Upstox App क्या है, कैसे यूज़ करे – What is Upstox in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते है की Upstox App क्या है? तो आप सही जगह आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम Upstox App से संबंधित समस्त जानकारी जैसे Upstox App क्या होता है, कैसे यूज़ करे, इससे पैसे कैसे कमाये. इत्यादि को विस्तारपूर्ण जानकारी के साथ जानने वाले है। 

बहुत सारे लोगो को यह लगता है कि Upstox कोई Gambling App है लेकिन ऐसा नही है Upstox एक बड़ी कंपनी बन चुका है और यह App 100% secure भी है जब हम Upstox App का विज्ञापन देखते तब हमारे मन मे यही ख्याल आता है लेकिन आज के इस लेख मे Upstox App को लेकर आपके सारे डाउट को clear करने वाले है इस App के माध्यम से हर यूजर्स को एक बड़ा फायदा है जिस फायदे के बारे मे हम आगे जानने वाले है तो चलिए जानते है Upstox के बारे में.

अप्सटॉक्स ऐप क्या है – What is Upstox in Hindi

Upstox App आज के समय का डिजीटल App है जिसके माध्यम से हम Trading, Share Market, Mutual fund, मे Investment कर सकते है इस App को दो लोगो ने मिलकर बनाया है जिनका नाम रवि कुमार और Shrini विश्वनाथ है और upstox एक ब्रोकरेज कंपनी है आज के समय मे upstox App सबसे अच्छी trading, Investment platform मे से एक है.

इस App को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला App है इस App कि रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.6 है यह घटता बढ़ता रहता है और इस App को अभी 2022 जनवरी मे 4 लाख से अधिक लोगो ने रिव्यू दिये है.

Upstox App मे अकाउंट कैसे बनाये?

Upstox App को यूज़ करने के लिए सबसे पहले इस App को प्ले स्टोर के माध्यम से अपने फोन मे इंस्टॉल करे फिर ओपन करें इस App को इस्तेमाल करने से पहले इस app मे आपको अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर, इमेल आईडी और Pan कार्ड कि आवश्यकता होती है जिन्हे submit करने पर आपका अकाउंट upstox App मे Successfull बन जायेगा.

Upstox App कैसे यूज़ करे?

1. Upstox App पर सबसे पहले आपको Watchlist का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करने पर आपको सभी अच्छी कम्पनी के स्टॉक मिल जाते है जिस पर क्लिक कर के आप उस कम्पनी के स्टॉक खरिद सकते है और बेच सकते है.

2. उसके बाद upstox App में “orders” का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक कर के आप अपने सभी खरिदे हुए स्टॉक्स को देख सकते है.

3. फिर आपको Upstox App में “portfolio” का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक कर के आप अपने सारे current स्टॉक्स को देख सकते है जो आपने खरिदे हुए है और hold करके रखे हुए है और उनकी अभी के समय में क्या performance है.

4. फिर आपको “Funds” को ऑप्शन मिलता है जिस पर आप अपने सारे वह Balance और जिनसे आप balance Add करते हो वह देख सकते है जो आपने upstox App मे Add किये है जैसे – UPI id, bank accounts इत्यादि.

5. फिर आपको upstox App में invest का option मिलता है जिसपे क्लिक कर के आप mutul fund, gold, ipo मे invest कर सकते है बड़ी ही आसानी के साथ.

यह भी जानिए :  Canva क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए

Upstox App से पैसे कैसे कमाये?

हाल ही मे upstox App ये एक नया फिचर लांच किया गया था जिस फिचर को इस्तेमाल करके आप upstox से पैसे कमा सकते है जिस फिचर का नाम Refer & Earn है जिस पर अगर आप अपने upstox अकाउंट के refer लिंक को किसी और को शेयर कर के उसके फोन मे upstox App को इंस्टॉल करवा के demat अकाउंट ओपन करवाने पर यह App हर एक refer = 200 रुपये देता है जब आपके द्वारा refer किया गया user अपना demat अकाउंट ओपन करता है. 

तब आपको 100रू. मिलता है और जब वह user पहली बार upstox पर ट्रेड करता है तब आपको 100रु. मिलता है जो की एक अच्छा तरिका है आपका अगर upstox पर demat अकाउंट है तभी आप किसी भी user को refer कर सकते है और upstox से पैसे कमा सकते है upstox से पैसे कमाने का इस तरिके कि मदद से बहुत सारे लोगो ने upstox App से लाखो रूपये कमाये है पहले upstox App per refer = 800रू. देता था लेकिन update आने के बाद per refer 200रुपये कर दिया.

FAQ’s – Upstox App Kya Hai

Upstox App से किसी भी कंपनी के स्टॉक कैसे खरीदे?

upstox app से किसी भी कंपनी स्टॉक खरीदने के लिए upstox एप मे जाए फिर fund मे जाकर पैसे add करे फिर स्टॉक खरीदने के लिए watchlist मे जाए जिस कंपनी के स्टॉक खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करे buy पर क्लिक करे फिर आप अपना अमाउन्ट डाले और सारी चीजे सिलेक्ट करे फिर बाइ पर क्लिक करे इस प्रकार आप upstox एप से किसी भी कंपनी के स्टॉक खरीद सकते हैं .

Upstox से क्या हम पैसे कमा सकते है?

जी हाँ, हम upstox से पैसे कमा सकते हैं ज्यादा जानने के लिए पूरा लेख पढे.

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप सभी ने यह आसान भाषा में जान लिया होगा कि Upstox App क्या होता है? और Upstox App कैसे यूज़ करे और अब आप बड़ी आसानी के साथ इस upstox App से किसी भी कंपनी के स्टॉक खरिदना बेचना, Upstox App से Mutual fund मे Invest करना और upstox से पैसे कमाना सिख गये होगें.

अगर आप सभी लोगो को यह लेख पसंद आया है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं अगर इस App से जुड़ी आपको कोई भी परेशानी है तो हमें कमेन्ट मे जरुर पुछे और इस लेख को अपने सभी दोस्तो, फैमिलीज के साथ सोशल मीडिया पर जरुर साझा करें ताकी वे भी सिखे अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment