जिओ रिटेलर कैसे बने : आज के समय में Telecom Sector में Reliance Jio एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है। यह कंपनी पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से Grow हुई है, और भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। अगर आपका सपना है कि किसी बड़ी कंपनी में काम करके ढ़ेर सारे पैसे कमाएं, तो जिओ रिटेलर की जॉब एक जबरदस्त आइडिया है।
आजकल भारत के सभी लोगों के पास जिओ की सिम जरूर है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस समय जिओ के कुल Subscribers 432.96 Million से भी ज्यादा हैं। अत: आप जिओ कंपनी रिटेलर का काम करके ढ़ेर सारे पैसे आसानी से कमा सकते है, क्योंकि आज भी लोग जिओ सिम को चुन रहे है और बड़ेृ-बड़े रिचार्ज करवा रहे हैं।
आप अभी के समय में जिओ रिटेलर बनकर ज्यादा से ज्यादा Sells करवाकर ज्यादा पैसे कमा सकते है। लेकिन बात आती है कि Jio Retailer Kaise Bane? अगर आपका भी यही सवाल है तो यह आर्टिकल पुरा अवश्य पढ़े।
जिओ रिटेलर कैसे बने?
जिओ रिटेलर बनना आज के समय में ज्यादा मुश्किल नही है। कोरोना के समय जिओ रिटेलर बनने के लिए आपके पास दुकान का होना जरूरी था। लेकिन जब कोरोना का समय आया तब लोग अपने घरों से बाहर नही निकल रहे थे, और सारी दुकाने लॉकडाउन के कारण बंद हो गयी थी। तब जिओ ने एक Jio Retailer App लॉंच किया जिसका नाम “Jio POS Plus” था।
अब कोई भी व्यक्ति जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जिओ रिटेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकता है। और फिर Jio POS Plus ऐप की मदद से जिओ की सर्विस और प्रोडक्ट को घर बैठे बेच सकते है। आप जितने ज्यादा जिओ के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा।
आप जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाकर Jio Retailer के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके अलावा आप अपने नजदिकी जिओ डिस्ट्रीब्यूटर के पास भी जाकर जिओ रिटेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक Retailer ID मिलेगी, जिसके लिए आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा।
आप इस रिटेलर आईडी की मदद से Jio POS Plus में लॉगिन हो सकते है, और फिर जिओ सर्विस जैसे- जिओ रिचार्ज करना, जिओ सिम बेचना, जिओ सिम में पोर्ट करना इत्यादि देकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। आप अपने इलाके में जिओ रिटेलर की दुकान भी लगा सकते है, और साथ ही Jio LAPU Sim लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
नोट : आप Jio POS Lite App में भी अपना अकाउंट बना सकते है, और फिर लोगों के रिचार्ज करके प्रति रिचार्ज पर 4% कमीशन प्राप्त कर सकते है।
Online Jio Retailer बनने के लिए प्रकार
रिलायंस जिओ कंपनी आपको Jio Retailer बनने के लिए तीन प्रकार के ऑफर देती है। जो निम्नलिखित हैं-
- Recharge Partner (रिचार्ज पार्टनर)
- Activation Partner (एक्टिवेशन पार्टनर)
- Activation & Device Partner (एक्टिवेशन और डिवाइस पार्टनर)
1. Recharge Partner (रिचार्ज पार्टनर)
अगर आप जिओ रिचार्ज पार्टनर बनते है तोआप निम्नलिखित प्रकार की सर्विस दे सकते है, और 4% कमीशन प्राप्त कर सकते है।
- Jio mobile recharges
- Stay connected Jio customers
- Capture JioFiber leads and earn on successful activation
Recharge Partner बनने के लिए जरूरी चीज़ें
- Jio Mobile Number
- Email Id
2. Activation Partner (एक्टिवेशन पार्टनर)
आप अगर एक्टिवेशन पार्टनर बनते है तो आप निम्नलिखित प्रकार की सर्विस दे सकते है। और प्रत्येक सर्विस पर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है।
- Jio Mobile Recharges
- Jio SIM Activations & Port
- Stay Connected Jio Customers
- Capture Jiofiber Leads And Earn On Successful Activation
Activation Partner बनने के लिए जरूरी चीज़ें
- Aadhar Card
- Jio Mobile Number
- Pan Card
- Email Id
3. Activation & Device Partner (एक्टिवेशन और डिवाइस पार्टनर)
इस प्रकार का पार्टनर बनने पर आप अपने कस्टमर को निम्नलिखित प्रकार की सर्विस दे सकते है।
- Jio mobile recharges
- Device solutions
- Stay connected Jio customers
- Jio SIM Activations & port
- Capture JioFiber leads and earn on successful activation
Activation & Device Partner बनने के लिए जरूरी चीज़ें
- Email Id
- Pan Card
- Aadhar Car
- Jio Mobile Number
- Bank Account Details
नोट : उपरोक्त सभी पार्टनर विकल्प आपको Jio POS Lite App में रजिस्ट्रेशन करते समय देखने के लिए मिल जाएंगे। आप किसी भी पार्टनर प्रोग्राम से साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
जिओ रिटेलर के क्या काम है?
अगर आप एक जिओ रिटेलर बनते है तो आपको कई तरीके काम मिलते है, जिन कार्यों को आप करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। जिओ रिटेलर बनने पर लोगों को अनेक तरह की सर्विस दे सकते है, और प्रति Sell पर कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त कर सकते है। Jio Retailer के कार्य निम्नलिखित हैं-
- मोबाइल रिचार्ज करना,
- जिओ सिम को एक्टिवेट और पोर्ट करना,
- जिओ कस्टमर के साथ जुड़े रहना,
- इंटरनेट कनेक्शन देना,
- ग्राहको का सत्यापन करना,
- जिओ सिम को बेचना
- Jio Fi प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाना,
- जिओ के फोन को लोगों तक पहुंचाना,
- JioFiber के लिए Leads ढूंढना और उनका एक्टिवेशन करना इत्यादि।
जिओ रिटेलर बनने के लिए कुछ जरूरी चीज़ें
यदि आप एक जिओ रिटेलर बनना चाहते है तो आपको Jio Company के कुछ दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी। जैसे-
- अगर आप पहले से ही स्मार्ट फोन का बिज़नेस या इंटरनेट सर्विस देने का काम करते है तो आप जिओ रिटेलर के लिए आवेदन कर सकते है।
- जिओ रिटेल बनने के लिए आपके पास सही जगह पर एक जमीन या दुकान होनी चाहिए, जहां पर आप Jio Retailer Point लगा सके।
- सभी Jio Retailer को जिओ की तरफ से जारी किए हुए गाइडलाइन्स और पॉलिसी का पालन करना होगा।
- जिओ रिटेलर बनने के बाद आपको जिओ कंपनी की तरफ से उपलब्ध करवाए जा रहे सभी तरह के प्रोडक्ट और सर्विस को बेचना होगा।
- आप अगर जिओ रिटेलर बनते है तो आपको जिओ के द्वारा एक रिटेलर कोड या PRM कोड दिया जाएगा, और आपको इसी कोड की मदद से भुगतान या लेनदेन करना होगा।
- आपको सभी कानूनी नियमों का भी अच्छे से पालन करना होगा।
- एक खास बात कि जिओ रिटेलर को मान्यता जिओ के मैनेजर के द्वारा ही दी जाती है।
- रिटेलर के लिए रूप में नामांकन (रजिस्ट्रेशन) के लिए रिटेल आउटलेट को JC Manager से संपंर्क करना जरूरी है।
नोट : कोरोना के बाद जिओ ने एक ऐप (Jio POS Plus) को लांच किया है, जिसके मदद से आप सभी जिओ रिटेलर के काम कर सकते है। और इसके लिए आपको दुकान की जरूरत नही होगी। हालांकि अगर आपके पास दुकान होगी तो आप आसानी से जिओ की सर्विस को बेच पाएंगे।
Jio Retailer Registration कैसे करे?
अगर आप एक जिओ रिटेलर बनना चाहते है तो आपको ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। और इसके अलावा आपको जिओ की सभी शर्तों की पालना भी करनी होगी, तभी आप जिओ रिटेलर बन सकते है। Jio के रिटेलर कैसे बने, इसके लिए Step by Step पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है।
Step 1. जिओ रिटेलर के रूप रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले जिओ पार्टनर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप हमारे द्वारा दी गयी लिंक से भी सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है, Click Here.
Step 2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको थोड़ा-सा नीचे स्क्रॉल करना है, और फिर रिटेलर्स के विकल्प को चुनना है।
Step 3. आपको यहां पर सभी नियम लिखे हुए मिल जाएंगे, जो मैने यहां पर बताए हैं। हालांकि आपको सभी नियम पढ़ने चाहिए क्योंकि भविष्य में नियमो में बदलाव हो सकते है।
Step 4. सभी नियमों को पढ़ने के बाद आपको नीचे दिए गए “I Am Interested” वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step 5. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सामान्य Personal Details जैसे- नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, पिन कोड, पूरा पता इत्यादि डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आपको कुछ दिनों के लिए प्रतीक्षा करनी है और जिओ के मैनेजर के द्वारा आने वाली कॉल का इंतजार करना है।
Step 7. कॉल आने पर आपको कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका आपको बिल्कुल सही देना है क्योंकि आपसे प्रूफ भी लिए जाते है।
Step 8. अगर आप सभी प्रश्नों के उत्तर सही देते है, और फिर मैनेजर को सब कुछ सही लगता है तो वह आपको जिओ रिटेलर बना सकता है।
Step 9. आप अगर जिओ रिटेलर के लिए चयनित हो जाते है तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे, जिनका जिओ कंपनी सत्यापन करेगी।
Step 10. जिओ कंपनी के कुछ अधिकारी आपकी दुकान भी देखने के लिए आएंगे, और निरक्षण करने के बाद रिपोर्ट बनाएंगे।
Step 11. यदि आपकी दुकान सही जगह पर है और सभी डॉक्यूमेंट सही है तो आपको जिओ रिटेलर की जॉब मिल जाएगी।
Step 12. आप जिओ रिटेलर के लिए रजिस्ट्रेशन अपने आस-पास के इलाके में स्थित जिओ डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान पर भी करवा सकते है। आपको जिओ स्टोर पर एक फोर्म दिया जाएगा, जिसे आपको भरना होगा। इस फोर्म को आगे जिओ मैनेजर के पास भेजा जाएगा, और फिर उनकी मंजुरी पर आपको जिओ रिटेलर की जॉब दे दी जाएगी।
Step 13. जिओ रिटेलर बनने के बाद आपको जिओ की तरफ से यूजर आईडी और पासवर्ड मिलता है, जिससे आप Jio POS Plus ऐप में लॉगिन हो सकते है, और जिओ रिटेलर के सभी काम कर सकते है। इसके अलावा जिओ कंपनी आपको LAPU SIM भी देती है जिससे आप भुगतान और लेनदेन कर सकते है।
Jio Pos Lite मे Login कैसे करे?
जिओ ने घर बैठे पैसे कमाने के लिए दो तरह के Jio Retailer ऐप को लांच किया है, जो निम्नलिखित है-
- Jio POS Lite
- Jio POS Plus
अगर में Jio Retailer Login यानी Jio POS Lite ऐप में लॉगिन करने की बात करू तो इस ऐप में लॉगिन करना ज्यादा मुश्किल नही है। हालांकि लॉगिन करने के लिए आपको सबसे अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जो आसानी से बन जाता है। इसके बाद आपको मैसेज के द्वारा यूजर आईडी मिल जाएगी।
आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से Jio POS Lite App में लॉगिन कर सकते है।
जिओ रिटेलर बनने के लिए जरूरी Documents
अभी हमने जाना कि Jio Retailer Kaise Bane In 2024? चलिए अब मैं आपको कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बताता हूं जो जिओ रिटेलर बनने के लिए जरूरी हैं।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- GST नंबर
- ट्रेडिंग लाइसेंस
- आवास प्रमाण पत्र
- दुकान के डाक्यूमेंट्स
जिओ रिटेलर बनने के लिए योग्यताएं
जिओ रिटेलर बनने के लिए योग्यता की बात करे तो कुछ याग्यताओं का होना जरूरी है, जैसे-
- आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए अन्यथा आपको LAPU Sim नही मिल पाएगी।
- आपका 8वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- आप अगर पहले से ही स्मार्ट फोन का बिज़नेस या इंटरनेट सर्विस देने का काम करते है तो आप जिओ रिटेलर बन सकते है।
- आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
Jio Retailer App क्या है?
जैसा की मैने आपको बताया कि Jio Retailer के लिए दो तरह के ऐप को लांच किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति जिओ कंपनी से घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। ये ऐप निम्नलिखित हैं-
- Jio POS Lite
- Jio POS Plus
Jio POS Lite ऐप में आपको तीन तरह के पार्टनर प्रोग्राम मिलते है, जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जैसे-
- Recharge Partner
- Activation Partner
- Activation & Device Partner
इसके अलावा आप Jio POS Plus ऐप में जिओ रिटेलर के सभी काम कर सकते है, और अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते है।
Jio Lapu Sim कैसे मिलेगी
जब आप अपने नजदिकी जिओ डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर जिओ रिटेलर के लिए फॉर्म भरते है, और फिर अगर आप जिओ रिटेलर बन जाते है तो आपको जिओ कंपनी की तरफ से एक LAPU SIM दी जाती है। इस सिम की मदद से आप जिओ का काई भी भुगतान या लेनदेन कर सकते है।
Jio Lapu Sim Price कितनी है?
यह सिम आपको जिओ कंपनी की तरफ से बिल्कुल फ्री मिलती है, जिसे जिओ डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा एक्टिवेट किया जाता है।
Jio Retailer कितने पैसे कमा सकता है और कैसे
जिओ रिटेलर के बारे पैसे कमाने के अनेक तरीके है, जैसे- जिओ सिम बेचना, जिओ रिचार्ज करना, जिओ फाइबर इंस्टॉल करवाना, जिओ सिम एक्टिवेट करवाना इत्यादि। इन सभी काम को करने पर रिटेलर को कमीशन मिलता है।
अब जिओ रिटेलर जितने ज्यादा जिओ के प्रोडक्ट और सर्विस को Sell करेगा, उसे उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। अगर औसतन माना जाए तो एक जिओ रिटेलर हर महीने 15 से 25 हजार रूपयें आराम से कमा सकता है।
Jio Retailer को कितना Commission मिलता है?
वर्तमान में जिओ रिटेलर को 4% कमीशन मिलता है, हालांकि पहले यह कमीशन 6.5% मिलता था। इसमें बचा हुआ 2.5% कमीशन बाद में जिओ कंपनी के द्वारा दिया जाएगा।
जिओ रिटेलर बनने के फायदें
जिओ रिटेलर बनने के कुछ जबरदस्त फायदे भी हैं, जैसे-
- आपको पैसे कमाने के लिए जिओ के ढ़ेर सारे कस्टमर मिल जाएंगे।
- जिओ के डाटा प्लान काफी जबरदस्त होते है, इसलिए कस्टमर स्वयं चलकर आपके पास आएंगे।
- Jio Company की ब्रांड वैल्यू के कारण आपको ज्यादा प्रचार करने की जरूरत नही होगी।
- Jio के डाटा प्लान अन्य कंपनी के प्लान की तुलना में थोड़े सस्ते होते है, इसलिए अधिकतर लोग जिओ का रिचार्ज ही करवाते है।
- जिओ की आकर्षक स्कीम और ऑफर के कारण आपको आसानी से कस्टमर मिल जाएंगे।
Jio Retailer Customer Care Number
आप जिओ रिटेलर हेल्पलाइन नंबर 1988 पर सीधा कॉल करके आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। कॉल करने पर आपको Jio POS चुनना है, और PRM Id या Agent ID लिखनी है। इसके बाद आप जिओ रिटेलर कस्टमर केयर से बात कर सकते है।
आप अपनी समस्या के समाधान के लिए 1299 पर भी कॉल कर सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
आपको बता दे की जिओ रिटेलर को अलग अलग कार्यों पर अलग अलग Commission मिलता है लेकिन अगर हम मोबाइल रिचार्ज की बात करे तो जिओ रिटेलर को प्रत्येक मोबाइल रिचार्ज पर 6 प्रतिशत का Commission मिलता है।
जिओ रिटेलर बनने के लिए हमें रेजिस्ट्रेशन करना पड़ता है जो की आप तभी कर सकते है जब आपका उम्र 10 वर्ष से अधिक है और आप कम से कम 8वी पास जरूर हो।
जी हाँ, हम आज के समय मे ऑनलाइन रिटेलर बन सकते है इसके लिए जिओ ने कई सारे Apps जारी किया है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जाना कि जिओ रिटेलर कैसे बने? मैने यहां पर A to Z जिओ रिटेलर बनने की सभी जानकारीयों को आपके साथ सांझा किया है। इस आर्टिकल की मदद से आप जिओ रिटेलर अवश्य बन पाएंगे, उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए काफी अधिक फायदेमंद रहा होगा एवं इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने जिओ रिटेलर बनने से संबंधित जानकारी को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा।
अंत मए आप सभी से हमारा यही निवेदन है की आप सभी को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेन्ट मे लिखना बिल्कुल न भूले और इस आर्टिकल को लोकप्रिय सोशल साइट्स जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिए।
Jio retailer banne mein madad karo
काफी आसान है, आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए।
Jio retailer Bane me madad karo
आर्टिकल मे हमने यही बताया है.
Sar ji mujhe jio retailer banna hai kya aap banaa sakti hai kahan per milenge kaisa banana hai aap bataiye mujhe time
Hello Sar main jio retailer Banna chahta hun
Hello Sar main zero trailer Banna chahta hun
7500286097 Komal Sagar
Jio Distributor
Avdhesh Kumar
Hii h
Hello sir
jio retailer Banna chahta hun
Hello Sar mere tailor Banna chahta hun
Hello Sar mujhe jio retailer banna hai yah mera number diya hai call me sir okay
कोमल जी आप बताए हुए तरीके से रिटेलर बन सकते है,
Jio .ka retailer kaise bne asani se
.
Retailer ID
Jio Retailer id
Hello Sar mujhe jio retailer banna hai yah mera number diya hai call me sir okay
Reply call