यूट्यूबर कैसे बने | सफल यूट्यूबर बनने का सही तरीका

आज के इस समय मे यूट्यूब के बारे मे हम सभी को पता है साथ मे हम यह भी जानते है की यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा भी कमाया जा सकता है लेकीन क्या आपको Youtuber Kaise Bane? इस विषय मे जानकारी है, अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल मे इसी के बारे मे विस्तार से जानने वाले है जिसको पढ़कर वह यूट्यूबर बनने मे सफलता हासिल कर सकता है।

आजकल इंटरनेट और मोबाइल इतना Common हो चुका है की अब छोटे से लेकर बड़े सभी इसके बारे मे जानते है और इसका उपयोग कर रहे है ऐसे मे हर कोई यूट्यूब का भी उपयोग कर रहा है जिस वजह से अब हर एक क्षेत्र और हर एक गली से कोई न कोई यूट्यूबर बन रहा है, मैं ऐसा नहीं कहूँगा की ये गलत बात है बल्कि मैं यह कहूँगा की ये काफी अच्छी बात है।

इससे यह पता चलता है की अब हर कोई तकनीकों और इंटरनेट को समझ और जान रहा है जो की हम सभी के लिए काफी अच्छी बात है लेकीन इस यूट्यूबर बनने के दौर मे कुछ ही लोग सफल हो पाते है क्योंकि अधिकतर लोग दूसरों को देखकर यूट्यूब पर आए होते है, जो की गलत बात नहीं है लेकीन यहाँ पर हम कुछ गलतीया कर रहे होते है जिसकी वजह से अधिकतर लोग सफल यूट्यूबर नहीं बन पाते है।

उन्ही सभी गलतीयो और एक सफल यूट्यूबर बनने के समस्त तरीकों को आज हम जानने वाले है जिसको अगर कोई जान और समझ लेता है फिर उसे अपने यूट्यूब करियर मे सही से Apply करता है तब वह जरूर ही एक सफल यूट्यूबर बन सकता है, तो चलिए फिर बिना किसी इंतजार के सफल यूट्यूबर कैसे बने, यह जानते है।

यूट्यूबर क्यों बनना है? यह निर्धारित कीजिए.

यूट्यूबर बनने के लिए कोशिश करना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि एक सफल यूट्यूबर बनना बड़ी बाट है क्योंकि आज के समय मे काफी सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते है लेकीन कुछ ही लोग सफल हो पाते है।

यूट्यूब पर आने से पहले आपको यूट्यूबर क्यों बनना है? यह निर्धारित होना चाहिए, कई लोग पैसों के लिए यूट्यूब पर आते है जो की गलत नहीं है क्योंकि पैसा हम सब की जरूरत है लेकीन कभी भी आपका Focus सिर्फ पैसों पर नहीं होना चाहिए एवं पैसा आपका यूट्यूब पर आने का पहला कारण भी नहीं होना चाहिए।

क्योंकि यूट्यूब पर चीजों को समझने और सफल होने मे समय लगता है ऐसे मे सिर्फ और सिर्फ पैसों पर ध्यान देते है तब आप कुछ ही समय मे यूट्यूब छोड़ देंगे क्योंकि जब कुछ समय तक मेहनत करने पर पैसा नहीं आएगा तब वाकई मे आप यूट्यूब पर कार्य नहीं करेंगे इसीलिए यूट्यूब पर पैसों को कभी भी प्राथमिकता न दे।

यूट्यूबर बनने के लिए कौन कौन सी गलतीया न करे?

काफी सारे लोग यूट्यूब पर सफल होने के लिए जाने अनजाने मे कुछ गलतीया कर रहे होते है जिनकी वजह से वह एक सफल यूट्यूबर नहीं बन पाते है और आज के समय मे लगभग अधिकतर नए Creator यहीं गलती करते है, तो मैंने उन सभी गलतियों को जो हमें नहीं करने चाहिए उसे मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-

  1. पैसों को कभी भी प्राथमिकता न दे कंटेन्ट पर ध्यान दे।
  2. डेटा पैक बचाने के चक्कर अपने यूट्यूब वीडियो की Quality न घटाए।
  3. किसी दूसरे के कंटेन्ट को कॉपी कभी भी न करे और न ही Similar कंटेन्ट बनाए।
  4. अपने यूट्यूब चैनल पर खुद का वीडियो डालना न छोड़े।
  5. Excuses न बनाए जैसी भी स्तिथि हो काम करे।
  6. यूट्यूब पर खुद से ही अधिक पैसा न निवेश करे जब यूट्यूब से पैसा आए तब निवेश करे।
  7. नकारात्मक टिप्पणी (Negative Comments) पर ध्यान मत दे।
  8. ऐसा न सोचे की कोई मुझे प्रमोट कर देगा तब मैं यूट्यूब पर सफल हो जाऊंगा बल्कि खुद से मेहनत करे।
  9. अपने Viewers को बेवकूफ बनाने की कोशिश न करे बल्कि उनकी मदद करे।

यूट्यूबर कैसे बने?

यूट्यूबर बनने के लिए हमें Hard Word तो करना ही पड़ेगा, लेकीन इसके साथ हमें Smart Work भी करना पड़ेगा क्योंकि आज के समय मे यूट्यूब पर Competition अधिक है लेकीन इसके साथ साथ पहले के मुकाबले Viewership भी काफी अधिक है, आपको शहर के हर एक गली मे कोई न कोई ऐसा व्यक्ति तो मिल ही जाएगा जो की यूट्यूब पर वीडियो बनाता होगा ऐसे मे Smart Work करके हम यूट्यूब पर जल्दी सफलता हासिल कर सकते है।

1. चैनल का एक Niche निर्धारित कीजिए.

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल का Niche का चयन करना है इसे हम चैनल का Category भी कह सकते है, यह सबसे जरूरी स्टेप होता है एक यूट्यूब चैनल को सफल बनाने के लिए। जब हम यूट्यूब पर एक सही Niche का चयन करते है तब वहीं पर ही यूट्यूब पर सफल होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है।

एक चैनल पर हम Multiple Categories के वीडियोज नहीं डाल सकते है ऐसे मे हम यूट्यूब पर असफल हो जाएंगे, इसलिए जरूरी है की हम चैनल का Niche निर्धारित करे और आप जिस Niche का चुनाव कर रहे है वह Niche आपके दिलचस्पी और Profession के आधार पर होना चाहिए तभी आप Long-term तक यूट्यूब पर बने रहेंगे।

2. अपने चुने हुए Niche के Top Creators को देखिए.

जब आप अपने यूट्यूब चैनल का Niche का चयन कर लेते है तब उसके बाद आपको उस Niche के अन्य यूट्यूब चैनल को देखना है जो की पहले से ही उस Niche पर टॉप Creators है, उसमे आपको यह Analyze करना है की वे सभी Creators किस तरह कार्य कर रहे है और कैसे आप उनसे बेहतर कर सकते है, अगर आपको लगता है की आप उनसे कई गुना अच्छा कर सकते है तब वह Niche आपके लिए बेस्ट है।

3. अब वीडियो एडिटिंग और Thumbnail Designing सीखिए.

जब आप अपने यूट्यूब करियर को शुरू करने के लिए एक सही Niche का चुनाव और उस पर रिसर्च का कार्य कर लेते है तब उसके बाद आपको वीडियो एडिटिंग को सीखना है यह यूट्यूब पर सफल होने के लिए काफी जरूरी है, इसके लिए आप यूट्यूब पर ढेरों सारे Tutorials देख सकते है और एडिटिंग का Practice करके अपने एडिटिंग Skill को Improve कर सकते है।

फिर उसी तरह ही Thumbnail बनाना सीखिए, इसे भी आप फ्री मे सिख सकते है और मोबाइल पर ही एक से एक बढ़िया Thumbnail बना सकते है इन दोनों Skill को आपको जरूर सीखना चाहिए अगर आप एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते है अगर आप इसे अच्छे से सिख जाते है तब आपकी यूट्यूब पर सफल होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।

4. वीडियो को Interesting बनाना सीखिए.

आज के समय मे यूट्यूब पर वीडियो तो हर कोई बना रहा है पर उसमे से 90 लोगों के वीडियो नहीं चलते है और सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों के ही वीडियो ही यूट्यूब पर ठीक ठाक चलते है क्योंकि 90 प्रतिशत लोगों के वीडियोज Interesting (दिलचस्प) नहीं होते है क्योंकि कोई Viewer वीडियो को तभी पूरा देखता है जब वह वीडियो interesting होता है।

ऐसी मे अगर आप सच मे एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते है तब आपको अपने वीडियो को Interesting बनाना होगा, इसके लिए आप अपने वीडियो मे कॉमेडी, Facts को जोड़ सकते है भले ही आप किसी भी तरह के वीडियो बनाते हो।

5. रोजाना या Consistency के साथ वीडियो अपलोड कीजिए.

यूट्यूब पर सफल होने का काफी बड़ा गुप्त तरीका है की यहाँ पर हमें Consistency बना रखनी पड़ती है तभी हम अपने यूट्यूब चैनल को सफल बना सकते है मतलब अगर आप रोजाना यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है तब आप रोजाना वीडियो अपलोड कीजिए कभी भी बीच मे वीडियो डालना बंद मत कीजिए।

उसी तरह अगर आप दो दिन मे वीडियो अपलोड करते है तब हर दो दिन के अंदर वीडियो अपलोड कीजिए जिससे की एक Consistency बन पाएगी और इससे आपका चैनल आगे चलकर Died भी नहीं होगा।

6. शुरुआती समय मे Searchable टॉपिक पर वीडियो बनाइये.

शुरुआती समय मे हमारे चैनल पर एक भी Subscribers नहीं होते है ऐसे मे हमें अपने चैनल पर Subscribers लाने लिए Searchable टॉपिक पर वीडियो बनाना है, यह भी एक काफी बड़ा गुप्त तरीका है यूट्यूब पर सफल होने का। शुरुआत मे अपने Niche से समबंधित टॉपिक को यूट्यूब पर सर्च करे और उस टॉपिक पर बने वीडियोज को देखे।

फिर उनसे बेहतर और दिलचस्प वीडियो बनाने का प्रयास करे जिससे की उपयोगकर्ताओ की मदद हो पाए, ऐसा करते है तब आपके चैनल पर धीरे धीरे एक दो महीने मे ही आपका चैनल थोड़ा बहुत चलना शुरू हो जाएगा।

7. अपने चैनल का SEO कीजिए.

अपने चैनल को यूट्यूब पर आगे ले जाने के लिए और एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए अपने यूट्यूब चैनल का SEO करना काफी जरूरी है क्योंकि इससे हमारा वीडियो एक सही उपयोगकर्ता तक पहुंचेगा जिससे की हमारे चैनल पर एक सही Audience जुड़ेगी, जो की हमारे यूट्यूब करियर को सफल बनाने मे मदद करेगी।

यूट्यूब पर SEO करना कोई कठिन कार्य नहीं है इसमे बस कुछ कुछ सेटिंग करने होते है, जिससे हमारा चैनल Optimize हो जाता है और हमारे चैनल का वीडियो सही Viewer के पास Recommend होता है।

8. अन्य यूट्यूबर के साथ जुड़िये.

यूट्यूब पर सफल यूट्यूबर हमेशा दूसरे सफल यूट्यूबर के साथ जुड़े हुए होते है जो की उन्हे यूट्यूब पर सफलता हासिल दिलाने मे काफी मदद करता है क्योंकि इससे हमारी Networking अच्छी हो जाती है लेकीन इससे हमें दूसरे यूट्यूबर के बारे मे पता चलता है की वे किस तरह कार्य करते है जिससे हम सीखते है और उसी अपने यूट्यूब करियर मे Apply करते है।

साथ मे हम अन्य यूट्यूबर के साथ Collab भी कर सकते है जिससे की एक यूट्यूबर की Audience दूसरे यूट्यूबर के चैनल तक पहुँचती है और इससे दोनों को ही फायदा होता है इसलिए अपने यूट्यूब करियर को सफल बनाने के लिए अन्य यूट्यूबर के साथ भी जुड़िये।

9. वीडियो की Quality पर काफी अधिक ध्यान दे.

आज के समय मे यूट्यूब पर सफलता हासिल करने के लिए वीडियो की Quality काफी अधिक मायने रखती है इसे मैंने खुद भी अनुभव किया है एवं अगर आप सफल यूट्यूबर को देखेंगे तो पाएंगे की वे अपने वीडियो को Quality लगातार बढ़ा रहे है क्योंकि यूट्यूब का Algorithm उच्च Quality वाले वीडियो को Promote करता है।

इसलिए आप अपने यूट्यूब की Quality कभी भी न घटाए भले ही आप मोबाइल पर वीडियो बनाते हो, यह मायने नहीं रखना है लेकीन आप जरूर ही उस वीडियो को Full HD मे एडिट करके पूर्ण Quality के साथ अपलोड करे।

10. सीखते रहे और काम करते रहे.

यूट्यूब पर सफल होने के लिए एवं हमेशा सफल Creator बने रहने के लिए हमें सीखते रहना होगा की यूट्यूब पर लोग किस तरह काम कर रहे है और किस तरह हम और नए नए चीजे को Try कर सकते है इस पर ध्यान देना होगा, इससे हमें यूट्यूब पर काम करने मे दिक्कत भी नहीं आएगी यानि आपको काम करने मे मजा आएगा और आप जल्द ही यूट्यूब पर सफलता हासिल कर लेंगे।

इसलिए मैं आप सभी को यह बताना चाहूँगा की यूट्यूब पर सफल होने के लिए खुद से सीखे और दूसरी की गलतियों से भी सीखे और हमेशा काम करते रहे।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

यूट्यूबर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

यूट्यूबर बनने के लिए हमें किसी तरह की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमें यहाँ पर मेहनत के साथ लोगों के जरूरत अनुसार खुद से दिलचस्प वीडियो बनाकर उसे अपलोड करना होता है।

क्या मैं एक सफल यूट्यूबर बन सकता हूं?

जी हाँ, आप बिल्कुल बन सकते है इसके लिए आपको Hard Work और Smart Work दोनों करना होगा।

एक यूट्यूबर कितना कमा सकता है?

एक यूट्यूबर कितना पैसा कमा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।

क्या यूट्यूबर बनने के लिए पढ़ाई करनी पड़ती है?

जी नहीं, यहाँ पर हमें किसी भी तरह की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

क्या यूट्यूब फुल टाइम जॉब हो सकता है?

जी हाँ, यूट्यूब को हम फूल टाइम जॉब की तरह भी कर सकते है।

निष्कर्ष

यूट्यूब पर सफल होने के लिए हमें लंबे समय तक काम करते रहना होता है क्योंकि यहाँ पर हमें चीजों को समझने मे थोड़ा समय लगता है इसलिए एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए मेहनत करते रहे, अब मैंने आप सभी पाठकों के साथ इस लेख के जरिए सफल यूट्यूबर कैसे बने? से जुड़ी समस्त जानकारीयो को एक एक कर के विस्तार से साझा कर दिया है।

मुझे पूरी उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप सभी के लिए काफी काम का रहा होगा इससे आपने बहुत कुछ सीखा और जाना होगा, अब मेरा यही गुजारिश है की अगर आपके मन मे इस विषय से जुड़ा कोई सवाल रह गया है तो उसे नीचे Comment मे लिखिए और इस आर्टिकल को जरूर Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिए।

Leave a Comment