मोबाइल क्या है, मोबाइल फोन के बारे मे पूरी जानकारी

नमस्ते दोस्तों, आज के समय मे लगभग छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े लोगों तक के पास भी अपना खुद का एक मोबाइल तो है ही और सब को मोबाइल फोन चलाना भी आता है लेकीन उनमे से कुछ ही ऐसे लोग है जिन्हे की असल मे मोबाइल क्या है? यह पता है, जो की वाकई मे सही नहीं है क्योंकि मोबाइल फोन सब के पास है लेकीन असल मे मोबाइल के बारे मे Accurate जानकारी नहीं है तो क्या फायदा।

आप सभी को यह बता दे की टेलीफोन का आविष्कार 1876 मे ही हो चुका था लेकीन मोबाइल का आविष्कार टेलीफोन का आविष्कार होने के काफी समय बाद हुआ, उस समय मे जब दुनिया का पहला मोबाइल फोन लाया गया था तब उसे Charge करने मे लगभग 10 घंटे का समय लगता था और 10 घंटे के Charge के बाद वह केवल 30 मिनट तक ही चल पाता था।

और आज का समय ऐसा है की हम एक अच्छे मोबाइल को मात्र 30 मिनट मे फूल Charge करके उसे कई दिनों तक उपयोग मे ला सकते है एवं यह बात भी बिल्कुल सच है की मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक काफी अहम हिस्सा बन चुका है अब ऐसा समय है की इसके बिना एक अच्छे और डिजिटल जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।

इसलिए कहीं न कहीं हर एक मोबाइल User को मोबाइल फोन के बारे मे पूरी जानकारी जानने की आवश्यकता है ताकि वह मोबाइल फोन को और अच्छे से समझ सके, इस वजह से ही हमने इस बारे मे आप सभी पाठकों को बताने का सोचा, तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम Mobile Kya Hai, इस बारे मे जानना शुरू करते है।

Contents दिखाए

मोबाइल क्या है – What is Mobile in Hindi

मोबाइल का पूरा नाम Modified Operating Byte Integration Limited Energy होता है यह एक प्रकार का ऐसा उपकरण है जो की Calling की सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से दो ऐसे व्यक्ति जो की एक दूसरे से काफी दूर है वो एक दूसरे के साथ इस उपकरण की मदद से बातचीत कर सकते है और मोबाइल इस कार्य को Radio के Frequency की मदद से करता है।

इसकी मदद से हम किसी दूसरे व्यक्ति को Call करते सकते है और दूसरे व्यक्ति द्वारा किए गए Call को Receive कर सकते है क्योंकि यह एक प्रकार का Portable Telephone ही है, यह Cellular तकनीक पर आधारित होता है जो की Cellular Towers की मदद से कार्य करता है, आज कल के मोबाइल काफी Advance हो चुके है जिसमे हम सिर्फ Calling ही नहीं बल्कि SMS, MMS जैसे अनेक कार्य कर सकते है।

मोबाइल को अगर हम आसान भाषा मे समझे तो यह एक प्रकार का Portable Telephone है मतलब एक ऐसा उपकरण है जो की Real Time पर Voice को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने का कार्य करता है जिसकी मदद से ऐसे व्यक्ति जो एक दूसरे से काफी दूर है वे आपस मे Communicate कर सकते है, आज के समय मे आने वाले मोबाइल मे अनेक प्रकार की सुविधाये मिलती है जिनका उपयोग हम सभी कर रहे है।

मोबाइल का आविष्कार कब हुआ, किसने किया (History)

मोबाइल के बारे मे तो हमने जान लिया लेकीन अब यह सवाल आता है की मोबाइल का आविष्कार किसने किया, तो आप सभी को बता दे की Telephone का आविष्कार मोबाइल से काफी पहले 1875 मे हो चुका था, जिसके जरिए हम कॉल कर सकते थे लेकीन इसकी सबसे बड़ी खामी यह था की यह Portable नहीं था मतलब इसे एक स्थान से दूसरे स्थान नहीं ले जा सकते थे, इसके लिए Proper सेटअप की आवश्यकता होती थी।

जिसके बाद मार्टिन कूपर जो की एक अमेरिकी इंजीनियर है इन्होंने Portable Telephone यानि मोबाइल का आविष्कार किया, जिसका वजन उस समय मे वजन 2 किलोग्राम का था और जिसे Charge करने मे 10 घंटे का समय लगता था जिसके बाद उसे हम मात्र 30 मिनट तक उपयोग कर सकते थे, जिसे की सन 1973 मे विलियम राय यंग और मार्टिन कूपर इन दोनों ने मिलकर लॉन्च किया।

भारत में मोबाइल फोन का इतिहास (Mobile in India)

भारत मे मोबाइल का Communication 1995 से शुरू हुआ था, उस समय यूनियन टेलीकॉम मिनिस्टर सुख राम जी और बंगाल की मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पहली बार नोकिया के मोबाइल का उपयोग करते हुए एक दूसरे के साथ Communicate किया था और इसी से मोबाइलनेट का शुरुआत हुआ था। भारत मे मोबाइल काफी देर से आया लेकीन फिर भी जिस तरह भारत मोबाइल के क्षेत्र मे प्रग्रति करते जा रहा है उसे मानना पड़ेगा।

मोबाइल की विशेषताएं (Features)

मोबाइल मे कई सारे Features होते है, शायद यहीं कारण है की मोबाइल इतना अधिक लोकप्रिय हो पाया, तो चलिए एक एक कर के मोबाइल के समस्त Features को जानते है :-

  • Calling : मोबाइल पर आज के समय मे हम High Quality के call कर सकते है।
  • Videocall : आजकल के आने वाले सभी मोबाइल पर वीडियोकॉल की सुविधा मिलती है।
  • Message : मोबाइल फोन के माध्यम से हम किसी को भी मैसेज कर सकते है।
  • Bluetooth : मोबाइल पर हमें ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है जिसका उपयोग करे हम एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस मे डेटा को Transfer कर सकते है।
  • WIFI : अभी के समय के मोबाइल मे हमें WIFI की सुविधा मिलती है लेकीन Keypad वाले मोबाइल पर यह सुविधा नहीं मिलती है।
  • Internet : मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा भी मिलती है जिसकी मदद से हम इंटरनेट को Access कर सकते है।
  • Camera : मोबाइल पर हमें कैमरा का सुविधा मिलता है जिसकी मदद से हम मोबाइल से Photos खींच सकते है।

ये कुछ ऐसे Features है जो की हमें आज के समय के हर एक मोबाइल पर मिलते ही मिलते है।

मोबाइल फोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

मोबाइल से जुड़ी ऐसे कई सारी जानकारी है जिसके बारे मे एक सामान्य मोबाइल User शायद ही पता होता है, उन सभी जानकारी को मैंने नीचे Mention किया है –

  • मोबाइल पर हमें Developer Option का विकल्प मिलता है जिसे Enable करने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग मे जाकर About मे जाना है और वहाँ Build Number पर 8 बार Tap करना होता है (यह विकल्प Developers के लिए काफी उपयोगी है)
  • आजकल के मोबाइल को हम रात भर Charge कर सकते है क्योंकि इनमे Advance Function मौजूद होते है जो की मोबाइल को 100% Charge होने के बाद Battery को Power Supply करना बंद कर देता है (लेकीन जानबूझकर अपने मोबाइल को रातभर चार्ज न करे)
  • रात को मोबाइल का इस्तेमाल करते समय हमें अपने मोबाइल के Night Mode (Eye Comfort) को ऑन करना चाहिए, जिससे की मोबाइल के स्क्रीन से निकलने वाली Blue Light Block हो जाती है और हमारा Sleep Cycle Disturb नहीं होता है।
  • आज के समय के दुनियाभर के मोबाइल सबसे अधिक IOS और Android ऑपरेटिंग सिस्टम ही मौजूद होता है।
  • वर्तमान समय मे कुछ कुछ ऐसे मोबाइल है जिनमे हमें Extended Ram का विकल्प मिलता है जिसको ऑन करने से मोबाइल का Ram बढ़ जाता है।
  • मोबाइल पर Chrome Browser का उपयोग करते समय आप Desktop Site वाले विकल्प को ऑन कर सकते है इससे ब्राउजर बिल्कुल पीसी ब्राउजर की तरह ही विकल्प प्रदर्शित करेगा।

मोबाइल के फायदे (Advantages)

आज के समय मे अगर हम मोबाइल का सही इस्तेमाल करते है तब इसके कई सारे फायदे है जैसे :-

1. घर बैठे किसी के साथ भी बातचीत कर सकते है

मोबाइल मे कॉलिंग, एसएमएस, वीडियो कॉल जैसे कई सारे Features जिनकी सहायता से हम कितने भी दूर रहकर अपने फैमिली, दोस्त इत्यादि के साथ Communicate कर सकते है।

2. ऑनलाइन दोस्त बना सकते है

मोबाइल की मदद से हम अब घर बैठे ही ऑनलाइन दुनिया के किसी भी कोने के लोगों के साथ दोस्ती कर सकते है इसके लिए Facebook, Instagram जैसे कई सारे सोशल मीडिया उपलब्ध है।

3. घर बैठे काफी कुछ सिख और जान सकते है

आज का समय ऐसा ही की हम मोबाइल पर ही काफी कुछ सिख सकते है और किसी भी विषय के बारे मे जान सकते है, इसके लिए गूगल, यूट्यूब, विकिपिडिया जैसे विभिन्न तरह के प्लेटफॉर्म मौजूद है।

4. अपने बात को दुनिया तक रख सकते है

पहले समय मे लोगों तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए भीड़ इकट्ठा करना पड़ता था या फिर न्यूज चैनल, न्यूजपेपर इत्यादि का सहारा लेना पड़ता था लेकीन आज का समय ऐसा है की मोबाइल के माध्यम से ही हम अपनी किसी बात को पूरी दुनिया तक पहुँचा सकते है।

5. पैसे कमा सकते है

मोबाइल सिर्फ अपना समय बर्बाद करने के लिए नहीं है बल्कि इसकी सहायता से हम आज घर बैठे ही ऑनलाइन कई सारे पैसे कमा सकते है ऐसे काफी सारे लोग है जो की मोबाइल के माध्यम से ही पैसे कमा रहे है।

6. डिजिटल डेटा को कही पर भी भेज सकते है

घर बैठे मोबाइल की मदद से हम किसी भी तरह के डिजिटल डेटा जैसे फोटो, वीडियो, दस्तावेज, ई बुक्स इत्यादि को किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेज सकते है।

7. फोटो खींच और वीडियो बना सकते है

आज के समय के मोबाइल मे हमें काफी अच्छा कैमरा मिलता है जिससे हम कभी भी फोटो खींच सकते है और वीडियो रिकार्ड कर सकते है।

8. आपातकाल समय मे सहायक

अगर अचानक किसी ऐसे स्थान पर दुर्घटना हो जाता है जहां पर कोई भी मौजूद नहीं है, तब आप मोबाइल का उपयोग करके अपने परिवार के किसी भी सदस्य को बुला सकते है इस वजह से यह आपातकाल समय मे काफी सहायक है।

मोबाइल के नुकसान (Disadvantages)

वैसे तो मोबाइल के काफी सारे फायदे है लेकीन इसके साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी है जिसको मैंने नीचे Mention किया है :-

1. फालतू चीजे वायरल हो जाती है

मोबाइल के आ जाने से WhatsApp, Telegram , Facebook जैसे प्लेटफॉर्म भी विकसित हुए है जिनकी वजह से आज किसी भी तरह का गलत खबर जल्दी ही वायरल हो जाता है जिसको लोग सच मानने लगते है।

2. शरीर को काफी नुकसान है

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय एक स्थान पर बैठे रहने की वजह से शरीर को कई सारे नुकसान होते है एवं एक ही स्थान पर बैठकर लगातार मोबाइल चलाने से शरीर का Metabolism भी गिर जाता है।

3. गलत चीजों के Addiction

मोबाइल की वजह से काफी सारे लोग काफी अलग अलग चीजों के Addiction के शिकार हुए है जैसे Gaming Addiction, Social Media Addiction इत्यादि।

4. दुर्घटना को बढ़ावा

कई लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हुए अपने और भी काम कर रहे होते है जिसकी वजह से दुर्घटना हो रहे है, जैसे कई लोग मोबाइल पर बात करते करते ड्राइविंग करते है जिसकी वजह से दुर्घटना भी हो सकता है।

5. असल दुनिया को भूलते जा रहे है

काफी सारे लोग अब समय मिलते ही मोबाइल के वर्चुअल दुनिया मे खोए रहते है अब वे असल दुनिया को भूलते जा रहे है जो की वाकई मे सही नहीं है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मोबाइल संचार क्या है?

यह एक प्रकार की तकनीक है जो की बिना किसी Wire के एक स्थान से दूसरे स्थान के साथ Communicate करने का अनुमति प्रदान करता है।

दुनिया के पहले मोबाइल कब आविष्कार कब हुआ?

दुनिया के पहलए मोबाइल का आविष्कार 1972 मे हुआ था।

मोबाइल किसने बनाया था?

मोबाइल का आविष्कार अमेरिका के एक इंजीनियर मार्टिन कूपर द्वारा किया गया था, इसे ने दुनिया के पहले मोबाइल को बनाया था।

निष्कर्ष

पहले समय मे कुछ ही लोगों के पास मोबाइल हुआ करते थे लेकीन मोबाइल अब हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है ऐसे मे मोबाइल के बारे मे हमें जानना काफी आवश्यक है, इसी वजह से मैंने आज के इस आर्टिकल को आप सभी पाठकों के सामने प्रस्तुत किया है जिसको पढ़कर आप सभी ने मोबाइल फोन से जुड़ी समस्त जानकारी को हासिल कर लिया होगा।

उम्मीद है की अब इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मोबाइल क्या है (What is Mobile in Hindi) इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन मे नहीं रहा होगा और अगर किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव अभी भी है तो उसे आप नीचे Comment मे बेहिचक लिख सकते है और अंत मे मैं आपसे इस आर्टिकल को Twitter, Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर साझा करने का निवेदन करता हूँ ताकि और भी लोग जान सके।

Leave a Comment