इन्टरनेट मे इन दिनों तेजी से अपराध बढ़ रहे है जिन अपराधों को साइबर अपराध कहा जाता है। साइबर अपराध इसलिए तेजी से बढ़ रहे है क्योंकि आजकल इन्टरनेट मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध होता है हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहा है ऐसे मे साइबर अपराधियों द्वारा इसका फायदा उठाया जा रहा है और इससे वे तरह तरह के साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे है।
ऐसे मे इन साइबर अपराधियों से बचने के लिए या उन्हे पकड़ने के लिए काम आता है साइबर सेल जो की एक काफी अधिक साइबर सुरक्षा Experts का एक समूह है, लेकीन आज भी साइबर सेल क्या है? इसके बारे मे अक्सर आम लोगों को पता नहीं होता है क्योंकि इस तरह के जरूरी चीजों की बात अक्सर हमारे आस पास नहीं होती है एवं इनके बारे मे लोग जानने मे इतना दिलचस्पी भी नहीं लेते है।
आपको बता दे की इन सब चीजों के बारे मे हम सब को जानना कहीं न कहीं जरूरी है क्योंकि हम सभी आज इन्टरनेट और डिजिटल डिवाइसो से जुड़े हुए है, इस वजह से मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसके माध्यम से मैं आप सभी प्रिय पाठकों के साथ साइबर सेल क्या होता है, साइबर सेल का क्या काम होता है, एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारीया इत्यादि को विस्तार से साझा करने वाला हूँ।
तो चलिए फिर विस्तार से जानते है साइबर सेल के बारे मे और कुछ नया सीखते है।
साइबर सेल क्या है – What is Cyber Cell in Hindi
साइबर सेल एक तरह का विभाग है जो की आज के समय मे होने वाले समस्त कंप्युटर एवं इन्टरनेट पर साइबर क्राइम जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, इन्टरनेट पर गैर कानूनी कार्य इत्यादि की Investigation करती है और साइबर अपराधी को ढूँढने मे पुलिस की पूर्ण सहायता करते है, दूसरे शब्दों मे साइबर सेल को साइबर क्राइम Investigation टीम भी कह सकते है जो की साइबर क्राइम की जांच करके साइबर अपराधी को पकड़ने मे पुलिस की सहायता करती है।
अक्सर हमारे आस पास साइबर क्राइम एवं तरह तरह के अपराध होते रहते है ऐसे मे जब पुलिस के पास कोई साइबर अपराध या किसी तरह का अपराध का शिकायत आता है तब साइबर अपराध की जांच करने और अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस साइबर सेल की टीम की सहायता लेती है इनके पास साइबर सुरक्षा Experts होते है जो की अपराध और साइबर अपराध की जांच करने मे और अपराधी को पकड़ने मे पुलिस की मदद करते है।
साइबर सेल की टीम सिर्फ साइबर क्राइम की ही जांच नहीं करती है बल्कि यह कई सारे अलग अलग अपराध मे पुलिस की मदद करती है, जैसे अपराधी के फोन का लोकेशन Track करना, अपराधी का Call Recording निकालना इत्यादि ताकि पुलिस अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ सके।
साइबर सेल कैसे काम करती है?
साइबर सेल की टीम के पास काफी अधिक जबदस्त कंप्युटर प्रोग्रामिंग, इनफार्मेशन तकनिक, साइबर सुरक्षा की Skill होती है जिसका की वे उपयोग करके Technical Investigation करते है और समझदार से समझदार अपराधी को पकड़ लेती है क्योंकि इन्हे सरकार की मान्यता प्राप्त होती है जिसकी वजह से Telecom कंपनी, से लेकर हर एक कंपनी इनकी मदद करती है।
जैसे साइबर सेल की टीम को किसी मोबाइल नंबर के मालिक का Detail चाहिए होता है तब वह मोबाइल नंबर के Telecom कंपनी की मदद लेकर इस कार्य को बड़ी ही आसानी से कर सकती है एवं उस व्यक्ति का पता लग जाने के बाद उस व्यक्ति से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए वह सरकार के बड़े बड़े डेटाबेस का मदद लेता है।
जिस वजह से साइबर सेल की टीम और भी काफी अधिक शक्तिशाली हो जाती है और अपराधी का पता लगाना इनके लिए काफी आसान हो जाता है।
साइबर सेल किन तरह के क्राइम पर कार्य करती है?
साइबर सेल की टीम वैसे तो खासकर साइबर क्राइम के लिए होती है एवं यह साथ मे आम अपराधों मे भी Technical Investigation का कार्य करती है। साइबर सेल के द्वारा कीये जाने वाले कुछ Technical Investigation को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-
- अपराधी के Location को Track करना एवं उससे संबंधित समस्त जानकारीयो का पता लगाना।
- जांच पड़ताल के लिए किसी भी व्यक्ति का Call का Detail निकालना।
- सोशल मीडिया के साइबर क्राइम की जांच करना।
- हैकिंग जैसे अपराधों मे हैकिंग की जांच करना हैक हुए चीजों को दोबारा रिकवर करना एवं हैकर का पता लगाना।
- किसी चोरी हुए फोन के Location का पता लगाना इत्यादि।
साइबर सेल सरकार का किस तरह मदद करती है?
साइबर सेल की टीम मे वहीं लोग होते है जिन्हे इन्टरनेट, हैकिंग, साइबर सुरक्षा इत्यादि के बारे मे काफी Professional जानकारी प्राप्त होती है एवं वे लोग इस Field मे काफी अनुभवी होती है। ऐसे मे जब सरकार या पुलिस के पास कोई साइबर क्राइम का शिकायत आता है जैसे सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा भड़काऊ पोस्ट करना, इत्यादि तब साइबर सेल की टीम उसकी जांच करती है फिर अपने कंप्युटर तकनीकी Skill की मदद से अपराधी से संबंधित समस्त जानकारी निकालकर पुलिस को दे देती है।
इसी तरह अगर सरकार का कोई सोशल मीडिया अकाउंट, डेटाबेस या कोई जरूरी वेबसाइट हैकर द्वारा हैक कर लिया जाता है तब साइबर सेल की टीम उन चीजों को हैकर के चंगुल से वापिस लाने मे और साइबर अपराधी का पता लगाने मे एवं उसे पकड़ने मे मदद करती है एवं अगर कोई बड़ा साइबर क्राइम का शिकायत आता है तब साइबर सेल इसमे भी सरकार का पूर्ण मदद करती है।
क्या साइबर सेल का उपयोग कोई आम आदमी कर सकता है?
साइबर सेल की टीम सरकारी कार्यों के लिए ही कार्य करती है, अगर कोई व्यक्ति अपने पर्सनल कार्य के लिए साइबर सेल का उपयोग करना चाहता है तब वह नहीं कर सकता है एवं साइबर सेल का उपयोग पुलिस भी छोटे मोटे कार्यों के लिए नहीं करती है बल्कि इस टीम की सहायता पुलिस तभी लेती है जब कोई ऐसा केस आ जाता है जिसे पुलिस बिना साइबर सेल की मदद सुलझा नहीं सकती है तभी पुलिस साइबर सेल की मदद लेती है।
भले ही कोई अपराधी कितना भी समझदार एवं उसके पास कितना भी कंप्युटर प्रोग्रामिंग Skill हो लेकीन उसे अंत मे साइबर सेल की टीम पकड़ ही लेगी क्योंकि यहाँ पर इन्हे समस्त कंपनी से लेकर सरकार की भी पूरी सहायता मिलती है।
साइबर थाना क्या होता है?
हर एक जिले मे साइबर सेल की टीम होती ही है लेकीन आज के समय मे बड़ी बड़ी जगहों पर साइबर ठाणे भी खुलने लगे है यह एक तरह का थाना यानि पुलिस स्टेशन है जो की पूरा तरह साइबर क्राइम पर कार्य करने के लिए Dedicate होते है, इन्हे सरकार ने खासकर साइबर क्राइम की समस्याओ को सुलझाने के लिए बनाया है क्योंकि आजकल साइबर क्राइम भी आम अपराधों की तरह ही काफी अधिक होते रहते है।
निष्कर्ष
साइबर सेल की जरूरत आज के समय मे सरकार और आम नागरिक दोनों को ही काफी अधिक है क्योंकि आज का यह टेक्नोलॉजी, कंप्युटर और इन्टरनेट का दौर है और कहीं न कहीं इसके बारे मे जानना हम और आप सभी को आवश्यक है, अब मैंने आप सभी प्रिय Readers के साथ इस लेख के जरिए साइबर सेल से जुड़ी सारी जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है।
उम्मीद है की आप सभी पाठकों को आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया लेख काफी पसंद आया है जिसको की आप सभी ने पढ़कर साइबर सेल क्या है (What is Cyber Cell in Hindi) इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा और कोई जानकारी छूट गई हो या फिर कोई सवाल आपके दिमाग मे रह गया हो तो उसे नीचे Comment मे लिखकर जरूर बताए।
Sir help me
हाँ बोलिए क्या मदद चाहिये?
Sir help me
बताइए मुकेश जी क्या हुआ?
Sir help me
अरुन जी क्या हुआ बताइये.
Kisi ne mera facebook id hack kr liya h toh police isme mera kch mdd kr skte h…🙏
अगर आइडी काफी महत्वपूर्ण था तब जरूर,