ऑटोमेशन क्या है, इसके प्रकार – What is Automation in Hindi

ऑटोमेशन क्या है? इसके बारे मे शायद आपको नहीं पता होगा क्योंकि तभी आप यहाँ तक आए है। ऑटोमेशन का इस्तेमाल आज के समय मे लगभग हर एक इंडस्ट्री कर रही है और आने वाले समय मे इसकी उपयोगिता काफी अधिक बढ़ने वाली है जहां पर इंसानों के इससे फायदा और नुकसान दोनों ही हो रहा है, इस आर्टिकल मे हम ऑटोमेशन से जुड़ी सारी जानकारी जानेंगे और इसके फायदे और नुकसान दोनों पहलुओ को समझने की कोशिश करेंगे।

तीन प्रतिदिन नई नई तकनीकों का आविष्कार वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता रहता है जो की हमारे लिए फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों ही साबित होता है जिसका अच्छा उदाहरण है आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स और मशीन लर्निंग, दोनों की वजह से ही हमें तकनीकी क्षेत्र मे काफी अधिक फायदा हो रहा है और इसके साथ नुकसान भी हो रहा है क्योंकि इसकी वजह से बेरोजगारी को बढ़ावा मिल रहा है।

कुछ इसी तरह ऑटमेशन भी है जिससे इंसानों को आज काफी अधिक फायदा हुआ है इसी की वजह से ही आज कम से कम Human Interaction के उत्पाद को विकसित किया जा सकता है एवं इसकी वजह से ही आज ऐसे कई सारे कार्य जिसमे इंसानों की जान को खतरा होता था अब वे भी अब बड़ी ही आसानी से कम से कम इंसानों द्वारा किया जा सकता है जो की इसका काफी बड़ा फायदा कह सकते है।

फिलहाल यह ऑटोमेशन का एक सकरात्मक पहलू ही है, इसके नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ही पहलू है जिसे हम ऑटोमेशन क्या होता है? इसे समझकर ही जान सकते है तो फिर चलिए जानना और कुछ नया सीखना शुरू करते है।

ऑटोमेशन क्या है – What is Automation in Hindi

Automation का हिन्दी अर्थ होता है स्वचालन, यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से किसी प्रक्रिया को बिना किसी मानव सहायता के या कम से कम मानव सहायता के ऑटोमैटिक तरीके से किया जाता है। ऑटोमेशन के तहत किसी भी तरह की प्रक्रिया जिसे मानव द्वारा Manually किया जाता है उस प्रक्रिया को बहुत ही कम मानव सहायता के Automatic किया जाता है इसमे कोई भी ऐसा कार्य जिसे इंसानो द्वारा बार बार Effort डालकर किया जाता है उसे Automatic ही मशीन एक बार इनपुट दे देने से लंबे समय तक मानव के मदद के बिना कर सकते है।

ऐसा कोई भी प्रक्रिया जिसे बहुत ही कम मानव सहायता के मशीन के माध्यम से Automatic किया जाता है वह Automation कहलाता है, ऑटोमेशन एक तरह की तकनिक है जिसके उपयोग से हम किसी भी प्रक्रिया को Automatic कर सकते है जिसके बाद उस प्रक्रिया को करने के लिए इंसानों की सहायता बहुत ही कम होगी क्योंकि उस प्रक्रिया को मशीन Automatic ही कर देंगे।

आज के समय मे ऑटमेशन एक काफी लोकप्रिय तकनिक है जिसका की इस्तेमाल आज के समय मे सभी क्षेत्र की एक से से बढ़कर एक कंपनी अपने उत्पादों को विकसित करने के लिए करती है और जिससे की वाकई मे उन्हे काफी अधिक फायदा हो रहा है इसकी मदद से लंबे लंबे प्रोसेस वाले कार्यों को मशीन की मदद से Automatic किया जा सकता है।

ऑटोमेशन कितने प्रकार के होते है (Types)

ऑटोमेशन भी कई तरह के होते है, लेकीन यह मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है जो की निम्नलिखित है :-

1. Fixed Automation

फिक्सड ऑटोमेशन एक तरह का ऐसा स्वचालित उत्पादन प्रणाली है जिसमे की Operations का क्रम Fixed रहता है मतलब यह एक तरह का ऐसा ऑटोमेशन है जिसमे की Operations का अनुक्रम पहले से तय किया गया यानि Fixed होता है जिसके आधार पर ही Operations Perform होते है इनके Operations के अनुक्रम मे किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

इस ऑटोमेशन को हार्ड ऑटोमेशन के नाम से भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मे अधिकतर किया जाता है, इसे सरल शब्दों मे समझे तो यह इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से ऑटोमैटिक होने समस्त Operations का एक क्रम है जो की Fixed होता है।

2. Programmable Automation

Programmable Automation एक ऐसा ऑटोमेशन सिस्टम यानि स्वचालित उत्पादन प्रणाली होता है जिसमे की अपने जरूरत के अनुसार ऑटोमैटिक होने समस्त Operations मे बदलाव यानि Operations को Reprogram कर सकते है, सरल शब्दों मे कहे तो Programmable Automation इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से ऑटोमैटिक होने समस्त Operations का एक क्रम है जिसे दोबारा प्रोग्राम किया जा सकता है।

Programmable Automation System एक तरह का ऑटोमैटिक उत्पाद बनाने वाला सिस्टम होता है जिसमे हम ऑटोमैटिक होने समस्त Operations को दोबारा प्रोग्राम करके उत्पादों मे भी बदलाव कर सकते है जो की इस तरह के Automation System का काफी बड़ा फायदा है लेकीन इसका उत्पादन दर Fixed Automation System की तुलना मे कम होता है।

3. Flexible Automation

Flexible Automation एक तरह का Programmable और Fixed ऑटोमेशन का Combination होता है मतलब इस तरह के ऑटोमेशन सिस्टम मे Fixed और Programmable दोनों ही प्रकार के ऑटोमेशन सिस्टम की Ability मौजूद होती है जिसमे की हम ऑटोमेशन की प्रक्रिया को Fixed करने के साथ साथ उसके Operations को Reprogram भी कर सकते है।

इन्ही कारणों की वजह से इसे Soft Automation के नाम से भी जाना जाता है इसमे ऑटोमैटिक होने वाले समस्त Operations के क्रम को दोबारा बदलकर नए नए तरह के उत्पाद विकसित कीये जा सकते है जिसमे की Programmable Automation System की तरह अधिक समय नहीं लगता है एवं इसमे Operations के क्रम को Fixed करने की Ability भी होती है जिस वजह से इसका उत्पादन दर Programmable से अधिक और Fixed ऑटोमेशन सिस्टम से कम होती है।

ऑटोमेशन का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है (Uses)

वर्तमान समय मे ऑटोमेशन तकनिक बड़े बड़े Factories मे एवं हमारे आम जीवन मे भी छोटे छोटे कार्यों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है ऐसे मे इसका उपयोग अलग अलग क्षेत्रों मे अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता है जैसे :-

1. Automobile के क्षेत्र मे :

ऑटोमोबाइल एक काफी लोकप्रिय इंडस्ट्री है जहां पर ही Car एवं तरह तरह के ऑटोमोबाइल विकसित कीये जाते है ऐसे मे मानव श्रम को कम करने के लिए ऑटोमेशन का उपयोग किया जाता है जिसके माध्यम से कार्य को बेहतर सटीकता एवं काफी जल्दी किया जाता है।

2. Factories मे :

आज के समय मे बड़े बड़े उत्पादों के लिए बड़े बड़े Factories स्थापित कीये जाते है जहां पर अलग अलग तरह के उत्पाद ऑटोमेशन वाले मशीनों के माध्यम से विकसित कीये जाते है आजकल सभी तरह के उत्पाद जैसे पानी का बोतल, स्मार्टफोन, वाशिंग मशीन इत्यादि को विकसित करने के लिए ऑटोमेशन तकनिक का इस्तेमाल होता है।

3. दैनिक जीवन मे :

हमारे दैनिक जीवन मे भी कई तरह का छोटे छोटे रूपों मे ऑटोमेशन का उपयोग होता है जैसे प्रिंटर के माध्यम से Automatic लगातार दस्तावेज प्रिंट करना, आजकल की स्वचालित गड़िया, बिना मेहनत के कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन ये सभी ऑटोमेशन का हमारे जीवन मे अच्छा उदाहरण है।

4. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे.

वर्तमान समय मे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे काफी बड़े स्तर पर ऑटोमेशन का उपयोग किया जाता है, वर्तमान मे ऐसे काफी सारे सॉफ्टवेयर है जो की Repeatable वाले Operations को कुछ ही समय मे ऑटोमैटिक कर देते है।

ऑटोमेशन के लाभ (Advantages)

ऑटोमेशन ने हमारे जीवन को काफी बड़े लेवल तक प्रभावित किया है और उसे बेहतर बनाया है इसके कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है :-

  1. ऑटोमेशन की वजह से उत्पादन काफी हद तक बढ़ जाती है।
  2. ऑटोमेशन की मदद से उत्पाद को और काफी अच्छे तरीके से विकसित किया जा सकता है।
  3. ऑटोमेशन की मदद से मानव श्रम को कम से कम किया जा सकता है।
  4. उत्पादन के समय ऐसे कई सारे कार्य जिसे मनुष्य अच्छे से नहीं कर सकता है उसे ऑटोमेशन सिस्टम बड़ी ही आसानी से कर सकता है।
  5. ऐसे कई सारे कार्य है जिन्हे मनुष्यों द्वारा करने पर दुर्घटना की संभावना काफी अधिक होती है अब वे कार्य ऑटोमेशन सिस्टम से बिना किसी दुर्घटना के आसानी से किया जा सकता है।
  6. इससे समय मे काफी अधिक बचत होती है क्योंकि ऑटोमेशन सिस्टम बिना थके कार्यों को कम से कम समय मे कर सकता है।

ऑटोमेशन के हानि (Disadvantages)

ऑटोमेशन के काफी सारे फायदे है लेकीन इसके साथ इसके कुछ नुकसान भी है जैसे :-

  1. ऑटोमेशन मानव श्रम को कम से कम कर देता है जिसकी वजह से बेरोजगारी काफी हद तक बढ़ जाती है।
  2. ऑटोमेशन सिस्टम प्रोडक्ट को काफी अच्छे और उच्च गुणवत्ता के साथ विकसित कर देता है जिसकी वजह से मानव की अहमियत कम से कम हो जाती है।
  3. किसी भी प्रक्रिया के लिए ऑटोमेशन मशीन सिस्टम बनवाने के लिए काफी अधिक लागत की जरूरत होती है।
  4. ऑटोमेशन सिस्टम मे कोई खराबी होने पर उसे सामान्य व्यक्ति के द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है बल्कि इसके लिए एक अनुभवी इंजीनियर की जरूरत पड़ती है।
  5. ऑटोमेशन सिस्टम इतना अधिक Advance होने के बावजूद अभी भी इसमे कहीं न कहीं मानव सहायता की जरूरत पड़ती है।

निष्कर्ष

ऑटोमेशन तकनिक का उपयोग आज के समय मे हमें लगभग सभी क्षेत्रों मे देखने को मिलती है, क्योंकि यह हर एक क्षेत्र मे काफी उपयोग साबित हो रही है ऐसे मे हम और आप सभी के लिए ऑटोमेशन के बारे मे जानना और ऑटोमेशन तकनिक को समझना काफी आवश्यक है, उम्मीद है की आज के इस ऑटोमेशन क्या है (What is Automation in Hindi) से जुड़े इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी पाठकों ने ऑटोमेशन से जुड़ी जानकारीको प्राप्त कर लिया होगा।

अब हमें अंत मे यह आशा है की आप सभी को आज का यह लेख काफी पसंद आया होगा, अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी और लोगों तक पहुँच पाए।

Leave a Comment