आप सभी को यह तो जरूर पता होगा की वर्तमान मे हमारे पास ऐसे कई सारे पैसे कमाने वाले Apps मौजूद हैं जिनकी मदद से हम पैसे कमा सकते हैं, इसी तरह Quora भी एक बहुत ही प्रसिद्ध सवाल जवाब प्लेटफॉर्म हैं जिसके बारे मे शायद आपको अवश्य पता होगा इसीलिए आप भी Quora से पैसे कैसे कमाएं? इस टॉपिक मे रुचि रखते हैं।
इंटरनेट एक ऐसा Source बन चुका हैं जिसकी मदद से हम कई अलग अलग तरीकों से घर बैठे पैसे ऑनलाइन कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मे जरूरी जानकारी होना बेहद आवश्यक हैं इसी तरह अगर आप Quora से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए।
Quora App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे मे पता होना जरूरी हैं तभी आप Quora App मे काम करके उन तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते हैं, इसीलिए हमने Quora App से पैसे कैसे कमाएं? यह लेख को लिखने का चयन किया जिसमे आप Quora से पैसे कैसे कमा सकते हैं और Quora App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे मे सीखने वाले हैं।
तो चलिए अब हम Quora App से पैसे कैसे कमाया जाता है? और Quora App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे जानते हैं और इस डिजिटल दुनिया के बारे मे कुछ नया सीखते हैं लेकिन उससे पहले अगर आपको यह नहीं पता हैं की Quora क्या है, तो इसे पढ़कर जान सकते हैं।
Quora से पैसे कैसे कमाएं?
आपको बता दे की Quora से हम किसी एक specific तरीके से ही पैसे नहीं कमा सकते बल्कि Quora से आपसी कमाने के Multiple sources हैं जिनसे हम रोजाना काम करके पैसे कमा सकते हैं, Quora से हम Multiple तरीकों से पैसे इसीलिए कमा सकते हैं क्योंकि Quora एक Question Answer साइट होने के साथ साथ एक सोशल नेटवर्क भी हैं।
यही एक मुख्य reason हैं की हम Quora से Multiple तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, और Quora की Audience थोड़ी सि Creative हैं जिसकी वजह से यहाँ पर Quality Audience मौजूद हैं, जिसकी वजह से Quora से हम High income कर सकते हैं, Quora App मे नीचे लिखे गए सभी तरीकों की मदद से पैसा कमाया जा सकता हैं।
1. Monetization से पैसा कमाइए.
यूट्यूब की तरह Quora का भी अपना खुद का एक Partner program हैं जिसे हम Quora Space Monetization Feature के नाम से जानते हैं। इसके तहत हम Quora मे अकाउंट बनाकर खुद का Space बना सकते हैं और उस Space को Monetize करके हम पैसा कमा सकते हैं।
Quora Space बिल्कुल एक Facebook Group की तरह ही होता है, जिसमे आप ओरिजनल कंटेन्ट पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। Quora मे हमें Monetization के तीन ऑप्शन मिलते हैं 1. Space Subscription 2. Quora Revenue sharing 3. Ad revenue sharing इन तीनों ऑप्शन से हम अपने Quora Space को Monetize कर सकते है।
Quora पर अपने बनाएं हुए Quora Space को Monetize करने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
1. सर्वप्रथम अपने Quora Space मे जाइए और वहाँ पर आपको Monetize Answers and posts in your space का एक Pop-up मिलेगा।
2. उस Popup के साइड मे Get started का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
3. उसके बाद Next का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए
जिसके बाद आपके सामने तीन प्रकार के Monetization ऑप्शन आएंगे जिन्हे Enable कीजिए।
कुछ इस तरह बड़ी आसानी से Quora मे Monetization को enable कर सकते हैं और पैसे Quora से कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।
2. Affiliate से पैसा कमाइए.
आज के समय मे ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छे तरीकों मे Affiliate marketing भी शामिल हैं। यह कहने मे कोई भी बुराई नहीं होगी की Quora की मदद से हम Affiliate Marketing कर सकते हैं, ऐसे मे अगर आप Quora से पैसा कमाना चाहते हैं तो Quora पर कंटेन्ट पोस्ट कीजिए और लोगों के सवालों का जवाब देते रहिए।
कुह इस तरह काम करके Quora पर अपने अकाउंट मे धीरे धीरे फॉलोवर्स को Increase कीजिए और उसके बाद Quora पर पोस्ट किए अपने कंटेन्ट मे पोस्ट से रिलेटेड प्रोडक्टस के Affiliate Links दीजिए जिससे जब कोई भी यूजर आपके Affiliate Link से कुछ भी buy करेंगे तब आपको उन प्रोडक्टस के Commission मिलेगा।
ज्यादा जानिए : Affiliate Marketing कैसे करे ?
आज के समय मे Affiliate commission देने वालों बहुत सारी कंपनीज मार्केट मे मौजूद हैं। कुछ इस तरह आप Quora की मदद से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Quora की मदद से ब्लॉग पर Traffic लाकर पैसे कमाइए.
Quora पर अगर हम सही तरीके से काम करते हैं तो धीरे धीरे हमारे अकाउंट मे फॉलोवर्स Increase होने लगते हैं व हमारे हर पोस्ट मे अच्छे खासे Engagement आना भी शुरू हो जाता हैं। ऐसे मे अगर हमारा खुद का की भी ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो हम Quora की Audience को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Transfer करके अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बड़ा सकते हैं।
जब हमारे ब्लॉग पर अच्छे खासे Traffic आने लगते हैं तब हम अपने ब्लॉग को Google AdSense से Approve करवा के हम अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं जिससे हमारे ब्लॉग से Earning शुरू हो जाएगी। कुछ इस तरह हम Quora की मदद से हम अपने ब्लॉग पर Traffic लाकर पैसे कमा सकते हैं।
4. Brand Deals से पैसे कमाइए.
हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Brands की नजर होती हैं और Brands ऐसे अकाउंट की तलाश मे रहते हैं जिनमे Organic Engagement अच्छा हो, Creative Audience हो, इस तरह के अकाउंट के माध्यम से Brands अपने प्रोडक्ट या सर्विस promotion करवाती हैं और इसके लिये Brands अकाउंट के Owner को अच्छे खासे पैसे Pay करती हैं।
ऐसे मे अगर आप Quora से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अकाउंट या Space के Organic Engagement बढ़ाइए और Creative Audience इकट्ठे कीजिए। जिसके बाद आपके पास Brand Deals आने लगेंगे जिनका आप Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Brand Deals नहीं मिल रहे हैं तो आप खुद Brands के ईमेल आइडी के माध्यम से उन्हे संपर्क कर सकते हैं और Promotion की मांग कर सकते हैं।
5. Space Subscription से पैसा कमाइए.
इसके बारे मे हमने इस लेख मे ऊपर भी बात की हैं लेकिन यह क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाएं मिलते हैं यह समझा नहीं हैं। Space Subscription एक प्रकार का Quora का Monetization प्रोग्राम हैं जिसे अगर आप अगर अपने Quora space मे Enable करते हैं तब आपके Quora Space अगर कोई यूजर जुड़ना चाहता हैं तो उसे पैसे Pay करने होंगे।
User द्वारा Pay किए पैसे आपको मिलेंगे, और इसी से आपकी कमाई होगी मेरे हिसाब से यह इतना अच्छा तरीका नहीं हैं Quora से पैसे कमाने के लिए क्योंकि इसमे आपको बहुत ही अधिक मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आपके Quora space का value उतना हो पाएगा जिसमे Join होने के लिए कोई भी यूजर पैसे Pay करेगा।
हालाकी यह इतना अच्छा तरीका नहीं हैं Quora से पैसे कमाने का लेकिन इसकी मदद से भी हम अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं बस आपको मेहनत करनी पड़ेगी।
6. यूट्यूब से Redirect करके पैसा कमाइए.
यह तो आपको अवश्य पता होगा की यूट्यूब एक अच्छा तरीका हैं पैसा कमाने का, अगर आपने Quora पर मेहनत कर के अच्छे खासे Followers Increase कर लिए हैं और आप Quora से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब का उपयोग कर सकते हैं।
जैसा की यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए हमें अपने यूट्यूब वीडियो मे Views की जरूरत होती हैं, Quora एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म हैं इस पर अगर रेगुलर अच्छा कंटेन्ट पोस्ट कर हम काम करते हैं तो बहुत ही जल्दी हमारा कंटेन्ट बहुत सारे लोगों तक पहुंचता हैं और धीरे धीरे हमारा अकाउंट भी Grow होने लगता हैं।
ज्यादा जानिए : यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
जिससे हमारे Quora अकाउंट मे भी फॉलोवर्स फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे। तब आप उन फॉलोवर्स को यूट्यूब पर भेजकर अपने यूट्यूब चैनल को Grow कर सकते हैं। जब आपका चैनल Grow हो जाता हैं तब आपं अपने यूट्यूब चैनल का Monetization को Enable करके यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं।
कुछ इस तरह Quora के Audience को यूट्यूब से Redirect करके पैसा कमा सकते हैं।
7. Quora पर बिजनेस का प्रचार कीजिए और पैसा कमाइए.
आपको बता दे की हम जो भी सवाल Quora पर पूछते हैं वह सभी सवाल गूगल पर किसी न किसी Keyword मे रैंक करने लगता हैं, सवाल के साथ मे उस सवाल का सही जवाब भी गूगल पर रैंक करता हैं ऐसे मे अगर आपका कोई भी बिजनेस हैं. तो आप उसे Quora के माध्यम से प्रचार कर सकते हैं और अधिक ग्राहक पा सकते हैं।
Quora के माध्यम से अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए Quora पर अपने बिजनेस से सबंधित सवाल पूछिए और उस सवाल का जवाब भी दीजिए जिसमे उस सवाल के जवाब के साथ अपने बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे मे भी Mention कीजिए. साथ मे Quora पर मौजूद ऐसे सवालों को ढूंढकर उनके जवाब दीजिए जो सवाल आपके बिजनेस से सबंधित हैं।
इसके अलावा आप जो भी कंटेन्ट Quora पर पोस्ट करते हैं उस कंटेन्ट मे अपने बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विस को भी Combine कीजिए. जिससे User कंटेन्ट को पढ़कर कुछ नया जाने और कुछ नया सीखे लेकिन साथ आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए भी Attract हो।
ऐसा करने से आपके बिजनेस मे ग्राहकों की संख्या मे बढ़ोतरी होगी. जिससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
निष्कर्ष
शायद अब आपने अब इस लेख को अंत तक पढ़ लिया होगा और यह जान लिया होगा की Quora से पैसे कैसे कमाएं? अब अंत मे उम्मीद है की इस लेख से आपने आज Quora से पैसे कमाएं जाने के सभी तरीकों के बारे मे विस्तार से कुछ नया सिखा होगा।
हमारा प्रयास लोगों की मदद करना हैं, अगर आपके मन मे इंटरनेट से संबंधित कोई सवाल हैं तो आप उसे हमसे Comment मे लिखकर पूछ सकते हैं और इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आपको कैसा लगा यह भी Comment मे लिखकर बताएं।
इस लेख को आप जरूर Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोग भी Quora से पैसे कमाने के तरीको के बारे मे जान पाएं।