कोरेल ड्रॉ क्या है? यह कैसे काम करता है

क्या आपको Corel Draw Kya Hai? इस विषय मे जानकारी है अगर आपका जवाब है नहीं तब आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के समय मे कंप्युटर की उपयोगिता काफी अधिक है कोरेल ड्रॉ भी एक कंप्युटर सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से काफी सारे कार्य को किए जाते है ऐसे मे कंप्युटर को रुचि रखने वाले लोगों को कोरेल ड्रॉ के बारे मे विस्तार से जरूर जानना चाहिए।

आपको इस विषय मे बता दे की कंप्युटर के क्षेत्र मे ग्राफिक डिज़ाइनिंग काफी बड़ी इंडस्ट्री है जिसमे काफी सारे ऐसे लोग है जो इस इंडस्ट्री मे जाना चाहते है क्योंकि यह इंडस्ट्री क्रिएटिव लोगों का एक क्षेत्र है जिसमे की हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है एवं इस इदुस्तरी से अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है और इस ग्राफिक डिज़ाइनिंग के इंडस्ट्री मे कोरेल ड्रॉ काफी बड़ा नाम है।

क्योंकि ग्राफिक डिज़ाइनिंग के क्षेत्र मे काफी सारे ग्राफिक Experts इसी के जरिए अपना कार्य करते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की इसका उपयोग सिर्फ और सिर्फ Profassionals ही करते है बल्कि इसका उपयोग छोटे छोटे क्षेत्र जहां पर ग्राफिक डिज़ाइनिंग से समबंधित कार्य जैसे पोस्टर बनाना, बैनर बनाना, Logo बनाना इत्यादि कार्य किए जाते है उन स्थानों पर भी किया जाता है।

लगता है है अब हमने कोरेल ड्रॉ के बारे मे आपको थोड़ा बहुत परिचय करवा दिया होगा लेकिन इससे आपको कोरेल ड्रॉ के विषय मे जानकारी प्राप्त नहीं हुई होगी क्योंकि कोरेल ड्रॉ खुद एक विषय है जिसके बारे मे कंप्युटर चलाने वाले लोगों को विस्तार से जानने की आवश्यकता है।

तो चलिए अब हम कोरेल ड्रॉ से जुड़े जानकारीया जैसे कोरल ड्रा क्या होता है, कोरेल ड्रॉ के उपयोग, कोरेल ड्रॉ के फायदे, कोरेल ड्रॉ का चित्र, कोरेल ड्रॉ का परिचय, कोरल ड्रा टूल्स इत्यादि के बारे मे विस्तार से जानने और कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।

कोरेल ड्रॉ क्या है – What is Corel Draw in Hindi

कोरेल ड्रॉ एक काफी लोकप्रिय ग्राफिक डिज़ाइनिंग कंप्युटर Application है जिसे मिशेल बुइलन और पैट बेयर्न इन दोनों ने मिलकर 1989 मे विकसित किया गया था जिसके द्वारा ग्राफिक डिज़ाइनिंग संबंधित कार्य जैसे Poster Designing, Logo Designing, Magazine Designing, Newspeper Designing इत्यादि को बड़ी ही आसानी किया जा सकता है एवं इसे C# और C++ प्रोग्रामिंग भाषा मे विकसित किया गया है।

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की कोरेल ड्रॉ एक Drawing, Graphic Designing पर आधारित सॉफ्टवेयर है। यह खासकर चित्रकारी यानि की ग्राफिक से संबंधित कार्यों को कंप्युटर पर Profassional तरीके से करने के लिए विकसित किया गया है जिसके जरिए बारीकी से Graphics को डिज़ाइन किया जा सकता है एवं इस सॉफ्टवेयर के जरिए बनाये गए Graphics इतने उच्च स्तर के होते है की आप कोरेल ड्रॉ मे बनाये ग्राफिक को कितना भी अधिक Zoom कर ले उसकी Quality जैसी की तैसी रहती है।

अगर हम कोरेल ड्रॉ को आसान भाषा मे समझे तो जिस तरह चित्रकारी करने के लिए हमें एक Drawing Sheet, Colors, Pensils की आवश्यकता पड़ती है उसी तरह कंप्युटर पर चित्रकारी करने के लिए कोरेल ड्रॉ की आवश्यकता पड़ती है जिसमे की कंप्युटर पर चित्रकारी करने से समबंधित समस्त Tools Drawing Sheets, Pensil, Colors इत्यादि हमें कोरेल ड्रॉ सॉफ्टवेयर पर मिल जाता है, जिसका उपयोग करके कंप्युटर पर चित्रकारी कर सकते है।

कोरेल ड्रॉ का परिचय (Introduction)

कोरेल ड्रॉ एक ग्राफिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर है जिसे कोरेल कंपनी द्वारा विकसित किया गया है, इस को उपयोग करना फोटोशॉप की तुलना मे थोड़ा आसान है साथ मे इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए कंप्युटर पर कम से कम 4GB Ram होना जरूरी है एवं अभी के समय मे हम इस सॉफ्टवेयर को Windows, Mac इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है इसके अलावा किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसे Run नहीं किया जा सकता है।

कोरेल ड्रॉ मे बनाये गए Files को CDR Extention मे सेव किया जाता है एवं इस सॉफ्टवेयर मए बनाये गए फाइलस काफी उच्च स्तर के होते है जिस वजह से इसके फाइल Export होने मे थोड़ा समय लेते है। कोरेल ड्रॉ सॉफ्टवेयर बिल्कुल भी फ्री नहीं है बल्कि हमें इस सॉफ्टवेयर को खरीदना पड़ता है तभी हम इसे अपने कंप्युटर पर उपयोग कर सकते है एवं इस सॉफ्टवेयर का समय समय पर अपडेट आता रहता है हाल ही 2022 मे इसे अपडेट किया गया था।

कोरेल ड्रॉ का इतिहास (History)

शायद हमने काफी कुछ जान लिया है कोरेल ड्रॉ के बारे मए लेकिन अभी भी काफी सारी इससे संबंधित जानकारीयो के बारे मे जानना बाकी है तो अब कोरेल ड्रॉ के इतिहास के बारे मे जानते है।

कोरेल ड्रॉ की शुरुआत 1989 मे कोरेल Corporation ने किया था जिसे विकसित करने के लिए मिशेल बुइलन और पैट बेयर्न इन दोनों काफी योगदान दिया था इन्होंने इस कोरेल ड्रॉ सॉफ्टवेयर को C++ और C# प्रोग्रामिंग भाषा की मदद से विकसित किया था उस समय यह सॉफ्टवेयर केवल केवल Windows पर चलाया जा सकता था।

जिसके बाद समय के साथ कोरेल ड्रॉ मे नए Features को जोड़ने के लिए कोरेल ड्रॉ के कई सारे अलग अलग संस्करण लाए गए लेकिन वह सिर्फ Windows पर ही चल सकता था लेकिन 30 सालों के बाद 2019 मे कोरेल ड्रॉ का 21 संस्करण लाया गया जिसे हम Windows के अलावा Mac ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी चला सकते थे। इसके बाद कोरेल ड्रॉ के और कई सारे संस्करण लाए गए।

कोरेल ड्रॉ कैसे काम करता है?

कोरेल ड्रॉ एक ग्राफिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे बनाये गए डिजाइन ज़ूम करने पर नहीं होता है यह Vector पर आधारित सॉफ्टवेयर है जिसे जब हम अपने कंप्युटर पर ओपन करते है तब तब हमें Welcome पेज दिखाई देता है जिसमे हमें सबसे पहले Document का विकल्प दिखाई देता है जिसमे आप पुराने Document का चयन कर सकते है या फिर एक नया Document भी बना सकते है।

Document बनने के बाद हमें सभी कोरेल ड्रॉ के Tools दिखाई देते है एवं Document भी दिखाई देता है जिस पर ही हमें डिज़ाइनिंग के समस्त कार्यों को पूरा करना होता है। Document के साइज़ को हम अपने जरूरत के अनुसार Customize कर सकते है एवं इसमे ग्राफिक डिज़ाइनिंग के समस्त Tool मौजूद है जो की बिल्कुल सुचारू रूप से कार्य करते है।

इसमे बनाये गए ग्राफिक काफी High Quality के होते है जिस वजह से बस अंत मे बस Export करने मे थोड़ा सा समय लेता है।

कोरेल ड्रॉ का उपयोग (Uses)

कोरेल ड्रॉ ग्राफिक डिज़ाइनिंग के क्षेत्र मे सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है ऐसे मे इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है जो की निम्नलिखित है –

1. Logo Designing.

इस तरह धीरे धीरे इंटरनेट समस्त क्षेत्रों मे फैलता गया उसी तरह Logo डिज़ाइनिंग की मांग बढ़ती गई और आज के समय मे Logo Designers की काफी अधिक मांग है ऐसे मे कोरेल ड्रॉ का उपयोग करके क्रिएटिव से क्रिएटिव Logo को डिजाइन किया जाता है।

2. Visiting Cards Designing.

विजिटिंग कार्ड्स जिसे हम बिजनेस कार्ड के नाम से भी जानते है आज के समय मे व्यवसाय करने वालों के लिए यह काफी जरूरी होता है ऐसे एम आपको बता दे की विजिटिंग कार्ड्स को डिजाइन करने के लिए कोरेल ड्रॉ का ही उपयोग किया जाता है।

3. Poster Designing.

पोस्टर आज एक समय मे एक आम जरूरत बन गया है चुनाव से लेकर किसी भी तरह के कार्य का प्रचार करने के लिए हमें पोस्टर की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे कोरेल ड्रॉ के उपयोग करके ही मार्केट मे आने वाले ज्यादातर पोस्टर डिजाइन किए जाते है।

4. Books Cover Designing.

वर्तमान समय मे आने वाले Books के कवर काफी शानदार होते है इन Books के कवर को डिजाइन करने के लिए भी कोरेल ड्रॉ का उपयोग किया जाता है।

5. Vector Art.

एक Vector Art को बनाने मे काफी अधिक समय लगता है क्योंकि इसे क्रिएटिव तरीके से डिजाइन किया जाता है इन Vector Art डिजाइन करने के लिए भी कोरेल ड्रॉ का उपयोग किया जाता है।

Corel Draw Tools in Hindi

वैसे तो कोरेल ड्रॉ मे काफी सारे Tools मौजूद है जिन्हे आप खुद उपयोग करके ही सिख सकते है लेकिन कुछ ऐसे Tools भी है जो की कोरेल ड्रॉ मे काफी उपयोगी है तो चलिए उन्ही उपयोगी Tools के बारे मे जानते है –

1. Pick Tool.

इस Tool का उपयोग करके हम कोरेल ड्रॉ मे अपने object को Move, Resize इत्यादि कार्य कर सकते है।

2. Shape Tool.

इस Tool का उपयोग करके हम कोरेल ड्रॉ मे अपने Object को अलग अलग आकार मे Convert कर सकते है।

3. Knife Tool.

यह काफी अच्छा Tool है इसका उपयोग करके हम कोरेल ड्रॉ मे अपने Object को Position मे एवं किसी भी तरीके से काट सकते है।

4. Eraser Tool.

यह काफी अधिक उपयोगी है इस Tool का उपयोग करके हम कोरेल ड्रॉ मे अपने Object या फिर Object के किसी भी Part को मिटा सकते है।

5. Smudge Brush.

यह Tool काफी Creative है क्योंकि इस Tool की मदद से हम कोरेल ड्रॉ मे अपने Object को फैला सकते है।

6. Roughen Brush.

इस Tool के उपयोग से हम अपने कोरेल ड्रॉ मे Objects के अंदर पहाड़ों के जैसे Shape, काँटेदार Shape बना सकते है।

7. Free Transform Tool.

इस Tool के उपयोग से हम कोरेल ड्रॉ मे अपने Object को अलग अलग तरीकों से Rotate कर सकते है।

8. Virtual Segment Delete.

इस Tool के मदद से हम कोरेल ड्रॉ मे Object मे छुपे हुए हिस्से को Deleteया फिर मिटा सकते है।

9. Zoom Tool.

इस Tool का उपयोग करके हम कोरेल ड्रॉ मे अपने Document या फिर Object का Selection करके उसे Zoom कर सकते है एवं माउस के Left और Right बटन पर क्लिक करके भी Object को छोटा बड़ा कर सकते है।

10. Hand Tool.

इस Tool के मदद से हम कोरेल ड्रॉ मे Document एवं Object को Move कर सकते है जैसे हम हाथ से किसी Object को Move करते है कुछ उसी तरह।

कोरेल ड्रॉ का चित्र (Corel Draw Image)

आपको बता दे की कोरेल ड्रॉ का आइकान हर संस्करण पर बदलता रहता है इसीलिए कोरेल ड्रॉ के चित्र को देखने के बजाय हमें कोरेल ड्रॉ के यूजर इंटरफेस को देखना चाहिए जिससे की हम कोरेल ड्रॉ को समझ पाए, नीचे हमने कोरेल ड्रॉ सॉफ्टवेयर का यूजर इंटरफेस के चित्र को प्रदर्शित किया है।

Corel draw uer interface image
कोरेल ड्रॉ के यूजर इंटरफेस का चित्र

कोरेल ड्रॉ के संस्करण

समय के साथ कोरेल ड्रॉ को Upadated रखने के लिए समय समय पर कोरील ड्रॉ के अलग अलग संस्करण लाए गए जिनमे से मुख्य संस्करण निम्नलिखित है –

VersionRelease Date
Version 1.01989
Version 2.01991
Version 3.01992
Version 4.01993
Version 5.01994
Version 6.01995
Version 102000
Version 202018
Version 242022

कोरेल ड्रॉ के फायदे (Advantages)

आज के समय मे कोरेल ड्रॉ का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों मे किया जाता है क्योंकि इसके कई सारे फायदे है जैसे –

  1. कोरेल ड्रॉ Vector पर आधारित ग्राफिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर है।
  2. कोरेल ड्रॉ का यूजर इंटरफेस काफी आसान है जिसकी वजह से इसे जल्दी सीखा जा सकता है।
  3. यह बाकी ग्राफिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर के मुकाबले काफी सस्ता है।
  4. इसमे बनाये गए Document काफी उच्च स्तर के होते है जो Zoom करने पर भी नहीं फटते है।
  5. कोरेल ड्रॉ मे प्रिंटिंग के कार्यों के लिए Advance Features मौजूद है
  6. इसमे काफी सारे ऐसे Tools मौजूद है जिनकी मदद से कठिन डिज़ाइनिंग को भी आसानी से कर सकते है।

कोरेल ड्रॉ के नुकसान (Disadvantages)

कोरेल ड्रॉ के फायदे कई सारे है लेकिन साथ मे इसके नुकसान भी है जो की नीचे दिए गए है –

  1. इसमे बड़े साइज़ वाले Images को Render करने मए अधिक समय लगता है
  2. कोरेल ड्रॉ 3D न होकर 2D ग्राफिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर है।
  3. इसमे फोटोशॉप की तरह Artistic effect मौजूद नहीं है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

काफी सारे ऐसे सवाल है जो कोरेल ड्रॉ के विषय मए पूछे जाते है तो चलिए उन्ही अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है।

कोरेल ड्रॉ को कब बनाया गया था?

कोरेल ड्रॉ को सन 1989 मे बनाया गया था।

कोरेल ड्रॉ किस कंपनी के द्वारा बनाया गया है?

कोरेल ड्रॉ को Corel corporation द्वारा विकसित किया गया है जिसके और भी कई सारे Products है।

कोरल ड्रॉ का उपयोग क्यों किया जाता है?

करेल ड्रॉ का उपयोग विभिन्न प्रकार क ग्राफिक डिज़ाइनिंग से संबंधित कार्य जैसे BannerPoster Designing, Visiting Invitaion card Designing, Logo Designing इत्यादि को पूरा करने के लिए किया जाता है।

निष्कर्ष

जिस तरह कोरेल ड्रॉ का नाम काफी क्रिएटिव ढंग से रखा गया है उसी तरह कोरेल ड्रॉ मे मौजूद Tools का उपयोग करके हम काफी क्रिएटिव डिजाइन तैयार कर सकते है। अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग के क्षेत्र मे अपना कदम रखना चाहते है तब आपको कोरेल ड्रॉ के बारे मे आपको और अधिक जानना चाहिए और इसे सीखना चाहिए।

उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल से आपने काफी कुछ सीखा होगा और यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ होगा क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपके साथ कोरेल ड्रॉ क्या है (What is Corel Draw in Hindi) इससे संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा करने की कोशिश की है अंत मे हम आपसे यही कहना चाहते है की इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर अवश्य साझा कीजिये ताकि और भी लोग सिख सके।

Leave a Comment