गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले 2024 मे?

नमस्ते दोस्तों, इस बात मे कोई शक की बात नहीं है की गूगल वर्तमान समय मे दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन के रूप मे उभरकर आया है। आज के समय मे आप गूगल पर कुछ भी सर्च कर ले सभी तरह की जानकारी गूगल पर मौजूद है और हम उन जानकारी को जब चाहे तब सर्च कर के हासिल कर सकते है ऐसे मे बहुत सारे लोग गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले? इसके बारे मे भी जानना चाहते है।

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो की गूगल पर फोटो को अपलोड करना बहुत आसान कार्य समझते है एवं कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जिन्हे गूगल पर अपना फोटो अपलोड करना बहुत ही कठिन कार्य लगता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जिन्हे गूगल पर फोटो को अपलोड कैसे किया जाता है यह पता है उन्हे यह बहुत ही आसान कार्य लगता है और जिन्होंने कभी भी गूगल पर फोटो अपलोड करना नहीं सीखा उन्हे यह बहुत ही कठिन कार्य लगता है।

आपको बता दे की वर्तमान समय मे ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसे किया न जा सके क्योंकि वर्तमान समय मे इंटरनेट पर काफी अधिक मात्रा मे जानकारी उपलब्ध है जिसका उपयोग करके हम किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते है, अगर आप गूगल मे अपना फोटो डालना चाहते है तो इसे भी आज के समय 2024 मे बड़े ही आसानी के साथ डाल सकते है इसके लिए बस आपको इस लेख मे बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

तो चलिए अब हम इस लेख के जरिए Google Me Apna Photo Kaise Dale, इसके बारे मे विस्तार से जानने की शुरुआत करते है और एक बार फिर कुछ नया सीखते है।

गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले ?

जैसा की हम जानते है की गूगल एक सर्च इंजन है जिस पर हम कुछ भी सर्च करते है तब उससे संबंधित समस्त जानकारी दिखाई देने लगती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल पर हम जो भी सर्च करते है उससे संबंधित जानकारी गूगल पर मौजूद होता है वहीं पर अगर हम अपना नाम लिखकर सर्च करते है तब हमारा फोटो गूगल पर दिखाई नहीं देता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल पर हमारा फोटो हमारे नाम से मौजूद नहीं होता है।

इसीलिए अगर कोई भी व्यक्ति अपना फोटो गूगल पर डालना अपलोड करना चाहता है तो उसे अपने विषय मे जानकारी के साथ अपना फोटो भी अपलोड करना होता है लेकिन अब सवाल यह है की गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे? तो आपको बता दे की गूगल पर डायरेक्ट ऐसा कोई भी तरीका मौजूद नहीं है जिससे की आप सीधे सीधे अपने फोटो को अपलोड कर सके।

पहले के समय मे गूगल प्लस एक ऐसा तरीका था, जिससे की हम डायरेक्ट अपने फोटो को गूगल पर अपलोड कर सकते थे लेकिन वर्तमान समय मे गूगल प्लस कहीं पर भी मौजूद नहीं है क्योंकि गूगल ने इसे हटा दिया है ऐसे मे अगर आप गूगल पर अपने फोटो को अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए हमें नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा, जिसके बाद आपका फोटो भी एक से दो दिन के अंतर्गत ही गूगल पर आपका नाम सर्च करते ही दिखाई देने लगेगा –

1. Twitter से अपलोड कीजिए

अगर आप सोशल मीडिया या इंटरनेट पर है तब आपको Twitter के बारे मे तो जरूर पता होगा क्योंकि यह सबसे पुराना सोशल नेटवर्क है, जिसका की इंटरनेट की दुनिया मे काफी महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे मे अगर आप गूगल पर अपने फोटो को अपलोड करना चाहते है आपको Twitter का उपयोग करना होगा क्योंकि Twitter मे मौजूद इनफार्मेशन हमें गूगल सर्च मे दिखाई देते है इसलिए अगर आप गूगल पर फोटो अपलोड करना चाहते है तब इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

  1. सबसे पहले Twitter पर अपने नाम से एक अकाउंट बनाइये।
  2. उसके बाद अपने अकाउंट को अच्छे से एक Profassional अकाउंट की तरह Customize कीजिए।
  3. फिर अब आप अपने Twitter के होम पेज पर जाइए।
  4. उसके बाद नीचे की ओर Corner मे + का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए.
  5. इतना करने एक बाद Tweet करने का Tab ओपन हो जाएगा।
  6. जिसमे सबसे पहले “What’s Happening” वाले सेक्शन मे अपना नाम का हैशटैग डालिए #TechGajju #Tech_Gajju इत्यादि।
  7. उसके बाद नीचे की ओर Images का एक आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  8. अब आप Gallery मे पहुँच जाएंगे, जिसमे आप अपना एक फोटो जिसे आप गूगल पर दिखाना चाहते है उसे Add कीजिए।
  9. फिर ऊपर की ओर Tweet का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

इतना सब करने के बाद इसी तरह एक से दो Tweet और अपने फोटो के साथ और हैशटैग लगाकर कर दीजिए, फिर आप एक से दो होने के बाद अपना नाम गूगल पर सर्च करके Images वाले सेक्शन मे जाइए आपको अपना फोटो दिखाई देने लगेगा।

2. इंस्टाग्राम से अपलोड कीजिए

इंस्टाग्राम के बारे मे तो आपको पता ही होगा, इंस्टाग्राम पर रील फीचर के आ जाने की वजह से इंस्टाग्राम इन दिनों और भी कई अधिक लोकप्रिय हो चुका है। ऐसे मे अगर आप गूगल सर्च पर अपने फोटोज को सर्च रिजल्ट मे Show करवाना चाहते है तब आप खुद का एक इंस्टाग्राम पेज जरूर बनाइये।

क्योंकि इंस्टाग्राम सोशल नेटवर्क से पहले एक वेबसाइट है, ऐसे मे गूगल सर्च रिजल्ट मे दिखाई देने वाले इनफार्मेशन एक प्रकार के वेबसाइट्स पर ही मौजूद होते है ऐसे मे अपना एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाइये इसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये, इस पर क्लिक कीजिए। उसके बाद उस इंस्टाग्राम अकाउंट को एक Profassional अकाउंट बनाइये और अंत मे उस अकाउंट पर अपने फोटो Hashtags के साथ अपलोड कीजिए।

ऐसा करने से इंस्टाग्राम वेबसाइट मे आपके विषय मे जानकारी अपलोड हो जाएगा और हो वह इनफार्मेशन सर्च रिजल्ट मे दिखाई देने लगते है जैसे की अगर आप Tech Gajju लिखकर सर्च करते है तब पहले नंबर पर हमारा वेबसाइट और दूसरे नंबर पर इंस्टाग्राम मे मौजूद Tech gajju का पेज दिखाई देने लगता है।

3. Facebook से अपलोड कीजिए

Facebook के बारे मे तो आप जानते ही होंगे इसके Parent कंपनी का नाम Meta है जो की इन दिनों काफी चर्चा मे रहता है, Facebook भी सोशल नेटवर्क होने से पहले मात्र एक वेबसाइट है बिल्कुल Twitter और इंस्टाग्राम के ही जैसे। अगर आपने कभी देखा होगा की जब हम गूगल पर किसी का नाम सर्च करते है तब सर्च रिजल्ट्स मे उसका Facebook पेज और उस पेज मे अपलोड किए गए Images हमें image के सेक्शन मे दिखाई देते है।

ऐसे मे अगर आप अपना फोटो गूगल पर अपलोड करना चाहते है तब सबसे पहले अपने नाम से एक Facebook पेज जरूर बनाइये फिर उस पेज को अच्छे से Customize कीजिए और इतना सब करने के बाद उस पेज मे अपने नाम का हैशटैग लगाकर पोस्ट अपलोड कीजिए ऐसा करने से कुछ ही दिनों के अंतर्गत जब आप अपना नाम लिखकर गूगल पर सर्च करेंगे तब Images वाले सेक्शन मे आपके द्वारा Facebook पर पोस्ट किए गए फोटो सर्च रिजल्ट मे दिखाई देने लगेंगे।

4. ब्लॉग बनाकर गूगल पर फोटो अपलोड कीजिए

ब्लॉग के बारे मे तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो आपको बता दे की अभी आप जिस वेबसाइट पर यह आर्टिकल पढ़ रहे है यह भी एक प्रकार का ब्लॉग वेबसाइट है। अगर आप अपने फ़ोटोज़ को गूगल पर अपलोड करना चाहते है तब आप खुद का एक ब्लॉग बनाकर उसे अपलोड कर सकते है, आपको बता दे की WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होती है।

ऐसे मे एक भी रुपये बिना खर्च किए ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जाना चाहिए यह गूगल का ही एक फ्री सर्विस है जिसके माध्यम से आप ब्लॉग बना सकते है तो सबसे पहले एक सामान्य सा ब्लॉग बनाइये फिर उसे Google Search Console मे Index करिए जब आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट मे दिखाई देने लगे तब आगे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

  1. सबसे पहले Blogger.com पर जाकर अपने ब्लॉग के होम पेज पर जाइए।
  2. उसके बाद ऊपर की ओर Corner मे New Post का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  3. अब Title मे अपना नाम लिखिए और साइड मे Biography लिखिए जैसे Tech Gajju Biography।
  4. अब नीचे वाले पेज मे अपने से संबंधित समस्त जानकारी जानकारी को एक एक कर के Enter कीजिए जैसे आपका नाम, शहर, एवं अपने Life Story इत्यादि।
  5. फिर ऊपर एक Insert Image का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक करके अपने फोटो को Add कीजिए और ALT टैग मे अपना नाम डालना न भूले।
  6. जिसके बाद Permalink मे अपना नाम Enter कीजिए। जैसे Tech-Gajju इस तरह।
  7. उसके बाद Search Description मे अपने बारे मे थोड़ी सी जानकारी लिखिए और उसमे अपना नाम लिखना न भूले।
  8. अंत मे उस पोस्ट को Publish कर दीजिए।

जब आपका ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट गूगल के Search Console मे Index हो जाएगा तब आप जब अपना नाम सर्च करेंगे तब Images के सेक्शन मे आपके द्वारा ब्लॉग पोस्ट पर अपलोड किया गया फोटो दिखाई देने लगेगा।

नोट :यह तरीका काफी ज्यादा कठिन है क्योंकि इसमे आपको Blogging के बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी होना चाहिए एवं इसमे ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को Index होने मे काफी अधिक समय लग जाता है जिससे आपका फोटो गूगल पर दिखाई देने मे भी काफी समय लगेगा।

यह भी जानिए : गूगल पर अपना नाम कैसे डाले ?

5. Biography वेबसाइट पर अपना Biography अपलोड करवाइए

अक्सर अपने देखा होगा की जब आप किसी भी लोकप्रिय व्यक्ति का नाम सर्च करते है तब उस व्यक्ति का फोटो एवं Biography सर्च रिजल्ट मे दिखाई देने लगता है तो ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि Biography वेबसाइट्स वालों ने उस व्यक्ति के नाम से Biography Article पब्लिश किया है।

ऐसे मे आप उन Biography वेबसाइट्स को संपर्क कीजिए जो की सामान्य लोगों के भी Biography पब्लिश करते है, और उनसे अपने नाम का एक Biography फोटो के साथ उनके Biography वेबसाइट पर पब्लिश करवाइए ऐसा करने से कुछ दिनों के बाद ही आपका फोटो आपके biography के साथ गूगल सर्च रिजल्ट मे दिखाई देने लगेगा।

अगर आप बिना कुछ करे अपना फोटो और Biography गूगल सर्च पर Show करवाना चाहते है तब आप इस तरीके का उपयोग कर सकते है।

नोट : इस तरीके का उपयोग करते है तब आपको Biography websites के मालिक को पैसे Pay करना भी पड़ सकता है क्योंकि कई सारे Biography websites अपने वेबसाइट पर Paid biography Article पब्लिश करते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

बहुत सारे ऐसे सवाल भी है जो गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करते है, इससे संबंधित है और जो की लोगों द्वारा अक्सर पूछा जाता है तो चलिए उन्ही के बारे मे जानते है –

गूगल के सर्च रिजल्ट मे फोटो कैसे आता है?

गूगल के सर्च रिजल्ट पर दिखाई देने वाले सभी फ़ोटोज़ वेबसाइट पर Uploaded होते है मतलब गूगल के सर्च रिजल्ट मे फोटो के माध्यम से आते है।

क्या गूगल पर सिर्फ लोकप्रिय व्यक्तियों के फोटो को डाल सकते है?

जी नहीं, गूगल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के फोटो को डाल सकता है।

क्या गूगल खुद लोगों के फोटो को सर्च इंजन मे डालता है?

जी नहीं, गूगल किसी भी व्यक्ति के फोटो को नहीं डालता है। गूगल सर्च रिजल्ट पर दिखाई देने वाले फोटो वेबसाइट के माध्यम से आते है मतलब जीतने भी वेबसाइट गूगल मे Index होता है उन्ही वेबसाइटस् के Images को गूगल अपने सर्च रिजल्ट मे दिखाता है।

निष्कर्ष

अगर आप ऊपर बताएं गए तरीकों मे से एक या दो तरीकों को भी ध्यानपूर्वक फॉलो करते है तब कुछ दिनों के भीतर ही आपका फोटो Google के सर्च रिजल्ट मे आपका नाम सर्च करने पर दिखाई देने लगेगा। अब हमने आपके साथ गूगल पर अपने फोटो को अपलोड करने से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और आपने गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले, यह भी जान लिया होगा।

अंत मे आपको दो शब्द यहीं कहना चाहूँगा की यह लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताए और इस लेख को Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर भी जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment