यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी क्या है? कैसे इस्तेमाल करे

हेलो दोस्तों क्या आपको भी जानना है कि यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी क्या है? कैसे इस्तेमाल करे, कैसे ऑडियो डाउनलोड करे, ये सभी चीजे आज कि इस लेख मे मै आपको बताने वाला हूं.

जैसा कि कि आप लोगो को बता दे कि यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी एक फ्री म्यूजिक की जगह है इस पर Available सभी गाने, म्यूजिक, sound effect को आप अपने यूट्यूब विडियो बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और आप आपको अपने बनाये गए विडीयो पर कोई कॉपीराइट देखने को नही मिलेगा ना ही यूट्यूब कि तरफ से और किसी और के तरफ से यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए यह फिचर बेहद फायदेमंद है.

क्योंकि ज्यादातर यूट्यूब क्रिएटर्स अपने विडियोज बनाने के लिए म्यूजिक, sound effect कि जरूरत होती है यूट्यूब के तरफ से यह फिचर को लाने का मकसद इतना है कि अपने क्रिएटर्स को यूट्यूब विडियो बनाने के लिए म्यूजिक के लिए किसी भी मुश्किलो का सामना ना करना पड़े और वे बेहद आसानी से फ्री म्यूजिक मिले तो चलिये आपने यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी क्या है यह पता लगा लिया है अब हम जानेंगे कि आप किस प्रकार यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते है.

यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी कैसे इस्तेमाल करे?

तो दोस्तो इसका इस्तेमाल करना बेहद हि आसान है इसे आप अपने फोन या लैपटॉप, कंप्यूटर से इस्तेमाल कर सकते है सभी मे सेम प्रोसेस शामिल हैं फोन मे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन के chrome browser को ओपन करके आप अपने browser को डेस्कटॉप मोड मे enable कर ले.

  1. आपको सबसे पहले  browser पर यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी लिखकर सर्च करे
  2. फिर आप फ़र्स्ट पेज को ओपन करे फिर आप डायरेक्ट आप यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी पर पहुंच जायेंगे.
  3. फिर आप यहां सारे म्यूजिक को सुन सकते है और आपको म्यूजिक के साइड मे पर आपको एक प्ले बटन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करने से आपका म्यूजिक प्ले होने लगेगा आप यहां से अपने विडियोज के लिए sound effect भी देखने को मिलता है आप इसे फ्री मे बिना कॉपीराइट के इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ध्यान रखे Attribution Required और no Attribution required मे इनका मतलब मै आपको आगे बताउंगा उससे पहले यह जान लो.

यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी से म्यूजिक डाउनलोड कैसे करे?

  1. अब आप यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी इस्तेमाल करना सिख हि लिया होगा अब आप को इससे म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए.
  2. आपको सबसे पहले को म्यूजिक या sound effect को डाउनलोड करने के लिए आपको साइड मे एक Added वाला ऑप्शन दिख रहा होगा जिस भी म्यूजिक को डाउनलोड करना चाहते है उसे के साइड के लास्ट मे आपको डाउनलोड का  ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर आपका म्यूजिक डाउनलोड हो जायेगा आपके फोन के डाउनलोड वाले फोल्डर पर.

यह भी जानिए : यूट्यूब चैनल Monetize कैसे करे ?

Attribution Required और No Attribution Required क्या होता है?

  • Attribution Required – इसका मतलब यह है कि वह म्यूजिक जो कि कॉमन क्रिएटिव है इस म्युजिक को अगर आप इस्तेमाल करते है तो आपको  क्रिएटर को क्रेडिट देना पड़ेगा इसके लिए आपको cc पर क्लिक करना है फिर आपको जो काॅपी वाला बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करें उसे अपने यूट्यूब विडियो के Description पर पेस्ट करे जिस विडियो पर इन Attribution required वाली म्यूजिक इस्तेमाल किया है
  • Attribution Not Required – इन म्यूजिक को आप बेहिचक अपने विडियो में इस्तेमाल कर सकते है आपको कोई भी क्रेडिट देना नही पड़ेगा.

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपने यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी इस्तेमाल करना सिख लिया होगा फिर भी कोई छुट गयी है तो कमेन्ट करके बता दे हम उस पर काम करेंगे और यह लेख पसंद आया है तो जरूर अपने दोस्तों फैमिली के साथ शेयर करे.

ताकि उनको भी इन सब चीजों की नॉलेज मिले और वह भी सिख पाये अगर यह लेख पसंद आया है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और अपने कोई भी सवाल भी पुछ सकते है हम उसका अवश्य हि जवाब देंगे.

Leave a Comment