फोटोशॉप मे फोटो कैसे Edit करे (सीखे 5 मिनट मे)

क्या आप भी जानना चाहते हैं फोटोशॉप मे फोटो कैसे Edit करे? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम जानेंगें कि फोटोशॉप मे फोटो Editing कैसे करते है और कैसे आप अपने फोटोज को अच्छे से अच्छा Edit कर सकते है फोटोशॉप में.

अक्सर जब हम अपने दोस्त या किसी के भी फोटो को इंस्टाग्राम, फेसबुक या अन्य कही पर देखते है तब हमारा भी यह मन करता है की हम भी इन्ही के जैसे अपने फोटोज को Edit करे तो ऐसे मे हमे पता चलता है Photoshop के बारे में सॉफ्टवेयर की हम इस प्रकार के फोटोज हम कम्प्यूटर पर फोटोशॉप की मदद से बना सकते है.

फोटो Edit करने की Basic जानकारी

आप सभी लोगो को बता दे कि फोटोशॉप में फोटो Edit करने से पहले फोटोशॉप कि Basic जानकारी होना जरुरी है इससे आपको यह पता चल जायेगा कि हमे कोई भी फोटो को Edit करते समय हमे क्या क्या करना होता है तब जाके हमारी फोटोज Edit होती है.

1. सबसे पहले फोटो का Size अच्छे से Crop करे” क्या होता है की हमारी फोटोज कभी भी सही Size मे नही होती है.

2. फोटो को मे Brightness & Darkness एडजस्ट करे” यह करना बेहद जरुरी होती है तभी हम फोटो को अच्छे से Edit कर पायेंगें और हमारा फोटो तभी बेहतर दिखेगा.

3. बैकग्राउंड हटाये” कभी कभी क्या होता है कि हमारे फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नही होता है जो दिखने मे खराब लगता है तो इसे हटाना जरुरी है.

 4. फोटो के According बैकग्राउंड लगाये” कभी कभी-कभी क्या होता है कि हम फोटो का बैकग्राउंड बदल तो देते है लेकिन सही बैकग्राउंड नही लगाते है बैकग्राउंड हमे इस प्रकार लगाना है जैसे फोटो और बैकग्राउंड एक दुसरे से मेल खाये.

5. Subjects के चेहरे को Smooth करे” क्या होता है कि कई लोग फोटो मे बाकी चीजे अच्छे से Edit कर लेते है लेकिन चेहरे को (Smooth) करना भुल जाते है यह फोटो Editing मे जरुरी विषय है आप कितना भी अच्छे से फोटो Edit कर लो अगर उस फोटो मे Subject अच्छा नही दिख रहा तो वह बिल्कुल भी फोटो अच्छा नही लगेगा तो यह जरुर ध्यान रखे.

6. फोटो Edit करने के बाद Color Adjustment जरुर करे” क्या होता है कि हम जब फोटो Edit करते समय सारी चीजें करते है तो हम सारी चीजे कर लेते है लेकिन Editing के लास्ट मे फोटो के Colors को Adjust करना भुल ही जाते है यह जिससे फोटो मे कि गई सारी Changes पहचान आ जाती है तो फोटो मे color Adjust जरुर करें.

फोटोशॉप मे फोटो Edit कैसे करे (Photoshop in Hindi)

फोटोशॉप मे फोटोज को Edit करने के लिए आपको उसके Tools की सही जानकारी होनी जरुरी है जो आगे हम जानने वाले सबसे पहले आप इस इमेज कि सहायता से Tools के नाम जाने (इस इमेज को बनाने मे बहुत मेहनत लगी है) फिर आगे Tools को समझे.photoshop all tool name

Marquee Tool

इस टुल के इस्तेमाल से आप अपने लेयर या बैकग्राउंड के किसी भी पार्ट को sized form मे सिलेक्ट करके हटाने या किसी और पेज मे ले जाने के लिए किया जाता है(इस टुल के अदंर तीन और टुल मिलते है जो इसी तरह Work करते है).

Lasso tool

इस टूल कि मदद से आप फोटो के Subject को बारिकी के साथ Select कर के उसे दुसरे पेज पर ले जा सकते है या बैकग्राउंड को select कर के हटाने के लिए इस टुल का उपयोग किया जाता है (इस टुल के अदंर दो और टुल मिलते है जिनका जो यही काम है अलग Form में).

Selection tool

इस टुल मे दो प्रकार के टुल मौजुद होते है जो layer के किसी भी पार्ट को Color के According सिलेक्ट करता है दोनो का काम Similar है अलग Form में.

Crop tool

इस टुल के अदंर आपको layer को Crop करने के तीन और Tool मिलते है इस Tool काम फोटो को Crop करना है अलग अलग तरिको से (Tool के According).

Eyedropper tool

यह टुल का उपयोग Subject के आँखों में Darkness लाने के लिए किया जाता इसके अदंर और भी टुल मिलते है जिसे आप इस्तेमाल कर के आसानी से समझ सकते है.

Spot healing brush tool

इस टुल का उपयोग layer के किसी भी पार्ट जो की उसके आसपास के Part से अलग हो (जैसे कपड़े मे दाग) उसी प्रकार के चीजो को Remove करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है इस टुल का इसके अदंर आपको और भी टुल मिलते है जिन्हे आप उपयोग करके आसानी से समझ सकते है.

Brush tool

इस टुल का उपयोग हम layer या Background मे brush के According Colour पेंट करने के लिए करते है इसमें आपको और भी टुल मिलते है जिन्हे आप इस्तेमाल कर के आसानी से समझ सकते है.

Clone stamp tool

इस टुल के उपयोग से आप image के किसी भी part को clone (एक जगह से Copy कर के दुसरे जगह ले जाने के लिए) के लिए कर सकते है इसमे और भी एक tool मिलता है जिसका भी काम यही है लेकिन अलग. Form में.

Eraser tool

Brush के According फोटो या layer के किसी भी part को Erase करने के लिए किया जाता है इसमे और भी टुल मिलते है जिन्हे आप use करके समझ सकते है. जो भी यही काम आते है अलग Form में.

Gradient tool

इस टुल कि मदद से आप layer या background को Color कर सकते है और इस टुल के अंदर दो और टुल मिलते है जिनका भी काम फोटो मे Color करना होता है लेकिन अलग तरिके से.

Blur tool

इस टुल का उपयोग फोटो, layer को धुंधला करने के लिए के जाता है इसके अदंर दो और टुल मिलते है जो फोटो या layer को अलग तरह से धुंधला कर देते है.

Pen tool

इस टुल का उपयोग फोटो मे किसी भी subject को select करके उसे हटाने या किसी और पेज मे ले जाने के लिए किया जाता है.

Type tool

इस टुल का उपयोग फोटो या layer मे text Add करने के लिए किया जाता है इसमे और भी टुल मिलते है जो टुल text Add करने के ही काम आता है लेकिन अलग Design में.

Rectangle tool

यह टुल फोटो या layer मे अलग अलग shape के According लेयर Add करने के काम आता है इसमे और भी टुल मौजुद है जिनका भी काम यही है लेकिन अलग Form में.

FAQ’s – Photoshop Me Photo Edit Kaise Kare

क्या हम फोटोशॉप मे पोस्टर बना सकते है?

हाँ हम फोटोशॉप मे पोस्टर बना सकते है।

फोटोशॉप मे फोटो प्रिन्ट कैसे करे?

फोटोशॉप मे फोटो प्रिन्ट करने के लिए फोटो को फॉटोशॉप मे ओपन करे फिर उस फोटो को प्रिन्ट करने के लिए control+p दबाए।

निष्कर्ष

अब आप इन जानकारी कि मदद से फोटोशॉप मे फोटो Edit कर सकते है आपको इस जानकारी कि मदद से आप किसी भी फोटो को फोटोशॉप में आसान तरिके के साथ Edit कर सकते है.

मुझे उम्मीद है कि आप ने यह जान लिया होगा कि फोटोशॉप में फोटो कैसे Edit करें आपको फोटोशॉप मे editing को लेकर कोई भी परेशानी है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं उस problem कि समस्या आपको जल्द से जल्द मिल जायेगा और यह आपको पसंद आया है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इस महत्वपूर्ण लेख को अपने दोस्तो फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरुर साझा करें.

Leave a Comment