10+ यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके – YouTube Se Paise Kamane Ke Tarike

यकीन नहीं करेंगे आप 10+ यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके से मैंने अभी तक एक लाख से भी अधिक रुपये कमाएं हैं, आगे आपको प्रूफ के तौर पे स्क्रीनशॉट मिल जाएगा। यूट्यूब एक ऐसा Platform हैं जिससे हम हर महीनों बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको ऐसा लग रहा होगा की यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए चैनल पर लाखों subscribers होने चाहिए तो आपको बता दे ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। बहुत कम subscribers मे ही यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए बस आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? यह जानना होगा और यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीकों को जानना होगा जिनसे पैसा कमाया जा सकता है। जिस तरह से टेक्नोलॉजी और इंटरनेट पूरी दुनिया मे फैलती जा रही हैं उसी मे से यूट्यूब भी हर जगह फैलते जा रहा हैं। लोग यूट्यूब के बारे मे जान रहे हैं, और साथ मे यह भी जान रहे हैं की यूट्यूब मे विडिओ बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता हैं, इससे प्रेरित होकर लोग यूट्यूब पर मेहनत करने लगते हैं।

लेकिन उन्हे यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे मे जानकारी नहीं होने के कारण वे यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाते हैं और निराश हो जाते हैं। लेकिन अब निराश होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं हैं इस लेख के माध्यम से हम कुल 10 YouTube Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे मे जानेंगे जिनकी हेल्प से यूट्यूब पर लाखों रुपये कमा सकते हैं तो चलिए फिर से कुछ नया सीखते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

यूट्यूब एक ऐसा platform जिसमे हम बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा लेकिन 70 प्रतिशत यूट्यूब पर विडिओ बनाने वाले लोग यूट्यूब से पैसे सिर्फ एक ही तरीके से कमाते हैं वह सिर्फ Google AdSense हैं लेकिन Google AdSense के अलावा ऐसे भी तरीके हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के जिनसे लाखों रुपये कमाया जा सकता हैं नीचे दिए गए तरीकों की मदद से आप यूट्यूब पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

1. Refer करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

आज के समय मे ऐसी बहुत सारी apps प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिन Apps मे हम refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे apps जिन apps मे refer and earn का फीचर मिलता हैं उन apps का review एवं उन apps के बारे मे हम अपनी यूट्यूब विडिओ मे बता सकते हैं और डाउनलोड करने का refer लिंक विडिओ के Description मे डालकर हम इन apps मे per refer अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

यह भी जानिए : यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे पता करे ?

आप यकीन नहीं करेंगे Upstox app per refer demate अकाउंट ओपन करवाने के लगभग 100+ रुपये देता हैं, अगर आपके यूट्यूब विडिओ पर मात्र 1 हजार व्यू आते हैं और उनमे से सिर्फ 50 लोग भी अगर आपके refer लिंक से upstox app को डाउनलोड करके demate अकाउंट ओपन करते हैं तो 100+ x 50 = 500 यानि की आराम से 5 हजार रुपये कमा सकते हैं।

2. Brand प्रमोशन करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

लगभग हर एक बढ़े से बढ़ा YouTuber इस तरीके से लाखों रुपये कमाता हैं। इसमे आपको ब्रांडस के प्रोडक्ट का प्रमोशन अपने यूट्यूब चैनल पर विडिओ बनाकर करना होता हैं इसके बदले ब्रांडस आपको अच्छे खासे पैसे देती हैं। यूट्यूब चैनल के views और यूट्यूब चैनल के category के हिसाब से ब्रांड कितना पैसा देगी यह डिसाइड होता हैं।

यह भी एक अच्छा तरीका हैं आज के इस डिजिटल समय मे यूट्यूब से पैसा कमाने का, बस इसके लिए आपका यूट्यूब चैनल किसी भी एक niche पर होना चाहिए और साथ मे आपकी face value होनी चाहिए। brand प्रमोशन से पैसा कमाने के लिए views इतना ज्यादा matter नहीं करता हैं जितना की चैनल का niche matter करता हैं। आज के समय मे लगभग बहुत सारे youtubers इस तरीके से पैसे कमा रहे हैं।

3. Paid प्रमोशन करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

यह भी brand प्रमोशन की तरह ही हैं लेकिन हम brand promotion मे ब्रांडस के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं लेकिन paid promtion मे हम apps एवं किसी भी चीज का प्रमोशन करते हैं चाहे वह किसी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल क्यूँ ना हो दोनों ही simuler हैं एवं बहुत सारे लोग brand promtion को ही paid promotion कहते हैं।

Paid प्रमोशन से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए चैनल का category या niche इतना ज्यादा matter नहीं करता हैं, paid promotion के माध्यम से यूट्यूब से high income करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल के subscribers और आपके हर विडिओ की average व्यू कितनी हैं यह बहुत ही ज्यादा matter करता हैं। हर विडिओ की average व्यू के हिसाब से ही per प्रमोशन कितना चार्ज करना हैं यह डिसाइड होता हैं। इस तरीके से हर एक छोटा बढ़ा यूट्यूब creator अच्छे खासे पैसे कमाता हैं।

4. Affiliate marketing करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

अगर आप एक यूट्यूब creater हैं तो आपने हो सकता हैं की affiliate marketing के बारे मे सुना होगा तो आप सभी लोगों को बता दे affiliate marketing मतलब जब हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट को को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से या किसी के भी माध्यम से बेचते हैं तो इसके बदले हमे कंपनी का मालिक commision के तौर पे हमे हर एक बिक्री पे पैसे देता हैं। यही प्रोसेस affiliate मार्केटिंग कहलाता हैं।

अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बहुत सारे कंपनी के affiliate प्रोग्राम जैसे amazon affiliate प्रोग्राम मे शामिल होकर उनके प्रोडक्ट के affiliate लिंक को विडिओ के description मे डाल कर बेच सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए चैनल के views matter करता हैं इसमे जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होती हैं वह sells हैं, की रोजाना कितने sells आ रहे हैं और कितना % commission मिल रहा हैं। इस तरीके से भी लोग पैसा कमा रहे हैं

5. Google AdSense से यूट्यूब से पैसे कमाएं

Google AdSense यह एक ऐसा तरीका हैं जिससे 99.9 प्रतिशत यूट्यूब Creator की कमाई होती हैं, अगर आप यूट्यूब पर कम करते हैं तो Google AdSense का नाम आपने अवश्य सुन होगा, google AdSense से चैनल को monetize करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल 1 हजार subscribers होना जरूरी हैं। जब Google AdSense से आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाता हैं तब आपके यूट्यूब पर विज्ञापन आने लगते हैं और इसी से आपकी कमाई होती हैं।

Google AdSense मे ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके चैनल के विडिओ पर ज्यादा से ज्यादा views होने चाहिए एवं अगर आप कम views मे ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल की category एक high CPC वाली होनी चाहिए। तब आप कम views मे अच्छी खासी income Google AdSense से यूट्यूब के माध्यम से कर सकते हैं।

6. लोगों के दुकानों का प्रचार करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

हमें अपने आस पास ऐसे बहुत सारे बढ़ें बढ़ें दुकान मिल जाते हैं। जो अपनी sells बढ़ाना चाहते हैं उन सभी दुकान के owner से contact कर के उन्हे अपने बारे मे बता सकते हैं की हमारे यूट्यूब चैनल पर इतने subscribers हैं और उन्हे यह भी बता सकते हैं की हम आपके दुकान का प्रचार अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कर सकते है, इससे आपके दुकान की बिक्री दोगुना हो जाएगी। इसके बदले हम इतना पैसा चार्ज करते हैं।

अगर उनके दुकान को आपके प्रमोशन और एक्स्ट्रा sells की जरूरत होगी तब वह आपके यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने दुकान का प्रमोशन करवाएंगे और आपको पैसे देंगे। यह यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका भी इस डिजिटल समय मे बहुत प्रसिद्ध हैं। अपने आस पास एवं सभी जगहों के दुकान का प्रमोशन अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

7. लंबी विडिओ बनाकर Multiple ads लगाकर यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमाएं

आप सभी लोगों को बता दे की यूट्यूब पर बहुत कम views मे भी हम अच्छे खासे पैसे कमा सकते है चाहे चैनल का niche कोई सा भी हो, इसके लिए हमें बस हमें यूट्यूब पर लंबे विडिओ अपलोड करना होगा।

दरअसल 8 मिनट से कम समय के विडिओ मे हम सिर्फ Starting और विडिओ के End मे विज्ञापन लगा सकते हैं लेकिन जब हम 8 मिनट से ज्यादा समय का विडिओ बनाते हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तब विडिओ के बीच मे एवं विडिओ के किसी भी जगह मे Multiple विज्ञापन लगा सकते हैं और कम views के अंदर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यूट्यूब मे।

8. Books बेचकर पैसे कमाएं

जिस तरह लोग मोबाईल खरीदने मे बेहद intrested होते हैं उसी तरह लोग बुक्स को खरीदने एवं पढ़ने मे भी बहुत ही ज्यादा intrested होते हैं। आप खुद का एक बुक बना सकते हैं और उसे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आपको लिखना इतना पसंद नहीं हैं तो आप किसी लेखक को hire करके लिखवा सकते है।

और बुक मे आप अपने इन्टरेस्ट से लेकर कोई भी ऐसी जानकारी शेयर कर सकते हैं जो लोगों को valueble लगें। या फिर कोई भी प्रसिद्ध बुक को अपने यूट्यूब चैनल पर Affiliate Marketing के माध्यम से बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

9. खुद के बिसनेस को प्रमोट करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

अगर आपका खुद का बिसनेस हैं और आपका एक यूट्यूब चैनल भी हैं तो आप खुद के बिसनेस को अपने यूट्यूब चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं और अपने बिसनेस पर अच्छे खासे लाभ पा सकते हैं और Decent income कर सकते हैं। अगर आपका यूट्यूब चैनल हैं लेकिन कोई बिसनेस नहीं हैं तो आप अपने खुद के बिसनेस की शुरुआत कर सकते हैं और उस बिसनेस का प्रमोशन अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कर सकते हैं।

ऐसा करके अपने बिसनेस को कम समय मे आगे बढ़ा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम अपने बिसनेस को प्रमोट करके कर सकते हैं।

10. चैनल Sell करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

जी हाँ एक successful यूट्यूब चैनल लास्ट तक अच्छे खासे पैसे कमा के देता है, आप यकीन नहीं करेंगे की यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे लाखों रुपये कमा सकते हैं। और जब लास्ट मे अगर आप चाहे तो उस यूट्यूब चैनल को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

एक यूट्यूब चैनल की प्राइस बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती हैं जैसे यूट्यूब चैनल हर महीने कितना पैसा Adsense से कमाती हैं, यूट्यूब चैनल का niche क्या हैं, कितने सब्स्क्राइबर हैं इत्यादि सारी चीजों पर एक यूट्यूब चैनल का प्राइस निर्भर हैं।

आप सभी लोग को बता मेरा एक गेमिंग यूट्यूब चैनल हैं, जिस पर वर्तमान मे 54 हजार सब्स्क्राइबर हैं, जिसकी हर महीने की कमाई 3,000 INR हैं। जिसे एक व्यक्ति ने 20 हजार मे खरीदना चाहा लेकिन मैंने उसे नहीं बेचा क्योंकि एक यूट्यूब चैनल 3 हजार रुपये महीने कमाती हैं तो उसका 3×36 = कम से कम 1 लाख रुपये होना चाहिए। इससे अंदाजा लगा सकते हैं की एक कम सब्स्क्राइबर वाले यूट्यूब चैनल का प्राइस कितना महंगा होता हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद हैं की आपने इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ यूट्यूब के बारे मे सिखा होगा और 10 Best YouTube Se Paise Kamane Ke Tarike, के बारे मे जान लिया होगा और अब इन यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों की मदद से आप यूट्यूब पर कमाई कर पाएंगे। अगर आपके मन मे यूट्यूब को लेकर कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे अवश्य पूछें।

youtube income report
My lifetime YouTube income report – 1lakh INR+

इस लेख को अपने सभी दोस्तो और उन लोगों के साथ शेयर करे सोशल मीडिया के माध्यम से जो यूट्यूब पर काम करते हैं। ताकि वे भी जान सके यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे और यह लेख कैसा लगा नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं।

1 thought on “10+ यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके – YouTube Se Paise Kamane Ke Tarike”

  1. such a greate information, aap ne sahi likha hain. main kab se is tarha ki jankari chaha raha tha but kahi is type ki systemetic jankari maujud nahi hain. aap ka bahut bahut dhnywad.

    Reply

Leave a Comment