ATM कार्ड क्या है – Debit ATM और Credit ATM कार्ड मे अंतर

अपने कभी न कभी अपने जीवन काल मे ATM कार्ड के बारे मे अवश्य सुना होगा क्योंकि इसकी वजह से बैंकिंग क्षेत्र मे काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है लेकिन क्या आपको यह पता है की ATM Card क्या है और Debit ATM और Credit ATM कार्ड मे अंतर क्या होता है, तब इस आर्टिकल मे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी और यह आर्टिकल आप ही के लिए है।

वर्तमान समय मे Financial क्षेत्र काफी ज्यादा विकसित हुआ है एवं अगर हम देखे तो Financial क्षेत्रों मे और नए नए सुविधाये और नए उपकरण आते रहते है ऐसे मे एक ऐसा उपकरण जिसका नाम ATM है जिन्होंने बैंकिंग क्षेत्र मे काफी ज्यादा बदलाव ला दिया। अब पैसे निकालने या जमा करने के लिए हमें बैंको मे घंटों लाइन लगाना नहीं पड़ता है बल्कि ATM कार्ड के जरिए 5 मिनट मे ही अपने जरूरत अनुसार पैसा अपने बैंक अकाउंट से निकाल सकते है।

जो की वाकई मे लोगों के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित हुआ लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों को ATM कार्ड क्या है? यह पता नहीं है एवं जिनको इसके बारे मे पता है उन्हे Debit ATM कार्ड और Credit ATM कार्ड मे क्या अंतर है इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है ऐसे मे उन सभी को आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमे हम ATM कार्ड से लेकर Debit ATM और Credit ATM कार्ड से संबंधित समस्त जानकारी साझा करने वाले है।

जिसको पढ़ने के बाद आपके मन मे ATM कार्ड क्या होता है एवं Debit और Credit ATM कार्ड क्या होता है इससे संबंधित कोई भी सवाल आपके मन मे नहीं रहने वाला है, तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम ATM कार्ड से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तारपूर्ण जानने की शुरुआत करते है।

ATM कार्ड क्या है?

ATM कार्ड को समझने से पहले आपको ATM को समझना होगा इसका पूरा नाम Automated Teller Machine होता है, जिसका खोज इंग्लैंड मे John Shepherd barron ने किया था। यह एक प्रकार का स्वचालित मशीन होता है जिसमे हम अपने बैंक अकाउंट मे जमा पैसे को निकाल सकते है एवं ATM से पैसे निकालने के लिए हमे एक कार्ड की आवश्यकता होती है जिसे हम ATM कार्ड के नाम से जानते है।

आसान भाषा मे समझे तो ATM कार्ड एक बैंक के द्वारा दिया जाने वाला कार्ड है जिसे Account holder को दिया जाता है, यह एक ऐसा कार्ड होता है जो की हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है एवं इसकी मदद से हम अपने बैंक अकाउंट का पैसा सिर्फ और सिर्फ ATM मशीन के द्वारा निकाल सकते है, इसमे किसी भी Financial Service Provide करने वाली कंपनी जैसे Rupay, Visa, Mastercard इत्यादि का चिन्ह या Logo नहीं होता है

अगर हम भारत की बात करे तो भारत मे ATM और ATM कार्ड की शुरुआत 1987 मे मुंबई शहर से हुआ था एवं आज के समय मे एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय वित्तीय स्विच Networks के तहत भारत मे कुल 255 हजार ATMs मौजूद है। इस बारे मे भी आपको बता दे की ATM कार्ड को हम ATM मशीन के अलावा कहीं पर भी उपयोग नहीं कर सकते है और ATM कार्ड की मदद से हम ATM से सिर्फ उतना ही पैसा निकाल सकते है जितना की हमारे बैंक अकाउंट मे मौजूद है।

यह भी जानिए : घर बैठे ATM कार्ड कैसे बनवाए ?

Debit कार्ड क्या है?

अब हम अगर डेबिट कार्ड की बात करे तो यह भी बिल्कुल ATM कार्ड के तरह ही कार्य करता है और ATM कार्ड के तरह ही दिखाई देता है लेकिन इसमे हमें Debit कार्ड लिखा मिलेगा साथ मे Financial Service Provide करने वाली कंपनी जैसे Rupay, Mastercard, Visa इत्यादि के Logo यानि चिन्ह इस कार्ड मे मौजूद होते है, इस कार्ड के हमे कई सारे फायदे होते है जैसे इसके जरिए हम इंटरनेशनल लेनदेन कर सकते है एवं ATM के अलावा अन्य जगहों पर भी इस कार्ड का उपयोग कर सकते है।

डेबिट कार्ड मे कुल 16 अंक का ATM कार्ड नंबर, Expiry Date और CVV (Card Verification Value) लिखा होता है। डेबिट कार्ड भी ATM कार्ड की तरह ही हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है और जब हम इस कार्ड की मदद से पैसे निकालते है या फिर शॉपिंग करते है तब ATM कार्ड से निकाले गए पैसे या फिर शॉपिंग किए गए पैसे आपके बैंक अकाउंट से Debit हो जाता है मतलब कट जाता है।

Credit कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड भी ATM कार्ड और Debit कार्ड की तरह ही दिखने मे एक जैसा ही होता है और Debit कार्ड के तरह ही इसकी मदद से हम ATM से पैसे निकाल सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है लेकिन इसका कार्य बहुत ही अलग होता है क्योंकि यह Card Holder के बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है बल्कि इसकी एक लिमिट होती है जिसके अनुसार हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है और निकाले गए पैसों को हमें बैंक को कुछ समय पश्चात वापिस लौटना पड़ता है।

क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड से निकाले गए पैसे एक तरह का लोन होता है जिसे हमें एक निश्चित अवधि तक बैंक को वापिस लौटना होता है अन्यथा एक निश्चित अवधि के बाद ब्याज जुड़ना शुरू हो जाएगा और ब्याज Rate काफी अधिक होता है। मतलब अगर हम आसान भाषा मे समझे तो ATM कार्ड और डेबिट कार्ड मे मौजूद पैसा हमारा होता है जिसे हम जब चाहे निकाल सकते है लेकिन वही पर क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक का होता है जिसे हमें वापिस करना होता है।

अगर हम क्रेडिट कार्ड को आसान भाषा मे समझने की कोशिश करे तो यह एक प्रकार का लोन कार्ड है जिसमे मौजूद पैसा बैंक का होता है जिसका इस्तेमाल हम कर्ज के तौर पर कर सकते है। जैसे की हम जानते है बैंक से लोन लेने के लिए हमें काफी अधिक समय लगता है ऐसे मे अगर हमारे पास क्रेडिट कार्ड है तब हम क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंक से लोन कुछ ही मिनटों के अंदर ले सकते है।

नोट : इस बात पर ध्यान दीजिए की हम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर ATM कार्ड से पैसा दिन के 24 घंटे एवं सप्ताह के सातों दिन निकाल सकते है।

Debit ATM और Credit ATM कार्ड मे क्या अंतर है?

अगर हम क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अंतर के बारे मे बात करे तो दिखने मे तो बिल्कुल एक जैसे ही लगते है एवं दोनों ही एक प्रकार के ATM Accepted कार्ड है लेकिन इनमे जमीन और आसमान का फर्क होता है तो चलिए इन्ही फर्क के बारे मे नीचे विस्तार से समझने की कोशिश करते है –

डेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड
बैंक प्रत्येक अकाउंट होल्डर को डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। बैंक सिर्फ गिने चुने ही अकाउंट होल्डर को क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है।
डेबिट का पैसा कार्ड होल्डर का होता है। क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक का होता है, जिसे हम लोन के तरह उपयोग कर सकते है।
डेबिट कार्ड के माध्यम से हम ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है लेकिन ऑनलाइन कुछ ऐसे खरीदारी होते है जिन्हे हम इससे नहीं कर सकते है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हम सबही तरह के ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है।
इसमे हमें Rewards एवं Cashbacs न के बराबर मिलते है। इसमे हमे डेबिट कार्ड के मुकाबले काफी अधिक Rewards एवं Cashbacks मिलते रहते है।
यह बिल्कुल सुरक्षित होता है जैसे मान लीजिए गर हमारा कार्ड खो जाता है तब भी उससे पैसा कोई नहीं निकाल सकता क्योंकि डेबिट कार्ड से पैसा निकालने के लिए हमे पिन की आवश्यकता होती है जो कार्ड होल्डर को ही पता होता है। क्रेडिट कार्ड इतना अधिक सुरक्षित नहीं होता क्योंकि इसमे हमे पिन की सुविधा नहीं मिलती है जैसे अगर हमारा क्रेडिट कार्ड खो जाता है तब कोई भी व्यक्ति उस क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करके पैसा निकाल सकता है।

FAQ’s – ATM Card in Hindi

हमे इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की लोगों के मन मे ATM कार्ड से सबंधित कई सारे सवाल है, जिनके बारे मे हमें भी जानना चाहिए तो चलिए अब हम उन्ही सभी ATM कार्ड क्या होता है, से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है –

ATM मशीन क्या है?

ATM पूरा नाम Automated Teller Machine होता है, जिसका खोज इंग्लैंड मे John Shepherd barron ने किया था। यह एक प्रकार का स्वचालित मशीन होता है जिसमे हम अपने बैंक अकाउंट मे जमा पैसे को निकाल सकते है।

ATM कार्ड कितने प्रकार के होते है?

ATM कार्ड का कोई भी निश्चित प्रकार नहीं है यह Financial सर्विस प्रोंवाइडर पर आधारित होता है की वह कितने प्रकार के ATM कार्ड का विकल्प Users को देता है।

भारत का पहला ATM कब स्थापित हुआ?

विकिपिडिया के अनुसार भारत का पहला ATM 1987 मे मुंबई शहर मे स्थापित हुआ था।

निष्कर्ष

वैसे अगर हम इस बात पर गौर करे तो डेबिट कार्ड एक तरह से हर एक अकाउंट होल्डर का अधिकार है वहीं पर क्रेडिट कार्ड अकाउंट होल्डर के लिए लोन का एक सुविधा है, हमने इस लेख के जरिए आप सभी के साथ विस्तार से ATM, Debit, Credit कार्ड से संबंधित जानकारीयो को साझा करने की कोशिश है, अब पूरी उम्मीद है की आपने इस लेख के जरिए काफी कुछ सीखा होगा और एटीएम कार्ड क्या है (What is ATM, Debit, Credit card in Hindi) यह जान लिया होगा।

अंत मे हम आपसे यही दरख्वास करना चाहते है की यह लेख आपको कैसा लगा Comment मे लिखकर बताने की कोशिश करे और इस लेख को Twitter, Facebook इत्यादि पर अधिक से अधिक साझा करने की कोशिश करे।

2 thoughts on “ATM कार्ड क्या है – Debit ATM और Credit ATM कार्ड मे अंतर”

Leave a Comment