क्या आपको यह पता हैं की HTML क्या है? अगर नहीं तो आपको इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि जिस तरह इंटरनेट, कंप्युटर की उपयोगिता बढ़ती जा रही हैं तो उनमे कहीं न कहीं HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी योगदान रहा हैं. आने वाले समय मे इंटरनेट से सबंध रखने वाले हर व्यक्ति को HTML के बारे मे जानने की आवश्यकता पड़ सकती हैं।
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे हमेशा से कंप्युटर, इंटरनेट का बढ़ा योगदान रहा हैं, जिसकी वजह से आज के समय मे टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो पाई हैं. इसी तरह इंटरनेट की दुनिया को ऊंचाइयों पर ले जाने के मामले HTML की अहमियत बढ़ जाती हैं क्योंकि इंटरनेट का सबसे बड़ा भाग HTML के माध्यम से डिजाइन किया गया हैं. इसीलिए अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो एचटीएमएल के बारे मे जरूर जानना चाहिए।
इंटरनेट का सबसे बड़ा भाग HTML के माध्यम से डिजाइन किया गया हैं यह कहने का मतलब हैं की इंटरनेट पर जो भी साइट्स आप देखते हैं जैसे Facebook, Google, YouTube इन सही को बनाने के लिए HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया हैं. तो चलिए जानते हैं HTML Kya Hai, और फिर से कुछ नया सीखते हैं।
एचटीएमएल क्या हैं – What is HTML in Hindi
एचटीएमएल उच्च स्तर की एक कंप्युटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं, जिसे हाइपर टेक्स्ट मार्कप लैंग्वेज के नाम से भी जाना जाता हैं. जिसको Tim Berners Lee ने सन् 1980 मे Geneva मे बनाया था, यह एक उच्च स्तर की प्रोग्रामिंग भाषा है। जिसका इस्तेमाल Programmer वेब Development के लिए करते हैं और साथ मे CSS के उपयोग से Web pages को Colorful और stylish बनाया जाता हैं।
इस HTML लैंग्वेज का इस्तेमाल programmers अक्सर web pages और websites को डिजाइन करने के लिए और Web pages मे Text, Images, Video और हाइपर लिंक्स Add करने लिए किया जाता हैं. HTML लैंग्वेज का इस्तेमाल करके हम डिवाइस के Web Browsers को यह समझते हैं की वेबसाइट की जानकारी को यूजर को किस तरह दिखाना हैं।
HTML लैंग्वेज पूर्ण रूप से “Hyper text” और “Markup language” इन दो शब्दों से मिलकर बना हैं. hyper text का काम यह होता हैं की वह दो web pages को एक text मे जोड़े रखता हैं ताकि कोई भी यूजर जब उस Text पर क्लिक करे तब वह उसे दूसरे पेज पर ले जाएं जिसे यूजर अक्सर लिंक कहते हैं लेकिन यह सही शब्दों मे एक Hyper text होता हैं।
Markup language किसी भी web page के Structure को बनाने के लिए होता हैं, इसमे बहुत से text मौजूद जिसकी मदद से web pages की डिजाइनिंग होती हैं इनमे उपयोग होने वाले Tags के माध्यम से page के content को describe किया जाता हैं, HTML के अलावा अन्य Markup language भी उपलब्ध हैं जैसे XML, DHTML, XHTML लेकिन अच्छी बात तो यह हैं की Web डिज़ाइनिंग के लिए सबसे ज्यादा HTML का ही उपयोग किया जाता हैं।
HTML 5 क्या हैं?
जिस तरह आज के समय मे आने वाले सभी Device का नए versions आते रहते हैं उसी तरह HTML 5 भी HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का एक Updated version हैं इसमे आपको HTML लैंग्वेज से कई अधिक सुविधा मिलती हैं, क्योंकि टेक्नोलॉजी जैसे जैसे आगे बढ़ती गई उसी तरह HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे ऐसे कई सारे खामियाँ आ चुके थे जिनको Solve करना आवश्यक था।
इसीलिए HTML 5 को लाया गया ताकि Programmers को HTML की सहायता से प्रोजेक्ट बनाते वक्त कोई कठिनाई न हो, HTML 5 मे आपको कई सारे नए नए सुविधाये जिनसे Coding करने मे Programmers को कॉफी मदद मिलती हैं. एचटीएमएल 5 HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का सबसे Latest Version हैं।
HTML की विशेषताएँ (Features of HTML)
वैसे तो HTML ने programmers को बहुत सारे ऐसे सुविधाएं दी हैं जो सुविधाएं शायद ही किसी अन्य प्रोग्रामिंग भाषा ने दी होगी. HTML एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा हैं जिसकी विशेषताएँ विभिन्न प्रकार की हैं जो निम्नलिखित हैं –
सरलता.
HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बाकी लैंग्वेज के मुकाबले कोई सरल हैं, जिसकी वजह से कोई भी प्रोजेक्ट बनाते वक्त हम बहुत आसानी के साथ कोडिंग कर सकते हैं, और इसके Tags यानी Syntax भी बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले कॉफी सरल हैं।
फॉर्मेटिंग टैग्स.
HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे हमें ऐसे फॉर्मेटिंग टैग्स मिलते हैं जिनकी सहायता से हम एक अच्छा और बेहतर Presentations तैयार कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट.
HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे हमें सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता हैं यानी की HTML को हम किसी भी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपयोग मे ला सकते हैं।
जल्दी सिखा जा सकता है.
HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के Tags यानी Syntax बेहद ही सरल होते हैं जिसकी वजह से HTML को बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले जल्दी सिख सकते हैं।
आकर्षक डिजाइन.
HTML की सहायता से हम Web pages मे Graphics, Videos इत्यादि को भी जोड़ सकते हैं जिसे हमारा Web page और अधिक सुंदर दिखाई देता हैं।
HTML के उपयोग (Uses of HTML)
HTML एक ऐसा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जिसका उपयोग ज्यादातर web pages को डिजाइन को करने के लिए किया जाता हैं, लेकिन आज के समय मे अलग अलग कार्य के लिए HTML का उपयोग कर सकते हैं जैसे –
1. HTML का उपयोग किसी भी टेक्स्ट या फोटो वीडियो को Hyperlink और Hypermedia बनाने के लिए किया जाता हैं इसके लिए Anchor < a > टैग का उपयोग किया जाता हैं।
2. HTML लैंग्वेज के माध्यम से हम Web pages मे किसी भी प्रकार का इमेज जोड़ सकते हैं इसके लिए <img> टैग का उपयोग किया जाता हैं।
3. HTML के माध्यम से हम games भी तैयार कर सकते हैं लेकिन HTML लैंग्वेज के माध्यम से तैयार किए गए games इतने उच्च Quality के नहीं होते हैं।
4. HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से Web document’s बना सकते हैं जिसे हम वेब ब्राउजर की मदद से Acesss किया जा सकता है।
5. HTML के माध्यम Navigations तैयार कर सकते हैं, बहुत सारे ऐसे बड़ी बड़ी कंपनीया जिन्होंने HTML का उपयोग करके अपने Web pages के अंदर Navigations तैयार किए हैं।
HTML Tags क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है?
अगर आप HTML सिख रहे हैं या सीखने वाले हैं तो आपके मन मे यह सवाल अवश्य आएगा की आखिर HTML Tags क्या है? तो आपको बता दे की जिस तरह किसी सभी प्रकार की भाषाओ मे Grammar का एक महत्वपूर्ण स्थान होता हैं उसी तरह प्रोग्रामिंग भाषा मे Syntax होता हैं और HTML मे syntax को ही tag कहा जाता हैं इसका उपयोग किसी भी Element को दर्शाने के लिए किया जाता हैं जैसे –
अगर element कोई इमेज हैं तो उसे HTML लैंग्वेज मे दर्शाने के लिए हम <img> tag का उपयोग करेंगे।
HTML कैसे सीखे?
बहुत सारे लोगों के मन मे यह सवाल अवश्य होगा की HTML कैसे सीखे? तो आपको बता दे की पहले के मुकाबले आज के समय मे हमारे पास बहुत सारे ऐसे ऑप्शन हैं जिसकी मदद से HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख सकते हैं जैसे –
1. इंटरनेट की मदद से सीखिए
आज के समय मे इंटरनेट महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का सबसे बड़ा रिसोर्स हैं क्योंकि इंटरनेट पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध हैं, अगर आप HTML लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं तो इंटरनेट ऐसी बहुत सारी वेबसाइटस् हैं जिनके माध्यम से HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख सकते हैं उदाहरण के लिए कुछ वेबसाइटस् के नाम नीचे दिए गए हैं जिनसे HTML सिख सकीटे हैं –
- codecademy
- simplilearn
- udemy
2. यूट्यूब पर उपलब्ध फ्री कोर्स के माध्यम से सीखिए
यूट्यूब वर्तमान मे सबसे बड़ा वीडियो sharing प्लेटफॉर्म और एक सर्च इंजन हैं जिसमे आपको सभी तरह की जानकारी वीडियोज के माध्यम से मिल जाएगी, आज के समय मे अगर आप फ्री मे HTML फ्री मे सीखना चाहते हैं तो यह कहने मे कोई बुराई नहीं इसके लिए यूट्यूब से अच्छा कोई भी और प्लेटफॉर्म नहीं हैं, क्योंकि यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे ऐसे कोर्स उपलब्ध हैं जिसमे HTML के बारे मे basic से लेकर Advance तक सारी जानकारी दी गई हैं।
3. बुक के माध्यम से सीखिए
कुछ भी नई Skill को सीखने के लिए बुक को सबसे अच्छा रिसोर्स माना जाता हैं क्योंकि बुक्स मे दी गई जानकारी Proper Explanation के साथ होती हैं, ऐसे मे अगर आप HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप बुक्स की मदद लेकर HTML लैंग्वेज को सिख सकते हैं कुछ प्रसिद्ध HTML के बुक्स के नाम नीचे दिए गए हैं –
- Mastering Html, Css & Javascript Web Publishing
- Web Design With HTML & CSS
- HTML 5 Black Book
HTML को सीखने के लिए कुछ टिप्स
अगर आप HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को जा सीखना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स नीचे दिए गए हैं जिन्हे अगर आप फॉलो करते हैं तो HTML को बहुत जल्दी सिख सकते हैं।
1. Fundamentals पर अधिक ध्यान दीजिए
कभी भी किसी Skill को सीखने के लिए हमें Basic Fundamental’s पर ध्यान देने की आवश्यकता होती हैं इसी तरह अगर हम HTML लैंग्वेज को जल्दी सीखना चाहते हैं तो हमें HTML लैंग्वेज के Basic Fundamentals को समझना चाहिए।
2. छोटे web pages को डिजाइन करने की कोशिश करे
kाभी भी किसी बड़े कार्य को करने के लिए हमें छोटे छोटे स्टेप्स उठाने चाहिए उसी तरह HTML को सीखने के लिए हमें पहले छोटे छोटे प्रोजेक्ट यानी Web pages बनाना चाहिए जिससे हम जल्दी जल्दी HTML को पूरी तरह सिख पाएं।
3. रोजाना प्रैक्टिस कीजिए
यह बात बिल्कुल सत्य हैं की अगर हम किसी काम को रोजाना सही प्रैक्टिस के साथ करते हैं तो हम उस काम मे मास्टर बन जाते हैं इसी तरह अगर आप HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को जल्दी सीखना चाहते हैं तो रोजाना कम से कम 1 से 2 घंटे अवश्य प्रैक्टिस कीजिए।
4. Problem Solver बनिए
एक अच्छा Programmer बनने के लिए किसी भी व्यक्ति मे Problem Solving स्किल होना बेहद जरूरी हैं इसीलिए अगर HTML को सीखना चाहते हैं तो Problem Solver बनिए यानी Problems से पीछे भागने के बजाय उन्हे Solve करने की कोशिश कीजिए।
5. Syntax को ध्यान मे रखिए
जिस तरह किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके Grammar को समझना बेहद जरूरी हैं उसी तरह प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने के लिए Syntax पर ध्यान देना बेहद जरूरी हैं अगर आप HTML सीखना चाहते हैं तो उसके tags यानी Syntax को ध्यान मे रखिए।
FAQ’s – HTML Kya Hai
HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आविष्कार सन् 1980 मे हुआ था।
HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जनक Tim berners lee हैं जो की एक कंप्युटर scientist थे।
HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का latest version HTML5 हैं।
निष्कर्ष
सीधे शब्दों मे कहे तो वेब डेवलपमेंट के लिए एचटीएमएल भाषा को सिख काफी जरूरी है एवं आज के इस बढ़ते दौर मे प्रोग्रामिंग को सीखना काफी जरूरी है और इस प्रोग्रामिंग के क्षेत्र मे HTML भाषा को भी सीखना काफी आवश्यक है। अब आपने इस लेख को पढ़कर एचटीएमएल क्या हैं (What is HTML in Hindi) यह जान लिया होगा की और उम्मीद हैं की आपने आज इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ नया सिखा होगा।
अगर आपके मन मे प्रोग्रामिंग से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे लिखकर पूछिए और इस लेख को Facebook, Twitter, LinkedIn जैसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए।