हर कोई अपने जीवन मे कुछ न कुछ तो जरूर ही बनना चाहता है क्योंकि इस जीवन को जीने के लिए हमारा कोई पेशा होना जरूरी है जिस पेशे से हमारा नाम और काम दोनों हो और उसी से पैसा आए, ऐसे मे कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे कंप्युटर के क्षेत्र मे काफी रुचि होती है और उनका सपना होता है एक हैकर बनने का अगर आप भी उन्ही मे से है तब इस लेख से जुड़े रहे क्योंकि Hacker Kaise Bane? यही हम बताने जा रहे है।
भले ही आप कहीं से भी हो, पढ़ाई मे आपको इतनी रुचि हो या न हो आप हैकर बन सकते है क्योंकि हैकर बनना एक Skillset का काम है जहां पर डिग्री इतनी अधिक मायने नहीं रखता है जितना की Skillset मैने रखता क्योंकि अगर आप Certified हैकर बन जाते है और कहीं पर आप जॉब करने जाते है तब वहाँ पर आपको आपका डिग्री काम नहीं आएगा बल्कि वहाँ पर आपका Hacking Skillset ही काम आएगा।
हैकिंग जबरदस्ती करने वाला पेशा नहीं है बल्कि यह एक दिलचस्पी का कार्य है जिसमे सबसे पहले Interest की आवश्यकता होती है एवं जिसे हम जितना सीखते है और नई नई चीजो को Apply करते जाते है उतना ही हमें मजा आता है इस वजह से अगर आप हैकिंग सीखकर हैकर बनना चाहते है तब सबसे पहले इसमे आपकी दिलचस्पी होनी चाहिये।
यह एक Skillset वाला पेशा होने की वजह से इसमे उम्र का भी कोई इतना लेना देना नहीं होता है आप किसी भी उम्र मे हैकर बन सकते है लेकिन आपने अभी Just स्कूल या कॉलेज खत्म कीया है तब आपके लिए यह एक बेहतर अवसर हो सकता है हैकर बनने के लिए, तो चलिए हैकिंग कैसे सीखे और हैकर कैसे बने? इस पर चर्चा शुरू करते है।
आखिर कौन होता है हैकर?
हैकर एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसे की कंप्युटर सिस्टम और सिस्टम से जुड़े समस्त सुरक्षा संबंधित चीजों की भरपूर जानकारी होती है और वे इस जानकारी का इस्तेमाल करते है लोगों का नुकसान करने के लिए, ऐसे लोग दूसरे के कंप्युटर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अकाउंट इत्यादि मे बिना अनुमति के घुस जाते है और उन्हे अपने तरह तरह के कार्यो के जरिए नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है।
जैसे लोगों या संगठनों के जरूरी डेटा को चुराना, पैसों की धोखाधड़ी करना, सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना, कंप्युटर या सिस्टम मे वायरस या मालवेयर इंस्टॉल करके नुकसान पहुंचाना इत्यादि इन सभी कार्यो को हैकर ही करता है एक तरह से Digitally अपने ज्ञान का गलत उपयोग करके दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाला हैकर ही होता है।
लेकिन यहाँ यह भी ध्यान दे की हर एक हैकर अपनी तकनीकों का इस्तेमाल लोगों या संगठनों को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं करता है बल्कि कुछ ऐसे हैकर भी होते है जो की आने तकनीकों का इस्तेमाल लोगों और संगठनों की भलाई करने के लिए करते है इन्हे ही Ethical Hacker कहा जाता है।
हैकर कैसे बने?
हैकिंग एक Unique Profession होने की वजह से काफी सारे लोग हैकर बनना चाहते है लेकिन हैकर बनना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमे पहले दिलचस्पी होनी चाहिये और इसमे ऐसा नहीं है की आप कोई परीक्षा दिलाकर या कोई पढ़ाई करके हैकर बन जाएंगे यह पूरी तरह से Skillset का काम होता है इस वजह से इसमे Practice और Knowledge का काफी अहम रोल होता है।
हैकर बनने से तात्पर्य Ethical Hacker से है जो की अपने हैकिंग तकनिकियों का दुरुपयोग नहीं करता है, एक सफल और Professional हैकर बनना इतना कठिन भी नहीं है इसमे आपको बस सीखते रहना पड़ता है तब जाके आप एक सफल हैकर बन सकते है। हैकर बनने की शुरुआत आप निम्नलिखित Steps से कर सकते है –
1. सबसे पहले हैकिंग को समझे.
काफी सारे लोग भी होते है जिन्हे हैकिंग क्या होता है, इसकी बेसिक जानकारी नहीं होती है वे इधर उधर से जानकर हैकिंग मे अपना रुचि जताते है क्योंकि हैकिंग को मस्ती मजाक नहीं है इसमे कानूनी नियम भी शामिल होते है एवं हमारे एक गलती की वजह से किसी को लाखों का नुकसान हो सकता है।
इसीलिए जो मस्ती मजाक के लिए हैकिंग सीखना चाहते है या हैकर बनना चाहते है वे अपना समय बर्बाद बिल्कुल भी न करे और जो एक Professional हैकर बनकर इस क्षेत्र मे अपना करियर बनना चाहते है उन्हे सबसे हैकिंग को एक बार Basic रूप से अच्छे तरीके से जान लेना चाहिये की यह करियर विकल्प अच्छा है या बुरा, इसकी मांग कैसी है इत्यादि।
2. अब बेसिक तौर पर कंप्युटर सीखे.
हैकर का लगभग पूरा कार्य कंप्युटर पर ही होता है इसके बिना वे अपने मकसद को अंजाम नहीं दे सकते है इसी वजह से अगर आप एक हैकर बनना चाहते है और इसी क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है तब इसके लिए सबसे पहले कंप्युटर को बेसिक तौर पर सीखे इसके लिए आप कोई कंप्युटर का बेसिक कोर्स भी कर सकते है।
इसमे सबसे पहले कंप्युटर को बंद, चालू करना, ऑपरेटिंग सिस्टम को समझना, कंप्युटर को अच्छे से चलाना Setting करना, बेसिक कंप्युटर Application का उपयोग करना सीखना, इत्यादि को आपको बेसिक तौर पर सीखना यह केवल कंप्युटर जानकारी है यहाँ से आप केवल कंप्युटर सीखेंगे लेकिन हैकर बनने की शुरुआत यहाँ से ही कर चुके होंगे।
3. हो सके तो कंप्युटर साइंस के फील्ड मे ही डिग्री प्राप्त करे.
हैकिंग पूरी तरह से कंप्युटर और प्रोग्रामिंग से जुड़ा हुआ है क्योंकि यही से टेक्नोलॉजी का विकास होता रहता है और कंप्युटर और प्रोग्रामिंग की दुनिया के बारे मे Professionally और Advance रूप से जानने का सबसे अच्छा तरीका है की हम इसी क्षेत्र बैचलर डिग्री प्राप्त करे इसके लिए आप कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग या बैचलर इन कंप्युटर एप्लीकेशन का कोर्स कर सकते है।
क्योंकि ये कोर्स आपको एक Certified और Professional हैकर बनने मे काफी मदद करेंगे इसमे कंप्युटर के बारे मे, टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है और प्रोग्रामिंग इत्यादि के बारे मे काफी अच्छे तरीके से सिखाया जाता है यह जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप हैकर बनना चाहते है और आपने अभी अभी 12th Complete कीया है तब आपको यह जरूर करना चाहिये।
4. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम समझे और चलाना सीखे.
आप सभी को ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे तो पता ही होगा कोई भी कंप्युटर का यह मुख्य सॉफ्टवेयर होता है जिसके द्वारा ही हम कंप्युटर से Interact कर पाते है ऐसे मे लगभग अधिकतर सामान्य कंप्युटर उपयोगकर्ता विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम का ही उपयोग करते है क्योंकि वह सरल होता है लेकिन अगर आप हैकर बनना चाहते है तब आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को सीखना होगा।
दरअसल लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम हैकर के लिए Specialized OS है इसे खासकर साइबर सुरक्षा संबंधित कार्यो के लिए ही बनाया गया है यह विंडोज़ की तुलना मे सीखना थोड़ा कठिन है लेकिन अगर आप हैकर बनना चाहते है तब इसे सीखना ही होगा इसमे काफी सारे Tools पहले से Preloaded होते है जो की Hackers के काफी काम आते है एवं इसकी सुरक्षा भी Advance होती है यहाँ तक की यह Open Source भी है।
5. प्रोग्रामिंग भाषाओ को सीखे.
एक Professional Hacker Banane के लिए आपको प्रोग्रामिंग भाषाओ को सीखना होगा, दरअसल प्रोग्रामिंग भाषा कंप्युटर की भाषा होती है जिससे हम कंप्युटर को किसी कार्य करने के लिए समझा सकते है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की कंप्युटर के ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर जितने भी सॉफ्टवेयर है वे सभी प्रोग्रामिंग भाषाओ के द्वारा ही बनाए गए है।
हैकिंग मे Command देने के लिए भी प्रोग्रामिंग भाषा की आवश्यकता पड़ती है, कभी कभी कोई हैकिंग टूल या वायरस बनाना पड़ जाता है, कोई पेज बनाना पड़ जाता है एवं कंप्युटर के सॉफ्टवेयर मे कोई परेशानी हो जाने पड़ सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है जिसे ठीक करने के लिए भी प्रोग्रामिंग आनी चाहिये एवं ध्यान दे तो हैकिंग की दुनिया मे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का काफी अहम स्थान होता है इसके बिना हैकिंग नहीं कर सकते है।
हैकर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग भाषाओ को सीखना ही होगा हैकिंग के लिए उच्च जरूरी प्रोग्रामिंग भाषाये जैसे – Python, PHP, JavaScript, SQL, C Programming, C++, HTML, Java इत्यादि।
6. सामान्य Attacks के बारे मे सीखे.
पुराने अनुभवी Hacker’s द्वारा ऐसे कई सारे Attacks पहले ही कीये या बनाए जा चुके है जिसका इस्तेमाल करके किसी सिस्टम मे Enter कीया जा सकता है या किसी खाते को Access क्या जा सकता है, अगर आप हैकर बनने जा रहे है तब उन अटैक के बारे मे आपको जानना जरूरी है क्योंकि Attacks के द्वारा ही हैकर अपने कार्य को अंजाम दे सकते है।
इसीलिए अगर आप हैकिंग की दुनिया मे Enter करने जा रहे है तब आपको सबसे पहले समस्त साइबर अटैक जैसे फिशिंग, DDOS अटैक, SQL Injection, Man in The Middle Attack, Spoofing, Brute Force Attack, Malware Attack इत्यादि एवं समस्त साइबर अटैक के बारे मे जानना होगा उसके बाद आपको खुद का दिमाग करके साइबर अटैक निर्माण करना आना चाहिये।
7. कंप्युटर नेटवर्क को समझे.
एक सफल हैकर बनने के लिए आपको कंप्युटर नेटवर्क जैसे LAN, WAN, MLAN, MAN, OSI Model, VPN, Routers, DNS को भी जानना एवं समझना होगा की आखिर कैसे कंप्युटर इंटरनेट और बिना इंटरनेट के एक दूसरे से Communicate करते है क्योंकि इससे आपको सिस्टम के Vulnerabilities को ढूँढने मे सहायता मिलेगी।
साथ मे आपको काफी अच्छे तरीके से Wireless Technology को समझना होगा की आखिर कैसे काम करता है, इसके जरिए कंप्युटर कैसे Communication करता है, WIFI और उसके Working Methods को जानना होगा, इंटरनेट के Protocols जैसे IP/TCP, UDP, HTTPS इत्यादी को भी समझे ताकि आप Vulnerabilities को आसानी से ढूंढ सके।
8. Vulnerabilities को पहचाने.
Vulnerabilities यानि कमजोरीया या कमिया जो की सिस्टम मे मौजूद है, दरअसल अगर आप Hacker Banane जा रहे है तब आपको सिस्टम मे मौजूद कमियों या कमजोरीया जिसे Vulnerabilities भी कहते है इसे ढूँढना सीखना होगा क्योंकि यही एक तरीका है जिसके सिस्टम मे घूंसा जा सकता है और सिस्टम को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
अक्सर बड़े बड़े साइबर एक्स्पर्ट्स और हैकर किसी सिस्टम या उपकरण के Security को जाँचने और उसे बढ़ाने हेतु उन्मे मौजूद Vulnerabilities को ही ढूंढते है जिससे की हैकिंग का खतरा होता है और जब वे मिल जाते है तब वे उन्हे Fix कर देते है जिससे सिस्टम की सुरक्षा मजबूत हो जाती है इस वजह से अगर आप अगर आप हैकर बनना चाहते है तब आपको सिस्टम या किसी उपकरण मे मौजूद Vulnerabilities को ढूँढना और उन्हे Fix करना आना चाहिये।
9. सबसे अच्छा हैकिंग कोर्स करे.
एक Certified हैकर बनने के लिए आपको एक अच्छा स हैकिंग कोर्स करना चाहिये इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते है जिसमे आपको एक Certificate भी प्रदान कीया जाता है एवं इन Courses के जरिए हैकिंग एवं साइबर सुरक्षा के बारे मे अध्ययन कराया जाता है जिससे की आप हैकिंग के कुछ कुछ Terms जो हर जगह Apply होते है उन्हे समझ पाएंगे।
आजकल मार्केट मे कई सारी संस्थाये है जो की हैकिंग कोर्स करवाती है आपको उनमे से किसी एक अच्छे संस्था को ढूँढना है जो की हैकिंग एवं साइबर सुरक्षा काफी सरल एवं Advance तरीके से अध्ययन कराती हो अधिकतर Courses Paid होते है लेकिन कई सारे हैकिंग Courses फ्री भी होते है।
10. हैकिंग कानूनी तौर पर समझे.
हैकिंग को हमें कानूनी तौर पर समझना बेहद ही आवश्यक है नहीं तो हम बुरे फंस सकते है क्योंकि हैकिंग बैन है इसलिए हैकिंग करना या करवाना पूरी तरह से गैर कानूनी है जिसके लिए सरकार आपको सजा भी दे सकती है लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की Ethical हैकिंग Legal है क्योंकि इससे किसी को नुकसान नहीं होता है हैकिंग के नियमों को जानने के लिए सरकार के साइबर क्राइम वेबसाइट का उपयोग करे।
जब भी आप हैकिंग की Practice कर रहे हो तब किसी के भी सिस्टम मे अपने हैकिंग Skill का Test करने से पहले आपको सामने वाले से अनुमति लेनी होगी नहीं तो यह गैर कानूनी हो जाएगा जिसके लिए आपको सजा भी मिलेगी इसके अलावा हैकिंग तकनिक का इस्तेमाल किसी का नुकसान करने के लिए या किसी को नीचा दिखाने के लिए करना अपराध है। आप हैकर बनने जा रहे है तब आपका उद्देश्य केवल केवल Ethical Hacking होनी चाहिये जिससे किसी का कोई नुकसान न हो।
11. हमेशा Updated रहे.
हैकर बनने के लिए आपको समय के साथ Updated रहना होगा क्योंकि समय के साथ अलग अलग सुरक्षा तकनिक आती रहती है और सुरक्षा उपकरण आते रहते है एवं हैकिंग की दुनिया मे भी बदलाव हो रहते है ऐसे मे आपको सीखते रहना होगा नहीं तो आप एक दिन पिछड़ जाएंगे जिससे आपको अपने करियर मे परेशानी आ सकती है। अब हम Hacking Kaise SIkhe? इस पर भी बात करते है।
हैकिंग कैसे सीखे?
पहले के समय अर्थात आज से कुछ वर्ष पहले हैकिंग सीखना अभी के मुकाबले काफी कठिन होता है उस समय हैकिंग सीखने का केवल और केवल एक ही तरीका होता था की कहीं से जाकर हैकिंग कोर्स कर ले लेकिन अब आज के इस समय मे जहां पर इंटरनेट पर हजारों Knowledgeful Contents उपलब्ध है उसके जरिए ही एक बढ़कर एक चीज सिख सकते है कहीं पर जाने की जरूरत भी नहीं है।
यहाँ पर मैं हैकिंग कैसे सीखे? के जवाब मे Hacking Sikhane के कुछ चुनिंदा तरीके नीचे प्रदान कर रहा हूँ जो की आपको हैकिंग सीखने मे काफी मददगार साबित होंगे –
1. Blogs के जरिए
इंटरनेट पर ऐसे हजारों ब्लॉग मौजूद है जो की Ethical Hacking से समबंधित ब्लॉग पोस्ट Publish करते है एवं अपने पाठको को ब्लॉग के जरिए हैकिंग के बारे मे जानकारी देते है और हैकिंग सिखाते है ऐसे मे हैकिंग सीखने के लिए इंटरनेट पर समबंधित समबंधित समस्त ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना चाहिये इससे आपको हैकिंग सीखने मे काफी मदद मिलेगी।
ब्लॉग पोस्ट के जरिए आपको नए नए हैकिंग तकनिक और साइबर सुरक्षा के नियमों के बारे मे भी जानने को मिलेगा इससे आपको हैकिंग सीखने मे काफी मदद मिलेगी इसलिए हैकिंग से संबंधित ब्लॉग पोस्ट अवश्य ही पढ़ें।
2. यूट्यूब के जरिए.
यूट्यूब आज के समय मे काफी बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमे की दुनियाभर के विषयों पर काफी अच्छे अच्छे वीडियोज मौजूद है इसके जरिए हम कुछ भी सिख सकते है और अगर आप हैकिंग सीखना चाहते है तब ऐसे मे आपके लिए यूट्यूब से अच्छा कोई प्लेटफॉर्म और नहीं हो सकता है।
यूट्यूब के जरिए आप Basic से लेकर Advance तक का हैकिंग से समबंधित चीजे सिख सकते है क्योंकि यहाँ पर ऐसे कई सारे यूट्यूब चैनल है जिन्होंने हैकिंग के फ्री कोर्स अपने यूट्यूब चैनल पर प्रदान कीया है हर एक भाषा मे आपको हैकिंग से समबंधित वीडियोज मिल जाएंगे जिनके जरिए आप हैकिंग सिख सकते है।
3. Books के जरिए.
वर्तमान समय मे हैकिंग के ऊपर ऐसे काफी सारे Books मौजूद है जिसमे की हैकिंग से संबंधित काफी सारी जानकारी लिखी हुई है और Hacking के बारे मे Advance बतलाया गया है अगर आप हैकिंग सीखना चाहते है तब आप उन Books का सहारा ले सकते है क्योंकि Books का कीमत काफी कम होता है इस वजह से आप हैकिंग सिखने के लिए हैकिंग Books अवश्य पढ़ें।
यहाँ से आपको Hacking के बारे मे ऐसी ऐसी जानकारीया जो की आपके हैकिंग करियर मे काफी काम आएगा।
4. Courses के जरिए.
आजकल काफी सारे संस्थाये एवं Education Tech कंपनी हैकिंग से संबंधित Online Courses कम से कम कीमत मे प्रदान कर रही है जिन कोर्स को खरीदकर हैकिंग से जुड़ी काफी सारी चीजे सिख सकते है यहाँ पर आप वीडियोज एवं Live Session के साथ हैकिंग सीखने को मिलेगा जिससे आपको अध्ययन करने मे अधिक परेशानी नहीं होगी।
5. Institute के जरिए.
हैकिंग सीखने के लिए आप अपने किसी नजदीकी Institute को भी Join कर सकते है जहां पर बड़े बड़े Cyber Experts आपको आमने सामने हैकिंग सीखा रहे होंगे आज के समय मे आपको एक से बढ़कर एक Institute मिल जाएंगे जो की Advance लेवल पर Hacking सिखाने का दावा करते है हालाकी इसके लिए पैसे भी Pay करने पड़ेंगे। नीचे मैंने सबसे अच्छे हैकिंग Institute को भी Mention कीया हुआ है –
- इंडियन स्कूल ऑफ हैकिंग दिल्ली।
- इंडिया साइबर सिक्युरिटी सोल्यूशंस कोलकाता।
- हैकर स्कूल हैदराबाद।
- MR वेब सिक्युरिटी मुंबई।
- रेड टीम हैकर अकदमी कोंची।
Bonus : जैसा की मैंने बताया की हैकिंग एक Skillset वाला कार्य है जिसमे की आपको बार बार खुद से ही Practice करके हैकिंग सीखना होगा और एक अच्छी Hacking Skill Build करनी होगी यहाँ पर आप इधर इधर से जानकारी तो प्राप्त कर लेंगे लेकिन आप हैकिंग खुद से कर करके ही सीखेंगे।
हैकर का सैलरी कितना होता है?
हैकिंग का क्षेत्र पूरी तरह से Skillset वाला होता है यहाँ पर Salary Fix नहीं है लेकिन हाँ एक हैकर का हम आपको अनुमानित सैलरी बता सकते है अगर हम भारत मे एक Ethical Hacker की सैलरी की बात करे तो 5 लाख सालाना एक Average Salary Package है वहीं पर अलग अलग देशों मे Ethical Hacker की सैलरी भी अलग अलग है US मे यही बढ़कर 10 लाख सालाना हो जाता है।
लेकिन ध्यान रहे की इसमे आप जितना अनुभवी होते जाते है उतना ही आपको उच्च सैलरी मिलने लगता है।
हैकिंग सीखने के बाद कौन कौन से पदों पर कार्य कर सकते है?
एक बार हैकिंग सीखने के बाद यह जरूरी नहीं है की आप सिर्फ Ethical Hacker के पद पर कार्य कर सकते है बल्कि कई सारे हैकिंग से जुड़े पद है जिसमे आप कार्य कर सकते है जैसे – Ethical Hacker, Penetration Tester, Information Security Analyst, Web Security Manager, Security Consultant, Cyber Security Administrator इत्यादि।
इसके अलावा अप सरकार के लिए भी कार्य कर सकते है जहां पर आप अपने हैकिंग Skill की सहायता से सरकार का मदद कर सकते है।
ध्यान दे की यह लेख शैनक्षणिक उद्देश्य के लिए है यहाँ पर हमने कोई गैर कानूनी जानकारी साझा नहीं की है इस लेख का मकसद यही है की जो अपना करियर हैकिंग अर्थात Ethical Hacking की दुनिया मे बनाना चाहते है उनकी मदद हो पाए।
निष्कर्ष
हैकिंग एक ऐसा कार्य है जिसे आप कर कर के ही सीखेंगे अगर आपको किसी ने हैकिंग के बारे मे काफी कुछ बताया है तब भी आप हैकिंग नहीं सिख पाएंगे बल्कि आपको सीखी हुई या जनाई हुई जानकारीयो को Apply करना आना चाहिये इसमे आप जितना Practice करते जाएंगे और ने नई चीजे सीखते जाएंगे उतने ही आप हैकिंग मे Expert होते जाएंगे इसीलिए इसमे Practice सबसे अधिक जरूरी है।
उम्मीद है की आज का यह हैकिंग से जुड़ा हुआ लेख आपके लिए काफी काम का रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़कर आप सभी पाठको ने Hacking Kaise Sikhe Aur Hacker Kaise Bane, से जुड़ी समस्त जानकारीयो को प्राप्त कर ली होगी और आपके हैकिंग से जुड़े समस्त सवालों का भी जवाब आपको मिल गया होगा और कोई सवाल रह भी गया है तब आप उसे बेझिझक नीचे Comment मे Type कर सकते है।
wah bhai manna padega aapko
wah bhai manna padega aapko