दिन ब दिन यूट्यूबर्स की संख्या बढ़ते जा रही हैं लेकिन उनमे से बहुत कम यूट्यूबर्स को ही यह पता हैं की यूट्यूब पर Subscribers कैसे बढ़ाए? हजारों लोग रोजाना यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं लेकिन उनमे से बहुत ही कम लोगों के यूट्यूब चैनल पर Views आते हैं, इसका मुख्य कारण उनके यह हैं की उनके यूट्यूब चैनल पर Subscribers नहीं हैं।
Subscribers नहीं होने के कारण उनके वीडियो पर एक भी Views नहीं आते हैं, जिसकी वजह से बहुत सारे नए यूट्यूबर यूट्यूब छोड़ देते हैं। मैंने अभी तक अपने चैनल पर 50 हजार से भी अधिक Subscribers बढ़ाएं है, यह सब मैंने एक दिन मे नहीं किया, लेकिन जिस तरीके मैंने अपने यूट्यूब चैनल को Grow कर के अपने चैनल पर Subscribers बढ़ाएं हैं वहीं तरीका आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ।
जिस तरह यूट्यूबर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं उसी तरह Viewers की संख्या भी बढ़ते जा रही हैं, इसीलिए वर्तमान मे पहले जितनी मेहनत subscribers बढ़ाने मे लगता था शायद वो अब नहीं लगता हैं, तो चलिए जानते है की यूट्यूब चैनल पर subscribers कैसे बढ़ाए? और फिर कुछ नया सीखते हैं।
यूट्यूब पर Subscribers कैसे बढ़ाए?
यूट्यूब पर Subscribers की संख्या को Increase करने के अलग अलग Method मौजूद हैं, जिन्हे फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल मे तेजी से अपने subscribers की संख्या को increase कर सकते हैं। कुछ ऐसे तरीके हैं जिनमे आपको Result बहुत ही जल्द देखने को मिलेंगे यानी एक से दो दिन के अंदर ही आपके लगभग 500 या 1000 subscribers पूरे हो जाएंगे।
लेकिन इन तरीकों से Lifetime subscribers नहीं बढ़ा सकते हैं, और कुछ ऐसे तरीके हैँ जिनसे आप Lifetime धीरे धीरे काम कर के subscribers बढ़ा सकते हैं, यह तरीके Organically काम करते हैं जिससे आपके चैनल की Growth भी अच्छी होती हैं साथ ही साथ आपके चैनल पर Views भी बढ़ते हैं। नीचे Organic और Instant दोनों तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप सब्स्क्राइबर बढ़ा सकते हैं।
1. वीडियो Quality पर ध्यान दे.
आप सभी लोगो को यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है वर्तमान में अगर हम अपने चैनल पर Subscribers बढ़ाना चाहते है तो हमें अपनी विडीयो कि Quality को सुधार करना होगा। विडीयो Quality सुधारने का यह मतलब नही है कि High quality DSLR camera, Light’s, Mice का उपयोग विडीयो में करना चाहिए। इसका मतलब यह है कि मोबाइल से भले ही विडीयो को शुट करें, लेकिन जब भी आप विडीयो को अपलोड कर रहे है तब विडीयो कि Quality 1080p में अवश्य होनी चाहिए।
मै जब 1080p से Low Quality कि विडीयो अपलोड करता था तब ना ही views आते थे और ना ही Subscribers बढ़ते थे, लेकिन जब मैं 1080p में विडीयो को अपलोड करता था इससे मेरे चैनल पर views भी आते थे और Subscribers भी बढ़ते थे। इसलिए विडीयो कि Quality पर अवश्य ध्यान दीजिएगा।
2. Thumbnail Clickbait किजिए और High quality के बनाइये.
आज के समय में अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को Grow करना चाहते हैं और Subscribers बढ़ाना चाहते है, तो उसमें Thumbnail का बहुत बड़ा Roll है क्योंकि Thumbnail देखकर ही Viewers विडीयो पर क्लिक करते है और विडीयो को देखने के लिए आते है। अगर Thumbnail Attractive नही होगा तो विडीयो पर impressions तो आएंगे लेकिन ना हि Views आएंगे और Subscribers बढ़ेंगे।
इसलिए यूट्यूब पर Subscribers बढ़ाने के लिए Thumbnail को Attractive बनाइए और साथ में Legel Clickbait किजीए, Clickbait मतलब एक प्रकार का मिलते जुलते Content के Thumbnail जैसा ही अपना Thumbnail क्रिएट करना होता है लेकिन इसकी भी कुछ limit है अगर हद से ज्यादा Clickbait करते है तो इससे चैनल पर बुरा असर पड़ता है।
यह एक चैनल पर Views और Subscribers को बढ़ाने के लिए बेहद जरुरी होते है, Title ऐसा होना चाहिए जो विडीयो कि Topic पर हो यह बताता हो और जब Viewers आपके विडीयो के Title को एक बार देखे तो क्लिक जरुर करें, यूट्यूब विडीयो का Title एक important Element है विडीयो पर Views और चैनल पर Subscribers बढ़ाने के लिए।
Descriptions विडीयो कि रैंकिंग और Seo को बढ़ाने के लिए बेहद जरुरी है, कभी भी यूट्यूब विडीयो का description लिखने में जल्दबाजी न करें इससे विडीयो कि रैंकिंग पर बहुत प्रभाव पड़ता है। यूट्यूब विडीयो का Description ऐसा होना चाहिए जिसमें विडीयो से संबंधित सभी Keywords मौजुद हो, विडीयो किस बारे में है वह भी पुरा mention हो. इससे यूट्यूब को विडीयो के Topic को Find करने में मदद मिलता है।
Tags एक ऐसा element है, जिससे एक विडीयो कि Ranking, Recommendation और nich डिसाइड होती है। अगर आप कॉमेडी, Entertainment, Enjoyment इस तरह कि विडीयोज बनाते है तो उसमें Tag’s कि इतनी अहमियत नही होती है क्योंकि लोग उस तरह कि विडीयोज को सर्च नही करते है लेकिन अगर आप Education, Technology, Health/fitness इस तरह कि विडीयोज बनाते है तो विडीयो कि टॉपिक से रिलेटेड Tags आपको अवश्य लगाने चाहिए।
4. Searchable टॉपिक पर वीडियो बनाइये.
जब हमारा चैनल पर 0 Subscribers होते है तब इस वजह हमारे चैनल में ना ही views आते है और ना ही Subscribers बढ़ते है. जब हमारा यूट्यूब विडीयो लोगो तक पहुंचेगा तभी हमारे विडीयो पर views आएंगे और चैनल पर Subscribers बढ़ेंगे। विडीयो को लोगो तक पहुंचाने का सबसे अच्छा तरिका Searchable टॉपिक है ।
जब हम Searchable टॉपिक पर विडीयो बनाते है तब इससे लोग Seach कर के हमारे विडीयो पर आते है और फिर जब उसे विडीयो अच्छा लगता है तब हमारे चैनल पर Subscribers बढ़ते है जो Active Subscriber होते है, जिससे धीरे धीरे जब हम Searchable टॉपिक पर ज्यादा विडीयो बनाते है तब हमारे चैनल पर 0 Subscribers पर भी views आते है और अच्छे खासे Subscribers बढ़ते है इसलिए Subscribers बढ़ाने के लिए Searchable टॉपिक पर विडीयो बनाइए और लोगो कि मदद किजीए।
5. यूट्यूब वीडियो की SEO कीजिए.
वर्तमान में यूट्यूब पर वाकई में बहुत competition है लेकिन हम उस competition से बचकर अपने चैनल पर तेजी से Subscribers बढ़ाना चाहते है तो उसका एक अच्छा तरिका है कि हम अपने यूट्यूब विडीयो कि Seo करें और जिससे हमारा विडीयो इंटरेस्टेड लोगो के पास जाए और हमारे चैनल पर Organic views आएंगे, और Subscribers बढ़ेंगे।
अगर हम यूट्यूब विडीयो का Seo करते है तब हमें उसके तीन फायदे मिलते है जो चैनल पर Subscribers बढ़ाने में हमारी मदद करते है। 1. इससे हमारा यूट्यूब विडीयो Recommendation में दिखने लगती है, 2. इससे हमारे यूट्यूब विडीयो यूट्यूब के brows feature आ जाता है, 3. इससे हमारा यूट्यूब विडीयो सर्च में आने लगता है। इन तीनो कारणो से हमारे चैनल पर views आते है और Subscribers बढ़ते है।
6. Interested लोगों के साथ साझा करे.
यह एक ऐसा तरिका है जिससे आपको Shorterm में फायदा होगा लेकिन Longterm में नही। अगर आपके चैनल पर बहुत कम Subscribers है जिसकी वजह से आपके चैनल पर Views भी बहुत कम आते है तो ऐसे में आपको विडीयो को इंटरेस्टेड लोगो के पास शेयर कर सकते ध्यान रहे उन लोगो के पास विडीयो को शेयर करें जो लोग आपको नही जानते है।
जैसे मैं अगर मेरा Gaming चैनल है और मै Gaming से रिलेटेड विडीयो बनाता हूं तो आप उन विडीयो को गेम खेलने वाले लोगो और Gaming Whatsapp Group, Gaming Facebook group पर शेयर कर सकते है जिससे इंटरेस्टेड Audince विडीयो को पुरा देखेगी जिससे Watchtime बढ़ेगा, और उन लोगो को विडीयो पसंद आने पर वह लोग आपके चैनल को Subscribe भी करेंगें, जिससे चैनल पर Subscribers भी बढ़ेंगे।
7. छोटे यूट्यूबर के साथ Collab करिए.
यह एएक बेहतर तरिका है अपने चैनल पर Subscribers बढ़ाने का, Collab एक ऐसा तरिका है। इसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना पड़ता है। इसके लिए बस आपको अपने चैनल के कैटेगरी से रिलेटेड चैनल वालो के साथ Collab करना है। जिससे किसी और चैनल कि Audince को आपके चैनल के बारे में पता चल पायेगा और जिससे Actual में Subscribers बढ़ते है।
जब आपका चैनल पर 0 Subscribers होते है तब कोई भी एक बड़ा Youtuber collab के लिए तैयार नही होता है, लेकिन अगर हम छोटे छोटे youtubers को उनकी Email पर Collab के लिए कहेंगे तो वह तैयार हो जाते है। शुरुआत में 100 Subscribers, 500 subscribers, 1000 subscribers वाले चैनल के साथ collab कर सकते है।
8. अपने चैनल के Category के Keywords को समझे.
हर एक चैनल का एक Niche यानी कैटेगरी होता है जिसके हिसाब से विडियो बनाते है और हर एक में कुछ ऐसे Keywords होते है जिन keyword पर viewer को अच्छी विडीयो कि जरुरत होती है। ऐसे में आप अपने चैनल के कैटेगरी के हिसाब से अपने चैनल के Keywords को ढूंढ कर विडीयो बना सकते है और अपने चैनल के Subscribers को बढ़ा सकते है, उदाहरण के लिए मेरा एक Gaming चैनल है और Gaming चैनल के मुख्य Keywords निम्न है जिन पर लोग विडीयो देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
Free fire gameplay , Pubg gameplay , GTA gameplay इत्यादि।
9. विडीयो को Promote करें और चैनल पर Subscribers बढ़ाएं.
अगर आप अपने चैनल में एक से दो तीन के अंदर ही 500 से 1000 Subscribers पुरा करना चाहते हैं तो उसका एक बेहतर तरिका Google Ads है इस पर हम अपने यूट्यूब विडीयो को प्रमोट कर सकते है जिससे हमें हमारे चैनल के लिए Active Subscriber मिल जाएंगें जो कि इंटरेस्टेड Audince होगी। लेकिन आपको यह बता दे कि इसमें आपको पैसे लगाना पड़ता है जिसके हिसाब से आपके विडीयो पर Views मिलते है और जब विडीयो पर Views आएंगे तो जाहिर सी बात है Subscribers तो बढ़ेंगें ही।
इसे आप शुरुआती समय में एक से दो हजार Subscriber के criteria को पार करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
10. इंस्टाग्राम Ads के माध्यम से Subscribers बढ़ाएं.
जिस तरह Google Ads है कुछ उसी तरह इंस्टाग्राम Ads है लेकिन इंस्टाग्राम Ads से अपनी विडीयो को प्रमोट करवाने के लिए हमें बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ते है, 500 रू के अंदर में हमें इंस्टाग्राम के विडीयो पर अच्छे खासे views मिल जाते है, हम एक ऐसा विडीयो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है जिसमें हम अपने यूट्यूब चैनल को Subscribe करने कि Request कर सकते है और उस विडीयो को इंस्टाग्राम Ads के माध्यम से प्रमोट कर दे।
ऐसा करने से हमारे जैसे ही इंस्टाग्राम Ads Run होना शुरु होगा वैसे ही जब Audience आपके Ads को देखेगी जिससे आपके यूट्यूब चैनल के बारे में उन्हे पता चलेगा जिससे वह आपके यूट्यूब चैनल को Subscribe करेंगे, यह तरिका Instant subscribers बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा है।
FAQ’s – YouTube Par Subscribers Kaise Badhaye
जब हमारे यूट्यूब चैनल का विडीयो इंटरेस्टेड Audince तक पहुंचती है और उन Audince को विडीयो पसंद आती है तब वह चैनल को Subscribe करते है। कुछ इसी प्रकार यूट्यूब पर Subscribers बढ़ते है।
यूट्यूब पर एक हजार Subscriber होने पर हमें community tab का फिचर मिलता है एवं एक हजार Subscriber पुरे होने के बाद हम अपने चैनल को Monitize कर सकते है, लेकिन इसके लिए 1000 Subscribers के साथ 4000 घंटे का Watchtime भी होना चाहिए।
शुरुआती ससमय पर जब आपके चैनल पर 0 Subscribers हो तब चैनल पर Subscribers बढ़ाने के लिए Searchable टॉपिक पर विडीयो बनाएं क्योंकि इससे views विडीयो पर views बहुत जल्दी आते है जिससे Subscribers भी बढ़ते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि अब आपने इस लेख को पढ़कर आज बहुत कुछ सिखा होगा और यह जान लिया होगा कि Youtube Subscribers Kaise Badhaye, अगर आप लोगो के मन में अभी भी यूट्यूब और इंटरनेट से संबंधित सवाल है तो नीचे कमेन्ट में लिखना ना भुले। इस लेख को अपने सभी सोशल मीडिया जैसे Twitter, Facebook इत्यादि पर अवश्य शेयर करें ताकी और भी यूट्यूबर के पास इस लेख कि जानकारी पहुँच सके एवं यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं।