मोबाइल फोन को कभी कभी फॉर्मेट जिसे रीसेट भी कहते है उसे करना काफी जरूरी होता है क्योंकि कई बार हमारा मोबाइल काफी अधिक हैंग होने लगता है या कई बार वायरस या मालवेयर हमारे मोबाइल मे आ जाता है जो की मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचाने लगता है ऐसे मे हमें फोन को रीसेट (Format) करना पड़ता है इसी वजह से मैं आज मोबाइल को फॉर्मेट कैसे करे? यही बताने वाला हूँ।
जैसा की हम सभी को पता है की जब कोई वस्तु या सामान गंदा हो जाता है तब हमें उसे साफ करना पड़ता है तब जाकर उसे हम वापिस अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है इसी तरह आज मे हम सभी के पास मोबाइल फोन जिसे हम अक्सर स्मार्टफोन भी कहते है इसके अंदर अगर वायरस, मालवेयर और बिना काम की चीजे आ जाता है तब यह भी एक तरह से गंदा ही हो जाता है।
फिर मोबाइल फोन के अंदर भरी इस गंदगी को साफ करने के लिए के लिए हमें अपने मोबाइल को रीसेट या फॉर्मेट करने की जरूरत पड़ती है ऐसा करने से हमारे मोबाइल फोन के Internal Storage, RAM इत्यादि मे मौजूद समस्त अलग अलग तरह की Files मिट जाती है और साथ मे सभी तरह के वायरस और मालवेयर मिट जाते है जिससे हमारा मोबाइल एकदम नए के जैसा ही चलने लगता है।
इसी वजह से काफी सारे लोग अपने मोबाइल फोन की रीसेट करना चाहते है लेकिन उन्हे मोबाइल फोन को रीसेट कैसे करे? इस बारे मे मालूम नहीं होता है जिस वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते है तो चलिए इस लेख मे मोबाइल फोन को फॉर्मेट या रीसेट जो दोनों एक ही है कैसे करते है, इसके बारे मे विस्तार से बताने की शुरुआत करते है।
मोबाइल को रीसेट या फॉर्मेट करने का कारण
मोबाइल फोन को हम रीसेट या फॉर्मेट तभी करते है जब उसमे किसी तरह की कोई समस्या आ जाती है ऐसे मे फोन को फॉर्मेट करने के कई कारण हो सकते है जैसे –
- मोबाइल फोन की सेटिंग मे कोई समस्या आ जाना या फिर छेड़छाड़ हो जाने के कारण।
- मोबाइल फोन अत्यधिक धीमी गति से कार्य करना अर्थात मोबाइल Slow हो जाने की वजह से।
- मोबाइल बार बार हैंग होने की वजह से।
- मोबाइल फोन मे वायरस या मालवेयर आ जाने की वजह से।
- मोबाइल फोन हैक होने के कारण।
- मोबाइल फोन मे उल्टे सीधे काफी सारे Apps ऑटोमैटिक इंस्टॉल हो जाने की वजह से।
- मोबाइल का स्टोरेज पूरी तरह भर जान की वजह से।
मोबाइल को रीसेट या फॉर्मेट करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखे?
अगर आप अपने मोबाइल को रीसेट य फॉर्मेट कर रहे है या फिर आगे चलकर करने वाले है तब ऐसे मे कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा जो कुछ इस प्रकार है –
- सबसे पहले आपके फोन के Internal Storage मे जितने भी संपर्क नंबर Saved है उन सब को नोट कर ले या फिर सिम कार्ड या जीमेल मे कॉपी कर ले क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो रीसेट या फॉर्मेट के दौरान ये सभी चीजे डिलीट हो जाएगी।
- अगर आपका एंड्रॉयड फोन है तब आपके मोबाइल का जीमेल आइडी जिसे गूगल अकाउंट भी कहते है उसका ईमेल आइडी और पासवर्ड जरूर से नोट करके रखे क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको आगे पड़ेगी।
- इस बात का बेहद ही ख्याल रखे की आपके फोन के Internal Storage मे मौजूद सभी डेटा जैसे फोटोज, वीडियोज इत्यादि फोन को फॉर्मेट या रीसेट करने से डिलीट हो जाएगा तो उनमे से सभी जरूरी डेटा को किसी दूसरे फोन या स्टोरेज डिवाइस मे कॉपी कर ले।
- मोबाइल फोन को रीसेट या फॉर्मेट कर रहे है तब उससे पहले अपने फोन को कम से कम 50 प्रतिशत तक अवश्य चार्ज ले।
- मोबाइल को रसेट या फॉर्मेट कर रहे है तब उससे पहले अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अन्य जरूरी Apps मे बनाए हुए खाते का यूजर आइडी और पासवर्ड जरूर से नोट करके रख ले क्योंकि रीसेट या फॉर्मेट के दौरान वे सभी डिलीट हो जाएगी।
मोबाइल को फॉर्मेट कैसे करे?
आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की लगभग हममे से अधिकतर लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन ही होता है ऐसे मे एंड्रॉयड मोबाइल को फॉर्मेट या रीसेट करना चाहते है तब इसके दो तरीके है जिसकी सहायता से हम बड़ी ही आसानी से अपने एंड्रॉयड मोबाइल को फॉर्मेट कर सकते है जिसमे आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है एवं फॉर्मेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको बस कुछ Settings करनी पड़ती है जिसे आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
तो अगर आप भी अपने मोबाइल को रीसेट या फॉर्मेट करना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को ओपन कीजिए उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन के सेटिंग मे चले जाना है।
2. अब आप अपने फोन मे System, About Phone या Additional Setting वाले सेटिंग को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए हो सकता है की आपके मोबाइल कंपनी के हिसाब से इसका नाम कुछ और हो।
3. जिसके बाद आपके सामने काफी सारे अलग अलग विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Backups & Reset या फिर Factory Reset वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए, अगर ये सेटिंग न मिले तो सर्च वाले आइकान पर क्लिक करके सर्च कर ले।
4. उसके बाद फिर और कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Reset Phone वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
5. जिसके बाद फिर से कुछ और विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Erase All Data वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।
6. जैसे ही उस पर क्लिक करते है उसके बाद आपको अपने फोन का लॉक दर्ज कर देना है फिर बस इतना करने के कुछ ही समय पश्चात आपका मोबाइल फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगा।
मोबाइल रीसेट या फॉर्मेट हो जाने के बाद सेटिंग कैसे करे?
अब तक हमने Mobile Reset Kaise Kare? यह जान लिया लेकिन आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे की जब आप एक बार अपने मोबाइल फोन को रीसेट या फॉर्मेट कर देते है तब उसके बाद फॉर्मेटिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद मोबाइल शुरुआत से शुरू होता है जिसमे आपको सेटिंग करना पड़ता है तब जाके आपका मोबाइल इस्तेमाल करने के Ready होगा ऐसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल रीसेट या फॉर्मेट हो जाने के बाद मोबाइल को सेटिंग कर सकते है –
1. जैसे ही फॉर्मेट या रीसेट की प्रक्रिया पूरी हो जाती है उसके बाद Welcome का एक पेज आ जाएगा जिसमे की Aero वाले आइकान पर क्लिक कर दीजिए।
2. उसके बाद भाषा चुनने का एक विकल्प आ जाएगा जिसमे की आप अपने अनुसार हिन्दी, अंग्रेजी या कोई सा भी भाषा चुन सकते है।
3. उसके बाद आपके फोन के अनुसार Country सिलेक्ट करने का भी विकल्प आ सकता है तो Country मे आप भारत (India) चयन करे।
4. जिसके बाद अगर Keyboard सिलेक्ट करने का भी विकल्प आ सकता है जिसे अपने अनुसार चुने उसके बाद तीर के निशान या Next पर क्लिक करे।
5. फिर Terms & Conditions को Accept करने का पेज भी आ सकता है तो उसे पढ़कर Accept कर लीजिए।
6. अब Connect to a Network का पेज आ जाएगा जिसे की आपको Skip कर देना है जिसके बाद कुछ समय लोन होने लगेगा।
7. फिर Copy Apps and Data का पेज आ जाएगा जिसमे की Don’t Copy वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
8. जिसके बाद गूगल अकाउंट से Sign in या Log in करने के लिए पेज खुल जाएगा जिसे भी Skip कर दीजिए।
9. अब आपके सामने एक लॉक स्क्रीन सेट करने के लिए पेज खुल जाएगा जिसमे की आप एक अच्छा सआ लॉक सेट कर सकते है या फिर Skip कर दीजिए।
10. जिसके बाद अब आपके फोन का सेटिंग पूरा हो चूका है, हो सकता है की अलग अलग मोबाइल कंपनी के हिसाब से सेटिंग के नाम और प्रक्रिया थोड़ा सआ अलग हो लेकिन सभी सामान ही रहते है।
मोबाइल को फॉर्मेट या रीसेट करने के फायदे
जब आप अपने मोबाइल को रीसेट या फॉर्मेट करते है तब इसके काफी सारे फायदे है जैसे –
- मोबाइल को फॉर्मेट या रीसेट करने से मोबाइल पूरी तरह से Clean हो जाता है।
- इससे मोबाइल के वायरस, मालवेयर इत्यादि भी डिलीट हो जाते है।
- इससे मोबाइल हैंग की समस्या ठीक हो जाती है।
- इससे मोबाइल वापिस से काफी Fast काम करने लगता है।
- इससे मोबाइल मे मौजूद सभी डेटा मिट जाता है मोबाइल पूरी तरह से नए के जैसा हो जाता है।
- मोबाइल हैक होने पर इसके द्वारा हम अपने मोबाइल को हैकिंग से छुटकारा पा सकते है।
मोबाइल को फॉर्मेट या रीसेट करने के कुछ नुकसान
मोबाइल फोन को अगर आप रीसेट या फॉर्मेट कर रहे है तो इसके कुछ नुकसान भी है जैसे –
- मोबाइल को फॉर्मेट या रीसेट करने पर जरूरी एवं गैर जरूरी सभी डेटा डिलीट हो जाती है।
- अगर आपने अपने फोन मे ही Contact List सेव कर रखा है तब वे सभी चीजे भी डिलीट हो जाती है।
- फोन को फॉर्मेट या रीसेट करने से सभी Apps या फी Websites मे मौजूद अकाउंट हट जाते है।
- मोबाइल फोन को रीसेट या फॉर्मेट कर रहे है तब आपको कभी कभी FRP लॉक का भी सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओ के लिए मोबाइल फोन को रीसेट या फॉर्मेट करना, एक बेसिक जानकारी है जिसके बारे मे अहर एक मोबाइल उपयोगकर्ता को पता होना चाहिये ऐसा इसीलिए क्योंकि आजकल दुनियाभर के वायरस आते रहते है और दुनिया भर के Attacks भी होते रहते है जिसकी वजह से इसकी आवश्यकता हमें कभी भी पड़ सकती है इस वजह से हमने आपको मोबाइल को फॉर्मेट या रीसेट कैसे करे? इसके बारे मे विस्तार से बताने को कोशिश की है।
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया लेख आप सभी पाठको के लिए काफी मददगार रहा होगा जिसको की पढ़कर आपने अपने मोबाइल को रीसेट कैसे करते है? एवं इससे जुड़े समस्त सवालों के जवाब सटीकता से प्राप्त कर लिया होगा इसके बावजूद भी आपका को सवाल अभी भी शेष रह गया है तो उसे Comment मे लिखकर पूछ सकते है।