AI से वीडियो कैसे बनाये – पूरी जानकारी

AI अर्थात Artificial Intelligence जिसके द्वारा आज काफी सारे ऐसे दिमागी कार्य जिसे एक समय मे बिना इंसान के कर पाना मुमकिन नहीं था, उन्हे भी Ai की मदद से बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के बड़ी ही आसानी से किया जा रहा है ऐसे मे वर्तमान मे AI का इस्तेमाल करके वीडियोज भी बनाया जा सकता है इस आर्टिकल मे AI से वीडियोज कैसे बनाते है? इसी बारे मे ही जानेंगे।

वर्तमान समय मे वीडियोज बनाकर और उन्हे सोशल मीडिया मे अपलोड करके लाखों फॉलोवर्स बढ़ाए जा तो सकते ही है साथ मे उससे काफी सारा पैसा भी कमाया जा सकता है लेकिन जो लोग बिना किसी मेहनत के वीडियोज बनाकर पैसा कमाना चाहते है उनके लिए AI Tools एक काफी बेहतरीन विकल्प है जिसके द्वारा हम अपने जरूरत के अनुसार वीडियो बनवा सकते है।

लेकिन लोगों को AI की मदद से अपने जरूरत अनुसार वीडियोज कैसे बनाया जाता है, इसके बारे मे Proper सटीकता से जानकारी नहीं है इस वजह से इस लेख मे हम Ai Tools का उपयोग करके स्टेप बाय स्टेप वीडियोज कैसे बनाया जाता है इस बारे मे सीखेंगे और मोबाइल AI से वीडियो कैसे बनाये? इससे जुड़ी समस्त जानकारीया जानेंगे, तो चलिए जानना शुरू करते है।

AI से वीडियो कैसे बनाये?

AI एक तरह की तकनिक है जिस तकनिक का इस्तेमाल करके बिना किसी मेहनत के कुछ ही मिनट्स मे फोटो और वीडियोज दोनो ही बनाया जा सकता है जिसके लिए कंप्युटर प्रोग्रामिंग सीखने की जरूरत नहीं है और न ही इसके लिए कंप्युटर चलाना आना चाहिये बल्कि कई सारे ऐसे AI Tools मौजूद है जिसकी मदद से कंप्युटर या मोबाइल पर बिना किसी मेहनत के जैसी आवश्यकता है कुछ उसी तरह वीडियोज बनाया जा सकता है।

AI के द्वारा कोई भी वीडियो अपने जरूरत के अनुसार बनाने हेतु सबसे पहले वीडियो का स्क्रिप्ट तैयार करना होगा जिसे AI के द्वारा कर सकते है उसके बाद उस स्क्रिप्ट का वॉयस ओवर भी Ai Tool के माध्यम से बना सकते है जो सुनने मे बिल्कुल एक इंसान की बोली की तरह ही लगेगा उसके बाद सीधे हम AI Tool का उपयोग करके वीडियो बना सकते है जिसके बाद एक Proper वीडियो बनकर तैयार होगा।

AI से वीडियो का स्क्रिप्ट तैयार कीजिए

किसी भी वीडियो को बनाने से पहले उसका स्क्रिप्ट तैयार करना होता है, अर्थात वीडियो मे कब क्या बताया जाएगा, किस समय कौन से शब्द कहे जाएंगे इत्यादि, अगर हम AI से वीडियो बनवा रहे है तब इसके लिए स्क्रिप्ट की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इसी के आधार पर Ai वीडियो को तैयार करेगा, वीडियो के स्क्रिप्ट को हम खुद से बनाये तब ज्यादा अच्छा रहता है इसके अलावा हम Ai Tools की मदद से भी वीडियो का स्क्रिप्ट बनवा सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर मे जाकर ChatGPT जो की एक AI Tool है उसे इंस्टाल कर लीजिए उसके बाद उसे ओपन कीजिए।

2. उसके बाद ChatGPT मे गूगल से Sign Up कर लीजिए जिसके बाद ChatGPT पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।

3. जिसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Message वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और उसके बाद वहाँ पर Chat GPT से एक स्क्रिप्ट अपने जरूरत अनुसार लिखने को कहिए।

जैसे –अगर मुझे हिन्दी मे AI क्या है? इस पर स्क्रिप्ट लिखवाना है तब उस Message मे Write a Script What is AI in Hindi लिखकर Submit कर दीजिए।

4. उसके बाद यह ChatGPT Ai Tool आपका स्क्रिप्ट कुछ ही सेकंड मे लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।

5. अब अंत मे उस समस्त स्क्रिप्ट को कॉपी कर लीजिए ।

स्क्रिप्ट की मदद से Ai से वीडियो बनवाइए

जैसे ही हम AI Tool की मदद से वीडियो का स्क्रिप्ट तैयार कर लेते है तब उसके बाद हम उस स्क्रिप्ट से किसी भी AI Video Generating Tool की मदद से कुछ ही समय मे तुरंत वीडियो तैयार कर सकते है ध्यान देने वाली बात यह है की वर्तमान समय मे मार्केट मे अनेक AI Tool मौजूद है जिसकी सहायता से वीडियो बना सकते है लेकिन उनमे से अधिकर Paid Tools है अर्थात उनका इस्तेमाल करने हेतु उनका Subscription खरीदना पड़ेगा।

इसके अलावा कुछ फ्री Tools भी मौजूद है जिसका की इस्तेमाल करके अगर हम AI से वीडियो बनवाते है तब कुछ वीडियोज को हम फ्री तो बनवा पाएंगे लेकिन उन वीडियोज मे एक बड़ा सा Watermark मौजूद रहता है लेकिन ऐसे कुछ Ai Tools भी है जिन पर हम एक से दो वीडियो Ai के द्वारा फ्री मे बनवा सकते है।

1. AI की मदद से कुछ मिनट्स मे वीडियो बनवाने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल या कंप्युटर के ब्राउजर मे जाकर heygen लिखकर सर्च कीजिए और पहले नंबर की वेबसाइट पर चले जाईए।

2. जिसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Get Started For Free वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद लॉगिन का पेज आ जाएगा जहां पर गूगल से लॉगिन कर लीजिए।

3. उसके बाद Get Started के विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद कुछ पॉपअप्स आ जाएंगे जिन्हे पूरा कीजिए उसके बाद यह पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।

4. अब ऊपर दिखाई दे रहे Create Video के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए फिर वीडियो का साइज़ सिलेक्ट कीजिए।

5. जिसके बाद अब एक नये पेज मे पहुँच जाएंगे जहां सबसे पहले कोई एक Avtar सिलेक्ट कर लीजिए जो की आपके वीडियो मे दिखाई देने वाला है।

6. उसके बाद Text Script वाले विकल्प मे अपने वीडियो का स्क्रिप्ट Paste कर दीजिए, फिर आप और चाहे तो अपने हिसाब से कुछ बदलाव कर सकते है।

7. अब वीडियो को तैयार करने हेतु ऊपर दिखाई दे रहे Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद Confirm का पॉपअप आ जाएगा जिसमे भी Submit पर क्लिक कीजिए।

8. जिसके बाद वीडियो बनकर तैयार होने मे कुछ समय लगेगा, फिर जब 100 प्रतिशत Ready हो जाएगा तब वीडियो के कोने मे दिखाई दे रहे डाउनलोड के आइकान पर क्लिक कर दीजिए।

9. उसके बाद आपके द्वारा AI Tool की मदद से बनाया गया वीडियो आपके मोबाइल या कंप्युटर मे डाउनलोड सफलतापूर्वक हो जाएगा।

10. कुछ इस तरह Heygen Ai Tool की मदद से वीडियो बना सकते है ध्यान देने वाली बात यह है की यह भी एक तरह का Paid Tool है लेकिन 1 Credit फ्री मे मिलता है जिसकी सहायता से इससे हम फ्री मे एक वीडियो बना सकते है।

निष्कर्ष

AI Tool के द्वारा वीडियो बनाना काफी आसान है क्योंकि इसमे वीडियो, ऑडियो से संबंधित समस्त कार्य Ai खुद ही कर देता है यहाँ तक की स्क्रिप्ट भी हम Ai से बनवा सकते है लेकिन अगर हम एक अच्छा और Unique वीडियो बनवाना चाहते है तब ऐसे मे स्क्रिप्ट को खुद से लिखना चाहिये, उम्मीद है की इस आर्टिकल से AI Se Video Kaise Banaye? यह जान और सिख लिया होगा।

Ai से वीडियो बनाना तो सिख लिया लेकिन अब इस आर्टिकल के अंत मे आप सभी पाठको से यही गुजारिश है की इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे अवश्य लिखे और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment