मोबाइल कम्प्यूटिंग क्या है, इसके उपयोग

कंप्युटर की इस दुनिया मे मोबाइल कम्प्यूटिंग एक सामान्य बात है लेकीन इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग है जिन्हे की मोबाइल कम्प्यूटिंग क्या है? यह पता है, आपको एक Simple language मे यह बता दे की आज के समय मे हम बिना किसी Wire के एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस मे फ़ोटोज, वीडियोज को भेज पाते है यह सब मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से ही मुमकिन हो पाया है।

आज के समय मे मोबाइल कम्प्यूटिंग हम सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओ के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है क्योंकि यह Allow करता है किसी भी तरह के डिजिटल डेटा को Wireless तरीके से Transmit करना, आज के जो आप Wireless वाले Earphone इस्तेमाल करते है गाने सुनने के लिए इसमे भी मोबाइल कम्प्यूटिंग का भी उपयोग होता है तभी तो आप बिना किसी Wire के मोबाइल के गाने को Earphone पर सुन पा रहे है।

काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे यह तक पता नहीं है की जब हम Bluetooth के माध्यम से किसी दूसरे डिवाइस पर Photos, Videos को Transfer करते है तब यह सब कैसे हो पाता है, तो आपको बता दे की यह सब मोबाइल कम्प्यूटिंग का ही कमाल है एवं जो आप आज के समय मे एक स्थान पर बैठकर दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत कर रहे है इसमे भी कहीं न कहीं मोबाइल कम्प्यूटिंग का ही हाथ है।

उम्मीद है थोड़ा बहुत तो अब आपने मोबाइल कम्प्यूटिंग को समझ ही लिया होगा लेकीन अभी भी इसके बारे मे काफी कुछ जानना बाकी है तो चलिए फिर ज्यादा देरी न करते हुए मोबाइल कम्प्यूटिंग से संबंधित समस्त जानकारी जैसे मोबाइल कम्प्यूटिंग क्या होता है, मोबाइल कम्प्यूटिंग का Concept क्या है, मोबाइल कम्प्यूटिंग के फायदे और नुकसान इत्यादि को जानते है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग क्या है – What is Mobile Computing in Hindi

मोबाइल कम्प्यूटिंग एक प्रकार की तकनीक है जिसका की विभिन्न तरह के कम्प्यूटिंग Mobility Devices जैसे लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट इत्यादि मे उपयोग किया जाता है यह तकनीक बिना किसी वायर या केबल के वायरलेस तरीके से Wireless Devices पर डेटा जैसे Audio, Video, Photos इत्यादि को Transmit करने का अनुमति प्रदान करता है।

मतलब यह एक प्रकार की ऐसी टेक्नोलॉजी जो की ऐसा वातावरण प्रदान करता है जिससे की यूजर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस मे डेटा को बिना Physical Connection के Transmit कर पाते है, इसका उपयोग सभी तरह के Wireless Devices जो की Mobility को Support करते है जैसे स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, टैबलेट इत्यादि मे किया जाता है।

अगर हम मोबाइल कम्प्यूटिंग को एक आसान और सरल भाषा मे समझे तो यह कंप्युटर और Human का Interaction है जो की बिना किसी वायर या केबल के एक Wireless Network के माध्यम से मोबाइल पर डेटा को Transmit करने का अनुमति प्रदान करता है जिसके द्वारा यूजर डेटा को बिना किसी वायर के एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस मे Transmit कर पाता है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग का Concept क्या है?

मोबाइल कम्प्यूटिंग या मोबाइल कम्प्यूटिंग के Concept को तीन हिस्सों मे बाँटा गया है और इन्ही तीनों Concept पर मोबाइल कम्प्यूटिंग आधारित है जो की निम्नलिखित है :-

1. Wireless Communication

मोबाइल कम्प्यूटिंग मे Wireless Communication एक प्रकार का ऐसा Infrastructure है जिसमे की समस्त वायरलेस डिवाइसेस के लिए Reliable और बिना किसी समस्या के Communication हो, इस Wireless Communication मे Protocols, Bandwidth, Portals, Data Format इत्यादि आते है जो की डिवाइस का समर्थन करते है।

इसमे ही डेटा का फॉर्मेट भी निर्धारित किया जाता है जो की किसी System के साथ टकराव को रोकता है एवं साथ मे इसमे Radio Waves Infrastructure का भी उपयोग किया जाता है जो की Signals को हवा मे Transmit कर देते है मतलब की Signals का कार्य हवा के जरिए होता है जिसमे Signals भेजना और प्राप्त करना ये दोनों ही कार्य हो जाते है।

2. Mobile Hardware

मोबाइल हार्डवेयर मे वे सभी तरह के Devices जैसे लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच इत्यादि और उनके समस्त Components शामिल है जिसमे की हम Mobility Services को Access कर सकते है, ये वायरलेस नेटवर्क पर कार्य करते है एवं यह एक ही समय मे डेटा या Signals को भेज और प्राप्त दोनों कर सकता है और इसमे Receptor भी लगा होता है जिसका कार्य Signals को भेजना और प्राप्त करना होता है।

3. Mobile Software

यह एक तरह का कंप्युटर प्रोग्राम है जो की मोबाइल के हार्डवेयर पर डाला जाता है ताकि Human डिवाइस से Interact कर पाए इसे मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है जैसे Android, IOS इत्यादि, यही डिवाइस को चलाता है इसी पर डिवाइस के समस्त कार्य निर्भर होते है एवं इसी के साथ Human Interact करता है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग का उपयोग क्यों और कहाँ किया जाता है?

मोबाइल कम्प्यूटिंग का उपयोग काफी सारे अलग अलग क्षेत्रों मे विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है जैसे :-

1. शिक्षा के क्षेत्र मे

इस क्षेत्र मे मोबाइल कम्प्यूटिंग का काफी बड़ा योगदान रहा है क्योंकि हाल ही जब कोरोना महामारी विश्व भर मे फैला हुआ था तब लॉकडाउन के समय मोबाइल डिवाइसेस की मदद से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी जो की मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से हो पा रहा था।

2. बैंकिंग के क्षेत्र मे

आजकल ऐसे काफी सारे मोबाइल Application है जिसकी मदद से हम वायरलेस तरीके से अपने बैंक से बिना संपर्क किए हुए ही मोबाइल से पैसों का लेनदेन, बैलेंस चेक करना, ऑनलाइन पेमेंट करना इत्यादि जैसे कार्य कर पा रहे है, इसमे मोबाइल कम्प्यूटिंग का ही योगदान है।

3. परिवहन के क्षेत्र मे

मोबाइल कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग परिवहन के क्षेत्र मे अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता है जैसे आज के समय मे हम मोबाइल पर ही किसी ट्रेन के Real Time Location को ट्रैक कर सकते है और साथ मे वह ट्रेन कब कहाँ पहुँचने वाली है इसके बारे मे मोबाइल से ही पता लगा सकते है।

4. मनोरंजन के क्षेत्र मे

आज के इस समय मे फिल्मे देखना, गाने सुनना ये सभी एक सामान्य बात है यह हर कोई करता है लेकीन इस मनोरंजन के पीछे मोबाइल कम्प्यूटिंग का बहुत ही बड़ा योगदान है तभी तो आप किसी भी तरह के Error के बिना अपने डिवाइस मे इंटरनेट को Access कर पा रहे है और उससे गाने सुन और फिल्मे देख पा रहे है।

5. सैन्य के क्षेत्र

सैन्य के क्षेत्र मोबाइल कम्प्यूटिंग काफी उपयोगी साबित हो रहा है, अब देश की रक्षा करने वाले हमारे महान सैनिक मोबाइल डिवाइसेस की मदद से वायरलेस तरीके से अपने टीम के साथ Communicate कर पा रहे है और उस डिवाइस की मदद से कही भी और किसी भी समय जरूरी जानकारी को Access कर सकते है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग की विशेषताएं (Characteristics)

मोबाइल कम्प्यूटिंग की सारी विशेषताएं है जैसे :-

  • इसमे हम डेटा को कही से भी और कभी भी किसी दूसरे डिवाइस मे भेज और प्राप्त कर सकते है।
  • इसमे हम एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस मे विभिन्न तरह के डेटा का आदान प्रदान Wireless तरीके से कर सकते है।
  • इसमे हम डेटा को एक निश्चित स्थान पर रखने की जरूरत नहीं है बल्कि डिवाइस को एक जगह से दूसरे जगह पर रख सकते है।
  • इसमे मोबाइल डिवाइस हमेशा नेटवर्क के साथ जुड़ी रहती है अगर हम एक जगह से दूसरे जगह पर भी डिवाइस को ले जा रहे है और आसपास टावर मौजूद है तब भी नेटवर्क के साथ डिवाइस जुड़ा रहेगा।
  • इसमे यूजर को बिना बिना किसी असुविधा प्रदान किए Bandwidth के Fluctuation को मैनेज करने की क्षमता होती है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग के फायदे (Advantages)

टेक्नोलॉजी को इतना विकसित करने के पीछे मोबाइल कम्प्यूटिंग का काफी बड़ा योगदान रहा है, इसके कई सारे Advantages है जो की निम्नलिखित है :-

1. मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से आज हम बिना किसी Error काफी अच्छे दूसरे के साथ कॉल पर Communicate कर पा रहे है।

2. मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से समय का काफी बचत हो रहा है क्योंकि अब हम मोबाइल मे भी काफी सारे कार्य को किसी भी समय कर सकते है।

3. मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से अब हम कही से भी बिजनेस समबंधित कई सारे कार्य को कर सकते है जैसे अब हम ग्राहक से सीधे मोबाइल से ही Communicate कर सकते है और उसकी जरूरत अनुसार उसे कई सारे सुविधा मोबाइल से ही प्रदान कर सकते है।

4. आज हम मोबाइल के माध्यम से ही इंटरनेट का उपयोग करके फिल्मे देख सकते है, गाने सुन सकते है जिसकी वजह से अब हमें मनोरंजित होने के कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है, इसमे भी मोबाइल कम्प्यूटिंग का ही योगदान है।

5. मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से हमें Location Freedom मिलती है क्योंकि जब तक हमारा डिवाइस इंटरनेट से जुड़ा है तब हम किसी भी location से कही पर भी डेटा को भेज भी सकते है और प्राप्त भी कर सकते है।

6. मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से कार्यक्षमता मे वृद्धि हुई है क्योंकि डेटा को किसी के पास भेजने के लिए उसके पास जाने की आवश्यकता नहीं है उसे हम अपने मोबाइल डिवाइस की मदद से कभी भी और कहीं पर भी भेज सकते है जिससे की कार्य को और अधिक अच्छे से तेजी से कर सकते है।

7. मोबाइल कम्प्यूटिंग की मदद से हम इंटरनेट को Wireless तरीके से कही पर भी उपयोग कर पा रहे है जिसकी वजह से हम अब कभी भी किसी भी विषय के बारे मे तुरंत जान सकते है मतलब अब किसी जानकारी को हासिल करने के लिए उससे संबंधित किसी खास स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग के नुकसान (Disadvantages)

वैसे मोबाइल कम्प्यूटिंग से हम और आप जैसे लोगों को कई सारे फायदे हो रहे है लेकीन इसके कुछ Disadvantages भी है जैसे :-

1. मोबाइल कम्प्यूटिंग की वजह से मोबाइल पर मिलने वाला Wireless इंटरनेट कनेक्शन Cable कनेक्शन वाले इंटरनेट के मुकाबले Slow होता है क्योंकि Wireless से मिलने वाला इंटरनेट का Bandwidth कम होता है।

2. मोबाइल डिवाइसेस का उपयोग करते समय हमें इंटरनेट, कॉल्स के लिए Public नेटवर्क का उपयोग करना पड़ता है जिसे Hackers द्वारा हैक किया जा सकता और उनके द्वारा हमारे Personal डेटा को चुराया जा सकता है।

3. मोबाइल डिवाइस मे डेटा Transmission मोबाइल कम्प्यूटिंग तकनीक यानि वायरलेस तरीके से होता है जिसकी वजह से इसमे कई सारे रुकवटे भी आ सकती है जैसे की अगर हम किसी ऐसे स्थान पर है जहां आसान पास कोई भी नेटवर्क टावर नहीं है तब आप कॉल नहीं कर पाएंगे, इंटरनेट Access नहीं कर पाएंगे।

4. मोबाइल डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए Power की आवश्यकता होती है जो की Battery Limited समय तक ही दे पाती है, ऐसे अगर हम किसी ऐसे स्थान पर चले जाते है जहां पर बिजली नहीं है और मोबाइल मे Charge नहीं है तब हम न ही मोबाइल डिवाइस और न ही मोबाइल कम्प्यूटिंग का उपयोग कर पाएंगे।

5. मोबाइल कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल की आवश्यकता होती है और मोबाइल डिवाइस काफी महंगे होते है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग का Evolution

मोबाइल कम्प्यूटिंग का इतिहास काफी पुराना है 1990 से इसका शुरुआत हुआ था तब से इसका लगातार ही Evolution होते जा रहा है उस समय Portable computers आते थे जिससे इसकी शुरुआत हुई थी और आज के समय मे स्मार्टफोन यहाँ तक Smartwatch मे भी इसका उपयोग करते है और लगातार यह Evaluate होते जा रहा है जहां पर कुछ वर्ष पहले 2G, 3G, इन सब का उपयोग करते थे वहीं पर आज 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का भी आगमन हो चूका है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मोबाइल कम्प्यूटिंग क्या होता है, संक्षिप्त मे?

मोबाइल कम्प्यूटिंग को हम एक तरह की टेक्नोलॉजी है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस कौन कौन से है?

स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, लैपटॉप ये सभी मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस है।

मोबाइल कम्प्यूटिंग का शुरुआत कब से हुआ था?

1990 के दशक से ही मोबाइल कम्प्यूटिंग शुरू हो चुका था।

निष्कर्ष

मोबाइल कम्प्यूटिंग एक ऐसा विषय है जिसके बारे मे जानना कही न कहीं हम सब को जरूरी है क्योंकि इसका उपयोग किसी न किसी कार्य के लिए हम सब कर रहे है, वाकई मे मोबाइल कम्प्यूटिंग ने हमारे काफी सारे कार्यों को आसान कर दिया है, अब मैंने आप सभी के साथ मोबाइल कम्प्यूटिंग से जुड़े समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी पाठकों के काफी काम का रहा होगा एवं इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने मोबाइल कम्प्यूटिंग क्या है (What is Mobile Computing in Hindi) यह भी जान लिया होगा, अभी भी इस विषय से जुड़ा कोई टॉपिक रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेहिचक लिखिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिए।

1 thought on “मोबाइल कम्प्यूटिंग क्या है, इसके उपयोग”

  1. आज का हमारा टॉपिक “Android Auto New Version Hindi” है। जो Android auto google new version apps है। पहले जो Android auto आया था। उसमे कुछ परेशानी आती थी। इस परेशानियों को दूर करने के लिए Android auto का new version आया है। जो पहले Android auto आता था वो थोड़ी कम completed था। अब जो Android auto का latest version आया है। वो बहुत ही अच्छा और simple है।  इसमे maps , media & messaging के लिए ये तीन apps का use इसमे ज्यादा होता है। –

    Reply

Leave a Comment