वीडियो एडिटिंग करके पैसा कैसे कमाए? यह जानने से पहले आपको बता दे की वीडियो एडिटिंग एक ऐसा Skill जिसे हर कोई सिख सकता है इसके बावजूद काफी सारे ऐसे लोग है जो वीडियो एडिटिंग नहीं सीखते है क्योंकि उन्हे लगता है की वीडियो एडिटिंग से पैसा नहीं कमाया जा सकता है और इससे पैसा कमाने केे हमें काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए।
लेकीन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज के समय मे वीडियो एडिटिंग Most Demanding Skill मे से एक है जिसे कोई भी व्यक्ति सीखकर High Income कर सकता है। वर्तमान समय इंटरनेट और डिजिटल मीडिया का जमाना है इसलिए आजकल मीडिया का क्षेत्र काफी तेजी से आगे बढ़ा है जिस वजह से इन दिनों Video Editors की मांग काफी अधिक बढ़ी है।
वीडियो एडिटिंग एक Creative Field है जिसे सीखने मे भले ही थोड़ा बहुत समय लगता है लेकीन एक बार इसे अच्छे से सीखने के बाद इस Skill के आधार पर पैसा कमा सकते है, इसके लिए हमें एक रुपया भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है और इस Field मे Competition भी इतना अधिक नहीं है बल्कि इसका Demand काफी अधिक है।
इसी वजह से मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसमे मैं आप सभी प्रिय पाठकों के साथ वीडियो एडिटिंग से पैसा कैसे कमाए? इस बारे मे विस्तार से जानकारी साझा करने वाला हूँ जिसको पढ़कर आप भी वीडियो एडिटिंग से घर बैठे पैसे कमा सकते है, तो फिर चलिए जानना और सीखना शुरू करते है।
वीडियो एडिटिंग क्या है इससे क्या होता है?
वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के बारे मे जानने से पहले हम वीडियो एडिटिंग के बारे मे जान लेते है तो आपको बता दे की वीडियो एडिटिंग एक तरह का कार्य है जिसमे वीडियोज मे सुधार कीये जाते है सॉफ्टवेयर की मदद से, ताकि वीडियो की गुणवत्ता और जिस कार्य के लिए बनाया गया है वह और बेहतर हो सके। इसके तहत वीडियो मे Music जोड़ना, वीडियो को Trim करना, वीडियो मे Text, Image, clips जोड़ना, वीडियो के रंग मे सुधार करना, वीडियो मे Effects डालना, इत्यादि शामिल है।
वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने के लिए हमें कितना अच्छा वीडियो एडिटिंग आना चाहिए?
अब यह सवाल आता है की अगर हम वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते है तब हमें कितना अच्छा वीडियो एडिटिंग आना चाहिए, तो आप सभी को बता दे की ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा की हम किसी भी तरह के एडिटिंग कर दे, इससे एक बार तो आप वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा लेंगे, लेकीन Long-term तक वीडियो एडिटिंग से पैसा नहीं पाएंगे क्योंकि अगर आप खराब वीडियो Edit करते है तब इससे आपका ही नाम खराब होगा और आपको कोई भी दोबारा काम नहीं देगा।
ऐसे मे अगर आप वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते है तब आपको Professionally वीडियो को अच्छे तरीके से एडिट करना आना चाहिए, अगर नहीं भी आता है तब इसे आप फ्री मे भी इंटरनेट से सिख सकते है।
वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए?
अब सवाल आता है की अगर हम वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते है तब हमारे पास क्या क्या होना चाहिए, तो मैंने नीचे कुछ चीजों को Mention किया हुआ है जो की होना ही चाहिए अगर आप वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते है तब।
- लैपटॉप, कंप्युटर या मोबाइल होना चाहिए।
- एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है।
- वीडियोज को Professionally एडिट करना आना चाहिए।
- आपके द्वारा एडिट कीये गए कुछ उम्दा वीडियोज sample के तौर पर होने चाहिए।
वीडियो एडिटिंग करके पैसा कैसे कमाए?
वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाने के आज के समय मे हमारे पास अनेकों तरीके है जिनमे से अधिकतर ऐसे तरीके है जिसमे हमें घर पर ही रहकर काम करना होता है, और वीडियो एडिटिंग से हम जरूरी नहीं है की सिर्फ एक Limit तक ही पैसा कमा पाए बल्कि इससे कितना पैसा आप कमा पाएंगे यह आपके Skill पर निर्भर है।
अगर आप एक Basic लेवल के Video Editor है तब भी आप एक अच्छे लेवल तक पैसा कमा पाएंगे नीचे मैंने उन सभी बेहतरीन तरीकों को Mention किया हुआ है जिससे कोई भी बड़ी आसानी से वीडियो एडिट करके पैसा कमा सकता है।
1. Freelancing से वीडियो एडिट करके पैसा कमाइए.
अगर आप एक अच्छे स्तर के वीडियो एडिटर है और अगर वीडियो एडिटिंग से एक अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तब आपके लिए Freelancing सबसे अच्छा विकल्प रहेगा, Freelancing के तहत आपको Clients यानि ऐसे लोग ढूँढने है जिन्हे वीडियोज को एडिट करवाने के लिए एक एडिटर की आवश्यकता है और फिर आप उनके वीडियोज को एडिट कर सकते है।
जिसके लिए वे आपको Per Video के हिसाब से पेमेंट करेंगे मतलब ऐसे लोग जिन्हे अपने किसी वीडियो को एडिट करवाना है उनसे संपर्क करके और उन्हे अपने एडिट कीये गए वीडियोज Sample के तौर पर भेजके आप उनके वीडियो को एडिट कर सकते है और इसके लिए वे आपको Service Charge के तौर पर पेमेंट करेंगे और इससे आपकी कमाई होगी इसी को Freelancing कहते है।
Freelancing Websites जैसे Fiverr, Upwork ये कुछ ऐसे वेबसाइट है जहां पर आप वीडियो एडिटर के तौर पर अपना Profile बना सकते है, जहां से आपको वीडियो एडिटिंग के काम मिल जाएंगे और उन कामों को करके पैसा कमा सकते है।
2. शादी के वीडियोज को एडिट करके पैसा कमाइए.
आजकल हर कोई अपनी शादी मे फोटोग्राफी और विडिओग्राफी जरूर करवाता है क्योंकि ये पल दोबारा लौटकर नहीं आते है जिसके लिए वे Photographer, Videographer को Hire करते है ऐसे मे अगर आप वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते है तब आप Videographer’s को संपर्क कर सकते है।
इनके पास काफी सारे लोगों के शादी के वीडियोज होते है जिन वीडियोज को आप एडिटिंग के लिए मांग सकते है और उनके वीडियोज को एडिट करके उनसे इसके लिए पैसा Charge कर सकते है। शादी के वीडियोज को एडिट करना इतना कठिन कार्य नहीं होता है इसे आप आसानी से कर सकते है लेकीन हाँ इसके लिए आपको एक अच्छे लैपटॉप या कंप्युटर की जरूरत होगी।
आजकल काफी सारे वीडियो एडिटर है जो की इसी तरह शादी के वीडियोज को एडिट करके पैसा कमाते है।
3. Youtubers के लिए वीडियो एडिट करके पैसा कमाइए.
आजकल Youtubers की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है क्योंकि अब इंटरनेट घर घर पहुँच चुका है। ऐसे Youtubers को अपने हर वीडियो को एडिट करने की जरूरत पड़ती है और एक Youtuber को अपने जीवन मे और भी कई सारे कार्य होते है जिस वजह से वे वीडियो एडिटिंग का कार्य किसी और को शौप देते है जिसके लिए वे एडिटर को ठीक थाक पैसा देते है।
और कई ऐसे भी Youtubers होते है जो की इसके लिए एक Permanent वीडियो एडिटर Hire करते है ऐसे मे अगर आप वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाना चाहते है तब आप यूट्यूब पर मौजूद सैंकड़ों Youtubers से संपर्क कर सकते है, उनसे वीडियो एडिटिंग का काम मांग सकते है और अपना Per वीडियो का एडिटिंग चार्ज भी बता सकते है।
अगर उनको आपका काम पसंद आता है तब वह आपको वीडियो एडिटिंग का काम देंगे और इसके लिए आपको वे ठीक ठाक पेमेंट भी करेंगे और अगर उनके आपका एडिटिंग कुछ ज्यादा ही पसंद आता है तब वे आपको Permanent Hire भी करेंगे जिसमे आपको बस घर पर बैठकर काम करना होगा जिसके लिए वे आपको एक अच्छा Amount Pay करेंगे।
नोट :अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल है तब आप यूट्यूब Shorts वीडियो बनाने वाले Creators से संपर्क कर सकते है और उनके Short वीडियोज को मोबाइल से एडिट करके पैसा कमा सकते है।
4. वीडियो एडिटिंग सिखाइए और पैसा कमाइए.
वीडियो एडिटिंग एक तरह का Skill है जिसे आप लोगों को सीखा भी सकते है और पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपके पास Strong और Professional वीडियो एडिटिंग Skill होने चाहिए जिन्हे की लोग सच मे सीखना चाहते हो। यूट्यूब पर आप फ्री मे वीडियो एडिटिंग सीखा सकते है जिसमे की आप YouTube Monetization से पैसा कमाएंगे।
और आप अपने आस पास के ऐसे लोगों को ढूंढ सकते है जो की वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते है और उनको सिखाकर उनसे Fee के तौर पर एक Amount चार्ज कर सकते है और कुछ इस तरह वीडियो एडिटिंग सिखाकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग के Courses भी बेचकर पैसा कमा सकते है इसके लिए आपके पास Professional वीडियो एडिटिंग Skill होना अनिवार्य है जिसे की आप उस Course मे लोगों को सीखा पाए।
5. खुद के लिए वीडियो एडिट करके पैसे कमाइए.
अगर आपको वीडियो एडिट करना आता है और आप दूसरे के लिए काम कीये बिना खुद से ही वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते है तब आप खुद के लिए भी वीडियो एडिट करके पैसा कमा सकते है, इसके लिए आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है जहां पर आप अपने और लोगों के दिलचस्पी के आधार पर वीडियो बनाकर और उसे अच्छे से एडिट करके अपलोड कर सकते है।
फिर जब आपके वीडियोज लोगों को पसंद आने लगते है और आपके चैनल पर अच्छे खासे Subscribers हो जाते है तब आप अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करके और कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है जहां पर आप दूसरे के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए वीडियो एडिटिंग कर रहे होंगे, इसके लिए आपको साथ मे कुछ और भी कार्य करने पड़ेंगे जिसे आप बड़ी आसानी से कर सकते है।
इसके लिए आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप होना भी जरूरी नहीं है इसे आप सिर्फ अपने मोबाइल से भी कर सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
आजकल वीडियो एडिटर की मांग काफी अधिक है ऐसे मे हम हम ठीक ठाक वीडियो एडिटिंग सिख जाते है तब हम अच्छा मेहनत करके 8 हजार से 40 हजार रुपये महिना आराम से कमा सकते है।
जी हाँ, हम आज के समय मे यूट्यूब Creators के वीडियोज को एडिट करके पैसा कमा सकते है।
यह आपके और आपके मेहनत के ऊपर निर्भर है, लेकीन अगर आप पूरी लगन के साथ अच्छा और Professional तरीके से वीडियो एडिट करना 1 से 2 महीने मे सिख सकते है और उसके बाद आप किसी दूसरे के लिए काम करके तुरंत पैसा कमाना चालू कर सकते है।
निष्कर्ष
वीडियो एडिटिंग काफी अच्छी Skill है जिसे की आप अगर पूरी ईमानदारी के साथ करते है तो आप इससे ठीक ठाक घर बैठे पैसा कमा सकते है, इसे आप Part time भी शुरू कर सकते है और जब ठीक ठाक पैसा आने लग जाए तब आप Full time भी कर सकते है, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने से संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है।
उम्मीद है की आज का यह वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने के बारे मे मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप सभी के लिए काफी काम का रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए, और वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के तरीको के बारे मे जानकारी हासिल कर लिया होगा। अगर अभी भी आपके मन मे कोई Doubt रह गया है तो उसे बेहिचक Comment मे लिख सकते है।