ऑनलाइन व्यापार कैसे करे (How to Start Online Business Hindi)

क्या आपको पता है की ऑनलाइन व्यापार कैसे करे? अगर आपका जवाब है नहीं, तब आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ ऑनलाइन व्यापार कैसे किया जाता है, इससे संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा करने वाले है जिसको पढ़कर आज आप कुछ नया सिख सकते है।

आपको बता दे की वर्तमान समय मे छोटे से छोटे व्यापार और बड़े से बड़े व्यापार सभी ऑनलाइन आ चुके है इसका मुख्य कारण है की सभी तरह के लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते ही है एवं आज के समय मे ऑनलाइन खरीददारी काफी अधिक प्रचलित है सीधे शब्दों मे कहे तो आज के समय मे लोग ऑफलाइन किसी दुकान मे जाकर खरीदारी करने के बजाय ऑनलाइन खरीदारी करना ज्यादा अधिक पसंद करते है।

इसीलिए अगर हम देखे तो हम ऑफलाइन दुकान से इतना अधिक पैसा नहीं कमा सकते है जितना की हम ऑनलाइन व्यापार करके कमा सकते है, इस वजह से काफी सारे लोग ऑनलाइन व्यापार कर रहे है और अच्छा खास पैसा भी कमा रहे है लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है जिस वजह से वे ऑनलाइन Business कैसे करे, इस विषय के बारे मे जानकारी जुटा रहे है।

इसीलिए हमने काफी अधिक रिसर्च करने एक बाद आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसमे हम ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है और ऑनलाइन व्यापार कैसे करे? इससे संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से जानने वाले है, तो चलिए अब हम ज्यादा देरी न करते हुए इस आर्टीले के जरिए कुछ नया सीखने और जानने की शुरुआत करते है।

ऑनलाइन व्यापार (Business) क्या होता है?

आपको बता दे की ऑनलाइन व्यापार का सीधा सीधा मतलब है इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग करके व्यापार करना ही ऑनलाइन व्यापार या बिजनेस होता है। अगर हम आसान भाषा मे समझे तो इंटरनेट का उपयोग करके जब किसी व्यक्ति को प्रोडक्ट या सर्विस बेचा जाता है तब हम इसे ऑनलाइन व्यापार करना कहते है इसे आधुनिक भाषा मे ई कॉमर्स के नाम से भी जाना जाता है।

इस तरह के व्यापार मे ग्राहक और व्यवसायी का जो Interaction होता है वह एक इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से किया जाता है और इसमे ग्राहक सिर्फ किसी Spacefic स्थान का नहीं होता है बल्कि इस तरह के व्यापार मे ग्राहक पूरी दुनिया भर से होते है हम जिसे चाहे उसे अपना प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है।

ऑनलाइन कौन सा व्यापार करे?

अगर आपको इस विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तब हम आपको इस विषय मे अपनी राय दे सकते है की आपको वर्तमान समय मे किन चीजों का ऑनलाइन व्यापार करना चाहिए और कौन सी ऐसी चीजे है जिनका ऑनलाइन व्यापार सबसे ज्यादा किया जाता है तो चलिए जानते है –

1. Sell E Books.

अगर आप इंटरनेट की दुनिया मे काफी समय से है तब ई बुक के बारे मे जानते ही होंगे अगर नहीं तो “ई बुक क्या है” इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। आपको बता दे की अगर आप ऑनलाइन व्यापार करना चाहते है तब आप खुद का एक ई बुक तैयार कर सकते है जिसमे की आप यूजर को किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान कीजिए और उस ई बुक को ऑनलाइन बेचकर घर बैठे पैसे कमाइए।

2. Start YouTube Channel.

वर्तमान समय को अगर हम देखे तो आपको यूट्यूब के बारे मे जरूर पता होगा की हम यूट्यूब पर घर बैठे वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते है, अगर आप ऑनलाइन व्यवसाय करना चाहते है तब आप यूट्यूब चैनल का कर सकते है जिसमे आप Multiple यूट्यूब चैनल बनाकर उन चैनल को Grow कीजिए और घर बैठे ऑनलाइन यूट्यूब से पैसा कमाइए।

3. Start Freelancing.

आपको बता दे की Freelancing ऑनलाइन व्यवसाय करके पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, अगर आपको Freelancing के विषय मे कोई भी जानकारी नहीं है तब Freelancing क्या है” इसे पढ़िये। Freelancing मे हम अपने स्किल को बेचकर पैसा कमा सकते है जैसे की मुझे Photo Editing का काम आता है तब मैं Freelancing के जारी लोगों के फोटो को एडिट करके ऑनलाइन पैसा कमा सकता हूँ

4. Start Affiliate Marketing.

वर्तमान समय मे Affiliate marketing भी एक अच्छा ऑनलाइन व्यवसाय है जिसे हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से कर सकते है इसके तहत आपको बस ऐसे कंपनी के Products और Services को ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से बेचना है जो कंपनी Affiliate Commission देती है, और जीतने ज्यादा आप कंपनी के Products और Services को ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से बेचेंगे उतना ही अधिक पैसा कमाएंगे। अधिक जानकारी के लिए “Affiliate Marketing कैसे शुरू करे” इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

5. Open Online Store.

अगर आप किसी पर निर्भर नहीं होना चाहते है और खुद का ऑनलाइन व्यापार करना चाहते है तब ऑनलाइन कपड़े या फिर किसी भी चीज का दुकान खोल सकते है और उस ऑनलाइन दुकान पर अलग अलग Product या Service को बेचकर पैसा कमा सकते है, लेकिन इसमे आपको अच्छे खासे पैसे Invest करना पड़ेगा।

ऑनलाइन व्यापार कैसे करे?

जैसा की हम जानते है की इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट के उपयोग से किया जाने वाले व्यापार को ही हम ऑनलाइन व्यापार कहते है, तो अगर हमें ऑनलाइन व्यापार करना है तब इसके लिए हमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्युटर इत्यादि का होना बेहद ही जरूरी है दूसरा चीज यह है की उस कंप्युटर मे इंटरनेट का होना भी बेहद ही आवश्यक है।

अगर ये सभी चीजे हमारे पास उपलब्ध है तब हम ऑनलाइन व्यापार कर सकते है। आपको यह बता दे की ऑनलाइन व्यापार करने का कोई एक ही तरीका नहीं है बल्कि Multiple यानि कई सारे ऐसे तरीके है जिनकी सहायता से हम ऑनलाइन व्यापार कर सकते है लेकिन उससे पहले इस विषय मे भी जानकारी हासिल कर ले की हम किस चीज का ऑनलाइन व्यापार करने वाले है। उसके बाद ऑनलाइन व्यापार करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

Step 1. वेबसाइट बनाइये

किसी भी तरह के ऑनलाइन व्यापार को करने के लिए हमे एक वेबसाइट की आवश्यकता होती ही है क्योंकि वेबसाइट पर ही हम अपने सभी तरह के Products और Services को Add करेंगे और वेबसाइट के जरिए ही कोई ग्राहक किसी भी Products या service को खरीदेगा, इसीलिए हमे ऑनलाइन व्यापार करने के लिए सर्वप्रथम वेबसाइट बनाने की जरूरत होती है।

वेबसाइट बनाने के लिए हमे सबसे पहले अपने बिजनेस के डोमेन नेम खरीदे अगर आपको डोमेन नेम खरीदना नहीं आता है तब आप “डोमेन नेम कैसे खरीदे” इस आर्टिकल पर जा सकते है, उसके बाद हमें एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगा जिस पर हमारा वेबसाइट होस्ट होगा। आपको बता दे की वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदना ही पड़ेगा, अगर आपको वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना नहीं आता तब आप “होस्टिंग कैसे खरीदे” इस पर क्लिक कीजिए।

अंत मे जब आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीद लेते है तब आप अपने वेबसाइट को सेटअप कीजिए ध्यान रखे की आपको एक ई कॉमर्स स्टोर की तरह ही अपने वेबसाइट तैयार करना है। अगर आपको एक ई कॉमर्स वेबसाइटें बनाना नहीं आता है तब आप “ऑनलाइन दुकान कैसे खोले” इस पर क्लिक कीजिए इसमे ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने से संबंधित समस्त जानकारी बताई गई है।

नोट : अगर आप Affiliate Marketing कर रहे है तब आपको ई कॉमर्स वेबसाइट के स्थान पर ब्लॉग वेबसाइट बनाना बनाना चाहिए और अगर आप Freelancing कार्य करना चाहते है तब आपको शुरुआती समय मे वेबसाइट बनाने की आवश्यकता नहीं है आप Freelancing वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बना सकते है वहाँ से आपको ग्राहक मिल जाएंगे।

Step 2. यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया Pages बनाइये

जब आप ऑनलाइन व्यवसाय करने के लिए अपना एक वेबसाइट बना लेते है उसके बाद सभी लोकप्रिय सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अपने बिजनेस के नाम से Page बनाइये क्योंकि आगे चलकर मार्केटिंग मे इसकी बहुत अधिक आवश्यकता होती है, इस बात का ध्यान रखे कि सभी सोशल मीडिया पर एक ही जैसे आपका जिस नाम से व्यवसाय है उसी नाम से User Id बनाइये।

इस बात का भी ध्यान रखे की यूट्यूब पर भी अपने व्यवसाय के नाम से चैनल अवश्य बनाये और उस चैनल पर अपने बिजनेस से जुड़े Topics पर वीडियोज बनाना शुरू कीजिए।

नोट : इस बात पर ध्यान दीजिए की अगर आप Affiliate Marketing कर रहे है तब भी सोशल मीडिया Pages अवश्य बनाये और अगर आप Freelance का ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे है तब भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाइये।

Step 3. अब अपने Product या Service को Add कीजिए

अब जब आप ऑनलाइन व्यापार करने के लिए खुद का वेबसाइट और सोशल मीडिया Pages बना लेते है तब आप सबसे पहले अपने Products या Services को अपने वेबसाइट पर लिस्ट कीजिए, अगर आप किसी भी प्रकार का भौतिक Product List कर रहे है तब उन Products के High Quality Images को ही वेबसाइट पर Add कीजिए।

आपको बता दे की अगर आपको Products को वेबसाइट पर किस तरह लिस्ट करते है इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है तब आप इसे यूट्यूब पर जाकर सिख सकते है, यूट्यूब पर ऐसे कई सारे Tutorials मौजूद है जिनके माध्यम से आप वेबसाइट पर किसी भी Product या Service को लिस्ट करना सिख सकते है।

नोट : अगर आप Affiliate Marketing का ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे है तब अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Footer मे Affiliate Products का Ad लगाइए।

Step 4. पेमेंट गेटवे सेटअप कीजिए

अगर आप खुद का ऑनलाइन व्यवसाय करना चाहते है तब ग्राहकों के पेमेंट्स को Collect करने के लिए एवं ग्राहकों के साथ लेनदेन करने के लिए पेमेंट गेटवे की आवश्यकता होती है आपको इस विषय मे जानकारी नहीं है तब आप “पेमेंट गेटवे क्या है” इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते है।

जब आप अपने ऑनलाइन व्यवसाय वाले वेबसाइट पर अपने सभी Products को सफलतापूर्वक लिस्ट कर लेते है तब उसके बाद अपने वेबसाइट पर कोई भी जैसे Razorpay, Instamoj इत्यादि मे से किसी एक पेमेंट गेटवे को सेटअप कीजिए क्योंकि यह करना बेहद ही जरूरी है।

जब आप पेमेंट गेटवे को अपने वेबसाइट पर सेटअप कर लेते है तब ग्राहक जब आपके Product या Service को खरीदने के लिए Buy Now पर क्लिक करेंगे तब उनको एक पेमेंट पेज दिखाई देगा जिसके माध्यम से ग्राहक पेमेंट कर पाएंगे और ग्राहकों द्वारा किया गया पेमेंट आपके खाते मे क्रेडिट हो जाएगा।

नोट : अगर आप खुद का कोई भी Product या Service नहीं बेच रहे है बल्कि Affiliate Marketing, Freelancing जैसे ऑनलाइन व्यवसाय के कार्य कर रहे है तब आपको पेमेंट गेटवे सेटअप करने की जरूरत नहीं है।

Step 5. अपने व्यवसाय का ऑनलाइन प्रचार या मार्केटिंग कीजिए

अंत मे जब आपका ऑनलाइन व्यवसाय पूरी तरह से सेटअप हो जाता है तब आपको अब अपने व्यवसाय का प्रचार करना होगा जिसके बाद ही आपके ऑनलाइन व्यवसाय को लोग Visit करेंगे और आपके ऑनलाइन व्यवसाय के किसी भी Product खरीदेंगे इसीलिए अब आपको अपने व्यवसाय को जरुरतमन्द ग्राहकों तक पहुंचाना होगा ताकि उनकी जरूरत पूरी हो सके और आपका ऑनलाइन व्यवसाय भी चलना शुरू हो जाए। इसके लिए आप निम्न तरीकों का उपयोग कर सकते है –

1. Google ADS.

गूगल एड्स एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए हम अपने व्यवसाय और व्यवसाय के Products और Service को उसके जरुरतमन्द ग्राहकों तक पहुँच सकते है लेकिन ऐसा करने के लिए हमे गूगल एड्स पर खुद का एक ADS बनाइये और उस AD को वेबसाइट्स और यूट्यूब पर Run कीजिए जिससे की आपके व्यवसाय मे रुचि रखने वाले ग्राहक आपके AD पर क्लिक करके आपके वेबसाइट पर जाएंगे और आपके Product या Service को खरीदेंगे।

2. Instagram ADS.

इंस्टाग्राम एड्स भी एक अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से हम अपने ऑनलाइन व्यापार को ग्राहकों तक पहुँचा सकते है एवं इसकी एक खास बात है की इंस्टाग्राम पर एड्स Run करना गूगल एड्स पर एड्स Run करने के मुकाबले आसान और सस्ता है मतलब हम कम पैसों मे अधिक ग्राहकों तक इंस्टाग्राम एड्स के जरिए अपने व्यवसाय को पहुँचा सकते है।

3. Post Blogs on Website.

अपने ऑनलाइन व्यापार के वेबसाइट पर हम ब्लॉग पोस्ट भी कर सकते है जिससे की जब ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक करने लगेगा तब उस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए Readers हमारे वेबसाइट आएंगे जिससे की ब्लॉग पोस्ट के जरिए उनका मदद भी होगा लेकिन साथ साथ उन्हे हमारे ऑनलाइन व्यापार के बारे मे भी पता चलेगा जिससे की वे हमारे Products और Services को भी खरीदे सकते है।

4. Make Content on Social Media

. कंटेन्ट बनाकर भी आप अपने ऑनलाइन बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है, आपने जितने भी सोशल मीडिया जैसे YouTube, Instagram, Facebook इत्यादि है उन पर अब अपने व्यवसाय से संबंधित Topics पर वीडियो या टेक्स्ट के माध्यम से कंटेन्ट के माध्यम से कंटेन्ट बनाकर पोस्ट कीजिए जिससे की लोगों की मदद हो सके।

ऐसा करने से आपके सोशल मीडिया Pages पर लोग जुडने लगेंगे जिन तक आप अपने व्यापार को बिना पहुँचा सकते है।

ऑनलाइन व्यापार करने के फायदे

वर्तमान समय मे ऑनलाइन व्यापार करने के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है –

  1. ऑनलाइन व्यापार घर बैठे किया जा सकता है।
  2. ऑनलाइन व्यापार मे ग्राहक सिर्फ किसी एक क्षेत्र का नहीं होता है बल्कि पूरी दुनिया के लोग ग्राहक होते है।
  3. ऑनलाइन व्यापार मे कोई भी Customers दिन के 24 घंटे मे किसी भी समय सामान को खरीद सकता है।
  4. ऑनलाइन व्यापार मे Customers के जरूरत को आसानी से समझ सकते है।
  5. ऑफलाइन व्यापार मे अपने व्यापार को अधिक ग्राहकों के बीच मार्केटिंग करने मे काफी खर्चा होता है लेकिन ऑनलाइन व्यापार मे हम क
  6. कम खर्च मे अपने व्यवसाय को अधिक ग्राहकों तक पहुँचा सकते है।

निष्कर्ष

अगर हम देखे तो आज के समय मे ऑनलाइन व्यापार करके करोड़ों रुपये भी कमा सकते है क्योंकि वर्तमान समय मे सभी चीजे ऑनलाइन आ चुका है एवं एक से बढ़कर एक व्यापार ऑनलाइन भी ऑनलाइन के माध्यम से किए जा रहे ही इसीलिए हमे भी ऑनलाइन बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए, उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल के जरिए आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा एवं घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू कैसे करे, इससे संबंधित समस्त जानकारी हासिल कर ली होगी।

अंत मे आपसे निवेदन है की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य शेयर कीजिए।

Leave a Comment