आजकल स्मार्टफोन दुनिया के हर एक व्यक्ति की जेब में जरूर है, क्योंकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि स्मार्टफोन क्या है और स्मार्टफोन की विशेषताएं क्या हैं?
स्मार्टफोन एक छोटा-सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, लेकिन फिर भी इसमें दुनियाभर के काम कर सकते है। आज स्मार्टफोन की मदद से बहुत सारे अनगिनत काम किए जा सकते है। अब तो इंटरनेट भी दुनिया के हर एक कोन में पहुंच रहा है, जिससे स्मार्टफोन की उपयोगीता और भी ज्यादा बढ़ रही है।
अगर आपके स्मार्टफोन और इंटरनेट क्नेक्शन है तो आप दुनिया के पावरफुल इंसान है, क्योंकि आप स्मार्टफोन से बहुत सारे काम कर सकते है। और तो और आप स्मार्टफोन से ढ़ेर पैसे भी कमा सकते है। वैसे देखा जाए तो स्मार्टफोन किसी जादुई चीज़ से कम नही है, क्योंकि स्मार्टफोन से अविश्वसनीय काम किए जा सकते है।
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन जरूर है, और अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो आपको यह जानना जरूरी है कि स्मार्टफोन क्या है, स्मार्टफोन का आविष्कार किसने किया, स्मार्टफोन की विशेषताएं क्या है और 5G स्मार्टफोन क्या है आदि।
स्मार्टफोन क्या है (What Is Smartphone In Hindi)
आपने कई लोगों के मुह से सुना होगा कि यह एक स्मार्टफोन है, और तब आपके दिमाग यह सवाल जरूर आया होगा कि स्मार्टफोन क्या है, तो इस सवाल का जवाब समझना ज्यादा मुश्किल नही है।
स्मार्टफोन ऐसे मोबाइल को कहा जाता है जिनकी Computing Service और Connectivity क्षमता सामान्य मोबाइल (कीपैड) की तुलना में कई गुना अधिक होती है। हालांकि मोबाइल फोन को ही स्मार्टफोन कहा जाता है लेकिन इसमें सामान्य फोन की तुलना में ज्यादा फीचर्स और कार्यक्षमता होती है।
देखा जाए तो स्मार्टफोन भी एक प्रकार का मोबाइल फोन ही है, लेकिन इसमें सामान्य फोन की तरह फीचर्स जैसे Calling, Messaging, Calculator, Music Player आदि के अलावा भी अन्य बहुत सारे फीचर्स होते हैं। स्मार्टफोन काफी उन्नत तकनीकी से बने होते है, जिसमें आधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होते हैं।
जब मोबाइल का आविष्कार हुआ था, तब मोबाइल कीपैड प्रकार के थे, और उनमें Calling, Massaging और Calculator जैसी सुविधाएं होती है। इसके बाद मल्टीमीडिया फोन का आविष्कार हुआ जिसमें Calling और Massaging फीचर्स के अलावा गाने, मूवीज, गेम जैसे अनेक फीचर्स भी थे। हालांकि यह एक तरह का कीपैड मोबाइल ही था।
इसके बाद के मोबाइल फोन को स्मार्टफोन कहा जाने लगा क्योंकि इनमें स्मार्ट फीचर थे, जैसे- PDA, Digital Camera, Media Player, GPS आदि। लेकिन आज के आधुनिक समय में समार्टफोन और भी ज्यादा एडवांस हो गए है, जिसमें आपको अनगिनत फिचर्स मिलते हैं, जैसे- Touchscreen, WiFi, Web Browsing और Sensor आदि।
स्मार्टफोन का परिचय (Introduction Of Smartphone)
स्मार्टफोन एक अंग्रेजी शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना है – स्मार्ट + फोन। इसका मतलब ऐसे फोन से है जो काफी स्मार्ट यानी बुद्धिमान हो। आजकल के स्मार्टफोन अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन (App) को इस्तेमाल करने से काफी ज्यादा स्मार्ट हो गए है।
मोबाइल फोन के मार्केट सेक्टर में अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग तरह के अनेक स्मार्टफोन आ रहे है। आपने देखा होगा कि हर महीने बहुत सारे नए मॉडल के स्मार्टफोन लांच होते रहते है। अब तो एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन काफी एडवांस हो रहे है, जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है।
स्मार्टफोन एक तरह की जादुई चीज़ है क्योंकि स्मार्टफोन ऐसे-ऐसे कार्य करता है, जिसके बारे में हम कल्पना भी नही कर सकते है कि स्मार्टफोन ने यह कार्य कैसे किया।
अगर स्मार्टफोन के परिचय की बात की जाए तो स्मार्टफोन अनेक प्रकार के होते है। एक स्मार्टफोन में कई हार्डवेयर पार्ट्स लगे होते हैं, जैसे- Display, Battery, Memory, Processor, Operating System, Sensor, Body आदि।
स्मार्टफोन का इतिहास (History Of Smartphone)
मोबाइल फोन का इतिहास 1973 से शुरू होता है, जब Martin Cooper ने पहला मोबाइल फोन का आविष्कार किया था। लेकिन अगर स्मार्टफोन की बात करे तो इसका इतिहास सन् 1992 से शुरू होता है, जब Frank Canova ने एक प्रोटोटाइप प्रकार का स्मार्टफोन बनाया था। इस स्मार्टफोन का नाम “Angler” रखा गया था।
सन् 1992 के दो साल बाद 1994 में इस स्मार्टफोन में थोड़े सुधार किए और फिर BellSouth द्वारा Simon Personal Communicator नाम से बाजार में लांच किया गया। यह स्मार्टफोन उस समय केवल Mail और Fax भेजना का काम कर सकता था। इसमें कांटेक्ट बुक के साथ सेलुलर फीचर भी था।
1990 के दशक में कई मोबाइल यूजर्स अपने साथ पीडीए डिवाइस रखते थे, जो Palm OS, Newton, Symbian जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर कार्य करते थे। और फिर धीरे धीरे इन OS वाले डिवाइस ने मोबाइल का रूप ले लिया।
धीरे-धीरे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ Hybrid Device बने, जिनमें PDA सॉफ्टवेयर खूबी के साथ विभिन्न हार्डवेयर का भी इस्तेमाल होता था। 1996 में Nokia का फोन लांच हुआ जिसने बाजार में काफी लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद जापानी कंपनी NTT DoCoMo ने अपना मोबाईल इंटरनेट डिवाईस i-mode को बाजार में लाया गया जिसने स्मार्टफोन की दुनिया में कमाल कर के रख दिया।
इसके बाद Nokia ने भारत में अनेक तरह के स्मार्टफोन को लांच किए। हालांकि वे स्मार्टफोन बिज़नेस के लिए ही उपयोगी थे, जिसके बाद नोकिया ने आम लोगों के लिए Nesries नाम का स्मार्टफोन लांच किया जो स्मार्टफोन मार्केट का राजा बन गया।
2007 में Apple computer ने iOS पर आधारित पहला iPhone लांच किया, जिसमें टचस्क्रीन के अलावा भी अनेक आधुनिक फीचर थे। इसके बाद स्मार्टफोन का सिलसिला काफी तेज हो गया। आज अधिकतर स्मार्टफोन गूगल के Android OS पर आधारित है, जिसके बाद दूसरे नंबर पर iOS है।
पहला स्मार्टफोन कब लांच किया गया था
अब तक हमने जाना कि स्मार्टफोन क्या है. लेकिन लोगों ने सवाल पूछा है कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन कब और किसने लांच किया था. अगर आप भी जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन सन् 1992 में IBM द्वारा विकसित किया गया था।
यह फोन प्रोटोटाइप प्रकार का था, जिसका नाम ‘Angler” रखा गया। इस स्मार्टफोन को1992 में Frank Canova ने बनाया था।
स्मार्टफोन के मुख्य भाग (Parts Of Smartphone)
एक स्मार्टफोन निम्नलिखित मुख्य भागों से मिलकर बना होता है।
- Display – स्मार्टफोन में आपको एक टचस्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जो आउटपुट और इनपुट दोनों की तरह कार्य करता है। यह स्क्रीन LCD या LED प्रकार की होती है, जिससे आप विडियों, ऐप, गेम, डॉक्यूमेंट, फोटो आदि देखते हैं।
- Memory – कंप्यूटर की तरह समार्टफोन में भी डाटा स्टोरेज के लिए मेमोरी होती है, जिसमें अनेक प्रकार के डेटा को स्टोर किया जाता है। वैसे स्मार्टफोन में दो प्रकार की मेमोरी होती हैं – RAM और ROM. इसके अलावा आप स्मार्टफोन में अलग से मेमोरी कार्ड भी डाल सकते है।
- Battery – स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें बैटरी भी होती है, जो रिचार्जेबल होती है। मतलब इसे बार बार चार्ज किया जा सकता है। आजकल की बैटरी काफी ज्यादा Long time चलती है।
- Operating System – सामान्य कीपैड के फोन में कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नही होता है, लेकिन स्मार्टफोन में अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। और आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर दो ऑपरेटिंग सिस्टम हैं – Android और iOS. हालांकि इन दोनों में से सबसे ज्यादा एड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है।
- Processor – स्मार्टफोन के कार्य करने की क्षमता भी कंप्यूटर की तरह प्रोसेसर पर निर्भर करती है। वैसे स्मार्टफोन का प्रोसेसर कंप्यूटर प्रोसेसर के बराबर ही होता है।
- Body – स्मार्टफोन के हार्डवेयर पार्ट्स को सुरक्षित रखने और सुंदर दिखाने के लिए प्लास्टिक या मैटल बॉडी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा बॉडी में यूजर को Volume Button और Power Button भी दिया जाता है।
- Sensors – इसमें अनेक प्रकार के सेंसर होते है, जिसमें Gyroscope, Ambient Light Sensor, Proximity, Accelerometer, Digital Compass आदि शामिल होते हैं।
स्मार्टफोन की विशेषताएं (Features Of Smartphone)
पहले की तुलना में आज के स्मार्टफोन में काफी ज्यादा विशेषताएं होती हैं, जिन्हे एक लेख में बता पाना असंभव है। लेकिन मैने यहां पर कुछ प्रमुख और लोकप्रिय विशेषताओं के बारे में बताया है।
- टचस्क्रीन – एक स्मार्टफोन में टचस्क्रीन काफी अद्भुद Feature है, जो बिल्कुल जादु के समान है। हालांकि पहले के स्मार्टफोन में बटन होते थे, लेकिन अब केवल टच से ही पूरे मोबाइल को कंट्रोल किया जा सकता है।
- हाई क्वालिटी कैमरा – आजकल के स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक अच्छी क्वालिटी के कैमरा आ रहे है। कई स्मार्टफोन में तो Mega Pixels के कैमरा भी आ रहे है।
- इंटरनेट क्नेक्टिविटी – वर्तमान समय के स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी बिल्कुल कंप्यूटर के समान हो चुकी है। पहले के स्मार्टफोन 1G को सपोर्ट करते थे, लेकिन आज के स्मार्टफोन 5G इंटरनेट क्नेक्शन को सपोर्ट करते है।
- GPS –स्मार्टफोन में जीपीएस एक जबरदस्त फीचर है, जिससे हम किसी भी जगह की लोकेशन देख सकते है।
- वेब ब्राउजर – स्मार्टफोन में ब्राउजर एक गज़ब का फीचर है, जिसमें आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
- वाई-फाई – अधिकतर सभी स्मार्टफोन में WiFi का फिचर जरूर मिलता है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल का डाटा अन्य लोगों को शेयर कर सकता है। अब तो इसका इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह की क्नेक्टिविटी के लिए भी हो रहा है।
- स्पीड और स्टोरेज – धीरे- धीरे टेक्नोलॉजी के साथ साथ स्मार्टफोन और भी ज्यादा तेज और अधिक स्टोरेज क्षमता वाले बन रहे है। अब तो ऐसे स्मार्टफोन भी आ रहे है जिसमें स्टोरेज Gigabyte से ज्यादा Terabytes में होती है।
- कम्पास – आजकल के स्मार्टफोन में कम्पास का फिसर्च भी मिलता है, जिससे सही दिशा का पता लगा सकते है।
- फिंगरप्रिंट – बहुत सारे स्मार्टफोन में फोन को लॉक – अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का फिचर मिल रहा है।
- फ्लैशलाइट – लगभग सभी स्मार्टफोन में फ्लैशलाइट अवश्य मिलती है।
- वीडियो कॉलिंग और चैटिंग – आजकल के स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और चैटिंग की सुविधा भी मिलती है।
- ईमेल – आप स्मार्टफोन से Email को आसानी से सेंड कर सकते है।
- बैटरी – स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी Long Time वाली मिल जाती है।
- हल्के फोन – आजकल ऐसे स्मार्टफोन भी आ रहे है जिनका वजन काफी कम होता है, लेकिन काम बहुत सारा करते है।
- वर्चुअल असिस्टेंट – स्मार्टफोन में वर्चुअल असिस्टेंट भी मिलता है, जो हमारे आदेश पर मोबाइल के कार्य करता है।
स्मार्टफोन के उपयोग (Uses Of Smartphone)
स्मार्टफोन के Uses कंप्यूटर से भी ज्यादा हो गए है। एक स्मार्टफोन ऐसे बहुत सारे कार्य कर सकता है, जो कंप्यूटर भी नही कर सकता है। स्मार्टफोन के अनगिनत Uses के कारण ही यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है।
मैने यहां पर कुछ महत्वपूर्ण Smartphone की उपयोगिता के बारे में बताया हैं, जो निम्नलिखित हैं-
- स्मार्टफोन की मदद से आप विडियो कॉल, ऑडियो कॉल और चैटिंग भी कर सकते है।
- Smartphone के जरिए आप Massage और Email दोनों ही भेज सकते है।
- आजकल के स्मार्टफोन में Map और GPS का फीचर्स मिलता है, जिससे किसी भी जगह का पता कर सकते है।
- अब तो स्मार्टफोन में मोबाइल बैंकिंग की सुविधाए भी मिल रही है।
- स्मार्टफोन से आप बिल का भुगतान, टिकट की बुकिंग और रिचार्ज इत्यादि कर सकते है।
- Smartphone की मदद से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आप स्मार्टफोन में विडियो, फोटो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि को स्टोर कर सकते है।
- स्मार्टफोन का इस्तेमाल Entertainment और Education के लिए किया जा सकता है।
- आप स्मार्टफोन से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है।
- स्मार्टफोन से हम पुरी दुनिया से क्नेक्ट रह सकते है।
स्मार्टफोन कितने प्रकार के होते है (Types)
वैसे देखा जाए तो स्मार्टफोन अनेक प्रकार के होते हैं, लेकिन Operating System के आधार पर यह मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं।
#1. एंड्रॉइड स्मार्टफोन
अधिकतर स्मार्टफोन में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का ही उपयोग किया जाता है, जिसमें आपको अनेक तरह के फिचर्स और सुविधाएं मिलती है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन इस OS का इस्तेमाल करते है, जैसे- Samsung, Oneplus, Redmi, Oppo, Vivo आदि।
#2. iOS स्मार्टफोन
यह ऑपरेटिंग सिस्टम केवल एप्पल कंपनी का है, जो आपको केवल iPhone में ही देखने को मिलेगा। यह दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला OS है। उदाहरण – iPhone Series 11, 12, 13 और iPadआदि।
भारत में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन
भारत में निम्नलिखित स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं-
- Samsung Galaxy S21 Ultra
- OPPO Reno5 Pro 5G
- OnePlus 8T
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 13 Pro
- Samsung Galaxy S20 FE
- Samsung Galaxy Note Ultra 5G
स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान (Advantages & Disadvantages)
एक स्मार्टफोन के कई फायदे और नुकसान हैं, जो निम्नलिखित सारणी में बताए गए हैं।
स्मार्टफोन के फायदे | स्मार्टफोन के नुकसान |
स्मार्टफोन से दुनिया के किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है। | स्मार्टफोन के रेगुलर इस्तेमाल से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। |
स्मार्टफोन में GPS सिस्टम मिलता है, जो काफी उपयोगी है। | ऐसे फोन से विद्यार्थी की पढ़ाई काफी कमजोर होती है। |
ऐसे फोन से ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकती है। | मोबाइल की रेडिएशन से आंखों को भी नुकसान होता है। |
आप Smartphone से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। | स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करने से दिमाग कमजोर होता है। |
इससे मनोरंजन किया जा सकता है। | Smartphone की वजह से फिजूल के खर्चे बढ़ते हैं। |
इसमें हम बहुत सारे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। | स्मार्टफोन का बच्चों पर काफी गलत प्रभाव पड़ता है। |
स्मार्टफोन से हम मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है। | आजकल स्मार्टफोन यूजर के साथ काफी फ्रोड हो रहे है। |
इससे हम दुनिया भर की जानकारीयां ले सकते है। | स्मार्टफोन से गलत और खराब खबर जल्दी से तुरंत फैल जाती है। |
इसमें गाने, फिल्मे, गेम जैसी अनेक चीज़े मिलती है। | आजकल बच्चे स्मार्टफोन में गेम खेलते है जिससे उनका दिमाग और शरीर अच्छे से विकसित नही होता है। |
स्मार्टफोन से व्यावसायिक कार्य भी कर सकते है। | बहुत सारे लोग स्मार्टफोन में अनेक Sensitive जानकारीयां रखते है, जो मोबाइल के हैक होने पर गलत हाथों में जा सकते है। |
इसका इस्तेमाल वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, चैटिंग और Massaging आदि के लिए किया जा सकता है। |
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
आज के समय मे इंटरनेट का उपयोग करने के लिए, दूरसंचार करने के लिए, ईमेल भेजने के लिए, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, मोबाइल बैंकिंग चलाने के लिए स्मार्टफोन आवश्यक है।
एंड्रॉयड फोन एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है जब की स्मार्टफोन एक प्रकार का आधुनिक फोन है।
बच्चों को स्मार्टफोन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि बच्चों पर स्मार्टफोन का काफी बुरा असर पड़ता है एवं इससे उन्हे काफी अधिक नुकसान होता है जैसे बच्चे स्मार्टफोन में गेम खेलते है जिससे उनका दिमाग और शरीर अच्छे विकसित नहीं पाता है जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई तो कमजोर हो ही जाती है साथ मे शरीर से भी कमजोर हो जाते है।
निष्कर्ष
Smartphone एक प्रकार का फोन ही है लेकिन इसमें स्मार्ट फीचर्स होते है जो आम़ फोन में नही होते है। वर्तमान में एडवांस टेक्नोलॉजी के फोन को स्मार्टफोन माना जाता है। अगर आपका फोन टचस्क्रीन वाला है, तो आप उस फोन को स्मार्टफोन बोल सकते है।
इस आर्टिकल में, मैने आपको बताया कि स्मार्टफोन क्या है और स्मार्टफोन की विशेषताएं क्या है? उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आपको पता चल गया होगा कि स्मार्टफोन किसे कहते है एवं आपने स्मार्टफोन से जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से जान लिया होगा, अंत मे मैं आप सभी से यही निवेदन करता हूँ की अगर आपके मन मे अभी भी स्मार्टफोन से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे Comment मे लिखना न भूले।