आप यह तो जानते ही होंगे कि भारत देश में एयरटेल का नेटवर्क सबसे फास्ट है, और इसीलिए यह काफी ज्यादा पॉपुलर भी है। लेकिन आजकल एयरटेल बैंकिंग की सेवा भी दे रहा है इसलिए कई लोग जानना चाहते है कि एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोले? मुझे पता है कि आपको भी Airtel Payment Bank Account Open करना है।
मोदी सरकार की वजह से देश डिजिटल दुनिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आजकल सभी क्षैत्रों में तेजी से डिजिटलीकरण हो रहा है। इसीलिए अब कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे मोबाइल से बैंक अकाउंट को ओपन कर सकता है। एयरटेल भी यही सुविधा दे रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति Airtel Thanks App की मदद से घर बैठे बैंक अकाउंट Open सकता है।
इस आर्टिकल में, मैं आपको बिल्कुल सरल और पूरी प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा कि Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare? आप इस आर्टिकल की मदद से बहुत आसानी से Airtel Payments Bank Savings Account Open कर सकते है।
तो चलिए अब हम सीखते है कि Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance पर कैसे करें।
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?
Airtel Payment Bank एयरटेल कंपनी के द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल बैंक है, जिसमें आप Airtel Payments Bank Savings Account Open कर सकते है। इस बैंक में आप अपने पैसे सेव कर सकते है, और किसी भी जगह से निकाल भी सकते है।
आप Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance पर कर सकते है, जिसका मतलब है कि आप बिना पैसे दिए सेविंग अकाउंट खोल सकते है। ऐयरटेल अपने कस्टमर को वर्चुअल डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड भी देता है, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन किसी भी जगह पर कर सकते है।
आप एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को अपने घर पर ही Airtel Thanks App की मदद से चालू कर सकते है। तो चलिए अब हम जानेंगे कि Airtel Payment Bank Account कैसे खोले? हालांकि इससे पहले हमें Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा, और फिर उस पर अपना रजिस्ट्रेशन भी करना होगा।
App Name | Airtel Thanks – Recharge & UPI |
Total Downloads | 100 M+ (10 Corer+) |
Rating | 4.3/5 Stars |
Review By | 6M+ |
Create By | Airtel |
Service | Recharge, UPI, Money Transfer, High Speed Data, Banking Service, Bill Pay Etc. |
Download | Click Here |
Official Website | www.airtel.in/bank |
Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड कैसे करे?
Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है, क्योंकि यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। अगर आप एक एंड्रॉइड / iPhone यूजर है तो आप बहुत आसानी से इसे एक ही क्लिक में Aitel Thanks App को डाउनलोड कर सकते है। हालांकि मैने फिर एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई है।
- आपको सबसे पहले Play Store Open करना है, और फिर उसमें Airtel Thanks लिखकर सर्च करना है।
- अब आपको सबसे पहले ही Airtel Thanks – Recharge & UPI वाला ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- अब आपको Install का हरा बटन दिखा, उसे क्लिक करके डाउनलोड शुरू करें।
- इसके बाद आपको इसमें एयरटेल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Airtel Thanks app में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Airtel Thanks App में आप अपने एयरटेल सिम के नंबर से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अगर अगर आपके एयरटेल नंबर है तो निम्नलिखित तरीके से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- सर्वप्रथम Airtel Thanks App को ऑपन करें।
- ऐप के खुलने पर आपको “Let’s Start” पर क्लिक करना है, और फिर परमिशन देने के लिए Allow पर क्लिक करना है।
- अब आपको Login करना है, जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना है, और Send OTP पर क्लिक करना है।
- इसके बाद OTP को डालकर Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Allow पर क्लिक करना है, और फिर आपको अपना नाम डालना है। लेकिन नाम वही लिखना है जो आपके पैन कार्ड पर है।
अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है, तो चलिए अब हम सिखते है कि Airtel Bank Account Kaise Khole?
नोट : आप Airtel Thanks App पर किसी भी सिम के नंबर से लॉगिन करके अकाउंट बना सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोले?
अगर आप Airtel Payment Bank Account घर बैठे खोलना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को अपने [फोन मे इंस्टॉल करना है।
स्टेप 2. इसके बाद Airtel Thanks App में आपको अपने एयरटेल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है।
स्टेप 3. अब जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट ऑपन करने के लिए आपको पहले Wallet को एक्टिवेट करना होगा, इसके लिए आपको “GET WALLET” पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. इसके बाद आपको अपना नाम, जन्म तिथी, पिन नंबर, ईमेल एड्रेस डालना है, और फिर एक ID Proof सेलेक्ट करके उस आईडी का नंबर डालना है।
आप यहां पर Aadhaar Card, Voter ID Card, Pan Card, Driving License, Passport में से किसी भी डॉक्यूमेंट को इस्तेमाल कर सकते है.
इसके बाद आपको नीचे टिक करने का बॉक्स मिलेगा, उसमें Tick लगाकर continue पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. अब आपको अपना mPIN बनाना है, जिसमें आपको 4 अंको का पिन बनाना है। इसके लिए कोई भी चार अंक लिखकर Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 6. mPIN बनाने पर आपको दुबारा OTP आएगा, तो उसे लिखकर Confirm पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपका वॉलेट बन जाएगा। अब आपको अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलना है।
एयरटेल पेमेंट बैंक KYC कैसे करें
अब आपको पेमेंट बैंक बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1. अब आपको ऐप के होम पेज पर आकर Upgrade Account पर क्लिक करना है। और फिर नीचे दिए गए Get Start पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना है। और फिर Tick लगाकर Next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3. अब आपको आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप 4. आधार वैरिफाई हो जाने पर एड्रेस स्वत: आ जाएगा। अब आपको यहां पर अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी है, जैसे- अपना नाम, माता का नाम, ईमेल एड्रेस, Annual Income, Marital Status, Profession आदि।
इसके बाद आपको अपना एड्रेस लिखना है, हालांकि आपके आधार कार्ड का एड्रेस Same है तो Yes पर क्लिक कर देना है। और फिर अंत में Submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5. अब आपको अंतिम चरण में Video Verification करना है, जिसके लिए आपको Schedule Now पर क्लिक करना है।
वैसे क्लिक करने से पहले ध्यान दे कि Video Call तभी करें जब कोई छुट्टी न हो और रात का समय न हो। मतलब आप Paytm के Working Days में Video Verification कर सकते है, जिससे आपका वैरिफिकेशन जल्दी हो जाएगा।
ध्यान दे कि जब Video Call होती है तो आपको अपने पास आधार और पैन कार्ड रखना है। और वीडियों कॉल में सामने वाले कर्मचारी को दिखाना है।
स्टेप 6. अकाउंट बन जाने के कुछ समय बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और Virtual Debit Card बन जाएगा. इस ATM कार्ड से आप Google Pay, Phone Pe, Paytm का इस्तेमाल कर सकते है।
नोट: आपको भारत में कही पर भी Airtel Payment Bank नही मिलेगा, हालांकि आपको Airtel Payment Bank Point जरूर मिल जाएंगे, जहां से आप पैसे डिपोजिट कर सकते है और निकाल भी सकते है।
यह भी जानिए : एयरटेल ब्रॉड्बैन्ड कैसे लगवाए ?
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
Airtel Payment Bank Account Opening के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नही होती है, बस कुछ ही आईडी प्रुफ वाले डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जैसे-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए योग्यताएं
एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ऑपन करने के लिए कुछ नियम व शर्ते भी है जिससे मानना जरूरी है, जैसे-
- भारतीय नागरीक होना चाहिए
- उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- KYC के लिए गवर्मेंट आईडी प्रुफ जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए
- आधार KYC के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे और विशेषताएं
पुरे भारत में आपको 5 लाख से ज्यादा एयरटेल बैंकिंग प्वाइंट मिल जाएंगे, जहां पर आपको अनेक तरह की सुविधा मिल जाएगी, जैसे-
- Money Withdraw
- Money Credit
- Any Recharge
- DTH Recharge
- Online Bill Pay
- Money Transfer
- Bank Statement
- Online & Offline Money Transection
- Personal Accident Insurance of 5 lac
- Free Personal Accident Insurance cover of 1 lac
- Zero Balance Bank Account Opening
- Free Virtual Debit Card
- Internet Banking & UPI Service etc.
Airtel Payment Bank Customer Care Number
एयरटेल अब बैंकिंग की सुविधा दे रहा है, और जब बैंक से लेनदेन करते है तो अक्सर हमें किसी न किसी प्रकार की समस्या का सामना जरूर करना पड़ता है। ऐसे में एयरटेल अपने कस्मटर को कस्टमर केयर सर्विस भी देता है, और सर्विस आपको हर दिन 24 घंटो तक रेगुलर मिलेगी।
- Call Center For Airtel Customers In India: 400
- For Call: 8800688006 (Standard Calling Rates Apply)
- Email Contact: Wecare@Airtelbank.Com
- Contact Us: Click Here
एयरटेल पेमेंट बैंक कमीशन लिस्ट
एयरटेल पेमेंट बैंकिंग की सुविधा के लिए आपको कुछ कमीशन भी देना पड़ता है। अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक से मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज करते है तो 3% कमीशन लगता है। इसके अलावा Airtel Payment Bank CSP Cash Deposit और Cash Withdrawal के लिए भी कमीशन लगता है।
एयरटेल पेमेंट बैंक कमीशन से संबंधित पूरी जानकारी आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
Aritel Payment Bank Commission list – Click Here
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
तो चलिए अब हम एयरटेल पेमेंट बैंक से संबंधित कुछ ऐसे सवालों के बारे मे जानते है जो की अक्सर पूछे जाते है –
एयरटेल पेमेंट बैंक का सभी के लिए IFSC कोड AIRP0000001 है।
इस बारे मे पहले ही बता दे की एयरटेल पेमेंट बैंक भौतिक ATM कार्ड नहीं देती है बल्कि इसके बदले डिजिटल ATM कार्ड देती है जिसका उपयोग आप किसी भी जगह कर सकते है, यह ATM कार्ड आपको अकाउंट बनाने के बाद मिल जाता है।
एयरटेल पेमेंट बैंक मे हम 1 लाख तक पैसा जमा रख सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जाना कि Airtel Payment Bank Account कैसे खोले? मैने यहां पर Airtel Payment Bank Account Open करने की पूरी विस्तृत प्रक्रिया को बताया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल की मदद से अपना Airtel Payments Bank Savings Account Open जरूर कर लेंगे एवं आप सभी के मन मे इस आर्टिकल से संबंधित अगर कोई भी सवाल है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य पूछे।
अगर आप सभी ने इस आर्टिकल को पढ़कर बहुत कुछ सीखा है तब इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिए।
Hii
Hlo
एयरटेल बैंक का खाता खोलना है
Dheeraj Yadav
Surendra Kumar Bihar
Arjun kumar
Arjun kumar