20 YouTube Shorts Channel Ideas in Hindi | यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल टॉपिक

बहुत सारे ऐसे है जो की यूट्यूब पर खुद का एक शॉर्ट चैनल बनाना चाहते है और उसे Grow करके यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है लेकिन उन्हे यह पता नहीं है की वे किस विषय पर शॉर्ट चैनल इस वजह से वे YouTube Shorts Channel Ideas in Hindi के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको आज के इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से हम 20 शॉर्ट यूट्यूब चैनल आइडिया के बारे मे जानेंगे जिस पर आप चैनल शुरू कर सकते है।

यह कहने मे कोई भी दिक्कत नहीं है की यूट्यूब पर शॉर्ट Feature के आ जाने से काफी सारे लोगों ने खुद का शॉर्ट चैनल यूट्यूब पर शुरू किया और एक से दो महीनों मे ही उनका चैनल काफी तेजी से Grow होने लगा क्योंकि यूट्यूब इन दिनों शॉर्ट चैनल को काफी तेजी से प्रमोट कर रहा है ऐसे मे अगर आप भी खुद का एक शॉर्ट चैनल 2024 से 25 मे शुरू करते है तब आपका भी चैनल काफी तेजी से Grow होने लगेगा।

ऐसे मे जो लोग यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है या फिर खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते है तब उन सभी को खुद का एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल चैनल जरूर शुरुआत करना चाहिए क्योंकि इसमे हमें मेहनत भी कम करना पड़ता है एवं इस तरह के चैनल को हम कम समय मे काफी उच्च स्तर तक पहुँचा सकते है। यह सब तो ठीक लेकिन आज के समय मे काफी सारे टॉपिक पर पहले से शॉर्ट चैनल मौजूद है।

तो अब सवाल यह है की किस टॉपिक पर यूट्यूब शॉर्ट चैनल बनाये? तो आपको बता दे की इसी सवाल का उत्तर आप सभी को प्रदान करने के लिए ही हमने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसमे हम आप सभी लोगों एक साथ 20 YouTube Shorts Channel Ideas साझा करने वाले है जिन पर आप अपना यूट्यूब शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है और उसे बहुत ही कम समय मे Grow कर सकते है।

तो चलिए अब हम इन 20 यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल टॉपिक के बारे मे जानने और इस आर्टिकल के जरिए कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है लेकिन उससे पहले आपको यह बता दे की अगर आप यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाना सीखना चाहते है तब आप “यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए” इस पर जा सकते है।

YouTube Shorts Channel Ideas in Hindi

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे ज्यादातर Creators एक दूसरे को देखकर ही अपना चैनल खोलते है। आज के समय मे बहुत सारे अलग अलग विषयों पर शॉर्ट यूट्यूब चैनल पहले से ही मौजूद है ऐसे मे अगर हम यूट्यूब पर एक खुद का शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब हमें कुछ नये टॉपिक्स पर अपना चैनल बनाना चाहिए इससे हमारा यूट्यूब चैनल कम समय मे तेजी से Grow होगा और खुद का पहचान भी बनेगा।

इसलिए हमने ऐसे कुछ Ideas ढूँढे है जिन पर अगर आप खुद का एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू करते है तब आपका यूट्यूब चैनल कम समय मे काफी तेजी से Grow होने लगेगा और बहुत तेजी से आपके Subscribers भी बढ़ने लगेंगे लेकिन इन Ideas के बारे मे जानने से ही आपका यूट्यूब चैनल Grow नहीं हो जाएगा बल्कि आपको Consistency के साथ काम करना पड़ेगा।

तो चलिए अब हम उन सभी यूट्यूब शॉर्ट चैनल आइडियास के बारे मे एक एक कर के जानते है जिन पर आप अपना चैनल शुरू कर सकते है –

1. Creative Photography

यह चैनल उन लोगों के लिए है जो की फोटोग्राफी मे खास रुचि रखते है, वैसे तो आज के समय मे सभी तरह के लोग कहीं न कहीं फोटोग्राफी मे रुचि रखते ही है ऐसे मे अगर आप खुद का एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है तब आप एक क्रिएटिव फोटोग्राफी से संबंधित चैनल शुरू कर सकते है जिसमे आपको लोगों के अलग अलग Poses मे शानदार Photos खिचने है और उनका एक छोटा सा शॉर्ट वीडियो बनाना है और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना है।

इसमे आपको इतना अधिक मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस तरह के वीडियो को आप बहुत ही कम समय मे बना सकते है और उसे अच्छे से एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। अभी के समय मे कुछ ही यूट्यूब चैनल है जो की इस तरह के शॉर्ट वीडियोज बना कर अच्छा खास पैसा कमा रहे है।

2. Book Summury

यूट्यूब के आने से Self Help किताबे पढ़ने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ चुकी है लेकिन आज के समय मे लोग सिर्फ किताब पढ़ नहीं रहे है बल्कि उनके Summury को यूट्यूब पर सुनते भी है इसलिए अगर आप यूट्यूब पर एक शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आप Book Summury का शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है जो की आज के समय मे काफी तेजी Grow होंगे।

इसके लिए आपको बस Self Help किताबों को पढ़ना है और उन किताबों मे सीखे हुए Lessons का शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देना है इससे आपका चैनल पर बहुत ही कम समय मे Grow होने लगेगा क्योंकि इस तरह के वीडियोज देखना लोगों को काफी पसंद है।

3. Sketch

अगर आप आपको Sketch बनाने मे काफी रुचि है और आप यूट्यूब पर शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आपके लिए Sketch चैनल काफी अच्छा विकल्प है इसमे आपको Sketch बनाने मे थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन इस तरह के चैनल यूट्यूब पर Grow होने के भी बहुत ही अधिक संभावना है क्योंकि Sketch बनाने वाले लोग ज्यादातर Long वीडियोज ही बनाते है।

जिन Sketch के वीडियोज पर अच्छे खासे Views रहते है वही पर आप Sketch के शॉर्ट वीडियोज बना सकते है और कम समय मे अच्छे खासे Subscribers Gain कर सकते है। अगर आप Sketch के शॉर्ट यूट्यूब चैनल को जल्दी Grow करना चाहते है तब आप इसके लिए शुरुआती समय मे लोकप्रिय लोगों के Sketch बना कर उस पर वीडियो बना सकते है।

4. Drawing

बचपन मे हर किसी को कहीं न कहीं Drawing यानि कलर पेंसिल से चित्र बनाना काफी अधिक पसंद होता है ऐसे मे अगर आप खुद का एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल किसी विषय पर शुरू करना चाहते है तब आप Drawing पर अपना शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है इसमे आपको बस एक Drawing शीट और कलर पेंसिल की आवश्यकता होगी।

बाकी आप वीडियोज को मोबाइल से ही बनाकर उसे एडिट करके अपलोड कर सकते है। अभी के समय मे इस विषय पर बहुत ही कम लोग वीडियोज बना रहे है ऐसे मे इस तरह के चैनल के Grow होने की संभावना भी काफी अधिक है।

5. Business Ideas

इन दिनों आप यूट्यूब पर देखेंगे तो पाएंगे की ऐसे Long यूट्यूब वीडियोज जो की Business Ideas पर आधारित होते है उन वीडियोज पर काफी अधिक Views होते है क्योंकि आज के समय मे लोग खुद का व्यवसाय चाहते है जिस वजह से वे इस तरह के वीडियोज को भी काफी पसंद कर रहे है इसलिए अगर आप शॉर्ट यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तब आप Business Ideas पर एक शॉर्ट चैनल शुरू कीजिए।

क्योंकि इस तरह के विषयों पर शॉर्ट वीडियोज बहुत ही कम लोग बना रहे है जिसकी वजह से इसमे Competition भी बहुत ही कम है और चैनल Grow होने की संभावना काफी अधिक है।

6. Food Vlogs

सोशल मीडिया पर अक्सर Food Vlogs के वीडियोज वायरल होते ही रहते है क्योंकि आज के समय मे लोग इस तरह के वीडियोज को देखना काफी अधिक पसंद करते है एवं Food Vlogs के Long वीडियोज पर भी करोड़ों मे Views रहते है ऐसे मे अगर आप खुद का एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोच रहे है तब आप Food Vlogs पर शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है।

इसमे आपको इतना अधिक मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा इसके लिए बस आपको Foods के दुकानों मे जाकर छोटे छोटे शॉर्ट वीडियोज रिकार्ड करना है और उन्हे एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड करना है जिसे आप बहुत ही कम समय मे कर सकते है।

7. Short Entertainment

अगर आप अपने शॉर्ट चैनल को जल्दी Grow करने के साथ साथ उस चैनल के जरिए लोकप्रियता भी हासिल करना चाहते है तब एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए Short Entertainment का विषय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा क्योंकि इसमे आपके Viewers आपको और आपके कंटेन्ट को देखते है, जिस वजह से इसमे आपको काफी अधिक लोकप्रियता मिलती है।

Short Entertainment विषय के तहत आपको ऐसे शॉर्ट मनोरंजन के वीडियोज बनाने है जिसके जरिए आप लोगों को कुछ नया सीखा सकते है, हंसा सकते है। आपको बता दे की इस तरह के चैनल काफी सारे पहले से मौजूद है लेकिन इस तरह के वीडियोज को लोग काफी अधिक देखना पसंद करते है जिस वजह से इस तरह एक चैनल कम समय मे बहुत हु अधिक जल्दी Grow होते है एवं इस तरह के शॉर्ट चैनल के वीडियोज पर काफी अधिक Views भी आते है।

8. Mini Vlogs

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज का Feature आ जाने से सबसे अधिक फायदा Vlogs बनाने वालों को हुआ है क्योंकि अब वे अपने Vlogs को Story Telling के जरिए शॉर्ट वीडियोज मे बदल सकते है जिसे Mini Vlog भी कहते है। आज के समय मे लोग इस तरह के Mini Vlogs को देखना काफी अधिक पसंद करते है और इस तरह के Vlog वीडियोज को यूट्यूब काफी तेजी से प्रमोट करता है।

जिस वजह से इस तरह के चैनल काफी तेजी से Grow हो रहे है ऐसे मे अगर आप एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोच रहे है तब आप Mini Vlogs बना सकते है इसके लिए आप जिस भी स्थान पर जा रहे है उसका एक छोटा सा वीडियो बनाइये और उस वीडियो को Story Telling के साथ Edit कीजिये और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए। कुछ इस तरह आप Mini Vlogs का शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है।

9. Short Experiment

आज एक समय मे आप Experiment यूट्यूब चैनल के बारे मे जानते ही होंगे इस तरह के चैनल यूट्यूब पर काफी तेजी से Grow होते है और इन चैनल के वीडियोज पर काफी अधिक Views भी आते है लेकिन अभी के समय मे long वीडियोज बनाने वाले Experiment चैनल ही है और बहुत ही कम ऐसे शॉर्ट चैनल है जो की Experiment के शॉर्ट वीडियोज बनाते है।

ऐसे मे अगर आप यूट्यूब पर खुद का एक शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आप Experiment के विषय पर शुरू कर सकते है इसके लिए आपको छोटे छोटे Experiment करना है और उन Experiment का शॉर्ट वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए। इस तरह के शॉर्ट चैनल के Grow होने की संभावना काफी अधिक है।

10. Marketing strategies

बड़ी बड़ी कंपनीया अपने Products एवं Service को ग्राहकों को बेचने के लिए काफी सारे अलग अलग प्रकार के तरीके अपनाती है इसके अलावा ये कंपनीया अपने Product या Service के मार्केटिंग के लिए भी कई सारे Strategies अपनाती है जिनके बारे मे लोग जानना काफी अधिक पसंद करते है ऐसे मे आप बड़ी बड़ी बड़ी कंपनीयो Marketing strategies पर एक शॉर्ट चैनल बनाइये ।

और उस शॉर्ट चैनल पर आप बड़ी बड़ी कंपनीयो के Marketing strategies के बारे मे वीडियो बनाकर अपलोड कीजिए, इस तरह के शॉर्ट वीडियोज यूट्यूब पर बहुत ही कम अपलोड है लेकिन ऐसे वीडियोज काफी अधिक यूट्यूब पर वायरल होते रहते है जिससे की इस तरह के वीडियोज बनाने वाले शॉर्ट चैनल भी तेजी से Grow होते है ऐसे मे इस तरह के शॉर्ट चैनल का आज ही शुरुआत कीजिए।

11. Mobile Photography

मोबाइल यह एक ऐसा उपकरण है जो की आज के समय मे लगभग हर किसी के पास है और जितने भी लोगों के पास मोबाइल है वे मोबाइल से फोटो खिचना काफी अधिक पसंद करते है ऐसे मे अगर आप यूट्यूब पर खुद का एक शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आप Mobile Photography विषय पर एक शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको बस एक मोबाइल फोन की आवश्यकता है।

इस तरह के शॉर्ट चैनल के वीडियोज को देखना लोग काफी अधिक पसंद करते है लेकिन ऐसे चैनल यूट्यूब पर बहुत ही कम है जिस वजह से उन चैनल के वीडियोज के आते ही वायरल हो जाते है ऐसे मे अगर आप एक ऐसा शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है जो की बहुत ही कम समय Grow हो, तब आप Mobile Photography का शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है।

12. Tech Tips

आपको एक यूट्यूब का बहुत ही बड़ा Fact बता देते है की शुरुआत मे जब यूट्यूब इतना अधिक लोकप्रिय नहीं था तब भी उस समय मे यूट्यूब पर काफी सारे Tech चैनल्स मौजूद थे क्योंकि उस समय लोगों को यूट्यूब के बारे मे इतना पता नहीं था, जिस वजह से उस समय सिर्फ Tech के वीडियोज ही यूट्यूब पर चलते थे और आज के समय मे भी यूट्यूब पर Tech के शॉर्ट वीडियोज कड़ी अधिक चलते है।

ऐसे मे अगर आप खुद का एक शॉर्ट चैनल शुरू करने की सोच रहे है तब आपको Tech Tips के विषय पर चैनल शुरू करना चाहिए जिसमे की आपको Technology, इंटरनेट, स्मार्टफोन, कंप्युटर इत्यादि से संबंधित शॉर्ट वीडियोज बनाकर अपलोड करना है जिसे आज के समय मे Viewers देखना काफी अधिक पसंद करते है।

13. Health Tips

अगर आप पिछले कुछ वर्षों से यूट्यूब पर गौर करे तो पाएंगे की Health से संबंधित वीडियोज को लोगों को काफी पसंद आते है जिस वजह से उन वीडियोज पर Views काफी अधिक होते है जिस वजह से काफी सारे चैनल Health से संबंधित Long वीडियोज बनाते है लेकिन अभी एक समय मे यूट्यूब पर ऐसे बहुत ही कम चैनल है जो की Health से संबंधित शॉर्ट वीडियोज बनाते है।

इसलिए आप अगर आप एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है तब आपको Health के विषय पर शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है और उस चैनल पर Health Tips से संबंधित शॉर्ट वीडियोज बना सकते है। अभी के समय मे ऐसे बहुत ही कम शॉर्ट चैनल यूट्यूब पर मौजूद है जो की इस विषय पर शॉर्ट वीडियोज बनाते है।

14. Gadget Review

Gadget Review भी काफी लोकप्रिय विषय है जिस विषय पर यूट्यूब मे काफी सारे Long वीडियोज उपलब्ध है एवं इस तरह के Long वीडियोज पर करोड़ों मे Views आते है क्योंकि यूट्यूब पर काफी सारे लोग Gadgets के Reviews को देखना पसंद करते है ऐसे मे अगर आप शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आप Gadget Review के विषय पर अपना चैनल बना सकते है।

क्योंकि इस तरह के Long वीडियोज को लोग काफी अधिक पसंद करते है ऐसे मे अगर आप इसी विषय पर शॉर्ट वीडियोज Story Telling का उपयोग करके बनाते है तो आपके वीडियोज के चलने की संभावना काफी अधिक है।

15. Gaming

खाली समय मे Games खेलना काफी सारे लोगों को पसंद होता है, इसके साथ अगर हम पिछले कुछ वर्षों मे Gaming Industry पर गौर करे तो आप पाएंगे की यह इंडस्ट्री पिछले कुछ वर्षों मे काफी तेजी से Grow हुई है और इसमे यूट्यूब का काफी बड़ा योगदान रहा है क्योंकि यूट्यूब के जरिए ही Game खेलने वाले Gaming के वीडियोज देखते है।

ऐसे मे अगर आप यूट्यूब मे शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आप Gaming से संबंधित विषय पर शॉर्ट चैनल बना सकते है क्योंकि इसमे आपको मेहनत इतना अधिक नहीं करना पड़ेगा इसे आप खाली समय मे भी कर सकते है, बस आपको Game खेलते समय उसके वीडियोज को रिकार्ड करना है और उसे Dubbing करके यूट्यूब पर अपलोड करना है।

16. Career Tips

आज के समय मे हर किसी को एक Age के बाद अपने करियर के पर ध्यान देना पड़ता है क्योंकि जीवन जीने के लिए हमें किसी भी एक क्षेत्र मे अपना करियर बनाना होता है ऐसे मे अगर आपको करियर से संबंधित विषयों पर रुचि है और यूट्यूब पर खुद का शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आप Career Tips के विषय पर अपना एक शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है।

क्योंकि एक Age के बाद हर किसी को करियर बनाना ही पड़ता है इसलिए जब आप अपने शॉर्ट चैनल पर शॉर्ट वीडियो के माध्यम से Career Tips देंगे तब उन वीडियोज को लोग देखना भी पसंद करेंगे। ऐसे मे अगर आप शॉर्ट चैनल शुरू करना चाहते है तब आप Career Tips के विषय पर शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है।

17. Self Improvement

इन दिनों यूट्यूब पर लोग काफी अधिक मात्रा मे Long Self Improvements वीडियोज को देखना काफी पसंद करते है, क्योंकि इस शिक्षित दौर मे सभी लोग अपने जीवन मे आगे बढ़ना और अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते है, इस वजह से अगर आप यूट्यूब शॉर्ट चैनल शुरू कर रहे है और उसके लिए एक विषय चुनना चाहते है तब आप Self Improvement का चैनल शुरू कर सकते है।

इसमे आपको इतना अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपको दिन मे जब भी खाली समय मिलता है तब आप इस तरह के चैनल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और इस तरह के शॉर्ट चैनल भी काफी तेजी से Grow होने की संभावना है क्योंकि Self Improvement के विषय मे लोगों को काफी अधिक रुचि है।

18. Photo editing Tips

यूट्यूब पर शॉर्ट चैनल शुरू करने के लिए आप Photo editing Tips के विषय को चुन सकते है क्योंकि सोशल मीडिया के इस जमाने मे लोगों को फोटो एडिटिंग मे काफी अधिक दिलचस्पी है इस बात का अंदाजा आप यूट्यूब पर मौजूद फोटो एडिटिंग से संबंधित Long वीडियोज के Views को देखकर लगा सकते है।

ऐसे मे अगर आप Photo editing Tips विषय मे अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे है तब आपको इसके लिए बस फोटो एडिटिंग सीखना है और उच्च स्तर के फोटो को एडिट करके उनका एक शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना है, बस कुछ इस तरह से आप Photo editing Tips शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है।

19. Fashion Tips

आज के समय मे अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट चैनल बनाना चाहते है तब आप Fashion Tips के विषय पर अपना शॉर्ट यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है क्योंकि आज के समय मे छोटे से लेकर बड़े सभी Fashion पर काफी ध्यान देते है जिसकी वजह से वे यूट्यूब पर इससे संबंधित शॉर्ट वीडियोज को देखना काफी पसंद करेंगे।

ऐसे मे अगर आप Fashion Tips पर शॉर्ट चैनल शुरू करते है तब इसके लिए आपको इतना भी मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको अलग अलग Fashion Tips को ढूंढ कर उसपर एक शॉर्ट वीडियो बनाना है और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना है और कुछ इस तरह आप Fashion Tips पर खुद का एक शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है

20. YouTube News

यूट्यूब शॉर्ट चैनल बनाने के लिए YouTube News विषय भी काफी बेहतर है क्योंकि इस तरह के शॉर्ट चैनल के वीडियोज यूट्यूब पर काफी अधिक Trending पर रहते है जिसका मुख्य कारण यह है की आज के समय मे यूट्यूब देखने वालों से अधिक संख्या यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों की है इसलिए आप इस विषय पर शॉर्ट चैनल शुरू कर सकते है।

इस विषय मे अगर आप चैनल शुरू करते है तब आपको बस YouTube पर क्या चल रहा है और YouTubers के दैनिक जीवन मे चल रहा है? इस पर शॉर्ट वीडियोज बनाना है जिसे आप बहुत ही कम समय मे बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको बस आपके मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी।

निष्कर्ष

वैसे तो यूट्यूब पर टॉपिक या आइडीया इतना अधिक अहमियत नहीं रखता है लेकिन अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट चैनल शुरू कर रहे है है तो इसके लिए आपको यह पता होना जरूरी है की आपके लिए कौन सा विषय सबसे अधिक बेहतर रहेगा एक शॉर्ट यूट्यूब चैनल को शुरू करने के लिए। उम्मीद है की आप सभी के लिए इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी काफी अधिक फायदेमंद रहा होगा एवं इस आर्टिकल को पढ़कर आपने YouTube Shorts Channel Ideas in Hindi के विषय मे भी जानकारी प्राप्त कर ली होगी।

अंत मे आप सभी से यही निवेदन करना चाहते है की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताइए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य शेयर कीजिये।

Leave a Comment