यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए – 10 शानदार तरीके

काफी सारे ऐसे लोग है जो कि यूट्यूब पर शार्ट विडीयो बनाने है लेकिन उन्हे YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye, इस विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नही है। अगर आप भी उन्ही मे से है तब आपको आज के इस आर्टिकल मे दिए गये जानकारी को विस्तार से जानना और समझना होगा।

यूट्यूब वर्तमान समय मे दुनिया का सबसे बड़ा Video Streaming Platform बन चुका है रोजाना लाखों लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे है। ऐसे मे यूट्यूब भी अपने Creators के लिए नए नए सुविधाये लाता रहता है एवं साथ मे यूट्यूब अपने Creators के लिए पैसे कमाने के अलग अलग तरीके लाता रहता है ताकि यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले Creators का अच्छा खासा कमाई होता रहे।

इसी को देखते हुए यूट्यूब ने हाल ही मे शॉर्ट्स का एक नया विकल्प Creators के लिए यूट्यूब पर जोड़ा जिसके माध्यम से हम यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है और आज का समय ऐसा है की यूट्यूब पर एक से बढ़कर एक Creators सभी शॉर्ट वीडियो बना रहे है क्योंकि यूट्यूब Long वीडियो के मुकाबले शॉर्ट वीडियो को ही ज्यादा Promote कर रहा है। जिससे की शॉर्ट चैनल्स काफी तेजी से Grow हो रहे है।

ऐसे मे यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए? यह एक सवाल जो यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाने वाले Creators के मन मे अक्सर आता है। तो आपको बता दे की अगर आप आज के समय मे यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज बनाते है तो ऐसे कई सारे विकल्प आ चुके है जिनकी सहायता से हम यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके बारे मे अक्सर Creators को पता नहीं होता है इसीलिए आज हमने इस विषय के बारे मे लिखने का चयन किया।

जिसमे हम आप सभी के साथ यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है और यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे मे विस्तार से जानकारी शेयर करने वाले है जिसको पढ़कर आप भी यूट्यूब शॉर्ट से अलग अलग तरीकों से पैसे कमाना सिख सकते है। तो चलिए फिर एक बार कुछ नया जानने और सीखने की शुरुआत करते है।

यूट्यूब शॉर्ट क्या है?

जैसा की हम जानते है की यूट्यूब एक Video Streaming Platform है जिस पर हम वीडियोज देख और अपलोड कर सकते है कुछ उसी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स भी यूट्यूब का एक नया Feature है जिसकी सहायता से हम यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज को देख और अपलोड कर सकते है इस Feature को यूट्यूब ने 2020 मे Launch किया था और आज के समय मे यूट्यूब शॉर्ट्स लोगों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय हो चुका है।

यूट्यूब शॉर्ट्स पर हम 1 सेकंड के वीडियो से लेकर 60 सेकंड के वीडियोज को अपलोड कर सकते है एवं यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए यूट्यूब पर अलग से विकल्प मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद ही हम यूट्यूब पर लगातार शॉर्ट्स वीडियोज को देख सकते है एवं यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियोज को अपलोड करने के लिए हमें Create a Shorts का अलग से विकल्प मिलता है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है

आपको बता दे की यूट्यूब शॉर्ट पर पैसे कैसे कमाए, इसे जानने से पहले हमें यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब और कैसे मिलते है? इसको जानना आवश्यक है तभी हम यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कमाने के तरीकों को समझ सकते है।

अगर हम सीधे शब्दों मे कहे तो हमें यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा हमें Direct नहीं मिलता है जब हमारे शॉर्ट वीडियोज पर थोड़े बहुत Views ऐसे 10 लाख 20 लाख इत्यादि आने लगते है और शॉर्ट चैनल पर कम से कम 1 से 2 लाख Subscribers होने लगते है तब हम यूट्यूब शॉर्ट्स का उपयोग करके अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है एवं जब हमारे यूट्यूब शॉर्ट्स पर काफी अधिक Views आने लगते है तब हमें यूट्यूब से शॉर्ट्स Fund भी मिलने लगता है।

इसके अलावा यूट्यूब ने शॉर्ट्स Monetization भी लॉन्च किया है जो की जल्द ही यूट्यूब पर लागू हो जाएगा जिसके तहत आपके यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर अगर पिछले एक 90 दिनों मे 10 मिलियन Views आते है तब आप अपने यूट्यूब के शॉर्ट वीडियोज को भी Monetize कर सकते है जिससे की आपके यूट्यूब शॉर्ट चैनल से सीधे सीधे पैसे आने लगेंगे।

कुल मिलाकर यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा तब आने लगता है जब यूट्यूब चैनल के शॉर्ट वीडियोज पर अच्छे खासे Views आ रहे हो।

यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब शॉर्ट्स मे इंस्टाग्राम रील्स के मुकाबले काफी Creative Audience होती है जिस वजह से आज के समय मे यूट्यूब शॉर्ट्स से हम विभिन्न तरीकों का उपयोग करके पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आप किस विषय पर अपने शॉर्ट वीडियोज को बना रहे है यह बहुत ही अधिक अहमियत रखता है। अगर आप किसी खास विषय पर शॉर्ट्स वीडियोज बनाते है जिसे सिर्फ Creative लोग ही देखते ही तब आपके पास कई सारे विकल्प आ जाते है जिनकी मदद से आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमा सकते है।

खैर हम देखे तो आज के समय मे ऐसे कई सारे विकल्प है जिनकी मदद से हम यूट्यूब शॉर्ट्स को Monetize करके पैसा कमा सकते है –

1. Monetization

यूट्यूब वीडियो पर जब हम Long वीडियोज अपलोड करते है तब उन वीडियो को हम Google AdSense से Monetize करके पैसा कमा सकते है। जिसमे से कमाई हुए पैसों का 45 प्रतिशत यूट्यूब रखता है और उसमे से 55 प्रतिशत चैनल के मालिक को मिलता है लेकिन आज के समय मे हम शॉर्ट वीडियोज को भी यूट्यूब पर Google Adsense से Monetize करके पैसा कमा सकते है।

हाल ही मे आए यूट्यूब Update मे यूट्यूब ने यह साफ साफ बताया है की जल्द ही यूट्यूब के शॉर्ट वीडियोज भी Monetize होंगे और यूट्यूब शॉर्ट्स को Monetize करने के लिए पिछले 90 दिनों मे एक हजार Subscribers और 1 करोड़ Views होने चाहिए चैनल तब जाकर यूट्यूब एक शॉर्ट वीडियो को Monetize किया जा सकता है।

शॉर्ट वीडियोज से होने वाली कमाई का 55 प्रतिशत Revenue यूट्यूब रखेगा और उसमे से 45 प्रतिशत Revenue चैनल के मालिक को दिया जाएगा।

2. Short funds

Short Fund भी ऐसा तरीका है जिसके जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन Shorts fund हर एक शॉर्ट Creator को नहीं दिया जाता है बल्कि जिन जिन Creators के शॉर्ट वीडियोज यूट्यूब पर अच्छा Perform करते है उन्हे ही Short Fund यूट्यूब के तरफ से मिलता है। आपको बता दे की आज के समय मे शॉर्ट्स वीडियोज से ज्यादातर Creators Short funds के जरिए ही पैसा कमा रहे है।

इसके लिए कोई भी Criteria नहीं है बस आपको लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियोज अपलोड करने होते है और जब आपके यूट्यूब चैनल के शॉर्ट वीडियोज पर अच्छे खासे Views आने लगते है तब आपको यूट्यूब के तरफ से Short fund प्रदान किया जाता है जिसे आप Claim कर सकते है और उस पैसे को Google AdSense के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट मे भेज सकते है।

3. Brand Deals

अगर हम देखे तो Brand Deals भी यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है इसमे आपको सीधे सीधे Brands से पैसा मिलता है लेकिन इस तरीके से पैसा कमाने का कोई Criteria नहीं है बल्कि इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपका शॉर्ट चैनल किस विषय पर आधारित है यह बहुत ही अधिक मायने रखना है क्योंकि अक्सर Brands अपने Product या Service से संबंधित विषय वाले चैनल के साथ ही Deals करती है।

Brand Deals मे आपको Brands डायरेक्ट आपके ईमेल के जरिए आपसे संपर्क करती है और आपके वीडियोज के जरिए अपने Product या Service का Promotion करवाती है जिसके बदले Brands शॉर्ट Creator को अच्छे खासे पैसे देती है। अधिकतर Brands ऐसे ही शॉर्ट चैनल से Deal करती है जो की Financial, Book Summury, Business जैसे विषयों पर शॉर्ट वीडियोज Publish करते है।

4. Affiliate Marketing

जैसा की हम जानते ही आज के समय मे Affiliate Marketing काफी बड़ा व्यवसाय बन चुका है जिसमे की हमें बड़े बड़े कंपनी के Product को अपने Affiliate Link से बेचना होता है जिसके लिए कंपनी Product के मूल्य मे से कुछ प्रतिशत का Commission Product बेचने वाले को देता है। ऐसे मे अगर आप शॉर्ट वीडियोज बनाकर कमाई करना चाहते है तब आप Affliate मार्केटिंग का सहारा ले सकते ही।

इसके लिए आपको किसी ऐसे Product या Service पर शॉर्ट वीडियोज बनाना है जिसको की आप आसानी से बेच सके या फिर आप किसी भी विषय पर शॉर्ट वीडियोज को बना सकते है लेकिन आपको वीडियो के अंत मे किसी Product या Service को Viewers को Recommend करना होगा जिसे Viewers खरीद सके और आपको वीडियो के Description मे उस Product या Service के Affiliate Link को डालना है जिसके जरिए Viewers Product या Service को खरीद सके।

जिससे की शॉर्ट वीडियोज को देखने वाले लोगों को आपके द्वारा बताया गया Product या Service जब पसंद आएगा तब वह आपके Description मे दिए गए लिंक से उसे खरीदेंगे जिससे की आपकी कमाई होगी।

5. Sell E Books

आपको E books के बारे मे जरूर पता होगा इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक बुक होता है इसे हम डिजिटल किताब भी कह सकते है जिसे हम मोबाइल, कंप्युटर इत्यादि के जरिए Access कर पाते है। वर्तमान समय मे E Books बनाना काफी आसान है इसके लिए बस आपके पास जानकारी होनी चाहिए जिस बारे मे E Book को लिख रहे है। ऐसे मे अगर आप शॉर्ट वीडियोज बनाते है तब आप E Book बेचकर भी पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको सर्वप्रथम किसी खास विषय पर एक E Book तैयार कीजिए और उसे Amazon या फिर अपने खुद के ही वेबसाइट पर List कीजिए उसके बाद अपने शॉर्ट वीडियोज मे Viewers को उस E Book के बारे मे बताकर खरीदने को कहिए और अपने शॉर्ट वीडियो के Description मे E Book को खरीदने का लिंक दे दीजिए। जिससे की उन्हे जब आपका E Book अच्छा लगेगा तब वह उसे खरीदेंगे और आपकी कमाई होगी।

6. Refer And Earn

आपको पता ही होगा की Refer And Earn के जरिए भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए हमे Refer And Earn Application को बस अधिक से अधिक रेफर करने की आवश्यकता होती है जिसके बदले हमें अच्छा खासा Commission मिलता है। ऐसे मे अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज से पैसा कमाना चाहते है तब आप Refer And Earn Apps का सहारा ले सकते है।

इसके लिए आपको बस शॉर्ट वीडियो के माध्यम से अपने Viewers को ऐसे Apps के बारे मे बताना है जिसको आप रेफर करके पैसे कमा सके और उस App के रेफरल लिंक को अपने शॉर्ट वीडियो के Description मे Add कीजिए। जिससे की जब Viewers को App पसंद आएगा तब वह वीडियो के Description मे जाकर उस App को आपके रेफरल लिंक से इंस्टाल करके Signup करेंगे और आपको इसके बदले Commission मिलेगा।

7. Business

बिजनेस सबसे अच्छा तरीका होता है पैसे कमाने का, इसके बारे मे तो आपको जरूर पता होगा इसमे हम इतना पैसा कमा सकते है जिसकी कोई सीमा नहीं है ऐसे मे अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते है तब आप खुद के किसी भी प्रकार के बिजनेस का प्रचार करके भी पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपके पास खुद का एक व्यवसाय होना चाहिए।

आपने यूट्यूब Food Vlogs के शॉर्ट वीडियो जरूर देखे होंगे, जिसमे किसी दुकान के Products यानि खाने के सामान के बारे मे बताया जाता है जिसको देखकर काफी सारे लोग उस दुकान के बारे मे जानते है और उस दुकान मे ग्राहकों की संख्या बढ़ती है इसी तरह अगर आपका भी कोई व्यवसाय है तो उस व्यवसाय से संबंधित शॉर्ट वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर Publish कीजिए इससे आपको Business मे अवश्य लाभ होगा।

8. Channel Membership

यूट्यूब Membership Feature के बारे मे तो आपको पता ही होगा इसे जब हम अपने चैनल पर Enable करते है तब हमारे चैनल मे Subscribe के साथ साथ Join का भी Button दिखाई देने लगता है जिस पर क्लिक कर के अगर कोई हमारे चैनल को Join करता है तब वह हमारे चैनल का Member बन जाता है लेकिन Member बनने के लिए पैसा Pay करना पड़ता है जो पैसा चैनल के मालिक को मिलता है।

ऐसे मे अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट चैनल बनाकर पैसा कमाना चाहते है तब आप अपने चैनल मे Membership को Enable कर सकते है जिससे की जब आपके चैनल के Subscribers Join बटन पर क्लिक करके पेमेंट करेंगे और आपके चैनल के Member बनेंगे तब आपके Subscribers के द्वारा किया गए पेमेंट आपको प्राप्त होगा जिससे की आपकी कमाई होगी।

लेकिन आपको यह भी बता दे की इसके बदले आपको अपने चैनल के Member को कुछ सुविधाये भी देनी होगी तभी वे पैसे देकर आपके चैनल के Member बनेंगे।

9. Promote Blog

आपको यह तो जरूर पता होगा की आज के समय मे हम ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते है, लेकिन ब्लॉग से हम पैसा तभी कमा सकते है जब हमारे ब्लॉग पर अच्छे खासे Visitors मौजूद हो। ऐसे मे अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाते है तब आप ब्लॉग का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है।

सीधे शब्दों मे कहे तो आपको अपने यूट्यूब शॉर्ट चैनल के माध्यम से अपने ब्लॉग को Promote करना है जिससे की आपके शॉर्ट वीडियोज को देखने वाले Viewers आपके ब्लॉग को भी Visit करेंगे और ब्लॉग पर जितने अधिक Visitors आएंगे उतनी ही कमाई होगी। इसलिए अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते है तब आप खुद का ब्लॉग बनाइये और उसे शॉर्ट वीडियो के जरिए Promote कीजिए।

10. Merchandise

अगर आपको Merchandise के बारे मे पता नहीं है तो आपको बता दे की यह यूट्यूब का एक ऐसा Feature है जिसके जरिए हम सभी तरह के यूट्यूब चैनल को Monetize कर सकते है। इस Feature की मदद से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक स्टोर का Section Add कर सकते है जिस पर जब कोई Viewer क्लिक करेगा तब उसे चैनल से संबंधित कई सारे Products दिखाई देगा।

अगर उसे चैनल का कोई Product पसंद आ जाता है तब वह उस Product पर क्लिक करके उसे खरीद सकता है लेकिन ध्यान दे की आपको सभी Product को एक एक कर के खुद से ही Add करना होगा लेकिन जब आप अपने चैनल पर Merchandise Feature को Enable करके अपने चैनल से जुड़े Products को Add कर लेते है तब जब भी कोई उस Product को आपके चैनल से खरीदेगा तब आपकी भी कमाई होगी।

अगर आप अपने यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज Publish करते है तब भी आप इस तरीके की मदद से पैसा कमा सकते है।

FAQ’s (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)

तो चलिए अब हम यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाने से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के बारे मे जानते है –

यूट्यूब Short Fund कब मिलता है?

यूट्यूब पर Short Fund तब मिलता है जब चैनल के Short विडीयोज पर अच्छे खासे Views आते है।

क्या हम यूट्यूब पर शॉर्ट चैनल को Monetize कर सकते है?

जी हां, आने वाले समय में हम यूट्यूब पर शार्ट चैनल को Google Adsense से Monetize कर सकते है।

यूट्यूब शार्ट से कितना पैसा कमा सकते है?

यूट्यूब शार्ट से कितना पैसा कमा सकते हे, इसकी कोई सिमा नही है, यह आपके मेहनत और काम करने के तरिके पर आधारित हैं।

निष्कर्ष

जिस तरह हम यूट्यूब पर कई सारे तरीकों से Long वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है उसी तरह आज के समय मे हम यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन अभी के समय मे यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने का ससबे अच्छा तरीका Short Fund है क्योंकि इसमे हमें यूट्यूब खुद से पैसे देता है। अब हमने आपके साथ यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए (Make Money From YouTube Shorts) इससे संबंधित जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए काफी अधिक फायदेमंद रहा होगा जिसके पढ़कर आपने आज के समय यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे जान लिया होगा। अंत मे यही कहना चाहते है की इस आर्टिकल को Twitter, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर कीजिए और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे comment मे लिखकर अवश्य बताए।

2 thoughts on “यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए – 10 शानदार तरीके”

  1. इस स्थिति में आज यूट्यूब शॉर्ट्स आदि
    का मजा भी नहीं ले पाएंगे.

    Reply
  2. Really helpful post! I was not aware of the fact that we can earn money through YouTube Shorts as well. I’m definitely going to try out the 5-minute video idea and see how it performs. Thank you for sharing!

    Reply

Leave a Comment