वर्तमान समय मे पढ़ाई का कितना महत्व है इसके बारे मे तो आपको जरूर पता होगा, आज के समय मे पढ़ाई के बिना जीवनयापन करना बहुत ही कठिन है क्योंकि टेक्नोलॉजी जिस तरह से आगे बढ़ती जा रही है उसी तरह से नए नए उपकरण भी आ रहे है जिसका की उपयोग करने के लिए हमें थोड़ा बहुत तो पढ़ा लिखा जरूरी है ऐसे मे बहुत सारे लोग है जिन्हे ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले Apps की तलाश है।
क्योंकि आज के समय मे इंटरनेट इतना अधिक उपयोगी हो चुका है की इसकी मदद से हम सिर्फ Games ही नहीं खेल सकते है बल्कि ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते है और ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई करने के लिए हमें ऐसे Apps की आवश्यकता होती है जिन Apps पर पढ़ने के लिए काफी सारी चीजे मौजूद हो और उन Apps का उपयोग करके हम किसी विषय मे जानकारी प्राप्त कर पाए।
ऐसे मे अगर हम पढ़ाई करने वाले Apps को ढूंढते है तब हमें इंटरनेट पर बहुत सारे Apps मिल जाते है लेकिन उनमे से बहुत सारे ऐसे भी Apps होते है जिनमे पढ़ने के लिए ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं रहता है और ऐसे Apps जिनमे पढ़ाई करने के लिए बहुत कुछ होता है वह Apps काफी ढूँढने के बावजूद भी नहीं मिलता है, इसी कारण से हमने आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल लिखने का चयन किया।
हमने काफी रिसर्च के बाद ऐसे Top 5 Best ऐसे Apps ढूँढे जिनकी मदद से हम काफी कुछ पढ़ सकते है और जिनकी मदद से हम ऑनलाइन पढ़ाई संबंधित कार्यों को कर सकते है। इस आर्टिकल के जरिए हम कुछ ऐसे Apps के बारे मे जानने वाले है जिनका की उपयोग करके हम ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है, तो चलिए अब हम जानने की शुरूआत करते है।
पढ़ाई करने के बेस्ट Apps
प्ले स्टोर पर अगर आप पढ़ाई करने वाला Apps सर्च करते है तब आपको कई सारे Apps मिल जाते है जिनकी सहायता से हम ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की प्ले स्टोर पर जितने भी पढ़ाई करने वाले Apps है वह सभी के सभी बहुत ही बेहतर है क्योंकि प्ले स्टोर मे मौजूद कई सारे Application इतने अच्छे नहीं होते है एवं जिसकी मदद से खास विषय के बारे मे पढ़ भी नहीं सकते है।
इसीलिए हमने आपके लिए ऐसे Top 5 Best Online Padhai Apps की खोज किया है जिसकी मदद से आप किसी भी खास विषय के बारे मे पढ़ सकते है तो चलिए अब हम उन सभी ऑनलाइन पढ़ाई वाला ऐप के बारे मे एक एक कर के जानते है –
1. Unacedomy
अगर आप सभी भी एक Professional जानकारी हासिल करना चाहते है तब आपके लिए यह Unacedomy App सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि इसमे आपको सभी तरह के विषय से संबंधित जानकारी मिल जाएगा उदाहरण के लिए जैसे Web Development, App Development, Jee, Neet, Class 10th, 12th तक का पाठ्यक्रम इत्यादि।
आज के समय मे Unacedomy बहुत ही लोकप्रिय Learning प्लेटफॉर्म है जिस पर लगभग सभी विषय के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है।
इस App को हम प्ले स्टोर से अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है लेकिन इस बात पर ध्यान दीजिएगा की इसमे आपको सभी तरह के Professional Educational Content Courses के रूप मे मिल जाएंगे जिन कोर्स को आपको खरीदना होगा यानि सीधे शब्दों मे कहे तो Unacedomy पढ़ाई करने के लिए बेस्ट App है लेकिन यह बिल्कुल भी फ्री नहीं है।
App Link : Unacedomy
2. E Pathshala
अगर हम ऐसे App की तलाश मे जिसमे की 1 से लेकर 12th तक के सभी Syllabus मौजूद हो तब आप इस App की सहायता ले सकते है क्योंकि इस App मे NCERT के 1 से लेकर 12th तक के सभी Syllabus मौजूद है जिसे आप इस App के जरिए डिजिटल रूप मे Access कर सकते है और मोबाइल फोन पर पूरे Syllabus का अध्ययन कर सकते है।
आज के समय मे अगर हम इस App 50 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन प्ले स्टोर की मदद से इंस्टॉल कर चुके है और इस App के मदद से पढ़ाई कर रहे है। इस App के एक खास Feature यह भी है की इसके हम E Books के जरिए ही पढ़ाई नहीं कर नहीं कर सकते है बल्कि इसमे हम Audio/Video का Feature मिलता है जिसकी मदद से भी हम पढ़ाई कर सकते है।
App Link : E Pathshala
3. Dikasha
अब सबसे बेस्ट पढ़ाई करने वाला Apps के लिस्ट मे तीसरे नंबर पर Dikasha App है क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए Dikasha App सबसे बढ़िया App है, इसमे आप देश के किसी भी राज्य से हो, आपको उस राज्य के 1 से 12th तक के सभी पाठ्यक्रम इसमे मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप पढ़ाई कर सकते है।
इसमे बहुत सारे भाषाओ मे 1 से 12th तक के सभी विषयों के पाठ्यक्रम डिजिटल फॉर्मेट जैसे EBook, Video इत्यादि मे मौजूद है जिन सभी को आप बिल्कुल फ्री मे Access कर के पढ़ाई कर सकते है। वर्तमान समय मे Diksha App को 1 करोड़ से भी अधिक स्टूडेंट्स प्ले स्टोर की सहायता से अपने फोन मे इंस्टॉल कर चुके है।
App Link : Diksha
4. सामान्य ज्ञान
छोटे हो या बड़े सभी को सामान्य ज्ञान के विषय मे जानकारी होना बेहद ही आवश्यक है और खासकर स्टूडेंट को तो सामान्य ज्ञान के बारे मे तो अवश्य पता होना चाहिए क्योंकि इससे संबंधित काफी सारे सवाल अक्सर पूछे जाते है, ऐसे मे सामान्य ज्ञान App का उपयोग करके आप ऑनलाइन सामान्य ज्ञान के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस Application मे सामान्य ज्ञान से संबंधित समस्त जानकारी आर्टिकल के रूप मे हिन्दी भाषा मे मौजूद है जिसे आप बिल्कुल फ्री मे पढ़ सकते है। इस App को प्ले स्टोर पर आए हुए इतना अधिक समय भी नहीं हुआ है लेकिन आज के समय मे इस App को 10 हजार से भी अधिक लोग अपने फोन मे इंस्टॉल कर चुके है।
App Link : सामान्य ज्ञान
5. Computer Course in Hindi
एक छात्र को अपने जीवन मे कंप्युटर के बारे मे जानने की आवश्यकता तो पड़ती ही पड़ती ही है ऐसे मे कंप्युटर के बारे मे जानने के लिए हमें कंप्युटर कोर्स करने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए पैसों की आवश्यकता होती है ऐसे मे अगर आप कंप्युटर के विषय मे Basic जानकारी हासिल करना चाहते है तब आप Computer Course in Hindi App का उपयोग कर सकते है।
इस App मे कंप्युटर से संबंधित समस्त जानकारी जैसे कंप्युटर की परिभाषा, बेसिक कंप्युटर ज्ञान, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट, फोटोशॉप इत्यादि जानकारी आर्टिकल के रूप मे मौजूद है। वर्तमान समय मे इस App को एक लाख से भी अधिक लोग अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टाल कर चुके है क्योंकि यह कंप्युटर एक विषय मे फ्री लर्निंग ऐप है ।
App Link : Computer
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
तो चलिए अब हम पढ़ाई करने वाले Apps से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल के बारे मे जानते है –
पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा App Unacedomy है लेकिन यह फ्री नहीं है और अगर हम फ्री वाले App की बात करे तो इसके लिए Dikasha App है जिसमे हम फ्री मे काफी कुछ सिख और पढ़ सकते है।
इंग्लिश सीखने के लिए आप यूट्यूब App का उपयोग कर सकते है क्योंकि काफी सारे channels फ्री मे इंग्लिश सिखाते है।
कॉलेज की पढ़ाई करने एक लिए Unacedomy, Byjus, Vedantu ये कुछ सबसे अच्छे Apps है।
निष्कर्ष
वर्तमान समय पूरी तरह डिजिटल है इसलिए हम Books के जरिए पढ़ाई तो कर ही सकते है उसके साथ साथ मोबाइल जैसे डिवाइस का उपयोग करके भी हम ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते है, उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल काफी अधिक फायदेमंद रहा होगा जिसको पढ़कर आपने पढ़ाई करने वाले Apps के बारे मे भी जान लिया होगा। अगर आप सभी के मन मे इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताइए।
अंत हम आपसे यही कहना चाहते है की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताएं और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी जरूर साझा कीजिए।
Useful post