ऐप डेवलपमेंट क्या है (App Development in Hindi)

नमस्ते दोस्तो! इंटरनेट और इस स्मार्टफोन की दुनिया मे अगर आप भी दिलचस्पी रखते होंगे तब आपने कभी न कभी App Development के बारे अवश्य सुना होगा जिसको सुनकर आपके मन मे भी यह सवाल अवश्य होगा की आखिर App development क्या है? तो अब आप लोगों का स्वागत हैं आज के इस App Development For Beginner’s in Hindi मे।

पहले के समय मे गिने चुने लोगों को ही App Development, Programming, Web Development इत्यादि के बारे मे जानकारी थी, लेकिन इस इंटरनेट की वजह से अब हर एक व्यक्ति इन सभी विषयों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर रहा हैं एवं इन्हे सिख भी रहा हैं जिसकी वजह से वाकई मे अब हर को डिजिटल टेक्नोलॉजी को समझ रहा हैं।

यह सब इंटरनेट की वजह से ही मुमकिन हो पाया हैं। आप अक्सर अपने रोजमर्रा के इस जीवन मे तरह तरह के Apps इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको यह पता हैं की यह Apps आखिर कैसे बनाएं जाते है? अगर आपका जवाब है नहीं तो आपको बता दे की यही सारी चीजे हमें App development के अंतर्गत सिखाई जाती हैं।

तो शायद अब आप एक थोड़ी सी मात्रा मे App development को समझ गए होंगे, तो चलिए अब हम आज के इस लेख के माध्यम से ऐप डेवलपमेंट क्या है? और इससे संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से जानने की और कुछ नया सीखने की शुरुआत करते हैं।

ऐप डेवलपमेंट क्या है?

अगर हम ऐप डेवलपमेंट को आसान भाषा मे समझे तो इसका मतलब Application को Develop करना यानि मोबाइल या डेस्कटॉप Apps बनाना होता हैं, यह एक प्रकार की मोबाइल एवं डेस्कटॉप App को बनाने की एक पूरी प्रक्रिया होती हैं, इसके तहत हमें App को बनाने की सभी प्रक्रियाए सिखाई जाती हैं।

मतलब App को डिजाइन करने से लेकर उसे सम्पूर्ण रूप से Users के लिए तैयार करना इत्यादि ऐप डेवलपमेंट के तहत सिखाया जाता हैं। ऐप डेवलपमेंट एक ऐसा Concept होता हैं जिसमे App को डिजाइन करना, App मे कोडिंग करना, App को Maintain करना इत्यादि प्रक्रिया शामिल होती हैं।

ऐप डेवलपमेंट के अंतर्गत भी अलग अलग Operating System के मूतबिक अलग अलग ऐप डेवलपर मौजूद हैं जैसे उदाहरण के लिए Android और IOS, यह दोनों एक प्रकार के मोबाइल पर चलने वाले Operating Systems हैं, IOS सिर्फ और सिर्फ हमें i Phones पर मौजूद होते हैं।

कहने का मतलब यह हैं की ऐप डेवलपमेंट के अंदर भी अलग अलग Niches होती हैं, जिनमे Android Development और IOS Development मुख्य Niches हैं। अगर कोई Android Development को सीखना चाहता हैं तो उसे पहले एक Niche सिलेक्ट करना होगा उसी के आधार पर आगे ऐप डेवलपमेंट को सिख सकता हैं।

अगर कोई ऐप डेवलपमेंट के अंतर्गत android मे जाना चाहता हैं तो उसे Java, Kotlin जैसे प्रोग्रामिंग भाषाओ को सीखना होगा वहीं पर अगर अगर कोई ऐप डेवलपमेंट के अंतर्गत IOS मे जाना चाहता हैं तो उसे Swift, Objective C जैसे प्रोग्रामिंग भाषाओ को सीखना पड़ेगा।

यह भी जानिए : कंप्युटर साइंस क्या है ?

App developer क्या होता है?

App developers वे लोग होते हैं जिन्हे ऐप डेवलपमेंट संबंधित समस्त जानकारी होती हैं, वे किसी भी मोबाइल एवं कंप्युटर के Operating System के According Apps तैयार करते हैं जिस App का इस्तेमाल करके हम किसी एक कार्य को कर सकते हैं। जैसे उदाहरण के लिए गूगल पे, जिसकी मदद से हम ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग कर सकते हैं, इसे भी App Developer ने ही बनाया हैं।

यह किसी भी तरह के Apps, Games को बड़ी ही आसानी से कोडिंग की सहायता से बना सकते हैं। इनका काम किसी भी तरह का Application तैयार करना, उस App को Easy to use बनाना, App को डिजाइन करना, App को Maintain करके रखना एवं उसे समय समय पर अपडेट करना होता हैं, इन्हे Java, Kotlin, इत्यादि प्रोग्रामिंग भाषाओ का भी अच्छा ज्ञान होता हैं।

अगर हम App developer को एक लाइन के अंदर समझना चाहते हैं तो आपको बता दे की जो कोडिंग की सहायता से Client के जरूरत अनुसार Applications बनाते हैं उन्हे ही App developer कहा जाता हैं। 

App developers कितने प्रकार के होते है?

जैसा की मैंने आप सभी को इस बारे मे ऊपर भी बताया था की अलग अलग Niches के हिसाब से अलग अलग प्रकार के App developers होते हैं, लेकिन मुख्य तौर पर वर्तमान मे तीन प्रकार के App developers होते हैं जो की निम्नलिखित हैं –

1. Android Developers

यह उस तरह के Developers होते हैं जो की Android के लिए Applications तैयार करते हैं, इनका काम Android Apps बनाना एवं उन्हे Maintain करना होता हैं। इन्हे Java, Kotlin जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओ का ज्ञान होता हैं वर्तमान मे इस तरह के Developers की Demand कॉफी अधिक हैं क्योंकि Android Operating System के Users कॉफी अधिक हैं।

2. Game Developers

यह इस तरह के Developers होते हैं जो की सिर्फ और सिर्फ Games तैयार करते हैं इन्हे Java जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओ का कॉफी गहरे स्तर पर ज्ञान होता हैं जिसकी वजह से ये बड़े बड़े Games बनाने मे सक्षम होते हैं। इनका काम किसी Specific Operating System के लिए Video Games बनाना होता हैं।

3. IOS Developers

आप सभी को IOS के बारे मे तो अवश्य पता होगा, यह एक प्रकार का Operating System हैं जो की खासकर सिर्फ Apple के Phones पर ही चलता है, ऐसे मे जो i Phones यानि IOS के लिए Apps Develop करते हैं उन्ही को IOS Developers कहा जाता हैं। इन्हे Swift, Objective C जैसी भाषाओ का ज्ञान होता है।

ऐप डेवलपमेंट कैसे सीखे और ऐप डेवलपर कैसे बने?

अब सवाल हैं की अगर किसी को अगर ऐप डेवलपर बनना हैं तो आखिर वह ऐप डेवलपर कैसे बने? तो आपको बता दे की इसके कुछ योग्यताएं हैं जो आपके पास होनी चाहिए एवं एक ऐप डेवलपर बनने के लिए हमें ऐप डेवलपमेंट सीखना पड़ता हैं तब जाकर हम एक ऐप डेवलपर बन सकते हैं।

लेकिन आपको इस बात से भी अवगत करा दे की एक सफल ऐप डेवलपर बनने के लिए वेब डेवलपमेंट को भी सीखना जरूरी होता हैं इसीलिए आपको वेब डेवलपमेंट क्या है? इसके बारे मे भी आपको जानना पड़ेगा एवं ऐप डेवलपर बनने के लिए कुछ योग्यताएं हैं जो की आपके पास होना जरूरी हैं –

  1. कंप्युटर या लैपटॉप होना चाहिए।
  2. कंप्युटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
  3. किसी समस्या को समाधान करने का Skill होना जरूरी हैं।
  4. आपको थोड़ी बहुत गणित आनी चाहिए।
  5. आप 12 वी पास होने चाहिए।

अगर आपके पास यह सभी योग्यताएं मौजूद हैं तो आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन इंस्टिट्यूट की मदद से आप बड़ी आसानी से ऐप डेवलपमेंट को सीखकर एक ऐप डेवलपर बन सकते हैं, नीचे हमने Courses की जानकारी दी हैं।

App development course in Hindi

अगर आप App Development को सीखकर एक सफल ऐप डेवलपर बनना चाहते हैं तो इसके लिए ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन Courses मौजूद हैं जिन कोर्स को कर के आप App Development को सिख सकते हैं, ऑफलाइन Courses की बात करे तो वर्तमान मे कई सारे ऑफलाइन Courses मौजूद हैं जैसे –

  1. B Tech (बैचलर इन टेक्नोलॉजी)
  2. BCA (बैचलर इन कंप्युटर एप्लीकेशन)
  3. MCA (मास्टर इन कंप्युटर एप्लीकेशन)
  4. M Tech (मास्टर इन टेक्नोलॉजी)

इसके अलावा आप App development मे आप डिप्लोमा Courses को भी कर सकते हैं लेकिन आपको इस बारे मे अवगत करा दे की इन ऊपर दिए गए Courses की मदद से आप एक Professional ऐप डेवलपर बन सकते हैं।

अब हम अगर ऑनलाइन App development courses की बात करे तो ऑनलाइन भी कई सारे ऐसे Edtech कंपनी हैं जो की App development course प्रदान करती हैं जैसे –

  1. Udemy
  2. Coursera
  3. Sinplilearn

इसके अलावा और भी कई सारी Ed tech कंपनी हैं जो की ऐप डेवलपमेंट प्रदान करती हैं, इन मे से किसी भी एक Courses को कर के आप बड़ी ही आसानी के साथ ऐप डेवलपमेंट को सिख सकते हैं।

ऐप डेवलपमेंट के लिए कौन सा प्रोग्रामिंग भाषा जरूरी है?

वर्तमान समय मे अगर हम देखे तो वाकई मे कई सारी प्रोग्रामिग भाषाये मौजूद हैं लेकिन अब सवाल यह हैं की आखिर इनमे से ऐप डेवलपमेंट के लिए कौन सा प्रोग्रामिंग भाषा को सीखे? तो आपको बता दे की ऐप डेवलपमेंट को सीखने के लिए निम्नलिखित प्रोग्रामिंग भाषाओ को सीखना बेहद जरूरी हैं –

  1. Java (यह Android के लिए बेहद ही जरूरी हैं)
  2. Kotlin
  3. C++
  4. C#
  5. Swift और Objective C ( यह दोनों ही IOS Development मे काम आते हैं)
  6. HTML, CSS, PHP (यह तीनों वेब डेवलपमेंट के लिए जरूरी होते हैं लेकिन यह ऐप डेवलपमेंट मे भी काम आते हैं)

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

तो चलिए अब हम ऐप डेवलपमेंट से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों पर जानकारी पर जानकारी प्राप्त करते हैं –

ऐप डेवलपमेंट सीखने मे कितना समय लगता है?

ऐप डेवलपमेंट को सीखने मे 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक लग जाते हैं। यह ज्यादातर इस बात पर आधारित होता हैं की आप कितनी जल्दी प्रोग्रामिंग भाषाओ को सीखते हैं।

ऐप डेवलपमेंट और वेब डेवलपमेंट मे क्या अंतर है?

ऐप डेवलपमेंट एक Apps को बनाने की प्रक्रिया हैं और वहीं पर वेब डेवलपमेंट वेबसाइटस् को बनाने की प्रक्रिया हैं।

Android ऐप डेवलपमेंट के लिए किस टूल का उपयोग किया जाता है?

वर्तमान मे Android ऐप डेवलपमेंट के लिए Android Studio का उपयोग किया जाता हैं इसकी मदद से हम Android ऐप डेवलपमेंट के लिए Coding कर सकते हैं।

निष्कर्ष

वाकई मे अगर हम देखे तो ऐप डेवलपर की मांग मार्केट मे कॉफी अधिक हैं, लेकिन अभी भी बहुत कम लोगों को ऐप डेवलपमेंट के विषय मे जानकारी हैं। अब उम्मीद हैं की आप सभी लोगों ने इस ऐप डेवलपमेंट से संबंधित लेख को पढ़कर बहुत कुछ नया सिखा होगा और ऐप डेवलपमेंट क्या है (What is App Development in Hindi) इसके बारे मे जानकारी परत कर ली होगी।

आप सभी के मन मे इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाव और इंटरनेट से संबंधित कोई भी प्रश्न हैं तो उसे आप नीचे Comment मे लिखकर हमसे पूछिए और इस लेख को Facebook, Twitter इत्यादि जैसे Social Platform पर भी अवश्य शेयर कीजिये।

Leave a Comment