फ्रीलांसर या फ्रीलांसिंग क्या है, और कैसे करे?

क्या आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, अगर हां तो Freelancing एक बहुत गजब तरीका है। आप फ्रीलांसिंग से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, और साथ अपना करीयर भी बना सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Freelancing को माना जाता है। अब आप शायद सोच रहे होंगे कि फ्रीलांसर क्या है, फ्रीलांसर कैसे बने और Freelancing से पैसे कैसे कमाये इत्यादि।

आज भी हमारे देश में 68% लोग बेरोजगार है, और बाकी बचे लोग जो नौकरीयां कर रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है ताकि स्वतंत्रता से काम कर सके। अगर कोई भी व्यक्ति फ्रीलांसर बनता है तो वह खुद का Boss खुद होगा, और उसे किसी भी समय काम करने की आजादी होगी।

आज मैं आपको इस आर्टिकल बताऊंगा कि Freelancer बनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये, और साथ ही Online Freelancing Jobs कैसे और कहाँ करे? तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Freelancing Kya Hota Hai?

फ्रीलांसर क्या है, और कैसे बनते है

Freelancer ऐसे लोग होते हैं, जो अपने Experience के द्वारा ऑनलाईन घर बैठे पैसे कमाते हैं, और ये experience typing करना, डिजाइनिंग करना इत्यादि प्रकार का हो सकते हैं।

फ्रिलांसिंग एक contract आधारित व्यवसाय है जिसमें लोग किसी एक व्यक्ति या संस्था के नीचे काम नहीं करके अपनीं सेवाए कई सारे व्यक्ति व company को देता है, Freelancing का मतलब अपनी किसी भी Skill के बदले में पैसे कमाना।

इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं, मतलब मान लिजिए कि आपको Video Editing का शौक है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना आता है तो यह आपकी Skill है, और स्किल होने के कारण आप एक फ्रीलांसर है। अब अपनी स्किल की मदद से किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Fiverr, Upwork etc.) से काम प्राप्त कर सकते है।

काम प्राप्त करने के बाद आप उस काम को पूरा करके वापिस देना है। और इसके बदले में आपको पैसे मिलते है। इस काम में आपके ऊपर कोई भी बॉस नही है। क्योंकि आप किसी एक व्यक्ति या कंपनी के लिए काम नही कर रहे है, बल्कि बहुत सारे लोगों को अपनी सर्विस दे रहे है।

ये भी जानिए : Canva क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाएं

ऐसे व्यक्ति फ्रीलांसर कहलाते है

फ्रीलांसर का मतलब ये हैं कि मान लिजिए आपको Typing करना आता है और आपको इसका काफी Knowledge भी है तो आप अपने इस टेलेंट के द्वारा पैसे भी कमा सकते है। और आप ये काम घर से ही करना चाहते  है तो यह भी Possible है।

जिस प्रकार आपको काम की जरुरत है ठीक उसी प्रकार अन्य किसी को भी आप जैसे  Experience Worker की आवश्यकता होती हैं। इसलिए वें फ्रीलांसर को खोजते है और उन्हे उनके काम के लिए पैसे देते हैं। अत: आप भी आसानी से Freelancer बनकर कुछ Income बना सकते है

फ्रिलांसिंग के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर, और आपके काम से संबधित जरुरी Software And Network Connection होना चाहिए ।

अगर आपके Laptop या Computer नही है तो आप कुछ फ्रिलांसिंग काम स्मार्ट मोबाइल से भी कर सकते है, जैसे – Content Writing, Video Editing etc. Smart Phone से काम करना थोडा मुश्किल होता है और इसमें आपका समय भी जाता हैं।

अगर आपके पास किसी प्रकर का Talent या अनुभव है और उसमें आप काफी Expert है। तो आप भी एक Freelancer बनकर अपने टेलेंट के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते है।

Freelancer कौन बन सकता है?

अब आप ये तो जान चुके होंगे कि Freelancer क्या होता है। क्या आप जानते है फ्रीलांसर कौन बन सकता है ? फ्रीलासिंग का मतलब है कि आपके पास जो हुन्नर है उसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाना। एक फ्रीलांसर बनने के लिए सोचे कि आप लोगों को कौनसी सेवा दे सकते है, और आप कौनसे काम में अच्छे है?

आज के समय में एक अच्छा फ्रीलांसर कोई भी बन सकता हैं, भले ही वह गरीब हो या अमीर हो। अगर आप निम्नलिखित कैटेगरी में से है, तो आप निश्चिंत एक फ्रीलांसर बन सकते है।

  1. एक अच्छा स्टुडेंट.
  2. एक अच्छा शिक्षक.
  3. एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर.
  4. एक अच्छा लेखक.
  5. एक अच्छा सिंगर.
  6. एक अच्छा सॉफ्टवेयर हो सकता हैं.

आप जिस काम में अच्छे है और आपको वह काम आता है उसे आप फ्रिलासिंग वेबसाइट पर आपना account open करके फ्री में दुनिया के सामने ला सकते है और आप वह काम करके घर बैठे  ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Freelancer में कौन-कौन से काम आते है?

वे सभी काम जो online होते हैं, Freelancer कर सकते है। इसमें आपको एक अच्छे कौशल की जरुरत होती है। नीचे कुछ फ्रीलांसर के काम के बारें में बताया गया है, जिन्हे freelancer के द्वारा किया जाता हैं।

कंटेट राईटिंग करनाSocial Media Marketing
फोटोशॉप डिजाइनData Entry
Logo डिजाइनिंगCustomer Support
ऑनलाइन पढानामोबाइल App Developing
ग्राफिक डिजाइनिंग करनाGraphics Designing
वेब डिजाइनिंग करनाVirtual Assistant
Blogging ब्लॉगिंग करनाSearch Engine Optimization (SEO)
डिजिटल Marketing करनाविडियों Designing
Marketing सर्विस करनाUi\Ux Designing
वेब Developing करनाAccounting सर्विसेज
Customer CareBacklink Maker

इनके अलावा भी बहुत से फ्रिलांसिंग काम होते हैं। उपर दी गई List में अधिकांश फ्रीलांसर काम करते है, आप भी इनमें से कोइ भी काम करके फ्रीलांसर बन सकते है।

Freelancing का काम कहाँ और कैसे करे?

फ्रिलांसिंग का काम आप अपने घर बैठे कर सकते है। आपको घर से बाहर जाने की कोई जरुरत नहीं हैं, आप ऑनलाइन काम सर्च करके freelancing कर सकते है।

Freelancing का काम करने के लिए बस किसी फ्रिलांसिंग platform पर अपना account बनाना है। इसके लिए मैने नीचे कुछ popular website दी हैं जिनमे आप अपना account बनाकर ऑनलाइन काम शुरु कर सकते हैं।

टॉप पैसे कमाने की फ्रीलांसर वेबसाइट

  1. Freelancer
  2. Upwork
  3. Fiverr
  4. Truelancer
  5. Pepoleperhour
  6. Guru.Com
  7. Design Crowd
  8. 99designs
  9. Flexjobs
  10. Indeed
  11. FreelanceIndia
  12. SimplyHired

फ्रीलांसर के लिए अपना Portfolio कैसे बनाएं

फ्रिलांसिंग मे काम को लेने और देने वालें दोनों ही अंजान होते है। ऐसे मेंक्लाइंट आपको और आपके काम को नहीं पहचानता है।तो फिर क्लाइंट आप पर कैसे विश्वास करेगा कि आपको काम आता है या नहीं।और क्या आप उनके काम को अच्छे से कर सकेंगे या नहीं।आप अपनी जानकारी व अपना अनुभव को पोर्टफोलियो यानी website बनाकर प्रदर्शित कर सकते है, और अपनी समस्या को दूर कर सकते है।

सरल भाषा मे बताऊ तोमानों कि आपको कंटेंट राइटिंग का काम आता है और आप उस पर फ्रिलांसिंग करना चाहते है।तो आप अपना एक ब्लॉग बना सकते है जहां पर आप जिस विषय पर कंटेंट लिखना चाहते है, उससे सबंधित article लिख सकते है। जब भी आपके पास कोइ  क्लाइंट आता है तो आप अपनी वेबसाइट की लिंक देकर आप अपना काम और अनुभव दिखा सकते है।

पोर्टफोलियों बनाने के लिए आप किसी अच्छे कोर्स को करके उसका सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप अपनी क्वालिफिकेशन्स का रिज्यूम भी बना सकते है। और आप अपने सभी फ्रीलांसिंग ऑर्डर को अच्छे से पूरा करके अपनी रेटिंग बढ़ा सकते है। इस तरह आप अपना एक बेहतरीन पॉर्टफोलियों बना सकते है।

एक सफल Freelancer कैसे बने?

अब आप जान चुके है कि Freelancing में Portfolio की क्या भुमिका है।

एक फ्रीलांसर बनने के लिए आपके पास एक स्किल होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए। अब उस वेबसाइट पर अपने काम के लिए बीड (बोली) लगाए। अगर आपकी बोली अच्छी होती है, तो काम देने वाला क्लाइंट आपके एक्सप्रीयंस और प्राइस को देखकर आपको काम दे देगा।

यहाँ पर शुरुआत मे हो सकता है कि आपको कुछ दिनों तक कोई काम ना मिलें।क्योंकि आप नए हो और ना ही आपके पास इसका अनुभव हैं। लेकिन घबराए न क्योंकि बहुत सारे लोग फ्रीलांसर बनकर पैसे कमा रहे है। अत: आपको भी कभी न कभी काम जरूर मिलेगा, इसके लिए लगातार प्रयास करे  और अपना पोर्टफोलियों अच्छा बनाए।

फ्रिलांसिंग वेबसाइट पर आप अपना पोर्टफोलियों को मजबुत करने के लिए शुरु में आप कम कीमत या फ्री में काम करके आप उनसे अच्छी रेटिंग व रिव्यू  के लिए बोल सकते है।एक बार आपकी पोर्टफोलियो की रेटिंग बढने पर नए क्लाइंट आपकी रैटिंग व रिव्यू देखकर आपको काम आसानी से देंगे।

फ्रीलांसर में विदेशी क्लाइंट भी काम देते है,और विदेश से पैमेंट लेनें के लिए आपको Paypalअकाउंट बनाना होगा। ज्यादातर Freelancer पैमेंट करने के लिए PayPal को यूज करते है, फ्रिलांसिंग करने से पहले आपके पास PayPal का अकाउंट होना चाहिए

आशा है कि आपको FREELANCER कैसे बने के बारें में आप जान चुके है, जिससे आपना अकाउंट बनाकर एक अच्छे Freelancer बन सकते है।

फ्रीलांसिंग के फायदे – फ्रीलांसर क्यों बने

आप अब तक जान चुके है कि फ्रीलांसर क्या है?, Freelancer कौन बन सकता है?, Freelancer में कौन-कौन से काम आते है?, Freelancing का काम कहाँ और कैसे करे?, अपना Portfolio कैसे बनाएं , Freelancer कैसे बनें?, अब मैं आपको फ्रिलांसिंग के फायदे के बारें में बताता हुँ।

फ्रिलांसिंग के बहुत सारे फायदे है, जिनमें से प्रमुख फायदे निम्न है

1. अपने घर बैठे- बैठे काम कर सकते है

freelancing एक ऑनलाइन काम है, इसके लिए आपको ना बाहर जाना और ना ही ऑफिस।आप फ्रिलांसिंग कहीं पर भी कर सकते है, जैसे कि- हॅास्टल, बस, ट्रैन, पार्क आदि। लेकिन इससे पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि वहां इंटरनेट क्नेक्शन है या नहीं, ताकि आपको काम के समय कोई समस्या ना हो। यह काम या जॉब उन लोगों के उपयोगी है जो घर से बाहर निकलने में असमर्थ है या नहीं निकलना चाहते है जैसे- विकलांग व्यक्ति, महिलाएं, लडकियां।

2. पढाई के साथ पार्ट टाइम काम कर सकते हैं

यदि आप एक विद्यार्थी है तो यह आपके पैसे की समस्या को दूर कर सकता है।विद्यार्थी इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह कर सकते है। और आपने माता- पिता से पैसे ना लेकर उनकी सहायता कर सकता है।

इसमें आपको काम करने के लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है।इसमें आपको आपके काम के पैसे मिलते है, कि आपने कितना काम किया है।विद्यार्थी को अपना अधिकाधिक समय पढाई को देना चाहिए शेष 2-3 घण्टे इसको देने चाहिए ।

3. BOSS तथा टेंशन फ्री काम

फ्रिलांसिंग एक Self Employed काम है, इसमें आपका कोइ बॉस नहीं होता है ना ही कोई टेंशन, इसमें आप अपने बॉस स्वयं होते है, इस काम में आपको ना तो कोइ बॉस की टेंशन और ना ही अपने कलीग के साजिशों का डर रहता है।

इसमें आप अपना काम जब चाहे, जहां चाहे और जैसे चाहे कर सकते है, लेकिन लिया गया काम आपके क्लाइंट द्वारा तय किए गए समय मे पूर्ण कर लेना चाहिए, इस प्रकार आप बॉस एवं टेंशंन फ्री काम कर सकते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?

इसके लिए आपको सबसे पहले एक फ्रीलांसर बनना होगा। इसके बाद आपको किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट और पोर्टफोलियों बनाना होगा। अगर किसी क्लाइंट को आपका पोर्टफोलियों और प्राइस पसंद आता है तो वह आपको काम जरूर देगा। इसके बाद काम पूरा करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।

फ्रीलांसर कैसे बन सकते है?

एक फ्रिलांसर बनने के लिए आप निम्नलिखित स्पेस को फॉलो करें।
1. सर्वप्रथम ऐसे काम की लिस्ट बनाए जिसमें आप निपुण या शौक है।
2. इसके बाद उस काम को और अच्छे से सीखे और उसमें कौशल बने।
3. जब वह काम आपकी skill बन जाए, तब किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए।
4. फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल और पोर्टफोलियों बनाए।
5. अपनी विशेषताएं बताएं, और कुछ प्रुफ देने की कोशिश करें जैसे सर्टिफिकेट।
6. अब काम के लिए समय और कीमत निर्धारित करें।
7. इस तरह आप अपना पहला ऑर्डर ले सकते है।

Freelancing Jobs कौन कौन सी है?

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारी freelancing jobs हैं, जैसे-
कंटेंट राइटिंग
वर्चुअल असिस्टेंट
डिजिटल मार्केटिंग
डाटा एंट्री
वेब डेवलपमेंट
ग्राफिक्स डिजाइनिंग
ब्लॉक चेन डेवलपर
क्लाउड आर्किटेक्ट
बिजनेस डेवलपर
एप्प डेवलपर आदि।

निष्कर्ष

फ्रीलांसर, विद्यार्थी  के लिए एक बहुत अच्छा पार्ट-टाइम जॉब और मौका है, जो विद्यार्थी के हुनर को निखारता है। उनके पैसे कमाने का एक सरल तरीका है, फ्रिलांसिंग के जरिए आप विदेशी लोगो का काम कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

फ्रिलांसिंग करना बहुत ही आसान हैं, आप ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो कर एक अच्छे freelancer बन सकते है, आप मार्केट के डिमांड के अनुसार स्किल सीख लें और अपने आप को किसी फ्रिलांस वेबसाइट पर लॉग इन कर लें और अपना आकर्षक पोर्टफोलियों बनाए।विद्यार्थी अपनी पुरी दिनचर्या मे से 2-3 घंटे देकर अपनी पढाई के साथ  फ्रिलांसिंग कर पैसे कमा सकता है

आशा है कि यह ब्लॉग पॉस्ट आपको पसंद आया होगा, ब्लॉग में आपने जाना कि फ्रीलांसर क्या है (What is Freelancer in Hindi) और FREELANCING के फायदे क्या होंगे। अगर आपको इसके और भी फायदे पता हैं या कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताएं, और ब्लॉग पोस्ट को आगे शेयर जरुर करें।

Leave a Comment