कंप्युटर कोर्स कौन सा करे – Best Computer Courses in Hindi

इंटरनेट और इस कंप्युटर की दुनिया को समझने के लिए हमें कोई अच्छा सा कंप्युटर कोर्स करने की आवश्यकता होती है, इसीलिए कंप्युटर कोर्स कौन सा करे? यह सवाल काफी लोगों के मन मे रहता है लेकिन इसका जवाब सिर्फ उसी को पता होता है जिसे कंप्युटर और कंप्युटर Courses के बारे मे विस्तार से जानकारी हो।

ऐसे काफी सारे Students है जो की हमेशा से एक बेहतर कंप्युटर कोर्स की तलाश मे रहते है ताकि उन्हे कंप्युटर के बारे मे अच्छी जानकारी मिल पाए और उनका करिअर भी कंप्युटर के Field मे आगे बढ़ पाए, लेकिन अब सवाल यह आता है की सबसे अच्छा कंप्युटर कोर्स कौन सा है? तो इसका जवाब है की सभी कंप्युटर कोर्स अपने स्थान पर अच्छे है।

यह आप पर Depend होता है की आपके लिए कौन सा कंप्युटर कोर्स अच्छा है, अगर आपका सपना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तब आपके लिए BCA, BTech जैसे कंप्युटर कोर्स एक बेहतर विकल्प है लेकिन इन कोर्स को आप बड़े बड़े Collages के माध्यम से ही कर सकते है।

तो चलिए अब हम मुख्य पॉइंट पर आते है, अगर आपका रुचि कंप्युटर, इंटरनेट को लेकर है और इसे मे अगर आप कंप्युटर के Field मे आगे बढ़ना चाहते है तब इस लेख को ध्यानपूर्वक आपको अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम Best Computer Courses in Hindi के बारे मे जानने वाले है।

जिन कंप्युटर कोर्स को कर के आप कंप्युटर के क्षेत्र मे आगे बढ़ सकते है, तो चलिए अब जानने और कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।

कंप्युटर कोर्स कौन सा करे (कंप्युटर कोर्स सूची)

अब हम आगे जिन कंप्युटर कोर्स के बारे मे जानने वाले है वह जॉब के लिए भी बेस्ट कंप्युटर कोर्स है जिनमे से कुछ कंप्युटर कोर्स को आप 12 वी के बाद भी कर सकते है, इन कंप्युटर कोर्स मे आपको कंप्युटर के बारे मे काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो की आपको कंप्युटर के क्षेत्र मे आगे बढ़ाने मे काफी मदद करेगा, तो चलिए एक एक कर एक इन कंप्युटर कोर्स के बारे मे विस्तार से जानते है –

1. डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लिकेशन (DCA)

यह एक बेहद ही पॉपुलर कंप्युटर कोर्स है जिसे DCA के नाम से जाना जाता है और इसका फूल फॉर्म डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लिकेशन होता है। इस कोर्स को कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ किया जा सकता है, इस कोर्स को 12 वी के बाद कर सकते है।

अगर आपका सवाल है की यह कंप्युटर कोर्स कितने समय का होता है तो आपको बता दे DCA 6 महीने से 12 महीने का कोर्स है, जिसमे कंप्युटर के विभिन्न Applications और Terms के बारे मे बताया जाता है।

DCA कंप्युटर कोर्स के फायदे –

अगर आप इस DCA कंप्युटर कोर्स को करते है तब इसके अनेक फायदे है, जो की निम्नलिखित है –

  1. इस कंप्युटर कोर्स को करने के लिए हमें 5,000 हजार से 30,000 फीस देना पड़ता है।
  2. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद हम कंप्युटर ऑपरेटर के पद पर जॉब कर सकते है।
  3. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद हम वेब डिजाइनर भी बन सकते है।
  4. इस कोर्स मे हमे एमएस ऑफिस, इंटरनेट एप्लिकेशन, Database Management System इत्यादि एक बारे मे सिखाया जाता है।

2. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लिकेशन (PGDCA)

इस कंप्युटर कोर्स को PGDCA के नाम से जाना जाता है इसका फूल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लिकेशन होता है यह कोर्स 1 वर्ष का होता है, इसमे कंप्युटर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण Terms के बारे मे बताया और सिखाया जाता है।

यह एक उच्च स्तर का कंप्युटर कोर्स है जिसे करने के बाद काफी सारे जॉब विकल्प मिलते है, लेकिन इसे करने के लिए आपको किसी भी विषय मे अपने Graduation को पूरा करना होगा और जब आप स्नातक की पढ़ाई को पूरा कर लेते है तब आप इस कंप्युटर कोर्स को कर सकते है।

यह भी जानिए : कंप्युटर बेसिक जानकारी हिन्दी मे

PGDCA कंप्युटर कोर्स के फायदे –

इस PGDCA कंप्युटर कोर्स को करने के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है –

  1. यह एक उच्च स्तर का कंप्युटर कोर्स है जिसे करने के बाद कंप्युटर जॉब मिलने की संभावना अधिक रहती है।
  2. इस कोर्स को पूरा कर एक हम कंप्युटर प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते है।
  3. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद हम एथिकल हैकर, UX/UI डिजाइनर, वेब डेवलपर भी बन सकते है।
  4. इसमे हमे Web Programing, Operating System, DBMS जैसे विषयों के बारे एम गहराई से जानकारी दी जाती है।

3. कंप्युटर प्रोग्रामर एण्ड प्रोग्रामिंग आसिस्टेंट (COPA)

यह एक बेहद ही पॉपुलर कंप्युटर कोर्स है जिसे Copa Trade के नाम से जाना जाता है इसका फूल फॉर्म कंप्युटर प्रोग्रामर एण्ड प्रोग्रामिंग आसिस्टेंट होता है इस कोर्स को आईटीआई कॉलेज के माध्यम से कर सकते है।

इसमे कंप्युटर के हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, कंप्युटर Fundamentals, डेटाबेस, इंटरनेट इत्यादि के बारे मे जानकारी दी जाती है और प्रोग्रमाइंग भाषा जैसे C, C++ इत्यादि सिखाया जाता है। यह कोर्स पूरे 1 वर्ष का होता है जिसे करने के लिए आप कम से कम 10वी पास होने चाहिए।

COPA कंप्युटर कोर्स करने के फायदे –

अगर आप कंप्युटर प्रोग्रामर एण्ड प्रोग्रामिंग आसिस्टेंट यानि COPA कंप्युटर कोर्स को करते है तो आपको इसके कई सारे फायदे मिलने वाले है –

  1. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है।
  2. इस कोर्स को कर के कंप्युटर ऑपरेटर, कंप्युटर Instructor बन सकते है।
  3. इस कोर्स मे एमएस ऑफिस, कंप्युटर Basic प्रोग्रामिंग और कंप्युटर के बेसिक नॉलेज दी जाती है।

4. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

आपको यह तो पता होगा की वर्तमान समय मे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बहुत ही पावरफूल सॉफ्टवेयर्स का Bundle है जिसके अंतर्गत की सारे कंप्युटर Applications मौजूद है जिसका इस्तेमाल सभी तरह के कंप्युटर Users अपने दैनिक जीवन मे करते है। इसका उपयोग बड़े बड़े व्यवसायों मे किया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंप्युटर कोर्स मे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी Components को Basic कार्य से लेकर Advance कार्य के लिए उपयोग करना सिखाया जाता है और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के Compnents के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कोर्स के फायदे –

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंप्युटर कोर्स को करते है तब आपको इसके कई सारे फायदे होने वाले है जो की निम्नलिखित है –

  1. इस कोर्स को करने के बाद आप डाटा एंट्री के सभी कार्य को कर सकते है और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है।
  2. बड़े बड़े व्यवसायों मे एवं अनेक क्षेत्रों मे प्रेसेंटेशन की जरूरत पड़ती है इस कोर्स को करके आप एमएस पावरपॉइंट मे प्रेसेंटेशन तैयार करना सिख सकते है।
  3. इस कोर्स मे एमएस ऑफिस से Infographics, Finacial Analysis, Data management, Charting किसे करते है इत्यादि के बारे मे सिखाया जाता है।

5. फोटोशॉप (फोटो डिज़ाइनिंग)

इन दिनों देखे तो Photographers की मांग काफी ज्यादा है ऐसे मे अगर आप फोटो एडिटिंग और Album डिज़ाइनिंग सीखना चाहते है तब आपको इस कंप्युटर कोर्स को अवशी करना चाहिए इस कोर्स मे आपको फोटोशॉप कंप्युटर सॉफ्टवेयर के बारे मे Basic से लेकर Advance तक की जानकारी दी जाती है।

अगर आपको पता नहीं है तो बता दे की फोटोशॉप एक बेहद ही प्रसिद्ध फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो की फोटो एडिटिंग, Album डिज़ाइनिंग जैसे कार्यों के लिए के लिए जाना जाता है इसको कोर्स को करने के बाद आप फोटोशॉप मे फोटो एडिटिंग, Album डिज़ाइनिंग, पोस्टर डिज़ाइनिंग जैसे कार्य Advance लेवल पर कर सकते है।

फोटोशॉप कंप्युटर कोर्स के फायदे –

वर्तमान समय मे फोटो एडिटिंग काफी बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है ऐसे मे इस फोटोशॉप फोटो डिज़ाइनिंग कंप्युटर कोर्स के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है –

  1. इस फोटोशॉप कोर्स को करने के बाद Album डिज़ाइनिंग का कार्य कर सकते है।
  2. फोटोशॉप कोर्स मे कंप्युटर फोटोे एडिटिंग के बारे मे गहराई से जानकारी दी जाती है।
  3. फोटोशॉप कंप्युटर कोर्स को करने के बाद आप Freelancer वेबसाइटस् के जरिए फोटो एडिटिंग, Album डिज़ाइनिंग, पोस्टर डिज़ाइनिंग, Thumbnail डिज़ाइनिंग जैसे कार्यों को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
  4. इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का फोटो स्टूडियो भी ओपन कर सकते है।

6. एड्वान्स डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लीकेशन (ADCA)

ADCA का फूल फॉर्म एड्वान्स डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लीकेशन होता है, वर्तमान समय मे अगर आप किसी भी तरह के जॉब मे Survive करना चाहते है तब आपको कंप्युटर की Basic जानकारी होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि आज के समय मे सभी तरह के कार्य ऑनलाइन कंप्युटर के माध्यम से किए जाते है।

ऐसे मे अगर आप कंप्युटर Applications के बारे मे बेसिक से एड्वान्स लेवल पर जानना चाहते है तब आपको इस ADCA कोर्स को अवश्य करना चाहिए क्योंकि इसमे कंप्युटर के बारे मे बेसिक लेवल पर समस्त जानकारी दी जाती है यह DCA से उच्च स्तर का और 1 वर्ष कंप्युटर कोर्स है।

ADCA कंप्युटर कोर्स के फायदे –

अगर आप ADCA कंप्युटर कोर्स को करने की सोच रहे है तब आपको इसके कई सारे फायदे होने वाले है जो की निम्नलिखित है –

  1. ADCA कंप्युटर कोर्स मे कंप्युटर Applications के बारे मे Advance मे सिखाया जाता है।
  2. इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है।
  3. इस कंप्युटर कोर्स मे Tally, PageMaker, Photoshop इत्यादि के बारे मे भी बेसिक लेवल पर सिखाया जाता है।
  4. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग, शादी कार्ड Mattter डिज़ाइनिंग, डाटा एंट्री जैसे कार्यों को कर सकते है।

7. Tally कंप्युटर कोर्स

Tally एक बेहद ही प्रसिद्ध कंप्युटर सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग छोटे बड़े व्यवसायों मे Finance को Manage करने के लिए किया जाता है, इसी तरह Tally कंप्युटर कोर्स मे Tally सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्त जानकारी को गहराई से प्रदान किया जाता है और Tally को Basic से लेकर Advance लेवल तक उपयोग किसे करते है यह सिखाया जाता है।

Tally कोर्स लगभग 1 से 3 महीने का होता है जिसमे Accounting Fundamentals, Inventory Manage करना, GST/TDS को Caluculate करना एवं इसके अलावा और भी अनेक चीजों के बारे मे सिखाया जाता है।

Tally कोर्स को करने के फायदे –

वर्तमान समय मे Tally कंप्युटर कोर्स के अनेक फायदे है जो की नीचे दिए गए –

  1. इस कोर्स को करने के बाद Accounts Executive, Financial Analyst इत्यादि के पद पर काम कर सकते है।
  2. Tally कंप्युटर कोर्स को करने के बाद अकाउंट मैनेजर भी बन सकते है।
  3. इस कोर्स मे Tally के बारे मे गहराई से जानकारी दी जाती है जिसे करके Tally ऑपरेटर का कार्य भी कर सकते है।

8. डिप्लोमा इन Animation & मल्टीमीडिया

यह एक बेहद ही पॉपुलर कंप्युटर कोर्स है, जिसे किसी भी क्षेत्र के स्टूडेंट इस कोर्स को 12वी पास होने के बाद कर सकते है। यह कंप्युटर कोर्स खासकर उन Creative लोगों के लिए है जिन्हे डिज़ाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, Animations, आर्ट इत्यादि मे काफी ज्यादा रुचि है।

क्योंकि इस कोर्स मे इन्ही सभी चीजों के बारे मे बताया जाता है की कंप्युटर के माध्यम से हम किस तरह से डिज़ाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, Animations, आर्ट वर्क्स इत्यादि को Advance लेवल पर कर सकते है, इस कोर्स मे आपको Multimedia डिज़ाइनिंग के बारे मे गहराई से जानकारी दी जाती है।

डिप्लोमा इन Animation & मल्टीमीडिया कोर्स के फायदे –

इस डिप्लोमा इन Animation & मल्टीमीडिया कंप्युटर कोर्स के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है –

  1. यह कंप्युटर कोर्स मात्र 1 वर्ष है जिसमे आपको काफी सारी चीजे सिखाई जाती है।
  2. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद आप मल्टीमीडिया के क्षेत्र मे आगे बढ़ सकते है।
  3. इस कोर्स को करने के बाद फिल्म/वीडियो एडिटर, Animator, Art Director इत्यादि बन सकते है।
  4. इस कंप्युटर कोर्स मे Corel Draw, Adobe illustrator, Computer Basic, Powerpoint, Micromedia Flash इत्यादि सिखाया जाता है।

9. बैचलर इन टेक्नोलॉजी कंप्युटर साइंस (BTech)

आप सभी को बता दे की BTech का फूल फॉर्म बैचलर इन टेक्नोलॉजी होता है इस कोर्स को आप कंप्युटर साइंस के ब्रांच से कर सकते है। यह एक काफी प्रसिद्ध कंप्युटर कोर्सेस मे से एक है जिसे करने के बाद आपको किसी भी तरह के कॉलेज से कोई अन्य कोर्स करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

क्योंकि यह काफी काफी बड़ा कंप्युटर कोर्स होता है जिसमे की मोबाइल कम्प्यूटिंग, Algorithm और Data Structure, आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, वेब इंजीनियरिंग, वायरलेस Comunication इत्यादि के बारे मे अध्ययन कराया जाता है।

BTech कंप्युटर साइंस के फायदे –

अगर आप कंप्युटर साइंस के ब्रांच से BTech कोर्स कर रहे है तब आपको इसके काइ सारे फायदे मिलने वाले है –

  1. BTech कंप्युटर साइंस कोर्स मे कंप्युटर टेक्नोलॉजी के बारे मे गहराई से जानकारी दी जाती है जो आगे चलकर आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है।
  2. BTech कंप्युटर साइंस के बाद Data Analyst, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट, App developer, Java Developer, UI Developer इत्यादि बन सकते है।
  3. BTech कंप्युटर साइंस काफी ज्यादा Demanding कंप्युटर कोर्स है जिसकी वजह से इस Salary काफी अधिक मिलती है।

10. बैचलर इन कंप्युटर एप्लीकेशन (BCA)

BCA का पूरा नाम बैचलर इन कंप्युटर एप्लीकेशन होता है, यह भी कंप्युटर के क्षेत्र मे काफी ज्यादा प्रसिद्ध कंप्युटर कोर्स है जिसमे की कंप्युटर प्रोग्रामिंग भाषा की गहराई से जानकारी दी जाती है, इस कोर्स को कॉमर्स स्ट्रीम से किया जा सकता है बस आपके 12 वी कक्षा मे 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

इस कोर्स को करने के बाद कंप्युटर के क्षेत्र मे विभिन्न पदों पर आप कर सकते है क्योंकि इसमे कंप्युटर से संबंधित विशेष प्रकार की जानकारी दी जाती है।

BCA कंप्युटर कोर्स के फायदे –

वर्तमान समय मे बैचलर इन कंप्युटर एप्लीकेशन यानि BCA कंप्युटर कोर्स को करने के कई सारे फायदे है –

  1. इस कोर्स मे बाकी उच्च स्तर के कंप्युटर कोर्स के Fee मुकाबले बहुत हि कम Fee लिय जाता है, एवं इसके बदले कंप्युटर के बारे मे काफी उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है।
  2. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी देश मे कंप्युटर के क्षेत्र मे काम कर सकते है।
  3. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद आप Software Engineer, Data Scientist, Blockchain Developer, Cyber Security Expert इत्यादि बन सकते है।

11. मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्युटर साइंस MSC Computer Science

MSC काफी लोकप्रिय और उच्च स्तर का कंप्युटर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसका पूरा नाम मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्युटर साइंस है। इस कंप्युटर कोर्स को करने के लिए आपके पास कंप्युटर से संबंधित बैचलर डिग्री होनी चाहिए जैसे की BSC, BTech इत्यादि वह भी 50 प्रतिशत अंकों के साथ।

यह कंप्युटर कोर्स दो वर्षों का होता है जिसमे कंप्युटर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है और कंप्युटर के बारे मे अध्ययन कराया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर से संबंधित क्षेत्र मे काम कर सकते है।

मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्युटर साइंस कोर्स के फायदे –

अगर आप मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्युटर साइंस को करते है तब आपको इसके कई सारे फायदे मिलने वाले है जैसे –

  1. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है।
  2. इस कंप्युटर कोर्स मे आपको कंप्युटर से सबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है जो की आगे चलकर आपके काफी ज्यादा काम आ सकती है।
  3. इस कंप्युटर कोर्स को करने के बाद आप Data Scientist, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर इत्यादि के पदों पर काम कर सकते है।

12. मास्टर इन टेक्नोलॉजी कंप्युटर साइंस

यह एक बेहद ही पॉपुलर और उच्च स्तर का कंप्युटर कोर्स है जिसे करने के लिए आपको कंप्युटर साइंस के क्षेत्र मे बैचलर डिग्री हासिल करनी होगी जैसे अगर आपने कंप्युटर साइंस से BTech किया है और आपके BTech डिग्री मे अगर कम से कम 50 प्रतिशत Marks मौजूद है तब आप इस कोर्स के लिए Apply कोर्स को कर सकते है।

जैसा की मैंने बताया की यह एक काफी ज्यादा उच्च स्तर का कंप्युटर कोर्स है, इसकी वजह से इसमे आपको कंप्युटर के बारे मे गहराई से जानकारी दी जाती है जिसे सीखने के बाद आप कंप्युटर के क्षेत्र मे अच्छे मुकाम पर पहुँच सकते है।

मास्टर इन टेक्नोलॉजी कंप्युटर साइंस को करने के फायदे –

मास्टर इन टेक्नोलॉजी कंप्युटर साइंस कोर्स को करने के कई सारे लाभ है जो की निम्नलिखित है –

  1. इस कोर्स को करने के बाद कंप्युटर साइंस मे आप पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है।
  2. इस कोर्स मे कंप्युटर के विज्ञान के बारे मे और अधिक गहराई से अध्ययन कराया जाता है जिससे की कंप्युटर के बारे मे विसहस जानकारी प्राप्त होती है।
  3. इस कोर्स को करने के बाद कंप्युटर के क्षेत्र मे बड़े बड़े विभिन्न पदों पर काम कर सकते है।

13. डिजिटल मार्केटिंग

वर्तमान समय मे आपको यह तो अवश्य पता होगा की डिजिटल मार्केटिंग की कितनी ज्यादा अहमियत है क्योंकि सभी तरह के व्यवसाय आज एक समय मे ऑनलाइन आ रहे है और ऑनलाइन बिजनेस को भी बढ़ावा मिल रहा है।

ऐसे मे अगर आपका रुचि SEO, Content writing, Social media Marketing, Designing इत्यादि मे है तब आप कोई भी डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स को कर सकते है इसमे आपको वर्तमान समय मे किसी भी चीज का Digitally मार्केटिंग कैसे किया जाता है इसके बारे मे अध्ययन कराया जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के फायदे –

वर्तमान समय मे अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स को कर रहे है तब आपको इसके कई सारे फायदे हने वाले ही जो नीचे दिए गए है –

  1. इस कोर्स मे आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे मे जानकारी दी जाती है जिसकी मदद से आप स्वयं के व्यवसाय का भी मार्केटिंग कर सकते है।
  2. इस कोर्स को करने के बाद आप Freelancing की मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है।
  3. डिजिटल मार्केटिंग की Industry काफी तेजी से आगे बढ़ रही है जिस वजह से इसके कई सारे जॉब विकल्प है।

14. साइबर सुरक्षा

वर्तमान समय मे साइबर क्राइम अक्सर होते रहते है, इसके बारे मे तो आपको पता ही होगा। अगर आप का भी रुचि कंप्युटर सिस्टम और इंटरनेट मे है तब आपको इस साइबर सुरक्षा कंप्युटर कोर्स को करना चाहिए इसमे कंप्युटर सिस्टम, इंटरनेट एवं डिजिटल डिवाइसो को साइबर क्रिमिनल्स से सुरक्षित कैसे रखा जाए, इसके बारे मे जानकारी दी जाती है।

अगर आपका रुचि एथिकल हैकिंग जैसे Terms मे है तब आपको इस कोर्स को करना चाहिए क्योंकि इसमे एथिकल हैकिंग से जुड़े Terms के बारे मे भी बताया जाता है।

साइबर सुरक्षा कंप्युटर कोर्स के फायदे –

वर्तमान समय मे साइबर सुरक्षा की काफी अधिक मांग है ऐसे मे इस कोर्स को कारण के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है –

  1. पहली बात की अगर आप साइबर सुरक्षा के कोर्स को करते है तब आपको साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा के बारे मे जानकारी होती है जिसके बारे मे सभी इंटरनेट यूजर को जानना चाहिए।
  2. साइबर सुरक्षा को कोर्स को करने के बाद आप एथिकल हैकर, साइबर सुरक्षा इंजीनियर बन सकते है।
  3. साइबर सुरक्षा कोर्स को करने के बाद आप लोगों को Hacking, Data Loss, Financial Loss से बचा सकते है।

15. वेब डिजाइन

वर्तमान समय मे वेबसाइटस् की काफी अधिक अहमियत है क्योंकि वेबसाइटस् के माध्यम से हम ऑनलाइन व्यवसाय कर सकते है एवं और भी कई सारी जरूरतों के लिए एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है एव आईटी सेक्टर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे मे एक अच्छा वेबसाइट बनाने के लिए एक अच्छे वेब डिजाइनर की आवश्यकता होती है।

अगर आपका रुचि वेबसाइट को डिजाइन करने मे हैं तब आप वेब डिज़ाइनिंग के कंप्युटर कोर्स को कर सकते है, जिसमे आपको वेबसाइट को डिजाइन कैसे करते है, इससे संबंधित समस्त जानकारी दी जाएगी।

वेब डिज़ाइनिंग कंप्युटर कोर्स के फायदे –

वर्तमान समय मे वेब डिज़ाइनिंग कंप्युटर कोर्स को करने के कई सारे फायदे है जो नीचे दिए गए है –

  1. वेब डिज़ाइनिंग कोर्स को करने के बाद Freelancing काम कर के घर बैठे पैसे कमा सकते है।
  2. वेब डिज़ाइनिंग कोर्स को करने के बाद आप खुद का वेबसाइट डिज़ाइनिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
  3. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कंपनी के लिए वेब डिजाइनर के पद पर काम कर सकते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

बहुत सारे ऐसे सवाल है जो लोगों द्वारा सबसे अच्छा कंप्युटर कोर्स कौन सा है, इसी विषय मे पूछा जाता है, तो चलिए अब हम उन्ही सभी FAQ’s के बारे मे जानते है –

सबसे बेस्ट कंप्यूटर कौन सा है?

वर्तमान समय मे कंप्युटर साइंस से BTech को सबसे उच्च स्तर और अच्छा कंप्युटर कोर्स माना जाता है।

जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करे?

अगर आपने पढ़ाई पूरी कर ली है और अंत मे जॉब के लिए एक अच्छा कंप्युटर कोर्स ढूंढ रहे है तब आप DCA, PGDCA, Diploma in Animation and Multimmedia इत्यादि कंप्युटर कोर्स को कर सकते है।

12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12th के बाद अनेक कंप्युटर कोर्स मिल जाते है जैसे DCA, COPPA, BCA, ADCA इत्यादि।

निष्कर्ष

हमने इस लेख के जरिए आपके साथ कुछ ऐसे प्रसिद्ध कंप्युटर कोर्सेस के बारे मे जानकारी साझा की है जिन कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर के बारे मे काफी कुछ जान सकते है और कंप्युटर के क्षेत्र मे आगे बढ़ सकते है हमें उम्मीद है की यह लेख आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहा होगा।

क्योंकि इस लेख मे Computer Course Kaun Sa Kare, और Best computer Courses के विषय मे जानकारी दी है जिसको पढ़कर आपने काफी कुछ सिखा होगा, अगर आप सभी के मन मे इस लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप हमे नीचे Comment मे लिखकर बताएं और इस लेख को Twitter, Facebook इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिये।

1 thought on “कंप्युटर कोर्स कौन सा करे – Best Computer Courses in Hindi”

  1. Aapka article padhne ke baad feel hota hai ki apne behter research ki hai ,internet ke bare me mene bhi apne sabdo me article likha hai jo ki aapke user ke valuable ho skta ek bar jarur read karen.

    Reply

Leave a Comment