गूगल एनालिटिक्स क्या है? उपयोग, विशेषताएं

हर एक ऑनलाइन काम करने वाले व्यक्ति को इस बारे मे जानकारी होनी चाहिए की गूगल एनालिटिक्स क्या है? क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूल हैं जिसकी मदद से हम Data की Insights प्राप्त कर सकते हैं और आपको पता ही होगा की ऑनलाइन काम करने वाले व्यक्ति को आग बढ़ाने के लिए Data का Insights कितना अधिक मायने रखता हैं।

अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं तो अपने ऑनलाइन Work के बारे मे की काम कैसा चल रहा हैं, आपके काम से कितने लोगों की मदद हो रही हैं, आपका काम Real Time मे कैसा चल रहा हैं इत्यादि जैसी जानकारी को प्राप्त करने की जरूरत पड़ती हैं तब जाके आप अपने ऑनलाइन काम को और अच्छी तरह से कर सकते हैं।

उसी तरह अगर आपकी कोई वेबसाइट हैं तो अगर आपको उसके बारे मे जानकारी प्राप्त करना हैं की वेबसाइट कितने लोगों तक पहुँच रही हैं, वेबसाइट को कितने लोग रोजाना विज़िट करते हैं, वेबसाइट पर Real Time मे कितने लोग हैं इत्यादि सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमें गूगल एनालिटिक्स की आवश्यकता होती हैं।

तो चलिए अब हम गूगल एनालिटिक्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे गूगल एनालिटिक्स क्या होता है, गूगल एनालिटिक्स की विशेषताएं, गूगल एनालिटिक्स का उपयोग इत्यादि पर अब विस्तार से चर्चा शुरू करते हैं।

गूगल एनालिटिक्स क्या है – What is Google Analytics in Hindi

गूगल एनालिटिक्स गूगल के द्वारा बनाया गया एक टूल हैं जिसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट के Insights यानि वेबसाइट के ऑनलाइन Performance को गहराई से पता कर सकते हैं, जैसे की वेबसाइट को Daily, Weekly, Monthly कितने लोग Visit करते हैं उनमे से कितने Visitors वापिस लौटकर आपकी वेबसाइट मे आते हैं, Real Time मे आपकी वेबसाइट पर कितने लोग Active हैं इत्यादि।

यह एक तरह का ऐसा प्लेटफॉर्म है जो की आपके ब्लॉग, वेबसाइट या Application के डेटा के Collect करके उसका रिपोर्ट तैयार करता है। गूगल एनालिटिक्स टूल को गूगल के द्वारा 2005 मे लॉन्च किया गया था लेकिन इसे सभी तरह के Users के लिए 2006 मे Release किया गया, इसके माध्यम से हम बाकी टूल्स के मुकाबले सबसे सटीक Web Analytics के परिणाम पा सकते हैं क्योंकि यह हमारी वेबसाइट पर हो रही Users के Activity’s को बारीकी से Read करती हैं।

गूगल एनालिटिक्स मार्केट मे आने वाले सभी तरह ऐसे टूल्स जो की वेबसाइट के Performance के Insights Provide करते हैं उनके मुकाबले बहुत ही Authentic और Accurate हैं क्योंकि इसमे हम वेबसाइट के Bounce Rate, Active users, Page Views, Traffic Sources, Users Location, Content, Load Time इत्यादि सभी बड़ी आसानी से Detail मे पता कर सकते हैं।

गूगल एनालिटिक्स के Tools

गूगल एनालिटिक्स मे विभिन तरह के Tools मिलते हैं जिनकी मदद से हम अपने वेबसाइट के Insights Data को अलग अलग प्रकार से Track कर सकते हैं तो चलिए इन सभी Tools को एक एक कर के विस्तार से समझते हैं –

1. Home

इसके अंदर हमें अपने वेबसाइट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पिछले 7 दिनों के Total Users, Bounce Rate, Session Duration, Users by time of day, Page Views और पिछले 30 मिनट के Visitors के Visitors Histogram दिखाया जाता हैं।

2. Customization

इसके अंतर्गत हमें Custom Reports, Dashboard, Saved Reports और Custom Alerts के नाम से अलग अलग tools मिलते हैं जिनकी मदद से हम अपने वेबसाइट का Traffic Reports तैयार कर सकते हैं।

3. Real Time

इसके अंतर्गत हम अपनी वेबसाइट के Real Time Active Users को Track कर सकते हैं, इसमे हमें Overview, Locations, Traffic Sources, Content, Events, Conversions के नाम से और Tools मिलते हैं जिनकी मदद से हम Active Users के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

4. Audience

यह गूगल एनालिटिक्स का कॉफी अधिक महत्वपूर्ण और उपयोगी टूल हैं, इसमे हमें और बहुत सारे Tools मिलते हैं जिनकी मदद से हम अपने वेबसाइट पर आने वाले सभी Audience के बारे मे बारीकी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5. Acquisition

इस टूल के अंतर्गत हमें और भी कई सारे टूल्स मिलते हैं जिनकी मदद से हम अपने वेबसाइट के सभी Traffic, Impression’s और Traffic sources इत्यादि के बारे मे बहुत ही सटीकता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल एनालिटिक्स की विशेषताएं (Features)

एक ऑनलाइन काम करने वाले के लिए गूगल एनालिटिक्स बहुत ही उपयोगी टूल हैं इसके कई सारे विशेषताएं हैं जो की नीचे दिए गए हैं –

  1. गूगल एनालिटिक्स की मदद से हम बड़ी ही आसानी और सटीकता से अपने वेबसाइट का Traffic Report जान सकते हैं।
  2. गूगल एनालिटिक्स की मदद से हमारे वेबसाइट को विज़िट करने वाले Visitors के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे Visitors का Location, Visitors का डिवाइस, Visitors वेबसाइट मे कुल कितना समय बिताया, Visitors का Age इत्यादि।
  3. गूगल एनालिटिक्स की मदद से हम अपने वेबसाइट का Conversions को Track कर सकते हैं।
  4. गूगल एनालिटिक्स की मदद से हम अपने वेबसाइट के उन Landing Pages के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते हैं जिन पर सबसे अधिक Visitors आ रहे हैं।
  5. गूगल एनालिटिक्स की मदद से हम अपने वेबसाइट की सबसे सटीक Loading Speed प्राप्त कर सकते हैं एवं किस Browser मे कितना समय लग रहा हैं वेबसाइट को Load होने मे यह भी जान सकते हैं।
  6. अगर आप इस बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं की आपके वेबसाइट के किस landing page मे Google AdSense कितनी Earning हो रही हैं तो यह भी जान सकते हैं।

गूगल एनालिटिक्स का उपयोग (Uses)

वर्तमान समय मे गूगल एनालिटिक्स बहुत सारे डिजिटल मार्केटिंग के कार्य को कर सकते हैं इसके विभिन्न उपयोग नीचे दिए गए हैं –

1. Visitors के Behavior’s को पहचानने के लिए

गूगल एनालिटिक्स का उपयोग वेबसाइट पर आने वाले Visitors के Behavior’s को पहचानने के लिए किया जाता हैं क्योंकि गूगल एनालिटिक्स मे हमें कई सारे ऐसे Tools मिलते हैं जिनकी मदद से हम Visitors के Behavior’s को समझ सकते हैं और उसे हिसाब से Action ले सकते हैं ताकि Visitors वेबसाइट से जुड़े रहे।

2. वेबसाइट के SEO Improve करने के लिए

गूगल एनालिटिक्स मे ऐसे कई सारे Features मिलते हैं जिनकी मदद से हम अपने वेबसाइट मे हो रहे ऐसे Errors को पहचान सकते हैं जिन errors के कारण वेबसाइट जल्दी रैंक नहीं कर रही हैं और उन Errors को फिक्स करके हम वेबसाइट के SEO को Improve कर सकते हैं।

3. Visitors को समझने के लिए

गूगल एनालिटिक्स का उपयोग वेबसाइट पर आने वाले Visitors को समझने के लिए किया जाता है क्योंकि Visitors कहा से आते हैं, Maximum Visitors किस डिवाइस पर आते हैं, Maximum Visitors कितने समय तक रुक रहे हैं इन सभी को समझ गए तो उसी के हिसाब से वेबसाइट को Customize करके Quality Audience को Target कर सकते हैं।

4. वेबसाइट के Traffic को जानने के लिए

वेबसाइट के Traffic को जानने के लिए गूगल एनालिटिक्स का उपयोग किया जाता हैं क्योंकि इसकी मदद से वेबसाइट के Traffic के Monthly, Weekly, Daily Traffic के बारे मे बारीकी और सटीकता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5. Real Time Active Users को Track करने के लिए

गूगल एनालिटिक्स के अलावा ऐसा कोई भी ऐसा टूल नहीं हैं जिसकी मदद से हम बारीकी और सटीकता के साथ वेबसाइट के Real Time Active Users को Track कर पाए, इसीलिए इसका उपयोग Real Time Active Users को Track करने के लिए किया जाता हैं।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

गूगल एनालिटिक्स को कब Release किया गया था?

गूगल एनालिटिक्स को गूगल के द्वारा 2005 मे लॉन्च किया गया था और सभी Users के लिए इसे 2006 मे Release किया गया था।

गूगल एनालिटिक्स किन लोगों के लिए उपयोगी है?

जो लओग ऑनलाइन काम करते है जिनकी वेबसाइटस् हैं उनके लिए गूगल एनालिटिक्स बेहद ही उपयोगी हैं।

क्या गूगल एनालिटिक्स को फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है?

जी हाँ। गूगल एनालिटिक्स को फ्री मे इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अंत मे यही कहना चाहता हूँ की आप ऑनलाइन काम करते हैं तो गूगल एनालिटिक्स आपके लिए बहुत ही उपयोगी टूल हैं। अब उम्मीद हैं की इस लेख को पूरा विस्तार से पढ़कर आपने गूगल एनालिटिक्स से सबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर ली होगी।

इसके बारे मे भी सटीकता से जान लिया होगा की गूगल एनालिटिक्स क्या है (What is Google Analytics in Hindi) अगर आपके मन मे स्मार्टफोन, इंटरनेट से समबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमें नीचे Comment मे लिखकर पूछ सकते हैं। इस लेख को अन्य सभी तरह के सोशल प्लेटफॉर्म जैसे Twitter, Facebook पर भी साझा कीजिए।

1 thought on “गूगल एनालिटिक्स क्या है? उपयोग, विशेषताएं”

Leave a Comment