क्या आप भी यह जानना चाहते है कि यूट्यूब से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे यह जानने वाले है कि आप अपने यूट्यूब चैनल से अकाउंट को कैसे लिंक कर सकते है और यूट्यूब से बैंक अकाउंट जोड़ने के Process से रिलेटेड आपको सारी जानकारी आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे जानने और सिखने वाले है तो चलिए सिखते है।
अक्सर जब हम यूट्यूब पर चैनल बनाकर काम करना शुरु करते है तब हमारे मन में एक ही सवाल कि हमारा चैनल से पैसे आना कब शुरु होगा लेकिन कई लोगो को यह पता नही होता है कि यूट्यूब से पैसे तभी आता है।
जब चैनल Monetize होता है और यूट्यूब चैनल से बैंक अकाउंट को कैसे लिंक करें, यह सवाल हर किसी के मन मे रहता है लेकिन ऐसा नही है इसी के बारे मे आज इस लेख में जानेंगें पुरी Detail के साथ।
यूट्यूब से क्या हम बैंक अकाउंट को जोड़ सकते है?
जी हां यूट्यूब से हम बैंक अकाउंट जोड़ सकते है लेकिन Direct हम यूट्यूब से बैंक अकाउंट को जोड़कर यूट्यूब से पैसे Receive नहीं कर सकते है क्योंकि पैसे यूट्यूब नहीं देता है बल्कि यूट्यूब हमसे पैसे लेता है चलिए इसे विस्तार से समझते है –
कब नही जोड़ सकते है?
यूट्यूब चैनल से हो रही कमाई को Receive करने के लिए हम यूट्यूब से बैंक अकाउंट को नही जोड़ सकते है क्योंकि हमें यूट्यूब हमें पैसे नही देता है पैसे Google AdSense देता है जिससे हम अपने यूट्यूब चैनल को लिंक कर के यूट्यूब चैनल को Monetize करते है और हमारे यूट्यूब विडीयोज पर Google AdSense के विज्ञापन चलाये जाते है जिससे हमारी यूट्यूब से कमाई (Earning) होती है।
नोट : इस बात पर ध्यान दीजिएगा की यूट्यूब पैसे नहीं देता है बल्कि यूट्यूब Creators से पैसे लेता है, यूट्यूब चैनल पर जितनी भी कमाई होती है उसका 45% यूट्यूब खुद रखता है और उसमे से 55% Creator को देता है।
कब जोड़ सकते है?
हम यूट्यूब से बैंक अकाउंट तब जोड़ सकते है जब हम यूट्यूब के किसी product को Purchase करते है जैसे – YouTube Premium, Super chat/Sticker, जब मैने YouTube Premium खरिदा था तब पेमेंट के लिए मैने गूगल पे कि UPI आईडी के जरिये मैने यूट्यूब से अपने बैंक अकाउंट को जोड़ कर पेमेंट किया इसी प्रकार ही हम यूट्यूब से बैंक अकाउंट को जोड़ सकते है।
यूट्यूब कि कमाई के लिए बैंक अकाउंट कहाँ जोड़े?
यूट्यूब पैसा बैंक अकाउंट मे आता है लेकिन यूट्यूब के पैसे को Receive करने के लिए हमें यूट्यूब से बैंक अकाउंट को नही जोड़ना होता है क्योकी यूट्यूब पैसे नही देता है हमें पैसे Google AdSense देता है इसलिए अपने यूट्यूब चैनल से कमाये हुए पैसो को receive करने के लिए हमें Google AdSense से बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है।
Google AdSense से बैंक अकाउंट को कैसे जोड़े?
Google AdSense मे कमाये हुए पैसो को receive करने के लिए हमें बैंक अकाउंट को Google AdSense से लिंक करना होता है हम Google AdSense से बैंक अकाउंट को तभी जोड़ सकते है जब हमारे Google AdSense का Account मे Address Verify complete हो और AdSense Account मे 10doller से अधिक बैलेंस Add हो जाये Google AdSense से बैंक अकाउंट को जोड़ने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फाॅलो करें –
1. सबसे पहले Google Chrome मे जाकर अपने AdSense Account मे Login हो जाये
2. अब आप अपने AdSense Account के Payments पर क्लिक कर के payments info पर क्लिक करे
3. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे से Add Bank Accounts पर क्लिक करें
4. अब आपको अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड सारी जानकारी भरनी है जैसे – Account Number, IFSC code, swift code, Name of branch, name of account holder इत्यादि
5. जानकारी भरने के बाद Save पर क्लिक करें फिर आपका बैंक अकाउंट आपके यूट्यूब चैनल के AdSense Account से लिंक हो जायेगा
आप अपने यूट्यूब चैनल से जितनी भी कमाई करेंगें वह AdSense Account मे महिने कि 7 से 11 तारिख के बीच Add हो जायेगा और जब आपके AdSense Account मे 100 dollar से अधिक का बैलेंस हो जायेगा तब आपके लिंक खाते में महिने कि 21 तारिख को आपका पेमेंट भेज दिया जायेगा जिसको receive होने में 5 दिन का समय लगता है।
बैंक का Swift code कैसे मिलेगा?
आप सभी लोग अगर यूट्यूब पर पहली बार काम कर रहे है तो हो सकता है आपने Swift code का नाम पहली बार सुना होगा Swift code का इस्तेमाल तब होता है जब इंटरनेशनल लेन देन हो इसमे क्या होता है जब पैसा आपको किसी और देश के Currency मे भेजा जाता है तब इसको आपके देश के currency मे exchange किया जाता है तब आपको आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट मे प्राप्त होता है इसलिए हमें बैंक अकाउंट कि Swift code कि जानकारी भरना आवश्यक होता है आप अपने बैंक अकाउंट का Swift code निम्न तरिको से पता कर सकते है।
स्टेप 1. आप अपने बैंक के मैनेजर से बात करके उनसे Swift code मांग सकते है लेकिन Local branch मे आपको Swift code नही दिया जायेगा इसके लिए स्टेप 2 अपनाये।
स्टेप 2. आप इस लिंक पर क्लिक करें फिर आप एक वेबसाइट मे चले जायेंगे इस वेबसाइट मे आपको Country, Bank, City सिलेक्ट करना है फिर आपको आपका Swift code यहां पर मिल जायेगा।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
तो चलिए अब हम यूट्यूब से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करते है इससे जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है –
हमने इस बारे मे पहले ही बता दिया है की पैसे यूट्यूब नहीं बल्कि Google AdSense देता है, सभी यूट्यूब Creators के पैसे को Google AdSense महीने के 21 तारीख को उसके बैंक अकाउंट मे भेज देता है।
जी नहीं। अगर आप एक यूट्यूब Creator है तो आपको बता दे की पैसे हमें यूट्यूब नहीं देता बल्कि यूट्यूब के Monetization से हो रही कमाई को Google AdSense हमारे बैंक अकाउंट मे देता है।
जब आपके यूट्यूब चैनल से 100 डॉलर कमाई हो जाती है तब वह महीने के 11 तारीख को Google AdSense अकाउंट मे Add हो जाता है फिर वह पैसा महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट के लिए Release कर दिया जाता है जिसे आने मे 5 से 10 दिन लग जाते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आप सभी ने यह जानकारी होगा कि यूट्यूब से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? अगर आपको इस से रिलेटेड कोई भी परेशानी हो रही है तो आप अपनी परेशानी हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है हम उस परेशानी का जल्द से जल्द Solution ढूंढने कि कोशिश करेंगें।
आप सभी लोगो को यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को अपने सभी यूट्यूब पर काम कर रहे दोस्तो के पास जरुर साझा करें ताकी वे भी सिख सके और आपको अगर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो कमेन्ट मे जरुर बताएं हम उसका जल्द से जल्द Solution ढूंढने कि कोशिश करेंगें अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।
Kya hum ek channel se 2 bank account jod sakte hai kya
जी नहीं, एक साथ नहीं कर सकते है।
Yes kar sakte ho but per5000 ka payment karna hoga tabhi apka earning hoga
लोगों को क्यूँ लूट रहे हो,
Hii
ZALA MANUBHA PRHALADSHI
No
Hello