यूट्यूब पर Join (Membership) बटन क्या है? कब मिलता है पुरी जानकारी

क्या आपको भी नही पता कि यूट्यूब पर join बटन कब मिलता है तो अब आपको इस परेशानी का सामना दोबारा करने को नही मिलेगा क्योकी हम इस लेख मे सारी चीजे जानने वाले है कि यूट्यूब पर Join बटन क्या है, कब मिलता है? आपको पुरी जानकारी मिलेगा।

आपने अक्सर किसी यूट्यूब चैनल मे देखा होगा उसके यूट्यूब चैनल पर Subscriber बटन के साइड मे join बटन लगा होगा तब आपके मन मे यह ख्याल आता होगा कि आखिर क्या होगा अगर मै join बटन दबा दुं आपको मै इस लेख मे विस्तार से समझाता हूं यूट्यूब पर join बटन क्या है और अपने यूट्यूब चैनल पर join बटन कैसे लगाये।

यूट्यूब पर join बटन क्या है?

Join बटन एक यूट्यूब से पैसे कमाने का तरिका है मतलब अगर आपके चैनल पर Join बटन enable है और उसे आपका कोई Subscriber join करता है तो उसे join करने के पैसे देना होगा और वह पैसा आपको मिलेगा और इसका कुछ पैसा यूट्यूब रख लेगा लेकिन अगर कोई आपका Subscriber आपके चैनल को join करता है तो उसके बदले आपको कुछ स्पेशल फिचर देने होगें जैसे –

जिस जिस ने आपको join कर रखा है उनके लिए अलग से पर्सनल लाइव करना जब आपके लाइव स्ट्रीम पर कमेंट करे तो join करने वाले हाइलाइट हो जायेगा  ये आपके ऊपर है कि उन्हे आप कौन सा फिचर देना चाहते है।

यूट्यूब पर join बटन कब मिलता है?

यूट्यूब पर Join बटन मिलने का Requirement अलग अलग है जैसे अगर आपका का गेमिंग चैनल या Art चैनल है तो आपको एक हजार Subscribers के बाद आपको मिल जाता है लेकिन अगर आपका चैनल कोई और कैटेगरी मे है जैसे काॅमेडी, टेक्नोलॉजी या और कोई तो आपको 30,000 Subscribers के बाद आपको मिलेगा अगर फिर भी ना मिले तो इसके लिए आप यूट्यूब को फीडबैक भेजे।

यूट्यूब चैनल पर Join बटन कैसे लगाये?

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर join बटन enable करना चाहते है तो आपको पहले यह देखना हैगा कि आपके चैनल को join बटन मिला है कि नही इसके लिए आप अपने यूट्यूब studio पर जाकर देख सकते है जब आपके चैनल को join बटन मिल जाये फिर अपने चैनल पर Join बटन enable करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फाॅलो करें।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने चैनल यूट्यूब स्टुडियो मे जाना होगा इसे आप कम्प्यूटर या मोबाइल दोनो से कर सकते है अगर मोबाइल से करते है तो आपको Chrome से करना है और आपको यूट्यूब स्टूडियो मोबाइल मे ओपन करने के लिए chrome browser के तीन बिंदु को दबाकर डेस्कटॉप मोड मे करें।

Step 2. उसके बाद आपको Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको चार ऑप्शन दिखेगा

  • Overview
  • Merchandise
  • Memberships
  • Supers

जिनमे से आपको Membership के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3. अब आपके सामने Get started वाला ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करें अब आपको चार स्टेप्स पुरे करने है फिर आपका join बटन एक दिन के अंतर्गत अप्रूव होकर enable हो जाता है

  1. Add level and perk – इसमे आप क्लिक करें फिर आप को level 1 से लेकर आप जितने level रखना चाहते है आप रख सकते है level 1 पर क्लिक करके level का नाम दे monthly price सिलेक्ट करें फिर आपको create perk पर क्लिक करें अब आपको पुछा जायेगा कि आप चैनल membership (join) लेने वाले को join करने के बदले क्या देंगे इसे अपने हिसाब से सिलेक्ट करें और टाइटल Description Instructions तीनो को पुरा करें
  2. Upload badeges & emoji – इस ऑप्शन मे आप badges और emoji दोनो अपलोड करें कोई सा भी अपलोड कर सकते है
  3. Announce membership – इसमे आपको विडीयो अपलोड करना होगा कि हमारे चैनल का membership enable हो गया है और इसमे आपको क्या क्या फिचर मिलेगा यह सब आप बताये
  4. Post to welcome members – इसमे Community post करें

Step 4. फिर आप ऑप्शन add level and perk के Edit पर क्लिक करें Submit for review पर क्लिक करें नीचे फिर नीचे i understand को Tick करे फिर आपके सामने एक अग्रीमेंट आ जायेगा नीचे स्लाइड करें और अपना पुरा नाम Email id और compony name मे चैनल का नाम डाले और नीचे लिखे दोनो ऑप्शन को tick करें अब submit for review पर क्लिक करें।

अब आपके चैनल का membership यानी join बटन एक दिन के अंदर अप्रूव होने के बाद आपके चैनल पर Join बटन enable हो जायेगा

देखने मे आपका यूट्यूब चैनल professional लगेगा इससे आपकी यूट्यूब चैनल कि कमाई बढ़ेगी आपके Subscribers और आपके बीच भरोसा बढ़ता है।

निष्कर्ष

अब हमने आपके साथ इस लेख के माध्यम से यूट्यूब पर Join बटन से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है कि अब आपने जान लिया होगा कि यूट्यूब पर Join बटन क्या होता है, अपने यूट्यूब चैनल पर Join बटन कैसे enable करे, एवं यूट्यूब के join बटन के बारे मे आपको पुरी जानकारी इस लेख के जरिए मिल ही गया होगा। यह लेख पसंद आया है तो कमेन्ट करके हमे जरूर बताये और इस लेख को अपने दोस्तों फैमिली के साथ साझा करना ना भुले।

Leave a Comment