इस लेख मे हम डाटा बचाने की सेटिंग कैसे करे? या मोबाइल डेटा कैसे बचाये, इसके बारे मे विस्तार से चर्चा करने वाले है क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग है जो की मोबाइल फोन मे इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो जाने की परेशानी से जूझ रहे है तो अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे है तब इस लेख पर बने रहे है आपकी समस्या का पूर्णतः समाधान मिल जाएगा।
हम सभी के पास मोबाइल यानि स्मार्टफोन है जिसका की इस्तेमाल हम अपने दैनिक जीवन मे विभिन्न कार्यों के लिए बखूबी कर रहे है लेकिन जब मोबाइल मे इंटरनेट डेटा या रिचार्ज नहीं होता है तब मोबाइल अक्सर हमें खाली खोखे के समान लगता है क्योंकि उसके बिना हम मोबाइल मे काफी सारे चीजों जिसका इस्तेमाल हम अधिकतर करते है उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते है।
जब हम रिचार्ज करवाते है तब हमें कॉलिंग तो अनलिमिटेड मिलता है लेकिन यहाँ पर इंटरनेट डेटा सिर्फ 1GB या 2GB तक ही मिलता है जो की अक्सर इधर उधर की चीजों मे ही खत्म हो जाता है जिसकी खबर ही नहीं होती है ऐसे मे हमें अलग से डेटा रिचार्ज करवाना पड़ता है लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की 1GB या 2GB बहुत होता है इसका अगर हम सही से इस्तेमाल करे तो यह दिनभर आराम से चल और बच भी जाएगा।
इसके लिए हमें अपने मोबाइल मे सही सेटिंग करनी होगी और साथ मे कुछ तरीकों को भी अपनाना पड़ेगा तो चलिए अगर आपका भी मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है, तब आपको मोबाइल मे इंटरनेट डाटा बचाने की सेटिंग कैसे करे? इसके बारे मे विस्तार से बताता हूँ।
आखिर क्यों मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है?
अक्सर जब हम अपने मोबाइल पर उच्च गुणवत्ता के साथ इंटरनेट पर वीडियोज ऑनलाइन देखते है, इंटरनेट से काफी सारी बड़ी बड़ी फाइल डाउनलोड करते है, ऐप्स को अपडेट करते रहते है, सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करते है, फालतू के ऐप्स मोबाइल पर इंस्टॉल रखते है एवं कुछ इसी तरह Heavy Task Perform करते है जिसमे की इंटरनेट डाटा की खपत काफी अधिक होती है तब हमारे मोबाइल मे मौजूद इंटरनेट डेटा काफी जल्दी खत्म हो जाता है।
डाटा बचाने की सेटिंग कैसे करे?
अधिकतर मोबाइल उपयोगकर्ताओ को मोबाइल मे मौजूद इंटरनेट बचाने वाले सेटिंग के बारे मे पता ही नहीं होता है जिस वजह से वे इसे सक्रिय नहीं करते है इसी वजह से अक्सर उनका डेटा काफी जल्दी खत्म हो जाता है, आजकल के आने वाले स्मार्टफोन मे एवं स्मार्टफोन मे मौजूद एप्लीकेशन सभी मे इंटरनेट डेटा को बचाने की सेटिंग मौजूद होती है जिसे अगर हम सही तरीके से सेट कर देते है तो हमारा इंटरनेट डेटा बहुत ही कम खर्च होगा और दिनभर चलेगा।
डाटा बचाने की सेटिंग की आप भी अपने मोबाइल पर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल पर सक्रिय कर सकते है –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के सेटिंग को ओपन कीजिए उसके बाद Sim Cards And Mobile data या फिर Mobile Network का एक सेटिंग मिलेगा जिसका नाम आपके मोबाइल कंपनी के हिसाब से अलग हो सकता है उस पर क्लिक कर दीजिए।
2. अब एक नया टैब खुल जाएगा जहां पर आपको अलग अलग सेटिंग मिल जाएंगे जिसमे Data Usage का एक सेटिंग मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
3. उसके बाद Data Usage का टैब खुल जाएगा जहां पर आपके मोबाइल मे इस्तेमाल की गई इंटरनेट डेटा की जानकारी दिखाई जाएगी एवं Data Saver का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
4. जिसके बाद ऊपर Data Saver को सक्रिय करने का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद एक एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे Turn On वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
5. उसके बाद आपके मोबाइल मे इंटरनेट डाटा बचाने वाला सेटिंग जिसे आमतौर पर Data Saver कहते है सक्रिय हो जाएगा फिर आपका डेटा पहले के मुकाबले बहुत ही कम खत्म होगा।
मोबाइल मे इंटरनेट डेटा कैसे बचाये (Internet Data Kaise Bachaye)
वैसे मोबाइल मे Data Saver को सक्रिय कर देने से हमारे मोबाइल मे इंटरनेट डेटा की खपत काफी कम हो जाती है लेकिन इसके अलावा अगर हम अपने मोबाइल के इंटरनेट और अधिक बचाना चाहते है ताकि हम दिनभर इंटरनेट का उपयोग कर लेकिन डेटा खत्म न हो तब ऐसी स्तिथि मे हम कुछ विशेष प्रभावी तरीकों को अपना सकते है जिसको अपनाने से आपके मोबाइल मे डेटा की खपत बहुत ही कम होगी एवं शायद इन्ही तरीकों को नहीं अपनाने की वजह से ही इंटरनेट डेटा की खपत मोबाइल मे काफी अधिक होती है –
1. Video Streaming Quality सीमित रखे.
अक्सर जब हम यूट्यूब या किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म पर वीडियोज ऑनलाइन देखते है तब इसी मे ही हमारा काफी अधिक मोबाइल डेटा खर्च होता है क्योंकि आजकल के वीडियोज Full HD 1080p जैसे उच्च गुणवत्ता के होते है जिन्हे ऑनलाइन Stream करने के लिए काफी अधिक इंटरनेट डेटा की आवश्यकता पड़ती है।
इसी वजह से अगर आप कभी भी किसी प्लेटफॉर्म मे कोई भी वीडियो ऑनलाइन देख रहे है तब सबसे पहले उसकी गुणवत्ता घटा हमें वीडियो के कोने मे ही इसका विकल्प देखने को मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप वीडियो की गुणवत्ता अपने अनुसार सेट कर सकते है वीडियो की गिनवत्ता 360P रखना चाहिये जिसमे ठीक ठाक आपको दिखाई भी देगा और साथ मे आपका डेटा भी बहुत कम खर्च होगा।
2. फालतू ऐप्स को Uninstall कर दे.
वर्तमान समय मे तरह तरह के फालतू ऐप्स भी इंटरनेट पर मौजूद है जिसका की इस्तेमाल काफी सारे लोग करते है हमें जिस ऐप की आवश्यकता नहीं है उसका इस्तेमाल हमें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिये क्योंकि मोबाइल मे मौजूद समस्त मोबाइल के Battery इस्तेमाल करते है और साथ मे इंटरनेट डेटा की भी खपत करते है जिससे मोबाइल का इंटरनेट काफी तेजी से खत्म होता है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है की प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे ऐप्स मौजूद है जो की अपने ऐप पर ढेर सारे विज्ञापन चलाते है एवं मोबाइल के Background मे भी Run होते रहते है जिससे की डेटा का काफी अधिक खपत होता है इस वजह से अगर आप अपने मोबाइल का डेटा बचाना चाहते है तब अपने मोबाइल सभी फालतू ऐप्स को डिलीट कर दे और सिर्फ काम के ऐप्स रखे।
3. मोबाइल के ऐप्स का ऑटो अपडेट बंद कर दे.
हर एक एंड्रॉयड मोबाइल मे गूगल प्ले स्टोर होता है जिसके जरिए ही हम मोबाइल मे कोई भी ऐप इंस्टॉल करते है और लगभग ज्यादातर ऐप्स जो हमारे एंड्रॉयड मोबाइल मे मौजूद होते है वे इसी से इंस्टॉल किए गए होते है ऐसे मे प्ले स्टोर पर ऑटो अपडेट का एक Feature मिलता है जो Default रूप से सक्रिय ही रहता है।
जिसकी वजह से मोबाइल पर प्ले स्टोर से इंस्टॉल किए गए ऐप्स मे अपडेट आने पर वे अपने आप ही अपडेट हो जाते है जिसकी वजह से हमारी मर्जी के बिना ही हमारा इंटरनेट डेटा खत्म होता रहता है इसी वजह से हमें इसे बंद रखना चाहिये ताकि बार बार ऐप्स मे अपडेट आने पर वे ऑटोमैटिक अपडेट न हो और हमारे मोबाइल फोन का इंटरनेट डेटा भी बचा रहे।
4. सभी सोशल मीडिया मे डेटा सेवर अवश्य सक्रिय रखे.
मोबाइल फोन के अलावा अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबूक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप इत्यादि पर भी Data Saver का Feature मिलता है जिसे अक्सर हमें सक्रिय रखना चाहिये क्योंकि वर्तमान समय मे अधिकतर मोबाइल उपयोगकर्ता सोशल मीडिया का उपयोग करते ही रहते है जिस पर ही उनका अधिकतर डाटा खत्म होता है।
अब सोशल मीडिया मे डेटा की अधिक खपत को रोकने के लिए हमें हर सोशल मीडिया मे Data Saver वाले Feature सक्रिय करना चाहिये जिसे की हम हर एक सोशल मीडिया ऐप की सेटिंग मे जाकर कर सकते है ऐसा करने से आप जब भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे तब इंटरनेट डाटा की खपत कम से कम होगी।
5. ब्राउजर मे डेटा सेवर चालू रखे.
हर एक स्मार्टफोन मे कोई न कोई ब्राउजर मौजूद होता ही है और समस्त एंड्रॉयड मोबाइल मे Chrome Default रूप से मौजूद रहता ही है, मोबाइल मे अलग अलग वेबसाइट्स को Visit करने के लिए, अलग अलग फाइल डाउनलोड करने के लिए और भी कई सारे कार्यों के लिए ब्राउजर का उपयोग करते ही है ऐसे मे ब्राउजर मे बहुत सारा इंटरनेट डाटा खर्च होता है।
जिससे बचने के लिए हमें अपने ब्राउजर मे Data Saver को सक्रिय रखना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से ब्राउजर अपनी गुणवत्ता थोड़ी सी घटा देता जिससे हमारा इंटरनेट डाटा की खपत कम हो जाती है और हमारा डाटा बचता है।
6. मोबाइल डेटा को जरूरत पड़ने पर ही सक्रिय करे.
जैसे हम ब्लूटूथ या वाईफाई को जरूरत पड़ने पर ही सक्रिय करते है उसी तरह हमें अपने मोबाइल डाटा को जरूरत करने पर ऑन करना चाहिये क्योंकि अक्सर जब हम मोबाइल डाटा को हमेशा ऑन रखते है तब हमारे मोबाइल मे मौजूद ऐप्स अलग अलग तरह से डाटा का इस्तेमाल करते रहते है जिससे डाटा की खपत होती रहती है।
इसके अलावा मोबाइल डाटा को ऑन रखने से फालतू के Notifications भी आते रहते है इसी वजह से हमें जरूरत पड़ने पर ही अपने मोबाइल डाटा को ऑन करना चहए।
7. Lite ऐप्स का उपयोग करे.
कई सारे ऐसे ऐप्स जिनका की हम उपयोग अपने दैनिक जीवन काफी अधिक करते रहते है जैसे Facebook, Instagram इत्यादि इनमे हमारे फोन का इंटरनेट डाटा काफी अधिक इस्तेमाल होता है जिससे बचने के लिए हम इन ऐप्स का Lite Version इंस्टॉल करके उन्हे इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि सबसे पहली बात उनका Size काफी कम होता है।
दूसरी बात इनको इस्तेमाल करते समय इंटरनेट डाटा का खपत भी काफी कम होता है कोई ये इतने Heavy नहीं होते है जिस वजह से ये इंटरनेट का उपयोग भी काफी कम करते है इस वजह से आप मुख्य ऐप को इंस्टॉल करने के बजाय उनका Lite Version जैसे Facebook Lite, Instagram Lite, Messenger Lite इत्यादि को इंस्टॉल करके अपने मोबाइल का डाटा बचा सकते है।
निष्कर्ष
मोबाइल डाटा का इस्तेमाल अगर हम सही से करे तो हमारे लिए 1 GB डाटा ही दिनभर के लिए पर्याप्त रहेगा लेकिन अक्सर लोग सही तरीके से अपने मोबाइल मे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है जिस वजह से उनका दैनिक डाटा अक्सर ही खत्म हो जाता है अब मैंने आप सभी पाठको के साथ डाटा सेवर की सेटिंग करके मोबाइल डेटा कैसे बचाये? इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी साझा कर दी है।
उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे मैंने आप सभी पाठको के साथ इंटरनेट डाटा को बचाने से संबंधित काफी सारी जानकारीया साझा की है वह आप सभी पाठको के लिए काफी काम का रहा होगा जिसके माध्यम से आपने अपने समस्त प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर लिए होंगे और फिर भी कोई प्रश्न रह गया है तब बिना किसी हिचकिचाहट के उस प्रश्न को नीचे Comment मे लिख दीजिए।