यूट्यूब पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time कैसे करे?

जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से इंटरनेट की उपयोगिता काफी अधिक बढ़ी है और इससे बढ़ावा मिला है यूट्यूब को जो की एक अमेरिकन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है वर्तमान समय मे यह इतना अधिक लोकप्रिय इसी वजह से है क्योंकि इस पर वीडियोज बनाकर पैसे भी कमाया जा सकता है लेकिन उसके लिए यूट्यूब पर बनाए हुए चैनल को Monetize करना पड़ता है जिसका की 1000 Subscribers और 4000 घंटा Watch Time Criteria है।

अगर कोई व्यक्ति यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहता है तब सबसे पहले उसे अपने चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा जिसके बाद ही वह अपने चैनल को Google AdSense से Monetize करके पैसा कमा पाएगा, हर को एक नए यूट्यूब Creator को 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना काफी कठिन कार्य लगता है।

क्योंकि जब नए नए यूट्यूब पर आते है तब हमें इतना अधिक यूट्यूब के बारे मे पता नहीं होता है जिस वजह से लोगों को काफी अधिक समय लग जाता है इस Criteria को पूरा करने मे कुछ लोग इसे काफी जल्दी पूरा कर लेते है कुछ को तो सालों लग जाता है इस Criteria को पूरा करने मे, ऐसे मे मैंने आप सभी के लिए यूट्यूब पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time कैसे करे? यह लेख लिखा है।

जिसमे मैं आप सभी को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूँ यूट्यूब के बारे मे जिसको की पढ़कर आप भी अपने चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते है।

अगर यूट्यूब पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time 1 साल मे पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा?

काफी सारे ऐसे लोग है जो की यूट्यूब पर चैनल बनाकर उस पर काम कर रहे है और उनके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा नहीं होने की वजह से अक्सर उनके मन मे डर रहता है की अगर उनके यूट्यूब चैनल, जिस पर वे इतना मेहनत कर रहे है उसमे अगर 1 साल मे 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा नहीं होगा तब क्या होगा, क्या हमारा चैनल कभी Monetize ही नहीं होगा।

तब आप सभी को यह हम बता दे की अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time 1 साल मे पूरा नहीं होता है तब भी आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time हमें पिछले 1 साल मे पूरे करने होते है जिसके बाद हम चैनल मे Monetization के लिए Apply कर सकते है।

यहाँ पर आपका यूट्यूब चैनल 1 साल या 2 साल कितना भी पुराना हो, उस पर मेहनत करते रहिए क्योंकि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time का Criteria पिछले 365 दिनों के भीतर अर्थात 1 पिछले एक साल के अंतर्गत पूरा करना है भले ही उससे जल्दी पूरा हो जाए एवं इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका चैनल कितना पुराना है और कितना पुराना होते जा रहा है।

यूट्यूब पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time कैसे करे?

हर एक नए यूट्यूबर को सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करने मे ही काफी दिक्कत होती है क्योंकि शुरू शुरू हमें यूट्यूब के बारे मे इतना पता नहीं होता है जिस वजह से इस Criteria को पूरा करने मे काफी समय लग जाता है और कई ऐसे भी लोग है जिनसे ये Criteria पूरा भी नहीं हो पाता है और वे बीच मे ही Give Up कर जाते है अर्थात हार मान जाते है।

लेकिन यहाँ पर हार मानने से काम नहीं चलता है बल्कि मेहनत करनी पड़ती है 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time का Criteria बहुत ही छोटा है जो की सिर्फ शुरुआती समय मे काफी बड़ा लगता है अगर आपसे ये Criteria पूरा नहीं हो रहा है तब आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाए आप बेहद ही जल्द ये Criteria अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा कर लेंगे –

1. इधर उधर के कंटेन्ट न बनाए एक ही Niche पर ध्यान दे.

अक्सर नए यूट्यूब Creators अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करने के चक्कर मे काफी बड़ी भूल कर देते है वे अपने यूट्यूब चैनल पर Multiple Categories अर्थात अलग अलग विषय जैसे कभी टेक के बारे मे, तो कभी कॉमेडी, तो कभी स्वास्थ्य के बारे मे मे वीडियोज बनाना शुरू कर देते है जो की एक काफी बाद भूल है ऐसे चैनल को यूट्यूब बहुत ही कम महत्व देता है।

इस वजह से आपको सबसे पहले अपने चैनल का कोई भी एक Niche पकड़ना है जैसे टेक, शिक्षा, समाचार इत्यादी उसके बाद आपको उसी Niche से जुड़े विषयों पर वीडियोज बनाना चाहिये ऐसे ही चैनल को यूट्यूब Rank करता है जिनका कोई एक Niche है और ऐसे ही चैनल के वीडियोज को नए लोग अक्सर देखते है जिससे चैनल का Subscriber और Watch time दोनों बढ़ता है।

2. वीडियो के Timing को ज्यादा बड़ा ना रखे.

दर्शक हमारे वीडियो को जितना अधिक समय तक देखते है उतना ही हमारे यूट्यूब चैनल का Watch Time बढ़ता है एवं इससे Audition Retention भी बढ़ता है वीडियो का, और जब किसी वीडियो का Audition Retention जितना अधिक या अच्छा होता है उतना अधिक वीडियो के Rank होने की संभावना होती है।

इसी चक्कर मे काफी सारे लोग लंबे लंबे Time के वीडियोज बनाना शुरू कर देते है जो की गलत है क्योंकि शुरुआती समय मे जब हमें कोई जानता नहीं है तब ऐसे मे कोई भी व्यक्ति हमारे वीडियोज को पूरा End तक देखने को तैयार नहीं होगा एवं आज समय ऐसा है की अधिक समय वाले जानकारीपूर्ण वीडियोज को कोई नहीं देखता क्योंकि सभी कोई अपने समय की पड़ी है।

इसी वजह से आपको अपने वीडियोज के Timing को कम से कम कर देना है कभी भी जबरदस्ती लंबा न खींचे इससे आपका वीडियो यूट्यूब पर Rank होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाएगी और जब वीडियो चलने लगेगा तब Subscribers और Watch Time भी बढ़ेगा।

3. Title, Tags, Description को सही से लिखे.

शुरुआती समय मे जब चैनल नया होता है तब हमें अपने चैनल के वीडियोज के Title, Tags, Description इन सब मे हमें काफी अधिक ध्यान देना चाहिये तभी हम पिछले एक साल के भीतर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time का Criteria पूरा कर पाएंगे क्योंकि जब चैनल नया होता है तब Subscribers बहुत ही कम होते है।

ऐसे मे वीडियोज Rank होने की संभावना काफी कम होती है इस वजह से चैनल पर वीडियोज अपलोड करते समय सबसे पहले एक अच्छा सा Title चुनिये जिसे पढ़ने के बाद लोग वीडियो पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए, उसके बाद उस वीडियो के विषय से जुड़े समस्त लोकप्रिय Tags को ढूंढकर लगाये फिर वीडियो के Description पर भी कुछ Tags लगा दे और Description को काफी अच्छे तरीके से लिखे एवं थोड़ा लंबा लिखे।

ऐसा करने से आपके चैनल के वीडियोज को कम समय पर Rank होने मे काफी मदद मिलेगी जिससे की आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time भी काफी जल्दी पूरा होगा।

4. शुरुआती Views लाने की कोशिश करे.

जब यूट्यूब चैनल नया होता है या फिर जब यूट्यूब चैनल पर Subscribers नहीं होता है तब उस चैनल के वीडियोज पर एक भी Views नहीं आते है जिस वजह से वीडियोज भी आगे नहीं बढ़ते है ऐसे मे अपने चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करने हेतु हमें अपने चैनल के हर वीडियोज मे शुरुआती Views लाने होंगे तब जाकर वीडियोज Rank करेंगे।

जिससे की चैनल के Subscribers और Watch time मे बढ़ोतरी होगी, आप यकीन नहीं करेंगे की काफी सारे लोग कितना अच्छा वीडियोज बना रहे है लेकिन उनके चैनल पर न तो Subscribers बढ़ रहे है और न ही Watch time, क्योंकि वे खुद से अपने चैनल को Push नहीं कर रहे है अर्थात शुरुआती Views लाने की कोशिश नहीं कर रहे है ऐसे मे आपको शुरुआती Views लाने के लिए Collaboration, Social media, Quora इन सब का सहारा लेना चाहिये।

5. Searchable Content पर वीडियो जरूर बनाए.

शुरुआती Views लाने के बारे मे मैं ऊपर तो बताया ही है लेकिन यहाँ पर चैनल पर शुरुआती Views, Subscribers और Watch Time लाने का एक काफी अच्छा तरीका Searchable Content है अर्थात यूट्यूब पर करोड़ों लोग अपने तरह तरह के सवाल सर्च करते है और उनके जवाब मे उनको वीडियोज दिखाई देते है जिसको की देखकर वे अपने सवालों का जवाब पाते है।

इसी तरह अगर आपको अगर जल्दी से जल्दी अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch time पूरा करना है तब आप भी अपने चैनल के विषय से जुड़े हुए Search किए गए सवालों को ढूंढिए और उन सवालों पर अच्छी गुणवत्ता के वीडियोज बनाइये और वीडियोज को सही से Optimize करके अपलोड कर दीजिए।

ऐसा करने से आपके चैनल के वीडियोज धीरे धीरे Search पर Rank करने लगेंगे जिससे शुरुआती Views, Subscribers और Watch Time आने लगेगा जिससे आपको अपने चैनल अपर 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch time पूरा करने मे काफी मदद मिलेगी।

6. कभी भी किसी की कॉपी न करे.

अक्सर काफी सारे लोग अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch time पूरा करके अपने चैनल को Monetize करने के लिए और उससे पैसा कमाने के लिए अक्सर दूसरों के जैसा ही वीडियोज बनाने लगते है या दूसरे के वीडियोज को ही उठाकर अपने चैनल पर अपलोड करने लगते है जो की काफी बड़ी गलती है इससे उनके चैनल पर कभी 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch time पूरा नहीं होगा क्योंकि यूट्यूब Copied Content को Rank नहीं करता है

और अगर हो भी गए तो चैनल Monetize ही नहीं होगा, क्योंकि यूट्यूब या Google AdSense का Reused Content की Policy है जिसके तहत Copied Content या Copied Content वाले यूट्यूब चैनल को Monetize नहीं कीया जाएगा।

7. शुरू मे रोजाना वीडियो डालने की कोशिश करे.

शुरुआती समय मे हमें अपने चैनल 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch time को पूरा करने के लिए रोजाना वीडियोज बनाकर अपलोड करने चाहिए क्योंकि इससे पहली बात तो हम अपने चैनल से Updated रहते है दूसरी बात हम रोज यूट्यूब के बारे मे नया सीखते जाते है जिससे हमें अपने चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch time को पूरा करने मे काफी मदद मिलती है।

एक बात यह भी है की यूट्यूब उन्ही नए चैनल को अधिक Rank करता है जो की रोजाना वीडियोज अपलोड करते है या फिर 2 से 4 दिन मे Consistency के साथ वीडियोज अपलोड करते रहते है इससे Subscribers को भी यह पता रहता है की चैनल पर कब वीडियो अपलोड कीया होगा जिससे वे उस वीडियो को उसी समय देखते है।

Bonus Tip : भले ही हमें शुरू शुरू मे यूट्यूब पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना काफी कठिन लगता है लेकिन जब यूट्यूब चैनल को Boost करता है तब वह 2 से 3 दिन या फिर एक ही हफ्ते मे पूरा हो जाता है इसलिए मेहनत करते जाइए।

निष्कर्ष

काफी सारे नए यूट्यूबर को इस Monetization के Criteria को पूरा करना काफी कठिन कार्य लगता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह एक काफी छोटा सा Criteria है लेकिन हमें यूट्यूब की इतनी अधिक जानकारी और अनुभव नहीं होने की वजह से ये Criteria काफी कठिन लगता है जब यूट्यूब चैनल Grow होने लगता है तब यह कुछ ही दिनों मे पूरा हो जाता है इस वजह से सबसे पहले आप अपने चैनल पर ध्यान दीजिए।

उम्मीद है की आज का यह लेख आप सभी पाठको के यूट्यूब पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time को पूरा करने मे काफी मदद करेगा एवं अब आपको यूट्यूब पर 1000 Subscribers कैसे करे, यूट्यूब 4000 घंटे का Watch Time कैसे करे? इस तरह के सवाल सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, अब इस लेख के अंत मे आपका कोई सवाल या सुझाव अभी भी रह गया है तो उसे बेझिझक नीचे Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment