टैबलेट क्या है, इसका उपयोग – What is Tablet in Hindi

टैबलेट इसका नाम तो आपने जरूर सुना होगा और इसे देखा भी होगा, दिखता तो यह बिल्कुल एक स्मार्टफोन की तरह ही है लेकीन इसका आकार स्मार्टफोन से कई गुना बड़ा होता है इन सभी के बारे मे तो आपको भी पता होगा लेकीन क्या आपको टैबलेट क्या है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं आज का यह लेख इसी के ऊपर पूर्ण रूप से आधारित है।

कई सारे लोग ऐसे है जिन्हे लगता है की बड़े वाले स्मार्टफोन को टैबलेट कहा जाता है लेकीन ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि इन्हे खासकर ऐसे कार्यों के लिए बनाया जाता है जो की स्मार्टफोन मे करना कठिन होता है। इनका इस्तेमाल काफी सारे लोग स्मार्टफोन की तरह ही करते है क्योंकि यह स्मार्टफोन से कम भी नहीं है लेकीन इसका मतलब यह नहीं है की यह एक स्मार्टफोन ही है।

पिछले लेख मे मैंने पर्सनल कंप्युटर के विषय मे बात की थी जहां पर मैंने पर्सनल कंप्युटर के प्रकार को भी बताया था, जिसमे की टैबलेट भी शामिल है, मतलब सीधे कहे तो टैबलेट भी एक तरह का पर्सनल कंप्युटर ही है लेकीन इसमे डेस्कटॉप कंप्युटर की तरह कार्य नहीं कीये जा सकते है बल्कि इसका अपना एक अलग महत्व होता है।

टैबलेट भी स्मार्टफोन की तरह ही हम सभी के लिए उपयोगी है जिसके बारे मे हमें टैबलेट को विस्तार से जानकर ही पता चलेगा, तो चलिए अब हम Tablet क्या होता है, टेबलेट किस काम में आती है, एवं टैबलेट से जुड़ी समस्त जानकारीयो को जानना शुरू करते है।

टैबलेट क्या है – What is Tablet in Hindi

टैबलेट या टैबलेट कंप्युटर एक तरह का मोबाइल कम्प्यूटिंग उपकरण या PDA डिवाइस (Personal Digital Assistant) है जिसमे की मोबाइल का ही ऑपरेटिंग सिस्टम Installed रहता है जिसका आकार लैपटॉप की तुलना मे छोटा और एक स्मार्टफोन से बड़ा और चौड़ा होता है जिसको की इस्तेमाल किया जाता है Touch Screen के माध्यम से।

यह एक तरह का पीसी यानि पर्सनल कंप्युटर ही होता है जिस वजह से इसे टैबलेट पीसी के नाम से भी जाना जाता है लेकीन इसमे एक Dedicate Personal computer जैसे लैपटॉप की तरह काफी सारे इनपुट और आउट्पुट Features मौजूद नहीं होते है, इसे पावर के देने के लिए इसमे दोबारा चार्ज करने योग्य (Rechargeable) Battery होता है एवं इसको Operate करने के लिए मुखतः Touch Screen और Stylus (एक तरह का पेन) का उपयोग किया जाता है।

एक टैबलेट पूरी तरह Portable होता है यानि इसे हम जब चाहे तब कहीं पर भी ले जा सकते है, टैबलेट्स मे मुखतः आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज़ इन्ही ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है। दिखने मे तो यह पर्सनल कंप्युटर और स्मार्टफोन का Combination की तरह लगता है लेकीन इसमे न ही स्मार्टफोन और न ही एक पर्सनल कंप्युटर के पूरे Features मौजूद होते है।

इसमे स्मार्टफोन का लगभग सभी Features Inbuilt होता है लेकीन इसमे स्मार्टफोन की तरह Cellular Network का Feature नहीं मौजूद होता है मतलब इसमे हम कॉलिंग नहीं कर सकते है, आजकल के टैबलेट काफी Advance आने लगे है जिसमे हम एक खास तरह का Keyboard Integrate कर सकते है और अपने टैबलेट को बिल्कुल लैपटॉप की तरह उपयोग कर सकते है।

टैबलेट का इतिहास (History)

आज के समय मे टैबलेट विशेष तरह के Features आते है लेकीन यह शुरू से ऐसा नहीं था, दुनिया का पहला टैबलेट का रूपरेखा 1971-72 के दशक मे Alan Kay जो की एक अमेरिकी कंप्युटर वैज्ञानिक है इनके द्वारा बनाया गया था, जिसके आधार पर कई सारे PDA (Personal Digital Assistant Device) विकसित कीये गए इन्ही को हम टैबलेट के पूर्वज कह सकते है।

उस समय लैपटॉप का भी अविष्कार नहीं हुआ था जिस वजह से टैबलेट के लिए यह समय सही नहीं था। जिसके बाद धीरे धीरे टैबलेट का विकास होता गया जिसके बाद 1989 मे Grid System नामक कंपनी ने GRiDPad 1900 Release किया जो की दुनिया का पहला सफल Commercial टैबलेट कंप्युटर रहा।

जिसके बाद Apple INC. जो की दुनिया की काफी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है इन्होंने पहला सफल टैबलेट Apple iPad निकाला जिसमे की दुनियाभर के Features मौजूद थे और इसी से टैबलेट की काफी जबरदस्त शुरुआत हुई।

टैबलेट कैसे काम करता है?

टैबलेट भी एक तरह का पर्सनल कंप्युटर ही है बिल्कुल स्मार्टफोन और लैपटॉप की तरह, इन्ही उपकरण के जैसा ही टैबलेट भी कार्य करता है इसमे Touch Screen होता है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता इनसे Interact कर पाते है यानि इसका उपयोग करते है। लैपटॉप और स्मार्टफोन के जैसा ही इसमे दोबारा चार्ज करने योग्य (Rechargeable) Battery लगा होता है और इसी के माध्यम से टैबलेट को पावर मिलता है।

टैबलेट को Smoothly उपयोग करने के लिए Stylus जो की एक तरह का पेन है इसका उपयोग किया जाता है यह टैबलेट मे बिल्कुल Smoothly एक भौतिक स्याही वाले पेन की तरह कार्य करता है जिसके द्वारा Professionals और Students टैबलेट मे चित्रकारी कर सकते है इसमे Camera, Mice और Storage डिवाइस In-built होते है जिस वजह से इसमे हम स्मार्टफोन की तरह गाने सुन सकते है, फोटो खींच सकते है और डेटा को स्टोर कर सकते है।

इनके लिए एक खास Mobile ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया जाता है जो की टैबलेट डिवाइस पर Run होता है यहीं इनका मुख्य सॉफ्टवेयर होता है जिसके द्वारा हम इसे इस्तेमाल कर पाते है। इसमे भी Mobile ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से हमें स्मार्टफोन और टैबलेट को उपयोग करते समय एक जैसा ही महसूस होता है।

टैबलेट के मुख्य भाग (Parts of Tablet)

टैबलेट के अलग अलग भाग होते है जो सभी एक दूसरे से जुड़े हुए होते, जिन सभी भागों को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-

1. Hardware

टैबलेट का हार्डवेयर भाग वह भाग होता है जिसे हम छू सकते है जैसे Battery, Body, Touch Screen इत्यादि।

2. Software

टैबलेट का सॉफ्टवेयर भाग वे भाग है जिन्हे हम हार्डवेयर की तरह पकड़ नहीं सकते है जिसका भौतिक कोई रूप नहीं होता है, जैसे System software, Application ये सभी टैबलेट के सॉफ्टवेयर भाग है।

3. Input/Output

ये वे भाग है जिंससे हम टैबलेट को Input देते है और Output प्राप्त करते है जिसमे मुख्य रूप से Touch Screen आउट Stylus पेन शामिल है इसके अलावा इसमे और इनपुट भाग शामिल नहीं है।

4. Operating System

यह टैबलेट के मुख्य भाग मे से एक है, यह सॉफ्टवेयर भाग के अंतर्गत आता है, इसी भाग से हम Interact करते है और टैबलेट पर किसी कार्य को करते है टैबलेट मे IOS और Android इन्ही दो OS का अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है।

5. Buttons

टैबलेट मे भी बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह Power Button और Volume Up Down ये तीन Button होते है, और साथ मे इसमे स्मार्टफोन की तरह तीन Navigations Buttons होते है जो की डिजिटल तौर पर होता है जिनकी मदद से हम टैबलेट का उपयोग कर पाते है।

टैबलेट का उपयोग किसलिए किया जाता है (Uses Of Tablet)

टैबलेट आजकल काफी अधिक Advance हो चुके है ऐसे मे इनका उपयोग काफी सारी अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता है जैसे :-

1. Gaming

टैबलेट का डिस्प्ले काफी बड़ा होता है स्मार्टफोन की तुलना मे जिस वजह से इसका इस्तेमाल गेमिंग मे काफी अधिक किया जाता है क्योंकि इसमे मोबाइल Games को खेलने मे आसानी होती है।

2. Online Works

ऑनलाइन कार्यों के लिए टैबलेट का काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमे Web Browsing काफी अच्छे तरीके से होता है इस वजह से काफी सारे Bloggers भौतिक कीबोर्ड Attach करके इसी के माध्यम से अपना कार्य करते है।

3. Reading

टैबलेट का डिस्प्ले बड़ा और एक किताब की तरह होने के कारण Reading के लिए यह काफी सही होता है जिस वजह से इसका इस्तेमाल E Books, E Newspaper पढ़ने के लिए किया जाता है।

4. Illustration

Illustration यानि की चित्रकारी आजकल डिजिटल चित्रकारी काफी अधिक लोकप्रिय है ऐसे मे टैबलेट इस तरह की चित्रकारी करने का काफी अच्छा साधन है इसमे यह Stylus नामक पेंसिल दिया जाता है जिससे इसमे Illustration का कार्य काफी अच्छे से होता है जिस वजह से काफी सारे लोग इसका इस्तेमाल Illustration के लिए ही करते है।

5. Entertainment

इसका डिस्प्ले काफी बड़ा होता है और साथ मे इसे हम कभी भी कहीं भी ले जा सकते है जिस वजह से इसका उपयोग Entertainment समबंधित कार्य जैसे Movies, Web Series देखना इत्यादि के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा इसका उपयोग और भी कई सारे कार्यों के लिए अलग अलग क्षेत्रों मे किया जाता है एवं आजकल के टैबलेट का इस्तेमाल हम बिल्कुल लैपटॉप की तरह कर सकते है।

टैबलेट के फायदे क्या है (Advantages)

टैबलेट के जैसे आज के समय मे कई सारे Advantages है जैसे :-

1. आज के समय मे आने वाले टैबलेट को हम बिल्कुल लैपटॉप की तरह इस्तेमाल मे ला सकते है जो की इसका काफी बड़ा फायदा है।

2. टैबलेट का आकार सामान्य होता है जिस वजह से इसे हम बिना किसी झंझट के कहीं पर भी बड़ी ही आसानी से ले जा सकते है।

3. टैबलेट का कीमत लैपटॉप कंप्युटर से सस्ता ही होता है और आजकल हमें स्मार्टफोन के दाम पर भी टैबलेट मिल जाते है।

4. इसमे दोबारा चार्ज करने योग्य बैटरी लगा होता है जो की काफी लंबे समय तक चलता है जिस वजह से इसे हम ऐसी जगहों पर ले जाकर उपयोग कर सकते है जहां पर बिजली नहीं है।

5. इसमे स्मार्टफोन का ही ऑपरेटिंग सिस्टम डाला जाता है जिस वजह से इसका यूजर इंटरफेस बिल्कुल एक स्मार्टफोन की तरह होता है ऐसे मे हमें इसको इस्तेमाल करने मे कोई परेशानी नहीं होती है अगर आपको स्मार्टफोन चलाना आता है तब इसे आप बड़ी ही आसानी से चला सकते है।

6. इसे इस्तेमाल करना के लिए हमें अलग से Mouse, keyboard की जरूरत नहीं पड़ती है सारा काम Touch Screen से ही हो जाता है।

7. बड़ी Touch Screen डिस्प्ले होने के कारण इसमे डिजिटल चित्रकारी, फोटो एडिटिंग जैसे Creative काम बड़ी ही आसानी से कीये जा सकते है।

8. यह काफी हल्का होता है जिस वजह से हाथों मे पकड़कर इस्तेमाल करने मे कोई दिक्कत नहीं होती है।

टैबलेट के नुकसान क्या क्या है (Disadvantages)

टैबलेट के फायदे तो है ही लेकीन इसके साथ इसके कुछ नुकसान भी है जैसे :-

1. एक अच्छे टैबलेट की कीमत काफी अधिक होती है जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है।

2. टैबलेट का स्क्रीन काफी ज्यादा बड़ा एवं Sensitive होता है जो काफी जल्दी Damage हो जाती है जिस वजह से काफी अधिक देखभाल करनी पड़ती है।

3. टैबलेट के वर्चुअल कीबोर्ड मे टायपिंग स्पीड काफी Slow होती है एवं इसमे गलती होने के Chance काफी अधिक होता है।

4. इसमे हम लैपटॉप और कंप्युटर के तरह काफी सारा डेटा स्टोर नहीं कर सकते है।

5. इसमे Ports की संख्या काफी कम होती है लैपटॉप और कंप्युटर के तुलना मे।

6. इसमे स्मार्टफोन के तरह Cellular Network का Feature मौजूद नहीं होता है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

टैबलेट का शुरुआत कब हुआ?

टैबलेट की विचारधारा 1971-72 से शुरू हुआ था जिस समय लैपटॉप शुरू नहीं हुआ था।

क्या टैबलेट बड़ा स्मार्टफोन है?

जी नहीं, टैबलेट कोई स्मार्टफोन नहीं है बल्कि इसकी अपनी अलग Specialty है।

टैबलेट और लैपटॉप मे क्या फर्क है?

लैपटॉप मे वो सारे कार्य कीये जा सकते है जो की एक डेस्कटॉप कंप्युटर मे किया जाता है लेकीन टैबलेट के साथ ऐसा नहीं है यह इसमे स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होता है जिसकी वजह से स्मार्टफोन के सभी Feature इसमे होते है सिवाय Cellular Network के।

निष्कर्ष

आजकल टैबलेट मे Advance Feature आज चुके है जिस वजह से यह एक लैपटॉप से कम नहीं है और इसके कई सारे अलग लग कार्य कीये जा सकते है लेकीन अभी भी इसमे मोबाइल पर चलने वाले OS का ही उपयोग किया जाता है जिस वजह से इसमे कंप्युटर सॉफ्टवेयर चलाए नहीं जा सकते है। अब मैंने आप सभी प्रिय पाठको के साथ टैबलेट से जुड़ी सारी जानकारी साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज के इस लेख से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और टैबलेट क्या है (What is Tablet in Hindi) इस विषय से जुड़ी सारी जानकारी को हासिल कर लिया होगा। अगर आप सभी के मन मे इस विषय से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे बेझिझक नीचे Comment मे लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment