टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के इस अद्भुत समय मे अगर आप Blogging, Website जैसे चीजों मे हलका सा भी Interest रखते हैं तो आपने Plugin शब्द अवश्य सुना होगा। अगर आपको Plugin के बारे मे नहीं पता हैं तो Plugin शब्द को सुनकर आपके मन मे यह सवाल अवश्य आया होगा की आखिर यह Plugin क्या है? और इसका क्या उपयोग हैं।
इस बारे आपको अवगत करा दे की Plugin WordPress CMS का एक बहुत ही महत्वपूर्ण Element हैं। जिसके बारे मे WordPress पर Blogging करने वाले Bloggers को पता होता हैं, लेकिन अभी भी आपको Plugin क्या होता हैं यह समझ नहीं आया होगा, कोई बात नहीं इस लेख मे आगे हम इसे विस्तार से समझेंगे।
Plugin को जानने के लिए आपको बहुत ही छोटे लेवल मे WordPress को समझना होगा। आपको बता दे की आज के समय मे इंटरनेट पर मौजूद लगभग 1.3 Billion वेबसाइटस् WordPress का उपयोग करती हैं, मतलब WordPress एक ऐसा CMS और एक बड़ा सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से वेबसाइट को Manage करने का काम किया जाता हैं।
अब शायद आप एक छोटे लेवल मे WordPress को समझ गए होंगे तो चलिए अब हम इस बात पर चर्चा शुरू करते हैं की Plugin क्या होता है और वेबसाइट मे Plugin कैसे Install करे? और कुछ फिर कुछ नया सीखने की शुरुआत करते हैं।
Plugin क्या है – What is Plugin in Hindi
Plugin सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स का एक ऐसा Element होता हैं, जिसे किसी Specific विशेषताओ और Functionality के लिए Add किया जाता हैं, यह एक ऐसे सॉफ्टवेयर का छोटा भाग होता हैं, जिसे किसी अन्य सॉफ्टवेयर मे एक Particular Functionality को जोड़ने के लिए Plugin किया जाता हैं, इसी वजह से इसे Plugin कहा जाता हैं।
ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स जिसमे नए विशेषताओ और Functionality को जोड़ने के लिए कोडिंग की जरूरत होती हैं उस स्तिथि मे बिना कोडिंग के नए विशेषताओ और Functionality को जोड़ने के लिए Plugins का उपयोग किया जाता हैं, Plugin एक प्रकार का छोटा सॉफ्टवेयर होता हैं जिसकी मदद से हम किसी बड़े सॉफ्टवेयर मे नए Functionality को जोड़ सकते हैं।
इसे आसान भाषा मे समझने की कोशिश करते हैं मान लीजिए की एक कंप्युटर हैं जिसमे हम High Quality Videos और Games को Run नहीं कर सकते हैं ऐसे मे अगर हमें उस कंप्युटर मे High Quality Videos और Games को चलाना हैं तो इसके लिए कंप्युटर मे कुछ नए Components Add करने होंगे जैसे Graphic card।
कुछ इसी प्रकार कंप्युटर प्रोग्राम मे किसी नए सुविधा को जोड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर Component (Plugin) को जोड़ने की आवश्यकता पड़ती हैं, मतलब Plugin एक प्रकार का सॉफ्टवेयर Component जिसकी मदद से किसी कंप्युटर प्रोग्राम मे विशिष्ट Functionality को जोड़ सकते हैं।
WordPress Plugin क्या है?
अब सवाल यह आता हैं की आखिर WordPress Plugin क्या होता है, तो आपको बता दे की इसे जानने से पहले आपको WordPress को जानना बेहद जरूरी हैं क्योंकि तभी आप WordPress मे Plugin के महत्व को समझ सकते हैं। WordPress एक प्रकार का सीएमएस होता हैं, अगर आपको सीएमएस के बारे मे नहीं पता तो “CMS Kya Hai” इस लेख को पढ़ सकते हैं।
मतलब की WordPress की मदद से हम वेबसाइट Create कर सकते हैं अब वेबसाइट मे Features उसके Theme के अनुसार होता हैं। ऐसे मे कुछ ऐसे Features होते हैं जिन्हे अगर हम अपने वेबसाइट पर Add करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें Coding की आवश्यकता होती हैं, ऐसे मे हर एक व्यक्ति को कोडिंग की Knowledge नहीं होती हैं।
इसीलिए WordPress अपने Users को Plugin का ऑप्शन Provide करता हैं। जिसकी मदद से हम बिना कोडिंग के ही अपने वेबसाइट मे अलग अलग प्रकार के Features को Add कर सकते हैं, WordPress Plugin PHP Programming मे लिखा जाता हैं। वर्तमान मे ऐसे कई सारे WordPress Plugin उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक WordPress Hosted वेबसाइट करती हैं।
सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले Plugin’s
वर्तमान समय मे ऐसे कई सारे Plugins मौजूद जिनका उपयोग पूरी दुनिया मे किया जाता हैं, जो की निम्नलिखित हैं –
1. Classic Editor
यह एक प्रकार का Editor हैं जिसके माध्यम से हम अपने WordPress post को आसानी से Customize कर सकते हैं। Gutenberg editor थोड़ा सा मुश्किल हैं जिस वजह से ज्यादातर WordPress Users Classic Editor का उपयोग करते हैं। 2018 से पहले यह WordPress मे Default Editor के रूप मे मौजूद था।
लेकिन Advance Features जोड़ने के लिए इसे हटाकर Plugin section मे जोड़ दिया गया और इसके बदले Gutenberg editor को ला दिया गया, वर्तमान मे Classic Editor Plugin के 50 लाख से भी अधिक Active Users हैं।
2. Yoast SEO
यह एक प्रकार का पॉपुलर SEO Plugin हैं जिसका इस्तेमाल Users अपने वेबसाइट के SEO Structure को बेहतर करने के लिए करते हैं। इसकी मदद से हम अपने वेबसाइट मे होने वाले सामान्य SEO Mistakes जैसे Robot.txt, Meta Description, Schema इत्यादि को बेहतर करने के लिए करते हैं।
3. Jetpack
यह एक प्रकार का Security Plugin हैं, जिसका उपयोग लगभग 50 लाख से भी अधिक WordPress Users करते हैं इसकी मदद से हम WP security को बड़ा सकते हैं क्योंकि यह वेबसाइट को Malwares से बचाता हैं एवं Backup की सुविधा प्रदान करता हैं, जिससे वेबसाइट की सुरक्षा बनी रहती हैं।
4. WooCommerce
यह बहुत ही अधिक प्रसिद्ध Plugin हैं जिसका इस्तेमाल ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता हैं इसकी मदद से हम अपने वेबसाइट मे ऐसे सुविधाये जोड़ सकते हैं जिसकी एक ई कॉमर्स वेबसाइट मे जरूरत होती हैं, इस Plugin के Active Users 50 लाख से भी अधिक हैं।
5. Contact Form 7
यह एक प्रकार का Contact Form Plugin हैं जिसका इस्तेमाल हम अपने वेबसाइट मे Contact Form बनाने के लिए कर सकते हैं। इसकी मदद से हम अपने वेबसाइट मे एक बहुत ही अच्छा Contact Form Add कर सकते हैं इस Plugin के 50 लाख से भी अधिक Active Users हैं।
WordPress वेबसाइट मे Plugin कैसे Install करे ?
अगर आप अपने WordPress वेबसाइट मे कोई भी Plugin Add करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए –
स्टेप 1. सबसे पहले अपने WordPress Panel मे लॉगिन कीजिए,
उसके बाद आपके सामने नीचे की तरफ एक Plugin का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 2. अब ऊपर की तरफ Add plugin का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, अब आप जिस Plugin को Install करना चाहते हैं उसे सर्च कीजिए।
स्टेप 3. अब उस Plugin को install करने के लिए Install Now वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, अब कुछ समय मे आपके वेबसाइट मे Plugin install हो जाएगा।
इसके अलावा और कई सारे तरीके हैं जिसकी मदद से हम अपने WordPress वेबसाइट मे Plugin को install कर सकते हैं।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
तो चलिए अब हम कुछ ऐसे Plugin से सबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालो पर चर्चा करते हैं।
Plugin को आसान भाषा मे हम “एक बड़े सॉफ्टवेयर मे कुछ नए सुविधाये जोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाला छोटा सॉफ्टवेयर “कह सकते हैं।
Plugin का उपयोग बड़े सॉफ्टवेयर मे कुछ नए सुविधाओ को जोड़ने के लिए किया जाता हैं।
WordPress मे Plugin की अहमियत बहुत ही अधिक हैं क्योंकि WordPress मे Limited Features होते हैं ऐसे मे हमें और Features की जरूरत पड़ती हैं। इसलिए WordPress मे Plugin बेहद जरूरी होते हैं।
निष्कर्ष
अब शायद आपने इस लेख को पूरा पढ़कर बहुत कुछ नया सिखा होगा और उम्मीद हैं की अब आप सभी लोगों ने इस लेख को पढ़कर इस बारे मे जानकारी हासिल कर ली होगी की Plugin क्या है (What is Plugin in Hindi) अगर आपके मन मे इस लेख से व इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे Comment मे लिखकर पूछ सकते हैं।
आप इस Plugin से सबंधित लेख को पढ़कर ऐसा लगा हमें Comment मे लिखकर बताने की कोशिश अवश्य करे और इस लेख को Twitter, Facebook जैसे Social Platform पर भी अवश्य शेयर कीजिए।