नमस्ते दोस्तों, आपने कभी न कभी थर्ड पार्टी ऐप का नाम तो अवश्य सुना होगा लेकीन क्या आपको यह पता है की असल मे यह थर्ड पार्टी ऐप क्या है? एवं आखिर हमें इन Apps का इस्तेमाल क्यूँ नहीं करना चाहिए। अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम इसी थर्ड पार्टी ऐप के बारे मे विस्तार से जानने वाले है।
इंटरनेट मे अक्सर साइबर क्राइम होते ही रहते है और साइबर क्राइम के इस क्षेत्र मे थर्ड पार्टी Apps का भी नाम आता है और अक्सर लोग कहते है कि इन थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग हमें नहीं करना चाहिए, तो अब सवाल है की आखिर इनका इस्तेमाल क्यूँ नहीं करना चाहिए तो आपको बता दे की ये ऐसे Application होते है जो की बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होते है।
इन Apps का खुद का कोई पहचान नहीं होता है जैसे App किसके द्वारा बनाया गया, इत्यादि. हो सकता है की ये Application किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है जो की एक हैकर है या कुछ। इस वजह से ही अक्सर साइबर सुरक्षा Expert हमें यह बताते है थर्ड पार्टी App का इस्तेमाल हमें काफी सोच समझकर करना चाहिए।
एवं अगर आपने कभी i Phones का उपयोग किया होगा तो आपको यह पता होगा की i Phones इतना सुरक्षित होता है की इसमे हम चाहकर भी किसी थर्ड पार्टी ऐप् को इंस्टॉल नहीं कर सकते है, उम्मीद है की आपने थर्ड पार्टी ऐप् को एक निम्नस्तर मे समझ लिया होगा लेकीन अभी भी इसके बारे मे काफी कुछ जानना बाकी है तो चलिए जानते है।
थर्ड पार्टी ऐप क्या है – What is Third Party Apps in Hindi
थर्ड पार्टी App ऐसे App होते है जो की डिवाइस के असली निर्माता द्वारा बनाया गया नहीं होता है जैसे की Android सिस्टम मे System Gallery होता है जो की Preinstalled रहता है लेकीन अगर हम प्ले स्टोर एवं अन्य साधनो पर जाएंगे तो वहाँ पर हमें और कई सारे Gallery App मिल जाएंगे जो की और अधिक सुविधा प्रदान करते है यही थर्ड पार्टी App होते है मतलब ऐसा Application जो की डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्माता द्वारा बनाया गया नहीं है।
अभी आपको थर्ड पार्टी ऐप समझ नहीं आ रहा होगा लेकीन इसे एक सरल भाषा मे समझे तो ऐसा Application जो किसी थर्ड पार्टी द्वारा विकसित किया गया है जैसे की एंड्रॉयड फोन पर Google Maps एक सिस्टम App है जो की एंड्रॉयड सिस्टम को विकसित करने वाले गूगल INC. के द्वारा विकसित किया गया है लेकीन इंटरनेट पर और भी कई सारे Maps वाले App मौजूद है जिन्हे की एंड्रॉयड फोन मे इंस्टॉल कर सकते है इन्ही Apps को ही थर्ड पार्टी ऐप कहा जाता है।
थर्ड पार्टी ऐप का सीधा सीधा मतलब होता है ऐसा App जो की थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया है, जिस App का सिस्टम या डिवाइस के निर्माता के साथ किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं होता है। हम अपने स्मार्टफोन मे जिस भी तरह के App उपयोग करते है जो की आपके स्मार्टफोन के निर्माता द्वारा बनाया गया नहीं है और जिसे हम किसी वेबसाइट या फिर अन्य साधनो से किसी खास सुविधा के लिए इंस्टॉल करते है वे सभी थर्ड पार्टी App होते है।
थर्ड पार्टी ऐप कितने प्रकार के होते है (Types)
अब यह सवाल आता है की थर्ड पार्टी ऐप कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दे की थर्ड पार्टी App मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जो की निम्नलिखित है :-
1. ऐसे Apps जो की App स्टोर पर उपलब्ध है : आज के समय मे मुख्य रूप से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल का App स्टोर इन दो App स्टोर का उपयोग किया जाता है, ऐसे मे इनमे कई सारे Application होते है जिन्हे हम थर्ड पार्टी App कह सकते है जैसे Open Camera जो की एक कैमरा App है लेकीन यह App सिस्टम या डिवाइस को बनाने वाले ने नहीं बनाया है इसे एक थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया है।
इस तरह के थर्ड पार्टी App थोड़े बहुत सुरक्षित होते है क्योंकि यह App स्टोर के नियमों का पालन कर रहे होते है जिस वजह से ये प्ले स्टोर, App स्टोर इत्यादि पर मौजूद होते है।
2. ऐसे Apps जिन्हे हम अन्य साधनों से इंस्टॉल करने है : ऐसे Applications जो की प्ले स्टोर और App स्टोर पर मौजूद नहीं होते है बल्कि इन्हे इंस्टॉल करने के लिए हमें किसी वेबसाइट या फिर App पर जाना पड़ता है और ये App विशेष तरह का सुविधा प्रदान करते है। ये App प्ले स्टोर या App स्टोर पर इसीलिए उपलब्ध नहीं होते है क्योंकि ये App इनके नियमों का उल्लंघन कर रहे होते है।
इस तरह के App को कभी भी इंस्टॉल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके सिस्टम के लिए सही नहीं हो सकते है।
3. ऐसे App जो की विशेष सुविधा प्रदान करते है : अब आते है ऐसे Application जो की किसी अन्य Application के विशेष सुविधा को प्रदान करते है जैसे की प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे Application है जो की Facebook पर Auto Followers Increase करने की सुविधा प्रदान करते है।
लेकीन ये Application Facebook द्वारा विकसित किया गया नहीं होता है बल्कि इसे किसी थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया होता है, फिर भी ये Application Facebook पर Auto Followers Increase करने की सुविधा प्रदान कर रहे होते है। ऐसे Application का इस्तेमाल हमें नहीं करना चाहिए क्योंकि यह पूर्ण रूप से असुरक्षित होते है।
फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी ऐप मे क्या अंतर है?
अब हम फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी ऐप मे क्या अंतर है? इसे समझते है क्योंकि इससे आपको थर्ड पार्टी ऐप् को समझने मे आसानी होगी फर्स्ट पार्टी ऐप उसे कहा जाता है जो की उस ऐप द्वारा दे रहे सर्विस का असल हकदार है जैसे Dizo एक स्मार्टवॉच कंपनी है और उसने अपना एक App जारी किया ताकि उपयोगकर्ता उनके स्मार्टवॉच को अपने App के जरिए फोन से कनेक्ट कर पाए तो उसे फर्स्ट पार्टी ऐप कहा जाएगा क्योंकि वह सर्विस प्रदान करने वाले असली निर्माता द्वारा बनाया गया है।
वहीं पर कोई ऐसा व्यक्ति जिसका कोई Dizo से लेना देना नहीं है और वह एक ऐसा ऐप बनाता है जिसकी मदद से Dizo के उपयोगकर्ता अपने स्मार्टवॉच को अपने फोन से Connect कर पाए तो उसे थर्ड पार्टी ऐप कहा जाएगा क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी के द्वारा बनाया गया है, जिसका किसी भी प्रकार का लेनादेना Dizo से नहीं है।
थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?
आप सभी को बता दे की थर्ड पार्टी ऐप को एक Third Person द्वारा बनाया गया होता है जिसका उपयोगकर्ता से कोई लेनादेना नहीं होता है। हो सकता है की वह उपयोगकर्ताओ के साथ फ्रॉड करने के लिए उस Application बनाया हो एवं उस थर्ड पार्टी ऐप को बनाने वाले का कोई ता पता भी नहीं होता है ऐसे किसी अनजान App का उपयोग करना ठीक नहीं है क्योंकि आजकल साइबर क्राइम होते रहते है।
सीधे शब्दों मे कहे तो थर्ड पार्टी ऐप सुरक्षित नहीं होते है जिस वजह से इनका इस्तेमाल हमें नहीं करना चाहिए।
निष्कर्ष
आज के समय मे इंटरनेट पर काफी सारे थर्ड पार्टी ऐप उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल काफी सारे लोग कर भी रहे है, ऐसे मे हमें काफी सोच समझकर इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर अपने सुरक्षा को लेकर काफी Conscious रहते है तब आपको बिल्कुल भी इनका उपयोग नहीं करना चाहिए, अब मैंने आप सभी के साथ थर्ड पार्टी ऐप से संबंधित सारी जानकारीयो को विस्तार से आपके साथ साझा कर दिया है।
अब आप सभी लोगों के लिए यह थर्ड पार्टी ऐप से संबंधित जानकारी काफी अधिक उपयोगी रहा होगा जिसको की पढ़कर आपने थर्ड पार्टी ऐप क्या है (What is Third Party App in Hindi) इसके बारे मे विस्तार से जान लिया होगा। अब अंत मे मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूँ की अभी भी आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव तो उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।