नमस्ते दोस्तों, कंप्युटर ऑपरेटर के बारे मे तो आपने भी सुना होगा क्योंकि आजकल हर एक छोटे से छोटे और बड़े से बड़े इसकी आवश्यकता होती है जिसका कार्य सिर्फ कंप्युटर को ऑपरेट करना होता है इसकी लिए इनको अच्छी खासी सैलरी भी मिल जाती है ऐसे मे काफी सारे लोगों को यह सवाल है की कंप्युटर ऑपरेटर कैसे बने? तो उन सभी को आज के इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ना चाहिए।
एक कंप्युटर ऑपरेटर की Demand इन दिनों काफी अधिक है क्योंकि आजकल हर एक कंपनी और संस्था टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना चाहते है ऐसे मे हर एक कंपनी को कंप्युटर संबंधित कार्य करवाने की जरूरत पड़ती है ऐसे मे अब सभी प्रकार की कंपनीयो और संस्थाओ को भी एक अच्छे कंप्युटर ऑपरेटर की आवश्यकता पढ़ने लगी है।
जिसके लिए कंपनी या संस्था कंप्युटर ऑपरेटर को एक अच्छे स्तर की सैलरी देने के लिए राजी हो जाते है। एक कंप्युटर ऑपरेटर का कार्य भी सिर्फ कंप्युटर से समबंधित होता है जिसमे उसे इधर उधर जाने की भी आवश्यकता नहीं है, इस वजह से काफी सारी युवा पीढ़ी कंप्युटर ऑपरेटर जॉब के प्रति आकर्षित हो रही है और वे भी कंप्युटर ऑपरेटर बनना चाहते है।
ऐसे मे अगर आप भी एक कंप्युटर ऑपरेटर से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे कंप्युटर ऑपरेटर क्या है, कंप्युटर ऑपरेटर का क्या काम होता है, कंप्युटर ऑपरेटर कैसे बने, इसकी सैलरी योग्यता क्या है? इत्यादि को विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहे, तो फिर चलिए जानते है और सीखते है।
कंप्युटर ऑपरेटर क्या है?
कंप्युटर ऑपरेटर यानि कंप्युटर को ऑपरेट करने वाला वह व्यक्ति होता है जिसे कंप्युटर को ऑपरेट करने से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होती है यहीं व्यक्ति किसी कंपनी यह संस्था मे कंप्युटर से जुड़ी छोटे बड़े कार्य जैसे कंप्युटर मे डेटा का एंट्री करना, वेब ब्राउज़िंग करना इत्यादि कार्यों को करता है। कंप्युटर ऑपरेटर ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो की कंप्युटर पर दिए गए समस्त कार्यों को पूरा करता है।
एक कंप्युटर ऑपरेटर को कंप्युटर से जुड़ी समस्त समस्त बेसिक स्तर की जानकारी जैसे कंप्युटर पर डेटा एंट्री करना, टायपिंग करना, कंप्युटर पर डॉक्युमेंट्स तैयार करना इत्यादि प्राप्त होती है एवं उसे कंप्युटर के समस्त भाग जैसे प्रिंटर, माउस, कीबोर्ड, सिस्टम यूनिट इत्यादि को ऑपरेट कैसे किया जाता है, इस विषय मे जानकारी प्राप्त होती है।
अक्सर करके हर एक कंपनी, संस्था या किसी बड़े दुकान मे कंप्युटर ऑपरेटर देखने को मिल ही जाएंगे। DEO यानि Data Entry Operator भी एक तरह का कंप्युटर ऑपरेटर ही होता है लेकीन उसका मुख्य कार्य सिर्फ कंप्युटर पर डेटा का एंट्री और उसे मैनेज करना होता है लेकीन वहीँ पर एक कंप्युटर ऑपरेटर कंप्युटर से जुड़े समस्त कार्यों को करता है।
कंप्युटर ऑपरेटर का क्या काम होता है?
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की कंप्युटर को ऑपरेट करने वाला। एक कंप्युटर ऑपरेटर को कंप्युटर से जुड़े विभिन्न कार्यों को करना होता है जैसे :-
- कंपनी या संस्था के कंप्युटर को ऑपरेट करना।
- कंपनी या संस्था के समस्त जरूरी डेटा को कंप्युटर मे एंट्री करना।
- कंपनी या संस्था के लिए Microsoft PowerPoint मे Presentation बनाना।
- एमएस वर्ड के माध्यम से कंपनी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार करना और उसको ईमेल करना।
- कंपनी या संस्था मे कार्यरत कर्मचारीयो के डेटा को एंट्री करना।
- कंपनी या संस्था के समस्त लेनदेन के डेटा को भी एंट्री करना।
- अलग अलग कार्यों के लिए Excel Sheets तैयार करना।
- किसी खास उद्देश्य के लिए वेब ब्राउज़िंग करना।
- दस्तावेजों को किसी खास कार्य के लिए प्रिन्ट करना।
- रोजाना कंपनी या संस्था के कंप्युटर संबंधित कार्यों को पूरा करना।
इसके अलावा कंपनी के जरूरत अनुसार और भी कई सारे अलग अलग कार्यों को एक कंप्युटर ऑपरेटर करता है।
कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए कौन कौन सी Skills की आवश्यकता होती है?
कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए कुछ काफी जरूरी Skills जो की होनी ही चाहिए जो Skills निम्नलिखित है :-
1. Computer Operating Skill
कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए सबसे जरूरी Skill यह है की आपको कंप्युटर को सही ढंग से ऑपरेट करना आना चाहिए, आपकी कंप्युटर ऑपरेटिंग Skill काफी अच्छी होनी चाहिए।
2. Typing Skills
एक अच्छा कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए आपके पास काफी अच्छी टायपिंग Skill होनी चाहिए, आपको हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा मे काफी तेजी के साथ टायपिंग करना आना चाहिए।
3. MS Office
एमएस ऑफिस का पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होता है यह एक प्रकार का अलग अलग कंप्युटर Application का Bundle है जिसके सभी Applications जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल इत्यादि को सही तरीके से उपयोग करना, कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको आना चाहिए।
4. Data Entry
एक कंप्युटर ऑपरेटर को समय समय पर कंपनी या संस्था के डेटा की एंट्री और उन्हे Access करने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे डेटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको डेटा एंट्री और उस डेटा को दोबारा Access करना अच्छे तरीके से आना चाहिए।
5. Presentation
कंप्युटर ऑपरेटर को कंपनी या संस्था के लिए किसी खास कार्य के लिए प्रेजेंटेशन बनाने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे एक कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए एमएस पावरपॉइंट मे एक अच्छा Presentation बनाने की Skill होना चाहिए।
- जिओ रिटेलर कैसे बने ?
- कंप्युटर इंजीनियर क्या है, कैसे बने?
- डेटा साइंस क्या है, डाटा साइंटिस्ट कैसे बने ?
कंप्युटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है?
एक कंप्युटर ऑपरेटर की सैलरी उसके कार्य और अनुभव के आधार पर तय होता है वैसे सामान्यतः एक कंप्युटर ऑपरेटर की सैलरी 10 हजार से शुरू होती है और 25 हजार तक एक कंप्युटर ऑपरेटर का अधिकतम सैलरी होता है। विभिन्न संस्था और कंपनी कंप्युटर ऑपरेटर को कार्य और अनुभव के आधार पर अलग अलग Amount तक का सैलरी प्रदान करता है।
ग्रामीण क्षेत्र मे एक कंप्युटर ऑपरेटर की सैलरी शुरुआती समय मे 10 हजार से कम ही होती है।
कंप्युटर ऑपरेटर कैसे बने?
एक अच्छे स्तर का कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हम बेसिक लेवल के कोर्स को करके हम एक अच्छा कंप्युटर ऑपरेटर बन सकते है, यहाँ पर Skill काफी अधिक मैने रखती है इसलिए एक सफल कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको अपने कंप्युटर ऑपरेटिंग Skill पर कार्य करना होगा।
नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप यह समझाया है की एक कंप्युटर ऑपरेटर कैसे बन सकते है :-
स्टेप 1. 10वी 12वी की पढ़ाई पूरा कीजिए.
कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको सर्वप्रथम 10वी कक्षा को उत्तीर्ण करना होगा, जिसके बाद आप कंप्युटर ऑपरेटर का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए Eligible हो जाते है लेकीन अगर आप एक अच्छे स्तर के कंप्युटर ऑपरेटर बनना चाहते है तब 12वी की परीक्षा भी उत्तीर्ण कीजिए क्योंकि अलग अलग क्षेत्र और कंपनी मे कंप्युटर ऑपरेटर के पद की योग्यता अधिक होती है हो सके तो आप अपना Graduation भी किसी भी स्ट्रीम पर पूरा कर सकते है।
स्टेप 2. अब कोई भी एक कंप्युटर कोर्स कीजिए.
10वी 12 वी मे उत्तीर्ण होने के बाद आपको कोई भी एक कंप्युटर कोर्स करना होगा। COPA (कंप्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर अससिस्टेंट), DCA (डिप्लोमा इन कंप्युटर Application), PGDCA (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्युटर Application) ये कुछ प्रमुख कंप्युटर कोर्स है कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए जिसे आप कर सकते है।
इनमे से कुछ कोर्स को आप 10 वी, 12 वी के बाद कर सकते है और PGDCA कंप्युटर कोर्स को आप स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद ही कर सकते है। इसमे से किसी भी कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करने हेतु Eligible हो जाते है।
स्टेप 3. अपने Skill को और अच्छा बनाइए.
एक अच्छा कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए कंप्युटर कोर्स को करने के बाद आपको अपने Skill को Improve करना होगा, इसके लिए अपने टायपिंग की गति को बढ़ाए जितना अधिक हो सके उतना ही जल्दी तेजी से टायपिंग की Practice करे।
उसके बाद एमएस ऑफिस के समस्त Application पर बेहतर से बेहतर कार्य करने की Practice कीजिए एवं Overall अपने कंप्युटर ऑपरेटिंग के Skill को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश करे।
स्टेप 4. अब कंप्युटर ऑपरेटर के पद पर जॉब की तलाश करे.
अब आप कंप्युटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करने हेतु योग्य हो चुके है, अब आपको अलग अलग कंपनी, संस्था मे कंप्युटर ऑपरेटर के रिक्त पदों के लिए आवेदन करना होगा इसके लिए आप अलग अलग कंपनी या संस्था के Recruitment का पता लगाते रहना है एवं सरकार भी कंप्युटर ऑपरेटर के पद पर Recruitments जारी करती रहती है ऐसे मे आप सही समय मे आवेदन करके कंप्युटर ऑपरेटर बन सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
एक कंप्युटर ऑपरेटर का मुख्य कार्य कंप्युटर को ऑपरेट करना एवं कंपनी या संस्था से के कंप्युटर समबंधित कार्यों को करना होता है।
कंप्युटर ऑपरेटर के अलग अलग Courses होते है जिनका Duration बबही अलग अलग होता है और साथ मे उसकी अहमियत भी अलग अलग होता है, DCA कंप्युटर कोर्स 6 महीने का होता है। COPA Trade भी एक तरह का कंप्युटर कोर्स है जिसका Duration 2 वर्ष है।
कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए हमें 12 वी पास करना पड़ता है या तो ग्रेजुएशन भी कर सकते है उसके बाद हम किसी भी तरह का एक कंप्युटर कोर्स को करके एक कंप्युटर ऑपरेटर बन सकते है।
निष्कर्ष
कंप्युटर ऑपरेटर आज के समय मे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे काफी अच्छा पद है जिस पर हम आसानी से डिप्लोमा कंप्युटर कोर्स करके कार्य कर सकते है। अब मैंने आप सभी पाठकों के साथ कंप्युटर ऑपरेटर कैसे बन सकते है, कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है जो की आपको कंप्युटर ऑपरेटर बनने के लिए काफी उपयोगी रहेगा।
उम्मीद है की आज का मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम का रहा होगा जिसके माध्यम से आप सभी ने कंप्युटर ऑपरेटर से जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा और अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल अभी भी रह गया है तो उसे आप नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है।