फोटो एडिट कैसे करे? मोबाइल से

फोटो एडिटिंग एक ऐसी टेकनिक हैं जिसकी मदद से हम खराब से खराब फोटो को बहुत अच्छा और सुंदर बना सकते हैं और आज के समय मे हर कोई सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता हैं, जहां पर लोग अपने फ़ोटोज़ को अलग अलग तरीके से एडिट करके. अपलोड करते हैं इन सभी चीजों को देखकर हमारे भी मन मे जिज्ञासा उत्पन्न होती हैं की काश हमे भी फोटो को एडिट करना आता तो हम भी अपने फोटोज को एडिट करके फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपलोड कर पाते।

फोटो एडिटिंग एक क्रिएटिव प्रोफेशन हैं जिसको आप जितना सीखते जाएंगे उतना ही नये चीजों को सीखते जाएंगे. आज के इस लेख मे हम फोटो एडिट कैसे करे? वह भी मोबाइल से कैसे करते हैं आज सीखने वाले हैं इस लेख को पढ़ने के बाद एक क्रिएटिव तरीके से मोबाईल से फोटो एडिट करना सिख जाएंगे।

अगर अच्छी फोटो एडिटिंग सिख जाते हैं तो हम आज के समय मे फोटो एडिट करके लाखों रुपया भी कमा सकते हैं वह भी मोबाइल से फोटो को एडिट कर के तो चलिए सीखते हैं की फोटो को सजा कर सुंदर तरीके से फोटो एडिट कैसे करते हैं।

फोटो एडिट कैसे करे?

किसी भी फोटो को एडिट करने से पहले यह ध्यान दे कि फोटो की क्वालिटी कैसी हैं अगर फोटो की क्वालिटी खराब हैं तो ऐसे मे फोटो को एडिट करने मे ज्यादा मेहनत लगने वाली हैं इसीलिए कभी भी फोटो को खिचते समय फोटो की क्वालिटी पर अवश्य ध्यान दे और फोटो को सही तरीके से खिचने पर ज्यादा फोकस करे। आगे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके फोटो को एडिट करना सिख सकते हैं।

1. PicsArt App से फोटो एडिट करे.

picsart editing

1. फोटो को एडिट करने के लिए. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर PicsArt App को अपने फोन मे इंस्टाल करे।

1. Picsart app को फोन मे इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए picsart App को ओपन करे.

2. picsart App को ओपन करने के बाद कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जिनमे से Edit a photo पर क्लिक करे. और एक फोटो को गैलरी से सिलेक्ट कर ले जिस फोटो को एडिट करना चाहते हैं।

3. उसके बाद picsart app मे आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिनसे फोटो को अलग अलग तरीके से एडिट कर सकते हैं।

4. फोटो को एडिट करने के लिए सबसे पहले फोटो के बैकग्राउंड को हटाना हैं इसके लिए cutout वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको अपने फोटो के सब्जेक्ट के किनारे से लेकर पूरे सब्जेक्ट को ड्रॉ करे इमेज मे दिख रहा हैं कुछ इसी प्रकार।

5. अगर फोटो का सब्जेक्ट सिलेक्ट हो रहा हैं तो उसे तो उसे नीचे दिए गए दो ऑप्शन की मदद से सही कर सकते हैं और इतना सब करने के बाद सेव पर क्लिक करे उसके बाद इस फोटो को अपने फोन के गैलरी मे सेव कर ले।

6. अब आपको गूगल मे जाकर एक अच्छा सा बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड कर लेना हैं अपने फोटो के लिए, फिर उस बैकग्राउंड को picsart App मे ओपन करे ।

7. बैकग्राउंड को picsart app मे ओपन करने के बाद add फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फोटो को add करे जिस फोटो का बैकग्राउंड remove किया था।

यह एक सिम्पल तरीका हैं अपने फ़ोटोज़ को एडिट करने का और अगर आप इसे और अच्छे से एडिट करना चाहते हैं तो आगे बताए गए महत्वपूर्ण टिप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे ।

Video source Arya Editz

महत्वपूर्ण टिप्स

  • अगर फोटो मे नाम लिखना चाहते हैं तो text नाम वाले टूल का उपयोग करे.
  • फोटो मे बॉर्डर लगाना चाहते हैं तो ऐसे मे picsart app का border नाम वाले टूल का उपयोग करे.
  • फोटो मे सब्जेक्ट के चेहरे को क्लीन और smooth करना चाहते हैं तो ऐसे मे picsart App के retouch नाम वाले टूल का उपयोग करे.
  • अगर फोटो के बैकग्राउंड या फोटो के किसी पार्ट को ब्लर करना चाहते हैं तो ऐसे मे picsart App मे Effects मे जाकर blur effect की मदद से फोटो को ब्लर करे.
  • अगर आप फोटो मे crop, resize, flip, rotate करना चाहते हैं तो ऐसे मे picsart app मे tools मे जाकर यह सभी कम कर सकते हैं और फोटो को एडिट कर सकते हैं.

2. Toonme App की मदद से फोटो एडिट करे.

Toonme एक ऐसा App हैं जिसकी मदद से बिना कुछ करे टेम्पलेटेस की मदद से मिनटों मे फोटो को एडिट कर सकते हैं इस app मे तरह तरह के टेम्पलेटेस मिल जाते हैं जिनसे फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से vector आर्ट मे फोटो को एडिट कर सकते हैं। Toonme मे फोटो एडिट करने के लिए आगे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

1. सबसे पहले Toonme app को प्ले स्टोर से जाकर अपने फोन मे इंस्टॉल करे. और इंस्टॉल हो जाने के बाद Toonme app को ओपन करे.

2. Toonme app को ओपन करने के बाद Toonme app मे तरह तरह के टेम्पलेटेस मिल जाएंगे जिस टेनमप्लेटेस की तरह अपने फोटो को एडिट करना चाहते हैं उस टेम्पलेटेस को सिलेक्ट करके try now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

3. अब गैलरी से कोई भी एक फोटो सिलेक्ट करे जिसको Toonme app की हेल्प से जिस फोटो को एडिट करना चाहते हैं. उसके बाद create cartoon पर क्लिक करे इतना करने के बाद फोटो ऑटोमैटिक एडिट होना स्टार्ट होना शुरू हो जाएगा इस बीच इंटरनेट ऑन रखे.

4. कुछ ही समय मे जिस टेम्पलेट को सिलेक्ट किया हैं उसी तरह आपका भी फोटो एडिट हो जाएगा. अगर आपको टेम्पलेट पसंद नहीं आता हैं तो अलग टेम्पलेट को भी तुरंत अपने फोटो मे apply कर सकते हैं.

कुछ इस प्रकार toonme app की मदद से कुछ ही मिनटों मे सिर्फ अपने फोटो को बिना कुछ किए एडिट कर सकते हैं।

यह भी जानिए : Canva क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए

3. Lightroom App की मदद से फोटो एडिट कीजिए.

lightroom app interface

वर्तमान मे फोटो को Retouch करने के लिए जिस App का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं वह Lightroom ही हैं क्योंकि इसमे दिए गए फीचर्स बाकी फोटो एडिटिंग App से कॉफी ज्यादा अलग हैं और इससे फोटो High Quality की बन जाती। इस App की मदद से फटो को एडिट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर Lightroom App को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए और इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कीजिए।

2. Lightroom App को ओपन करने के बाद सबसे पहले इसमे लॉगिन कीजिए, अब लॉगिन होने के बाद Lightroom App पूरी तरह ओपन हो जाएगा,

3. जिसमे सबसे पहले नीचे की ओर Blue Color मे Gallery और camera का निशान मिलेगा जिस पर क्लिक कर के उस फोटो को Add कीजिए जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।

4. फोटो Lightroom App मे Add हो जाने के बाद उसे Lightroom App मे ओपन कीजिए, जिसके बाद आपको Lightroom App के सभी तरह के Editing Feature मिल जाएंगे।

5. शुरुआत मे हमें Masking और Healing के दो Features मिलते हैं जिनका इस्तेमाल हम तभी कर सकते हैं जब हम Lightroom के Premium Version को खरीदेंगे।

6. तो आप इन दोनों Features पर ध्यान मत दीजिएगा क्योंकि यह इतने अधिक उपयोगी भी नहीं हैं।

7. उसके बाद हमें Crop का Feature मिलेगा जिसके मदद से हम फोटो को Crop कर सकते हैं, अपने फोटो के According इस Feature का उपयोग कीजिए।

8. Crop tool के बाद हमें Presets नाम का Tool मिलता हैं जिसमे हमें अलग अलग प्रकार के presets मिलते हैं जिनमे से अपने फोटो के हिसाब से कोई एक Preset को Select कर सकते हैं।

9. उसके बाद Auto Tool मिलता हैं जिस पर क्लिक करने पर आपको फोटो का Brightness, Contrast Automatic एडिट हो जाएगा।

10. उसके बाद हमें Light टूल मिलता हैं जिसकी मदद से आप अपने फोटो के lights को बेहतर कर सकते हैं इसके लिए tool पर जाकर सभी Options को Adjust कीजिए।

11. फिर इतना सब करने के बाद Color tool मिलेगा यह एक बहुत ही अधिक उपयोगी Tool हैं इसके अंदर Mix और Grading नाम से दो और Tool मिलेगा जिन सभी को आने फोटो के According सेट कीजिए।

12. जिसके बाद आपको Effects Tool मिलेगा इसमे भी दिए गए setting को अपने फोटो के हिसाब से Set कीजिए।

13. उसके बाद आपको Detail Tool मिलेगा जिसमे दिए गए सेटिंग को भी अपने फोटो के According सेट कीजिए।

14. कुछ इस प्रकार आप Lightroom App से फोटो एडिट कर सकते हैं इसके अलावा आपको अन्य Tools भी मिलते हैं जिनको आप खुद इस्तेमाल कर के सिख सकते हैं।

15. एडिट किए हुए फोटो को Save करने के लिए ऊपर तीन बिन्दु मिलेंगे शेयर का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए उसके बाद Save to Device का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के फोटो को Gallery मे सेव कर सकते हैं।

FAQ’s – Photo Edit Kaise Kare

फोटो एडिट करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

फोटो एडिट करते समय हमे सबसे ज्यादा ध्यान फोटो की क्वालिटी पर रखना चाहिए, क्युकी फोटो तभी अच्छा लगता हैं जब फोटो की क्वालिटी सही हो. बाकी फोटो एडिट करते समय फोटो फटे न इस पर भी ध्यान देना चाहिए और साथ मे फोटो को ऐसा कभी भी ऐसा एडिट नहीं करना नहीं चाहिए जो देखने मे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता हो।

क्या गूगल से फोटो को एडिट कर सकते है?

जी हाँ गूगल से फोटो को एडिट कर सकते हैं इसके लिए गूगल पर photopea सर्च करे, photopea.com एक ऐसी वेबसाईट हैं जिसमे हम फोटो एडिट कर सकते हैं।

फोटो एडिट कैसे करें फ्री में?

फ्री मे फोटो एडिट करने हेतु आप कई सारे Apps जैसे PicsArt, Snapseed, Lightroom इन सब का उपयोग कर सकते है इसमे आप फ्री मे और पैसे देकर दोनों ही तरीके से फोटो एडिट कर सकते है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपने यह जान और सिख लिया होगा की फोटो एडिट कैसे करे? वह भी मोबाईल से अगर आपको फोटो एडिटिंग के बारे मे आपके मन मे कोई सवाल हैं तो हमें कमेन्ट मे पूछ सकते हैं और फोटो एडिटिंग के बारे मे और नई चीजे सीखना चाहते हैं तो हमे नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं।

इस लेख मे दी गई जानकारी आप सभी प्रिय पाठको को कैसा लगा यह और आपका कोई या किसी भी प्रकार का सवाल या सुजाव है उसे नीचे Comment मे लिखकर बता सकते हैं. और इस लेख को उन लोगों तक जरूर साझा करते जो यह जानना चाहते हैं की फोटो एडिट कैसे करते है? ताकि वे भी जान पाए।

7 thoughts on “फोटो एडिट कैसे करे? मोबाइल से”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    Reply

Leave a Comment