वर्तमान समय मे शायद ही ऐसा कोई स्मार्टफोन उपयोगकर्ता होगा जो की अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करता होगा, यही वजह है की यह लोगों द्वारा पसंद कीया जाने वाले सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मे से एक है लेकिन आजकल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की भी खबर भी सामने आ रही है ऐसे मे इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे? इस बारे मे प्रत्येक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता को जानना बेहद जरूरी है।
ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट मे हमारी गोपनीयता सुरक्षा से समबंधित कई सारी चीजे मौजूद रहती है और ऐसे मे अगर हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट किसी गलती की वजह से हैक हो जाता है तब हैकर उस इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकता है और इससे आपकी सुरक्षा, गोपनीयता और आप खुद खतरे मे पड़ सकते है।
यही वजह है की अगर हम इस सोशल मीडिया के जमाने मे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है तब हमें अपने इंस्टाग्राम खाते को सुरक्षित रखना और हैकर जैसे बुरे लोगों से बचाकर रखना बेहद ही आवश्यक है।
इस लेख मे हम इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कैसे होता है, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के कारण, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुए अकाउंट को वापिस कैसे लाए? इत्यादि को विस्तार से जानेंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कैसे होता है?
इंस्टाग्राम पर प्रत्येक खाता सुरक्षित होता है पासवर्ड के द्वारा, बिना पासवर्ड के कोई भी व्यक्ति अपने या किसी दूसरे के इंस्टाग्राम खाते को लॉगिन नहीं कर सकता है और अगर व्यक्ति पासवर्ड भूल जाता है तब वह खाते से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी के माध्यम से रीसेट कर सकता है।
सामान्य तौर पर अगर इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड, मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी, इन तीनों मे से कोई एक भी अगर किसी व्यक्ति या हैकर को मालूम हो जाता है या मोबाइल, ईमेल आइडी हैकर के पास मौजूद होगा तब वह इंस्टाग्राम आइडी को अपने कंट्रोल मे ले सकता है और हैक कर सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी सहायता से कोई भी व्यक्ति किसी भी अकाउंट का पासवर्ड बदल सकता है और उसे बड़ी ही आसानी से Access कर सकता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के कारण
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के कई सारे कारण हो सकते है जो की कुछ इस प्रकार है –
- अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों या फिर किसी भी व्यक्ति को अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड साझा करने की वजह से।
- इंस्टाग्राम खाते से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी को किसी दूसरे व्यक्ति को देने की वजह से।
- अनजान या थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप्स पर अपने इंस्टाग्राम खाते के लॉगिन जानकारी दर्ज करने की वजह से।
- डिवाइस हैक हो जाने की वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है।
- इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को काफी सरल रखने की वजह से भी इंस्टाग्राम खाता हैक हो सकता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे?
अगर इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाता है, तब आप शायद उस अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाएंगे क्योंकि हैकर उस खाते का पासवर्ड बदल देगा और लिंक मोबाइल नंबर ईमेल आइडी को भी हटा देगा, जिसके बाद हो सकता है की वह हैकर उस हैक किए हुए इंस्टाग्राम आइडी का गलत इस्तेमाल करे जिससे आपका काफी नुकसान हो सकता है।
ऐसे मे जरूरी यह है की हम उस इंस्टाग्राम खाते को किसी तरीके से वापिस लाए और अगर वापिस नहीं आ पाता है तब कुछ ऐसा करे की वह इंस्टाग्राम खाता इंस्टाग्राम से डिलीट हो जाए ताकि हैकर उस आइडी का Misuse न कर सके। खाता हैक हो गया है और मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी खाते से हट गई है एवं पासवर्ड बदल चुका है तब खाते को वापिस लाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो कीजिए –
1. हैक हुए इंस्टाग्राम खाते को वापिस लाने हेतु सर्वप्रथम अपने मोबाइल के किसी ब्राउजर मे गूगल ओपन करके Instagram Account Hack लिखकर सर्च कीजिए।
2. जिसके बाद सबसे पहले नंबर पर इंस्टाग्राम का आधिकारिक Hacked Instagram Account नामक लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद Help.Instagram.com का पेज ओपन हो जाएगा जहां पर If You Think That Your Instagram Account Has Been Hacked का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
4. जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया पॉपअप खुल जाएगा जहां पर काफी सारे चीजे लिखी होगी और बीच मे Visit This Link नीले रंग मे लिखा होगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
5. उसके बाद एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर अगर आपके फोन मे इंस्टाग्राम ऐप है तब Continue in App का पॉपअप आ जाएगा जहां पर Open App के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
6. उसके बाद आप उसी पेज मे पहुँच जाएंगे जहां Why You Can’t get Into Your Account लिखा मिलेगा जिसके नीचे दिखाई दे रहे My Account Was Hacked के विकल्प को सिलेक्ट कर लीजिए फिर नीचे Next के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
7. जिसके बाद Identify Your Account का पेज आ जाएगा जहां पर आप अपने इंस्टाग्राम आइडी जो की हैक हो चुका है उसका Username दर्ज कीजिए और Next के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
8. जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल आ जाएगा और Choose a way to Recover Your Account लिखा मिलेगा जहां पर सबसे नीचे दिखाई दे रहे Try Another Way के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
9. जिसके बाद फिर से Why You Can’t get Into Your Account का एक पेज खुल जाएगा जहां पर My Account Was Hacked के विकल्प को सिलेक्ट करके Next पर क्लिक कर दीजिए।
10. उसके बाद अगला Do You Have More than One Picture of yourself in You Account का पेज आ जाएगा जहां पर Yes Take a Selfie Video to Confirm My Account के विकल्प को सिलेक्ट कर लीजिए।
11. उसके बाद नीचे Next के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद How Can we reach You का पेज खुल जाएगा जहां पर नीचे Enter Your Email Address वाले विकल्प मे अपना ईमेल आइडी दर्ज कर दीजिए।
12. उसके बाद नीचे Submit के विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आपके ईमेल आइडी पर एक 6 अंकों का OTP आएगा जिसे दर्ज कीजिए और Confirm पर क्लिक कर दीजिए।
13. उसके बाद Take a Video Selfie का पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अब अपने चेहरे का वीडियो सेल्फ़ी लेना होगा ताकि वह आपके इंस्टाग्राम खाते पर आपके द्वारा अपलोड किए हुए प्रोफाइल फोटो, और पोस्ट से मैच हो सके जिससे की इंस्टाग्राम यह सत्यापित कर सके की वह आपका ही खाता है।
14. जिसे लिए नीचे दिखाई दे रहे Next के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और अब आप ऊपर तीर के निशान के हिसाब से अपना वीडियो सेल्फ़ी अच्छी तरह से ले।
15. उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Submit के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद इंस्टाग्राम आपके वीडियो सेल्फ़ी के द्वारा पहचान और उस इंस्टाग्राम आइडी के असल मालिक को सत्यापित करेगा।
16. जैसे ही सत्यापित सफलतापूर्वक हो जाएगा उसके बाद आपको ईमेल मे इसकी सूचना और आइडी Access का लिंक प्रदान कर दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने इंस्टाग्राम खाते को दोबारा Access कर पाएंगे। लेकिन ध्यान रहे इसमे 2 से 7 दिन का समय लग सकता है।
इंस्टाग्राम खाते को हैक होने से कैसे बचाये?
वर्तमान समय मे इंस्टाग्राम खाते मे व्यक्ति की काफी सारी जानकारी और संपर्क इत्यादि मौजूद होता है ऐसे मे हर किसी को अपना इंस्टाग्राम खाते को सुरक्षित रखना और हैकर से बचाना जरूरी है नीचे हमने इंस्टाग्राम आइडी को हैक होने से किस तरह बचा सकते है इसके कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ को बतलाया है –
- सर्वप्रथम अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड खुद के अलावा किसी भी व्यक्ति को न बताए।
- इंस्टाग्राम खाते से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी किसी को न दे और अपना मोबाइल आपकी मौजूदगी के बिना किसी को न दे।
- थर्ड पार्टी वेबसाइट और ऐप्स मे भूलकर भी अपना इंस्टाग्राम खाते का आइडी पासवर्ड न दर्ज करे।
- अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को सरल न रखे, हमेशा कठिन पासवर्ड रखे जिसे को Guess न कर सके।
- जिस जिस डिवाइस पर आपका इंस्टाग्राम खाता लॉगिन है उसे हमेशा सुरक्षित रखे।
निष्कर्ष
इंस्टाग्राम आइडी को हैक होने से बचाना और उसे सुरक्षित रखना बेहद ही आवश्यक है, अगर हम इंस्टाग्राम का उपयोग करते है क्योंकि इंस्टाग्राम खाते से काफी सारी चीजे जुड़ी हुई होती है ऐसे मे अगर इंस्टाग्राम खाता किसी गलत हाथों मे चला जाएगा तब इसका काफी बड़ा भुगतान आपको भुगतना पड़ सकता है इसीलिए इस लेख मे हमने Instagram Id Hack Hone Par Kya Kare? इस विषय पर विस्तृत चर्चा की है।
उम्मीद है की आज का यह लेख आप सभी Readers के लिए उपयोगी रहा होगा जिसकी सहायता से आपने अपने समस्त सवालों का जवाब प्राप्त कर लिया होगा।