स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए, स्टूडेंट लाइफ मे पैसा कमाने के तरीके

स्टूडेंट लाइफ मे पैसे कैसे कमाए? यह सवाल सिर्फ आप ही का नहीं बल्कि ऐसे कई सारे स्टूडेंट्स का है जो की पढ़ाई कर रहे है और पढ़ाई करते करते Part Time काम करके पैसे भी कमाना चाहते है ताकि वे घर का खर्चा तो न सही लेकीन खुद का खर्चा अवश्य निकाल पाए क्योंकि स्टूडेंट्स लाइफ मे भी काफी सारे ऐसे खर्चे होते है जिनके लिए घर वालों से पैसा मांगना सही नहीं लगता है।

आप सभी को बता दे की स्टूडेंट लाइफ ही एक ऐसा Life का Phase होता है जिसमे की हम काफी कुछ नया सीखते है लेकीन यह एक ऐसा Phase भी होता है जिसमे अगर हम पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाना शुरू कर दे तो हमें आगे चलकर पैसों के लिए इतना अधिक सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि लाइफ के इस Phase मे हमारे खर्चे इतने अधिक नहीं होते है एवं हमपर घर वालों का इतना Pressor भी नहीं होता है।

ऐसे मे अगर हम इस समय से ही पैसा कमा रहे है तब हमारे आने वाले समय मे हमें इतनी पैसों की दिक्कत नहीं होगी, यह सब मैं अपने अनुभव से कह रहा हूँ क्योंकि एक समय था जब मैं खुद एक स्कूल स्टूडेंट था और 9th के पढ़ाई के बाद मैं 10th के पढ़ाई के साथ साथ मैं Part Time ही कई सारे कार्य करता था और उसी से ही मैं पैसे कमाया करता था जिससे की At least मेरा खर्चा निकल जाता था और साथ मे मैं खुद के कुछ शौक को भी पूरा कर पाता था।

ऐसे मे मैं उन्ही सभी स्टूडेंट लाइफ मे पैसा कमाने के तरीको को आप सभी के साथ शेयर करने वाला हूँ जिनके बारे मे जानकर आप भी अपने लाइफ के इस खूबसूरत अवस्था मे पैसे कमा पाएंगे, तो चलिए फिर और अधिक देरी न करते हुए जानते है की स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? और कुछ नया सीखते है।

स्टूडेंट लाइफ मे पैसा कमाना क्यों जरूरी है?

ऐसे काफी सारे स्टूडेंट्स होंगे जिनको स्टूडेंट लाइफ मे पैसा कमाना जरूरी नहीं लगता होगा क्योंकि उनके माँ बाप होंगे जो की उनके सारे खर्चे निकाल देते होंगे लेकीन आपको बता दे की दूसरे देशों मे जैसे UK, US इत्यादि मे Maximum स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाना शुरू कर देते है और जब वे पढ़ाई छोड़ते है तब वह इतना पैसा कमाने लग जाते है की उनको आगे चलकर इतनी दिक्कत नहीं होती है।

जब हम स्टूडेंट्स लाइफ से पैसा कमा रहे होते है तब हमे उससे काफी सारी चीजे सीखने को मिलती है जो की जीवनभर हमारे काफी काम आती है ऐसे मे हर एक स्टूडेंट्स जो की पढ़ाई कर रहे है उन सब को पढ़ाई के साथ साथ कुछ कार्य करके पैसे भी कमाना चाहिए।

स्टूडेंट्स लाइफ मे पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?

स्टूडेंट्स लाइफ मे हमारी उम्र कम होती है जिसकी वजह से कई सारे ऐसे कार्य होते है जिनसे पैसा कमाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और कुछ ऐसे भी ऑफलाइन वाले तरीके होते है जिनसे की स्टूडेंट्स लाइफ मे पैसा कमाने के लिए किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं होती है तो चलिए हम कुछ ऐसे जरूरी चीजों के बारे मे जानते है जो की होना चाहिए अगर आप स्टूडेंट है और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तब :-

  • ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर
  • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तब पेन कार्ड होना चाहिए, अगर नहीं है तब अपने माँ बाप के पेन कार्ड से काम चला सकते है और अगर नहीं भी है तो भी कोई बात नहीं।
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए, अगर नहीं है तब आप मोबाइल नंबर से जिओ पेमेंट बैंक या फिर एयरटेल पेमेंट बैंक मे अकाउंट फ्री मे खोल सकते है या फिर अपने माँ बाप के बैंक अकाउंट से भी काम चला सकते है।
  • मोबाइल फोन होना चाहिए नहीं है, अगर नहीं है तब आप अपने माता पिता का भी फोन Use कर सकते है।

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए (Student Paise Kaise Kamaye)

अगर आप एक स्टूडेंट है और पैसा कमाना चाहते है तब आज के समय मे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मे ही काफी सारे ऐसे तरीके है जिनसे की आप पैसा कमा सकते है पहले के समय स्टूडेंट्स के लिए इतने सारे विकल्प नहीं हुआ करते थे पैसे कमाने के लिए और आज का समय ऐसा है की एक स्टूडेंट Multiple तरीकों से पैसा कमा सकता है।

जिसमे से कुछ ऐसे तरीके है जिसमे हमें ऑफलाइन काम करना पड़ता है और कुछ ऐसे तरीके है जिनमे हमें ऑनलाइन ही काम करना पड़ेगा, ऑनलाइन काम करने के लिए ऊपर बताए गए चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, जो की अगर आपके पास नहीं है तब अपने माता पिता का अनुमति लेकर उनका ही Use कर सकते है।

तो चलिए अब एक एक कर के उन समस्त तरीकों को जानते है जिनसे एक स्टूडेंट अपने छात्र जीवन मे पैसा कमा सकता है :-

1. Facebook से पैसा कमाइए

आज के समय मे लगभग काफी सारे ऐसे स्टूडेंट्स है जो की Facebook का उपयोग करते ही है, Facebook एक काफी अच्छा तरीका है स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने का क्योंकि हाल ही Facebook ने Creators के लिए Monetization का Feature लॉन्च किया जिसके तहत ऐसे उपयोगकर्ता जिनका खुद का Facebook पेज है और उस पर अगर वे रोजाना विडिओज Publish करते है।

तब वे अपने Facebook पेज को Monetize कर सकते है जिसके बाद उनके Facebook के वीडियोज पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएगा और इन्ही विज्ञापनों की वजह से Facebook पेज के मालिक की कमाई होगी लेकीन याद रखे की Facebook पर पेज को Monetize करने का भी Criteria है जिसको पूरा करना पड़ता है।

तो अगर आप भी एक स्टूडेंट है और पैसा कमाना चाहते है तब आप खुद का एक Facebook पेज बनाइये और उस पर अलग अलग तरह के कंटेन्ट Publish कीजिए, जिसके बाद जब उस पेज मे अच्छे खासे Followers हो जाते है तब उस पेज की अलग अलग तरीकों की मदद से Monetize कीजिए और स्टूडेंट लाइफ मे पैसा कमाइए।

  • Facebook पेज को Grow करने के लिए अपना खुद का Original Content पोस्ट करना चाहिए।
  • अगर आपके Facebook पेज पर अच्छे खासे Followers हो जाते है तब Facebook Monetization के अलावा और कई सारे तरीकों से पैसा कमा सकते है।
  • स्टूडेंट लाइफ मे समय थोड़ा कम होता है तब इसे आप खाली समय मे ही करे।

2. अपने से छोटे बच्चों को Tuition पढ़ाकर पैसा कमाइए

स्टूडेंट्स को कभी न कभी Tuition की आवश्यकता तो जरूर पड़ती है क्योंकि ऐसे कुछ ऐसे सवाल होते है जो की हमें स्कूल मे समझ नहीं आता है तो उसे हम Tuition के माध्यम से कवर कर लेते है ऐसे मे अगर आप एक स्टूडेंट्स है और पैसा कमाना चाहते है तब आप अपने से छोटे बच्चों को Tuition पढ़ा सकते है इसके लिए बच्चों से कुछ Fee ले सकते है, जिससे की आपकी कमाई होगी।

काफी सारे ऐसे स्टूडेंट्स है जो की Already Tuition पढ़ाकर ही अपने खर्चों को निकाल रहे है और अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है, इसमे आपको किसी भी प्रकार से पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है और ज्यादा झंझट भी नहीं है।

एक और बात आपको बता दे की यह काफी अच्छा तरीका है स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने का, क्योंकि इसमे हमें इतना अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है बस हमें अपने ज्ञान को अपने से छोटे स्टूडेंट्स के साथ बाटना है जो की आप आसानी से कर सकते है, Tuition पढ़ाने के लिए आप अपने आस पास के बच्चों के माता पिता से बात कर सकते है।

3. इंस्टाग्राम से पैसा कमाइए

इंस्टाग्राम जो की इन दिनों काफी चर्चा मे रहता है, इससे कोई भी व्यक्ति बिना एक रुपये लगाए अच्छा खासा पैसा कमा सकता है एवं काफी सारे ऐसे भी लोग है जो की इससे कमा भी रहे है। अगर आप एक स्टूडेंट है तब आप Part Time इंस्टाग्राम पर कार्य करके पैसा कमा सकते है इसके लिए आप खुद का एक इंस्टाग्राम पेज बनाइये और उस पर अलग अलग तरह के कंटेन्ट पोस्ट कीजिए।

जैसा की आपने देखा होगा की इंस्टाग्राम पर काफी सारे ऐसे Pages जो तरह तरह Quotes, Videos, Reels, Images पोस्ट करते रहते है जिससे की लोगों को कुछ नया सीखने और जानने को मिलता है कुछ उसी तरह आप भी खुद का इंस्टाग्राम पेज बनाकर उसमे पोस्ट कीजिए फिर जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे Followers हो जाते है और आपके हर एक पोस्ट पर अच्छे खासे Likes आने लगते है।

तब आपको काफी सारे Brands Promotion के लिए Approach करेंगे, जिसके लिए वे Brands आपको अच्छे खासे पैसे Pay करेंगे जिससे आपकी कमाई होगी, इसके अलावा और भी कई सारे तरीके है जिससे की आप अपने इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमा सकते है।

हाल ही मे इंस्टाग्राम ने अपना Reels Bonus का नया Feature भी लॉन्च किया है जिसके तहत इंस्टाग्राम पर Reels पोस्ट करने पर Creators को Bonus के तौर पर इंस्टाग्राम Creators को पैसे Pay करेगा बिल्कुल यूट्यूब की ही तरह।

4. Rapido से पैसा कमाइए

Rapido के बारे मे हो सकता है की आप जानते होंगे और यह भी हो सकता है की आप इसके बारे मे नहीं जानते होंगे अगर नहीं जानते है तो आपको बता दे की यह एक बाइक टैक्सी की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जिसमे हम अपने लिए बाइक टैक्सी बुक कर सकते है एवं हम आज के समय मे Rapido के माध्यम से Captain बनकर पैसा भी कमा सकते है।

Rapido Captain उनको कहा जाता है जो की Rapido मे बाइक ड्राइविंग का कार्य करते है जो की कोई भी बन सकता है बस आवेदन की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। Rapido पर हम जितने सवारी को उनके Destination तक पहुंचाते है उतना ही हम पैसा कमा सकते है मतलब इसे हम Part Time कर सकते है।

इस बार का ध्यान रखे की Rapido Captain बनने के लिए आपके पास खुद का बाइक होना चाहिए जिस पर की आप Rapido ग्राहक को उनके Destination तक पहुंचा सके और बाइक मे पेट्रोल भी आपको खुद के पैसों से ही डलवाना पड़ेगा लेकीन अगर आप Rapido Captain का बनकर काम Part Time भी कार्य करते है तब आप हर एक Ride मे चालीस से पचास रुपये कमा सकते है और Part Time मे ही आप 6 से 7 Ride आराम से कर सकते है।

5. यूट्यूब से पैसा कमाइए

अगर आप सच मे Student Life Me Paisa एक अच्छे स्तर पर कमाना चाहते है तब आपके लिए यूट्यूब काफी बढ़िया रहेगा क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर हम अपना कम से कम समय देकर भी अच्छा खास पैसा कमा सकते है क्योंकि यूट्यूब मे पैसे कमाने के Multiple Source है जिसकी सहायता से काफी सारे स्टूडेंट्स पहले से ही कमा रहे है।

इसके लिए आप बस एक खुद का यूट्यूब चैनल बनाइये और उस पर रोजाना एक वीडियो बनाकर Publish कीजिए लेकीन ध्यान रहे वीडियो आपका खुद का Original होना चाहिए, किसी दूसरे के वीडियो को अपने चैनल पर Publish करके आप पैसा नहीं कमा सकते है, फिर जब आपके द्वारा Publish कीये गए वीडियोज पर अच्छे खासे Views आने लगते है और आपके चैनल पर Subscriber भी अच्छा खासा हो जाता है।

तब आप अपने यूट्यूब चैनल को Monetize कर सकते है जिसके बाद आपके यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन आने लगेंगे जिससे की आपकी कमाई होगी, इसके अलावा आपके चैनल के Recent वीडियोज पर अच्छा खासा Views आ रहा है तब आप और भी कई तरीकों से पैसा कमा सकते है जैसे Sponsorship, Affiliate Marketing इत्यादि।

6. कंटेन्ट राइटिंग से पैसा कमाइए

कंटेन्ट राइटिंग एक ऐसा कार्य है जिसमे हम किसी दूसरे के लिए यानि Client के लिए आर्टिकल लिखते है जिसके लिए Client आर्टिकल लिखने वाले को PPW यानि Per Paisa Word के हिसाब से पेमेंट करता है, इसके लिए आपको कंटेन्ट लिखना आना चाहिए जिसे हम कुछ ही दिनों मे खुद से लिखकर और दूसरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़कर सिख सकते है।

अगर आप एक स्टूडेंट है तब आप् कंटेन्ट राइटिंग का काम कर सकते है इसके लिए आपको इंटरनेट पर मौजूद Blogs के लिए अच्छे से अच्छा आर्टिकल लिखना होगा जिसके लिए Blogs का Owner आपको Per Paisa Word के हिसाब से पेमेंट करेगा जिससे ही आपकी कमाई होगी।

इस कार्य को आप Part Time से शुरू कर सकते है इसमे आपको एक भी रुपये लगाने की आवश्यकता नहीं है अधिक जानकारी के लिए आप “कंटेन्ट राइटिंग क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए” यह पढ़ सकते है।

7. Thumbnail डिजाइन करके पैसा कमाइए

Thumbnail डिज़ाइनिंग एक ऐसा कार्य जिसे की एक स्टूडेंट Part Time Bases पर कर सकता है और पैसे कमा सकता है। आज के समय मे काफी सारे ऐसे यूट्यूब वीडियो Creator है जिन्हे की अपने वीडियो के लिए Thumbnail की आवश्यकता होती है क्योंकि वे इस काम के लिए अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते है जिसे कोई और उनसे भी अच्छा कर सकता है।

इसी कारण से बहुत सारे यूट्यूब वीडियो Creator अपने वीडियोज के लिए Thumbnail Designer को Hire करते है जिसके लिए वे Thumbnail Designer अच्छे खासे Payment करते है ऐसे मे स्टूडेंट्स जो पैसा कमाना चाहते है वे Thumbnail डिज़ाइनिंग का कार्य कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले Thumbnail डिज़ाइनिंग सिखनी होगी और सीखने के बाद अधिक से अधिक Youtubers को Mail कीजिए और उनसे Thumbnail डिज़ाइनिंग का कार्य मांगिए।

8. डिलीवरी बॉय बनकर पैसा कमाइए

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप एक स्टूडेंट है तब आप डिलीवरी बॉय का Part Time जॉब कर सकते है और पैसे कमा सकते है आज के समय मे काफी सारे स्टूडेंट्स डिलीवरी बॉय का काम कर रहे है जिसमे उन्हे बाइक के माध्यम से कंपनी के ग्राहकों को उनके द्वारा मंगाए गए सामान को डिलीवर करना होता है, जिसे कोई भी कर सकता है। इसके लिए आपको बाइक चलाना आना चाहिए और आपके पास खुद का बाइक होना चाहिए।

डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको Zomato, Swiggy जैसे E Commerce कंपनी मे Registration करना होगा जिसमे आप Part Time भी कार्य कर सकते है, जिसके बाद खाली समय मे आप इन कंपनीयो के Foods को इनके ग्राहक डिलीवर करना शुरू कर सकते है और स्टूडेंट्स लाइफ मे ही पैसा कमा सकते है।

9. Freelancing से पैसा कमाइए

Freelancing एक ऐसा कार्य है जिसके तहत हमें ग्राहकों के कार्य को करना होता है जिसके लिए ग्राहक हमें पेमेंट करते है जैसे की मुझे अगर Video Editing आती है तब मैं ऐसे लोगों से जुड़ूँगा जिन्हे अपने वीडियोज की Editing करवानी होगी फिर उनके वीडियोज को Edit करके उन्हे दूंगा जिसके लिए वे मुझे एक निर्धारित Amount तक पेमेंट करेंगे जिससे मेरी कमाई होगी।

इसी तरह अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास किसी भी तरह का Skill जैसे Photo Editing, Video Editing, Writing इत्यादि है, अगर नहीं है तो इंटरनेट से सीखिए और ऐसे लोगों से Freelancing Websites की मदद से जुड़िये जिन्हे की आपके Skill की आवश्यकता है और उनके द्वारा दिए गए काम को कीजिए और इसके बदले उनसे पैसा Charge लीजिए।

यह स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा तरीका है पैसा कमाने का जिसे कोई भी स्टूडेंट Part Time कर सकता है और एक अच्छे स्तर पर पैसा कमा सकता है ।

  • अगर आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप है तब यह कार्य आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
  • शुरुआती समय मे काम पाने के लिए आप Freelancing Websites मे जाकर अपना प्रोफाइल बना सकते है, जहां से आपको काम मिलेंगे।
  • इससे आप अधिक पैसा तब कमा पाएंगे जब आप अपने ग्राहकों को उनके कार्य को अच्छे से अच्छा कर के देंगे।

10. ब्लॉग बनाकर पैसे कमाइए

ब्लॉगिंग आज भी काफी दिलचस्प कार्य है जिसे एक स्टूडेंट भी Part Time से शुरू कर सकता है, जिसमे आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उसमे रोजाना आर्टिकल यानि ब्लॉग पोस्ट Publish कीजिए फिर जब ब्लॉग मे अच्छे खासे Visitors आने लग जाएगा तब ब्लॉग को Monetize कीजिए और स्टूडेंट लाइफ मे ही पैसा कमाइए।

आपको सुनने मे जितना ही आसान लगा रहा है उतना ही कठिन यह कार्य है जिसे आप खुद कर के ही सिख सकते है। ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन की आवश्यकता होगी जो की आपको 3 से 4 हजार मे मिल जाएगा, इसे हम फ्री मे भी बना सकते है लेकीन उसमे हमें कई सारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है और अंत मे डोमेन और होस्टिंग खरीदना ही पड़ता है।

यह स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा कार्य है क्योंकि इसमे आप खुद के लिए कार्य करते है जिसे आप अपने हिसाब से दिन के किसी भी समय मे कर सकते है।

  • ब्लॉग बनाने से पहले आपको ब्लॉग का एक Niche चुनना होगा।
  • ब्लॉग को बनाने के बाद उसे Google Search मे लाने के लिए आपको Google और सभी सर्च इंजन के Search Console मे अपने ब्लॉग को Submit करना होगा।
  • अगर ब्लॉग ठीक थक चलने लगता है तब आप पढ़ाई पूरी करने के बाद इसे Full Time कर सकते है।

11. मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाइए

मोबाइल रिचार्ज की आवश्यकता तो हर किसी को पड़ती है चाहे वह स्टूडेंट हो या फिर कोई कार्य करने वाला व्यक्ति, ऐसे मे अगर आप एक स्टूडेंट है तब मोबाइल रिचार्ज करके भी पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको मोबाइल रिचार्ज रिटेलर बनना होगा। आज के समय मे हम अपने मोबाइल से ही जिओ का मोबाइल रिचार्ज रिटेलर बन सकते है।

इसके लिए आपको बस प्ले स्टोर मे जाकर Jio Pos Lite App को अपने फोन मे इंस्टॉल करना है और फिर उस App मे Register करना है, जिसके बाद इस App मे पैसे Add करके आप किसी भी व्यक्ति के जिओ नंबर पर रिचार्ज करना शुरू कर सकते है प्रत्येक रिचार्ज पर आपको 4 प्रतिशत का Commission मिलेगा और कुछ इस तरह आप अपने स्टूडेंट लाइफ मे मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है।

12. पैन कार्ड बनाकर पैसे कमाए.

पैन कार्ड आज के समय मे हर एक व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है क्योंकि आजकल हर कोई बैंकिंग जैसे वित्तीय कार्यों मे Involve है इसलिए अब हर कोई अपना पैन कार्ड बनवा रहे है जिसके लिए वे दुकान वालों को 200 रुपये का पेमेंट करते है ऐसे मे अगर आप भी एक स्टूडेंट है तब आप ;लोगों के पैन कार्ड बनाकर पैसे कमा सकते है।

आपको पहले ही बता दे की पैन कार्ड बनाना इतना कठिन कार्य नहीं इसे कोई भी आसानी से बना सकता है इसके बारे मे अधिक जानकारी के लिए “पैन कार्ड कैसे बनाए” इस पर क्लिक कर सकते है। प्रत्येक पैन कार्ड को बनाते समय लगभग 107 का पेमेंट करना पड़ता है जिसके बाद जब आप ग्राहक से 200 लेते है तब आपको प्रत्येक पैन कार्ड मे लगभग 90 रुपये की कमाई होगी।

13. इंस्टाग्राम से पैसे कमाइए.

आजकल कई अलग अलग विषयों पर इंस्टाग्राम मे पेज मौजूद है जिन पर लाखों फॉलोवर्स मौजूद है और उन पेज के मालिक काफी सारे पैसे कमा रहे है ऐसे मे अगर आप एक स्टूडेंट है तब Part Time basses पर कार्य करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है, इसके लिए सबसे पहले किसी एक विषय जैसे Health, Business, Tech, Quotes पर पेज बनाइये।

उसके बाद उस पेज पर उसी विषय से संबंधित कंटेन्ट Images, Videos के Format मे डालना शुरू कीजिए जिसके बाद उस पेज पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे जिसके बाद उससे आप कई सारे तरीकों से पैसा कमाना शुरू कर सकते है। इंस्टाग्राम एक काफी अच्छा तरीका है स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने का काफी सारे लोग इससे Already कमा रहे है।

निष्कर्ष

कई ऐसे स्टूडेंट्स होते है जिन्हे की उनके स्टूडेंट लाइफ मे ही पैसों की कमी महसूस होने लगती है उन सभी स्टूडेंट्स के लिए आज का यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा क्योंकि इस आर्टिकल मे मैंने उन्ही समस्त पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे बताया है जिनसे एक स्टूडेंट कम से मे काम करके भी कमा सकते है और अपने खर्चे तो निकाल ही सकता है लेकीन साथ साथ मे अगर काम अच्छा चलने लगता है तब वह इससे अपने घर के खर्चों को भी निकाल सकता है।

उम्मीद है की आप सभी के लिए आज का यह मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी Valuable रहा होगा जिसको की पढ़कर आपने Student Paise Kaise Kamaye? इसके बारे मे काफी विस्तार से जानकारी हासिल कर ली होगी, अभी भी आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी या किसी भी प्रकार का सवाल है तो उसे नीचे Comment मे बेहिचक लिख दीजिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी शेयर कीजिए।

Leave a Comment