पोस्टपेड और प्रीपेड क्या है, दोनों मे अंतर (Postpaid VS Prepaid in Hindi)

अगर आप अपने रोजमर्रा के जीवन मे सिम कार्ड, इंटरनेट, मोबाइल फोन इत्यादि का उपयोग कर रहे है तब आपने अपने जीवन मे प्रीपेड और पोस्टपेड ये दो शब्द अक्सर सुने होंगे क्योंकि बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी सेवाये प्रीपेड और पोस्टपेड इन विकल्प के साथ देती है लेकिन आज भी ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हे की पोस्टपेड और प्रीपेड क्या है? यह पता नहीं है।

इसमे कोई शक नहीं है की आज बिना सिम कार्ड के मोबाइल कोई काम का नहीं रहता है क्योंकि उसके बिना न ही हम मोबाइल से कोई कॉल कर सकते है और न ही मोबाइल मे इंटरनेट का उपयोग कर सकते है ऐसे मे सिम खरीदते वक्त या सिम कार्ड का रिचार्ज करते वक्त Prepaid सिम कार्ड और Postpaid सिम कार्ड के दो विकल्प दिए जाते है।

लेकिन अधिकतर सिम कार्ड उपयोगकर्ता पोस्टपेड और प्रीपेड मे अंतर को बिना समझे ही Prepaid सिम कार्ड का चयन करते है और मोबाइल दुकान वाले भी ग्राहक को सिर्फ Prepaid सिम कार्ड ही प्रदान करते है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की भले ही आप लोगों को पोस्टपेड और प्रीपेड मे किसी भी तरह का कोई अंतर नहीं दिखाई देता हो लेकिन दोनों मे काफी बड़ा अंतर है।

जिस अंतर को काफी लोग समझते नहीं है लेकिन हमारे जानकारी के लिए पोस्टपेड और प्रीपेड मे अंतर को हमें समझना जरूरी है तो चलिए Postpaid VS Prepaid in Hindi के बारे मे आप सभी को विस्तार से बताता हूँ।

प्रीपेड क्या है – Prepaid Meaning in Hindi

प्रीपेड को समझने के लिए हमें इसके नाम पर गौर करना होगा Pre का मतलब होता है पहले से, और उसी तरह Paid का मतलब होता है चुकाना या भुगतान करना, अर्थात Prepaid सेवाये या सिम कार्ड मे हम पहले पेमेंट्स करते है उसके बाद उसके सेवाये का उपयोग करते है जैसे Prepaid सिम कार्ड मे हम पहले रिचार्ज करते है उसके बाद उस रिचार्ज प्लान के अनुसार इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस इत्यादि का उपयोग कर पाते है।

इसमे जब तक हमने पहले से रिचार्ज करवा रखा है तब तक हम केवल उस सिम कार्ड के सेवाये जैसे इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस इत्यादि केवल उपयोग कर रहे होंगे लेकिन जैसे ही Prepaid सिम कार्ड मे पहले से कीया हुआ रिचार्ज खत्म होता है उसी तरह इसमे इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस जैसे सेवाये भी बंद हो जाती है और फिर से उन सेवाओ को शुरू करने के लिए वापिस से रिचार्ज करना पड़ता है।

आमतौर पर भारत मे अधिकतर प्रीपेड सिम कार्ड का ही उपयोग कीया जाता है वैसे अगर हम देखे तो प्रीपेड सिम कार्ड के रिचार्ज प्लान काफी अधिक महंगे होते है लेकिन यही जिओ के आने के बाद काफी सस्ते हो गए है एवं एक आम नागरिक के लिए इनके प्लान Affordable होते है जिसकी वजह से आज भारत के अधिकतर नागरिक प्रीपेड सं कार्ड का ही उपयोग करती है।

इसके रिचार्ज प्लान की Validity, Data limit, SMS Limit इत्यादि के आधार पर अलग अलग कीमत के होते है इसमे आपातकालीन समय के लिए टेलीकॉम कंपनी के द्वारा लोन भी प्रदान कीया जाता है फिर सिम कार्ड मे दोबारा रिचार्ज करवाने पर टेलीकॉम कंपनी के द्वारा काट लिया जाता है।

पोस्टपेड क्या है – Postpaid Meaning in Hindi

पोस्टपेड सेवाये या सिम कार्ड Prepaid का ठीक उल्टा होता है इसमे दिए गए सेवाये जैसे कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस इत्यादि का उपयोग आप बिना किसी रिचार्ज के आप पहले ही कर सकते है लेकिन आपको एक तय की गई निश्चित समय के पश्चात कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस जैसे उपयोग किए हुए सेवाओ का बिल पेमेंट करना होगा जैसे बिजली बिल होता है जिसमे हम पहले बिजली का उपयोग करते है उसके बाद उसका पैसा महीने के अंत मे चुकाते है।

एक तरह से पोस्टपेड सेवाये या सिम कार्ड इस तरह से होता है जिसमे आप जितना उपयोग करते है उसके अनुसार ही आपको महीने के अंत मे या फिर साल के अंत मे उसका बिल देना होता है इसमे Prepaid की तरह रिचार्ज खत्म होने की कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि इसमे आपको अपने प्लान के अनुसार उपयोग किए हुए सेवाओ का बिल Monthly या फिर Yearly तौर पर देना पड़ता है।

एक आम नागरिक बहुत ही कम पोस्टपेड सिम कार्ड का उपयोग करते है बल्कि अधिकतर लोग Prepaid सिम कार्ड ही इस्तेमाल करते है। दरअसल पोस्टपेड सेवाओ या सिम कार्ड का अधिकतर उपयोग बड़ी बड़ी संस्था या कंपनी अपनी कंपनी या संस्था के लिए एक उच्च स्तर पर करती है क्योंकि इसमे रिचार्ज खत्म होने या सेवाये बंद होने की कोई आशंका नहीं रहती है बस आपको हर महीने या हर साल इसका पैसा Pay करना पड़ता है।

प्रीपेड और पोस्टपेड मे क्या अंतर है (Difference between Postpaid and Prepaid in Hindi)

वैसे तो हमने Prepaid Aur Postpaid Kya Hai? इस विषय मे काफी कुछ जान लिया है लेकिन प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मे काफी सारे अंतर है जिसे समझना जरूरी है जैसे –

PostpaidPrepaid
पोस्टपेड सिम कार्ड या पोस्टपेड मे आप सेवाओ का इस्तेमाल पहले कर सकते है और बाद मे आपको मासिक या सालाना उसका बिल पेमेंट करना होगा। प्रीपेड सिम कार्ड या प्रीपेड मे आपको सेवाओ का लाभ लेने के लिए पहले ही रिचार्ज करना होगा जिसके बाद रिचार्ज के खत्म होने तक रिचार्ज प्लान अनुसार आप सेवाओ का लाभ ले पाएंगे।
पोस्टपेड सिम कार्ड मे आने वाले प्लान आम जनता के लिए महंगे होते है लेकिन जिनका इंटरनेट और कॉलिंग जैसी सेवाओ की काफी अधिक आवश्यकता होती है उनके लिए ये प्लान सस्ते साबित होते है। प्रीपेड सिम कार्ड के रिचार्ज प्लान आम जनता के लिए काफी सस्ते होते है लेकिन वहीं ऐसे लोग जिन्हे दिनभर इंटरनेट और कॉलिंग की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है उनके लिए ये काफी महंगे है।
पोस्टपेड सिम कार्ड मे लोन लेने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है क्योंकि इसमे आप जितना भी उपयोग करते है उसका बिल आपको मासिक या सालाना तौर पर Pay करना होता है। प्रीपेड सिम कार्ड ये प्रीपेड सेवाओ मे हमें आपातकालीन समय के लिए लोन लेने का विकल्प मिलता है जिसे की रिचार्ज करवाने के दौरान टेलीकॉम कंपनी वापिस काट लेती है।
पोस्टपेड सिम कार्ड मे Data, Calling जैसी सेवाओ की कोई Limit नहीं होती है जितना आप उपयोग करेंगे उतने का ही आपको बिल चुकाना होगा। प्रीपेड सिम कार्ड मे Calling तो Unlimited दिया जाता है लेकिन यहाँ पर Data की एक Limit रिचार्ज प्लान के अनुसार सेट होती है जितने तक का ही Data हम रोज इस्तेमाल कर सकते है।
पोस्टपेड सिम कार्ड को पोर्ट करना चाहते है या सिम कार्ड खो गया है तब उसी नंबर से एक नया सिम लेना चाहते है तब इसमे काफी सारी कानूनी कार्यों को करना पड़ता है, इसमे काफी झंझट होता है और समय भी लगता है। प्रीपेड सिम कार्ड को पोर्ट करना या पुराना सिम कर खो जाने पर उसी नंबर से एक नया सिम लेना काफी आसान होता है इसे हम बड़ी ही आसानी से नजदीकी मोबाइल दुकान मे जाकर कर सकते है।
इसमे Data कम होने का कोई झंझट ही नहीं रहता है क्योंकि इसमे Data Unlimited, समय अनुसार या काफी अधिक होता है। इसमे सीमित Data मिलता है और वह Data खत्म हो जाता है तब दोबारा हमें Data Recharge करना पड़ता है।

पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों मे कौन सा सिम खरीदना चाहिये?

पोस्टपेड और प्रीपेड सिम कार्ड के बारे मे जानने के बाद और प्रीपेड और पोस्टपेड मे अंतर को समझने के बाद अब आपके मन मे पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों मे से कौन सा सिम कार्ड लेना चाहिये यह सवाल आपके मन मे अवश्य आ रहा होगा तो आपको सरल भाषा मे बता दे की अगर आप भी आम लोगों की तरह ही इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस का उपयोग करते है तब ऐसे मे आपको प्रीपेड ही लेना चाहिये।

क्योंकि इसमे आपको प्रीपेड सिम कार्ड का रिचार्ज प्लान ही सस्ता पड़ेगा और आपके लिए बेहतर रहेगा लेकिन वहीं पर आप व्यवसायी व्यक्ति है जहां पर आपको रोजाना काफी अधिक इंटरनेट पैक की आवश्यकता होती है ढेरों कॉलिंग करना पड़ता है तब ऐसे मे आपके लिए पोस्टपेड सिम कार्ड ही बेहतर रहेगा और यही आपको लेना चाहिये क्योंकि इसमे आप अपने Usage के हिसाब से बिल Pay करते है एवं इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस इन सब का उपयोग करते वक्त कोई रोक टोंक भी नहीं होगा।

कैसे पता करे की मेरा सिम कार्ड पोस्टपेड है या प्रीपेड?

अब काफी सारे ऐसे भी लोग है जिन्हे यह पट नहीं है की उनका सिम कार्ड पोस्टपेड है या प्रीपेड? तो उन सभी को बता दूँ की वर्त्तमान समय मे भारत की अधिकतर आम जनता प्रीपेड सिम कार्ड का ही उपयोग करती है लेकिन अगर आपको यह पहचानना है की आपका सिम कार्ड प्रीपेड है या पोस्टपेड, तब इसके लिए आप यह चेक कीजिए की क्या आप रिचार्ज करवाने के बाद Data, calling इत्यादि का उपयोग करते है तब ऐसे मे आपका सिम प्रीपेड है।

या फिर अगर आप मनचाहे Data, Calling इत्यादि का उपयोग करते है और महीने या फिर साल के अंत मे उसका बिल Pay करते है तब ऐसे मे आपका सिम कार्ड पोस्टपेड होगा।

प्रीपेड सिम को पोस्टपेड मे कैसे करे?

अगर आप अपने प्रीपेड सिम कार्ड को पोस्टपेड सिम कार्ड मे बदलना चाहते है ताकि आप पोस्टपेड सेवाओ का लाभ ले पाए तब ऐसे मे आपको सीधे जाना चाहिये अपने सिम कार्ड कंपनी के किसी नजदीकी स्टोर मे वहाँ पर जाकर Executive Officer से बात करके अपने सिम कार्ड को पोस्टपेड मे बदलवा सकते है जिसके लिए वे आपसे आपका आइडी प्रूफ भी मांग सकते है।

इसके अलावा आप इस विषय मे अपने टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते है वे इसमे आपकी मदद करेंगे।

निष्कर्ष

हम अपने दैनिक जीवन मे कई सारे सेवाओ का उपयोग कर रहे होते है जिसमे से कुछ पोस्टपेड होते है तो कुछ प्रीपेड होते है भले ही उसके बारे मे हमें जानकारी नहीं होती है इसी मे सिम कार्ड भी पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही होते है जिसके बारे मे हमें समझना आवश्यक था, अब मैंने आप सभी Readers के साथ प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है (Prepaid Postpaid Meaning in Hindi) इससे जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की इस लेख मे दी गई जानकारी को पढ़कर आपने पोस्टपेड और प्रीपेड से जुड़ी अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिए होंगे और कोई सवाल या सुझाव इस लेख से जुड़ा आपके मन मे रह गया है तो उसे आप बिना किसी देरी के Comment Box मे Type कर दीजिए।

Leave a Comment