यूट्यूब पर वॉचटाइम कैसे बढ़ाए – जल्दी से जल्दी

यूट्यूब पर काम करने वाले काफी सारे ऐसे लोग है जो की यूट्यूब पर काफी मेहनत करने के बाद 1 हजार Subscribers का Criteria को अपने चैनल पर तो पूरा कर लेते है लेकिन उनसे 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा नहीं हो पाता है और उन्हे इसको पूरा करना काफी कठिन लगता है जिस वजह से अक्सर उनका यह सवाल रहता है की आखिर यूट्यूब पर वॉचटाइम कैसे बढ़ाए? ताकि उनका 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो पाए।

आप सभी को बता दे की यूट्यूब इन दिनों लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है जिसका इस्तेमाल आज के समय मे हर कोई कर रहा है एवं इसकी लोकप्रियता का एक काफी बड़ा कारण यह भी है की इससे पैसे कमाया जा सकता है, इस पर वीडियोज बनाकर लोग अपना करियर भी संवार रहे है ऐसे मे आज काफी सारे लोग यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर पैसा कमाने मे लगे हुए है।

यूट्यूब चैनल से पैसा तभी कमाया जा सकता है जब यूट्यूब चैनल Monetize हो जिसे करने के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर पिछले 1 साल के अंतर्गत 1 हजार Subscribers और 4 हजार घंटे का वॉचटाइम पूरा करना पड़ता है जिसमे से लोगों को 1 हजार Subscribers पूरे करने मे इतनी दिक्कत नहीं होती है जितना की 4 हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा करने मे होती है।

इसी वजह से मैं आप सभी पाठको को YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye 2024? इसके बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप भी अपने यूट्यूब चैनल के वॉच टाइम को बड़ा सकते है।

वॉचटाइम क्या है?

दरअसल यूट्यूब पर वॉचटाइम किसी चैनल के वीडियोज को देखा जाने वाला कुल समय है, अर्थात कोई यूट्यूब चैनल है जिसमे कई सारे वीडियोज मौजूद है और उन वीडियोज को मिलाकर लगभग 5 घंटे तक उस चैनल के वीडियोज को सभी दर्शकों ने मिलकर देखा है तब उस चैनल का वॉचटाइम 5 घंटा होगा मतलब किसी चैनल के वीडियोज को दर्शकों द्वारा देखे जाने वाला कुल समय ही वॉचटाइम कहलाता है।

वैसे एक बार यूट्यूब पर चैनल Grow हो जाने के बाद वॉचटाइम की इतनी अहमियत नहीं रहती है लेकिन अगर आपने नया चैनल शुरू किया है और उससे पैसे कमाना चाहते है तब आपको अपने चैनल पर 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना ही होगा, जो करना लोगों को शुरुआती समय मे काफी कठिन लगता है।

यूट्यूब पर वॉचटाइम कैसे बढ़ाए (Watch Time Kaise Badhaye)

अगर हम सही जानकारी के साथ लगन से मेहनत करे तो ये 4000 घंटे का वॉचटाइम काफी जल्दी पूरा कर सकते है लेकिन ऐसा बहुत ही कम लोग कर पाते है क्योंकि उन्हे सही जानकारी नहीं होती है की की यूट्यूब पर वॉचटाइम कैसे बढ़ता है। भले ही आपको 4000 घंटे का वॉचटाइम बहुत ही बढ़ा Challenge लगता हो लेकिन यह एक काफी छोटा सा Criteria है जिसके बारे मे तब पता चलता है जब हम यूट्यूब पर आगे बढ़ जाते है।

क्योंकि 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाने के बाद और यूट्यूब चैनल Monetize हो जाने के बाद भी हमें काफी अधिक मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर यूट्यूब चैनल से कमाई होती है यह एक काफी बढ़ा सच है इसके बावजूद काफी सारे लोग अपने यूट्यूब चैनल पर वॉचटाइम नहीं बढ़ा पा रहे है उन सभी के लिए मैंने नीचे विशेष तरीके साझा किया है जिनको अगर वे सटीकता से अपनाते है और पूरी लगन के साथ मेहनत करते है तो उनके यूट्यूब चैनल का वॉचटाइम काफी तेजी से बढ़ने लगेगा –

1. अपने चैनल पर सुधार कीजिए.

अगर हम यूट्यूब पर काम कर रहे है तब हमारा यूट्यूब चैनल Well Customized होना चाहिये अब आप सोच रहे होंगे की चैनल के Customization से वॉचटाइम का क्या लेना देना ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हमारे चैनल के दर्शको के ऊपर एक विशेष प्रभाव पड़ता है। जब चैनल अच्छे से Professionally Customized होता है तब दर्शकों को चैनल एक Authentic Channel लगता है जिसकी वजह से भी वे वीडियो को पूरा देखते है जिससे वॉचटाइम भी बढ़ता है।

आप खुद सोचिए जब हम किसी ऐसे चैनल को देखते है जिसमे किसी भी तरह का कोई Customization नहीं होता है तब वह चैनल हमें उतना अच्छा नहीं लगता है जितना की एक अच्छे से Customize कीया हुआ चैनल, इस वजह से आप सबसे पहले अपने चैनल को अच्छे से LOGO, Name, Banner, Playlist, About, URL इत्यादि को Customize करके अपने चैनल मे सुधार करे।

2. वीडियो को बिल्कुल भी लंबा न खींचे.

जब हम यूट्यूब पर नए होते है तब उस समय हमें यूट्यूब पर कोई भी नहीं जानता, हमारे कम से कम Subscribers होते है ऐसे मे अगर हम लंबे लंबे वीडियोज डालते है तब उसको कोई भी पूरा नहीं देखेगा जिससे न तो वॉचटाइम बढ़ेगा और इससे Audience Retention मे भी कमी आएगी जिस वजह से वह वीडियोज रैंक भी नहीं करेगा।

इस वजह से अगर आप वीडियो बना रहे है तब कम से कम Timing वाला वीडियो बनाए जिसमे की कम से कम समय मे उस वीडियो के विषय से जुड़ी समस्त जानकारी उस वीडियो मे हो, इससे आपको अपने वॉचटाइम को बढ़ाने मे शुरुआती समय मे काफी मदद मिलेगी। यहाँ पर मैं यह साफ साफ बता दूँ की मैं कोई Short वीडियोज बनाने को नहीं कह रहा हूँ बल्कि Long वीडियो की Timing को कम से कम रखे।

3. वीडियो को Recommendation मे लाना सीखे.

जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तब उस वीडियो के नीचे कई सारे वीडियो Recommend होते है जिन्हे हम एक के बाद एक देखते जाते है, इसी तरह अगर आपको भी अपने यूट्यूब चैनल के वॉचटाइम को बढ़ाना है तब इसके लिए आपको भी अपने वीडियो को लोकप्रिय वीडियोज के नीचे Recommendation मे लाना सीखना होगा।

इससे आपके चैनल के Views तो बढ़ेंगे ही साथ साथ मे वॉचटाइम भी काफी तेजी से बढ़ेगा, लेकिन यहाँ पर सवाल यह है की यूट्यूब पर वीडियोज को Recommendation मे लाते कैसे है, तब आप सभी को बता दे की ऐसी कोई सेटिंग नहीं है जिसे ऑन करते ही हम किसी भी वीडियो के नीचे अपना वीडियो Recommendation मे आ जाए।

बल्कि इसके लिए आप जिस भी वीडियो भी वीडियोज के नीचे अपना वीडियो Recommendation मे लाना चाहते है उसी से जुड़े विषय पर वीडियो बनाए ध्यान रहे सेम विषय पर न बनाए अन्यथा आपके वीडियो को कोई नहीं देखेगा, उसके बाद अपने वीडियो मे उन्ही से समबंधित Tags डाले एवं Description को भी उन्ही वीडियो के जैसा Format मे लिखने की कोशिश करे, यहाँ पर मैं कॉपी करने को नहीं कह रहा हूँ।

4. वीडियो की Quality मे छेड़छाड़ न करे.

हम से काफी सारे ऐसे भी यूट्यूब Creators है जो की अपने मोबाइल का डेटा बचाने के चक्कर मे अपने वीडियो की Quality घटा देते है क्योंकि वीडियो जितना अच्छी Quality का होगा उतना ही अधिक डेटा खर्च होगा उसे यूट्यूब मे अपलोड करते समय, लेकिन यह एक काफी बढ़ी भूल है जो की हमें कभी भी नहीं करनी चाहिये।

ऐसा इसीलिए की अगर हमारी वीडियो का Quality खराब होगा तो उसे कोई भी नहीं देखेगा, जिसे न ही Views बढ़ेंगे और न ही वॉचटाइम। इस Competition के जमाने मे वीडियो की Quality की काफी अहमियत है खराब Quality की वीडियोज को यूट्यूब का Algorithm खुद से ही रैंक नहीं कार्य है इस वजह से अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का वॉचटाइम बढ़ाना चाहते है तब वीडियो की Quality उच्च स्तर का रखे।

5. Searchable Topics को Target कीजिए.

जब हम अपने चैनल का वॉचटाइम बढ़ाने की कोशिश करते है तब उस समय हमारा चैनल एकदम नया होता है उसमे Subscribers बहुत ही कम होते है जिस वजह से शुरुआती Views नहीं आते है जिससे वॉचटाइम भी नहीं बढ़ता है ऐसे समय मे हमें अपने चैनल पर अपने चैनल कए Category से जुड़े Searchable Topics परर वीडियोज बनाना चाहिये।

ऐसा इसलिए क्योंकि Searchable Topics पर वीडियोज काफी जल्दी रैंक हो जाते है जिसकी वजह से शुरुआती Views आ जाता है और लोग कुछ ढूंढ रहे होते है जिस वजह से वे वीडियो को पूरा देखते है जिससे वॉचटाइम मे काफी अधिक बढ़ोतरी होती है और इससे Views और Subscribers बढ़ती है एवं चैनल की Overall Growth होती है।

6. Collaboration का सहारा ले.

Collaboration एक काफी अच्छा जरिया है जिसे जरिए हम अपने यूट्यूब चैनल के वॉचटाइम को बढ़ा सकते है क्योंकि जब हम किसी के साथ Collab करते है तब सामने वाले व्यक्ति के चैनल की Audience हमारे चैनल पर आती है, वीडियोज को देखती है और उसे अच्छा लगता है तो वे चैनल को Subscribe भी करती है जिसकी वजह से चैनल के वॉचटाइम मे बढ़ोतरी होती है एवं बाकी चीजे भी बढ़ती है।

इसी वजह से आप अलग अलग अपने बराबरी के Youtubers के साथ Collab कीजिए जिसे दोनों ही Creators का फायदा होगा दोनों एक साथ वीडियो बनाइये और उसे एक दूसरे के चैनल पर अपलोड कीजिए। दरअसल आज से कुछ वर्ष पहले Collaboration एक काफी अच्छा जरिया हुआ करता था एवं आज भी है जिसके जरिए हम अपने चैनल को आगे ले जा सकते है।

7. Thumbnail मे Improvement करे.

आप सभी को Thumbnail के बारे मे पता होगा ही जिसको देखकर ही हम किसी वीडियो पर क्लिक करते है, यूट्यूब चैनल का वॉचटाइम बढ़ाने मे वीडियो के Thumbnail का काफी बड़ा महत्व होता है क्योंकि जब किसी व्यक्ति तक आपका वीडियो पहुंचेगा तब सबसे पहले वह आपके वीडियो के Thumbnail को ही देखेगा और उसी को देखकर आपके वीडियो पर क्लिक करेगा।

ऐसे मे आपको अपने यूट्यूब वीडियो के Thumbnail को इस तरह बनाना होगा जिसे लोग देखकर तुरंत ही आपके वीडियो पर क्लिक करके आपके वीडियो को पूरी देखे, ध्यान रखे की Thumbnail मे कुछ और वीडियो मे और कुछ ऐसा नहीं होना चाहिये नहीं तो लोगों के साथ धोखा जिसकी वजह से लोग आपको Hate देंगे। इसी वजह से सकरतमकता के साथ एक बढ़िया Thumbnail अपने वीडियो मे लगाए जो वॉचटाइम को बढ़ाने मे काफी मददगार रहेगा।

8. Consistency के साथ काम करे.

अक्सर काफी सारे लोग यूट्यूब मे काम तो करते है लेकिन उनके काम मे Consistency नहीं रहती है अर्थात वे कभी भी वीडियो अपलोड कर देते है जैसे दो दिन लगातार वीडियो अपलोड कीया फिर आगे 10 दिनों तक कोई वीडियो अपलोड नहीं कीया, जो की एक काफी बड़ी गलती है जिसे हमें नहीं करना है क्योंकि Consistency सफलता का एक काफी बड़ा Secret है।

इससे आपको अपने चैनल के वॉचटाइम को भी पूरा करने मे मदद मिलेगी क्योंकि जब हम Consistency के साथ काम करते है तब हम काफी कुछ नया जानते है और सीखते है एवं यूट्यूब का Algorithm भी Consistency वाले चैनल को धीरे धीरे रैंक करता है ध्यान रहे की Consistency का मतलब रोज वीडियो अपलोड करना नहीं है बल्कि आप जितने दिन के Gap मे वीडियो अपलोड करते है उसे Fix रखे कभी ज्यादा कभी कम न रखे।

9. अलग Shorts चैनल बन ले.

इन दिनों Short वीडियोज यूट्यूब पर काफी अधिक Trending मे रहती है इनमे काफी अधिक Views भी आते है क्योंकि यूट्यूब भी इसे काफी तेजी से Promote कर रहा है, ऐसे मे आपको भी अपना एक Shorts चैनल बना लेना है जिस पर की आपको अपने मुख्य चैनल जिस पर आप वॉचटाइम बढ़ाना चाहते है उससे ही संबंधित Short वीडियोज बनाकर अपलोड कर देना है।

क्योंकि Short इन दिनों काफी जल्दी रैंक कर जाती है एवं इसे बनाने मे भी काफी कम समय लगता है ऐसे मे आपका Short चैनल काफी जल्दी Grow हो जाएगा फिर आपको धीरे धीरे Short चैनल की Audience को अपने मुख्य चैनल पर भेजना है और उसके वीडियोज को देखने के लिए प्रेरित करना है जिससे की आपको अपने चैनल पर वॉचटाइम बढ़ाने मे काफी मदद मिलेगी।

10. लोगों को एक अच्छा वीडियो दे.

कोई भी दर्शक हमारे वीडियो को तभी अंत तक देखेगा जब उसे हमारे वीडियो मे कुछ Valuable नजर आएगा, फालतू के वीडियोज कोई नहीं देखता है इस वजह से आपको अगर अपने चैनल के वॉचटाइम को बढ़ाना है और उसे आगे बढ़ाना है तब इसके लिए आपको अच्छे से अच्छा वीडियो बनाना होगा जिसे लोग देखे तो उसे पूरा देखे।

आपका वीडियो किसी भी विषय पर हो उसमे उसके बारे मे पूरी जानकारी काफी अच्छे से Explain की जानी चाहिये, कोई Entertainment चैनल है तब उसमे की वीडियोज ऐसी होनी चाहिये जिसे कोई व्यक्ति देखे तो पूरा देखने पर मजबूर हो जाए इसी वजह से आप अच्छे से अच्छा वीडियो बनाये और उसे यूट्यूब पर अपलोड करे, आपके चैनल का वॉचटाइम काफी तेजी से बढ़ेगा।

निष्कर्ष

नए यूट्यूबर को अपने चैनल के वॉचटाइम बढ़ाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे मे काफी सारे लोग निराश होकर छोड़ भी देते है और काफी सारे लोग सिख सीखकर आगे भी बढ़ जाते है इसी तरह आपको भी आगे बढ़ना है उम्मीद है की यह लेख आपको अपने चैनल के वॉचटाइम को बढ़ाने मे काफी अधिक मदद करगा जिसमे मैंने यूट्यूब पर वॉचटाइम कैसे बढ़ाये? इसके बारे मे विस्तृत जानकारी साझा की है।

अब आप सभी के मन मे इस विषय से जुड़ा कोई सवाल रह गया है तब उसे आप बिना किसी झिझक या हिचकिचाहट के नीचे Comment मे Type कर सकते है अब आप सभी से यही गुजारिश है की इस लेख को Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर जरूर ही साझा करे ताकि अन्य लोग भी जान सके।

Leave a Comment