किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसे अनब्लॉक कैसे करे – 2024

मोबाइल फोन की इस दुनिया मे अक्सर हम रोजाना काफी सारे लोगों को कॉल करते है एवं कुछ उसी तरह काफी सारे लोग भी हमें कॉल करते है लेकीन कुछ ऐसे लोग होते है जो की जानबूझकर या जाने अनजाने मे हमारे मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देते है जिस परेशानी को देखते हुए अक्सर यह सवाल उठता है की किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसे अनब्लॉक कैसे करे? इसी के बारे मे इस आर्टिकल मे जानेंगे।

आज के समय मे किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक करना काफी सामान्य बात हो चुका है हर किसी को इसके बारे मे पता है जो की काफी अच्छी बात है इसके अलावा अच्छी बात यह भी है की ब्लॉक अनब्लॉक का यह Feature अब हमें सिर्फ कॉलिंग सिस्टम मे ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया साइट्स एवं चैटिंग Applications जैसे व्हाट्सप्प इत्यादि मे भी देखने को मिलता है।

कई बार हम खुद काफी सारे लोगों को जाने अनजाने मे कॉल करने से ब्लॉक कर देते है जिसके बारे मे हमें पता भी नहीं होता है फिर हम अपने ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे? ऐसे सवाल इधर उधर सर्च करते फिरते है इसके बारे मे भी हम बात करेंगे और इसका Solution भी बताएंगे और अगर आपको किसी ने गलती से या जानबूझकर ब्लॉक कर दिया है तो उसे अनब्लॉक कैसे करवाना है इसके बारे मे भी बताएंगे।

तो अगर आप भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे कीया जाता है, यह जानने मे रुचि रखते है तब आगे बढ़े तो चलिए जानना और कुछ सीखना शुरू करते है।

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे?

अगर आपने गलती से किसी को ब्लॉक कर दिया है तो उसे कैसे अनब्लॉक करते है और हमने अपने मोबाइल मे कितने लोगों को ब्लॉक कीया है इसे कैसे देख सकते है सबसे पहले हम यह जानते है, तो आप सभी पाठको को यह बता दे की अक्सर हम कॉल करते वक्त या कॉलिंग संबंधित कोई अन्य कार्य करते वक्त गलती से किसी को ब्लॉक कर देते है या फिर किसी कारण से हम जानबूझकर भी किसी नंबर को ब्लॉक कर देते है।

अब ऐसे मे अगर ब्लॉक किए हुए लोगों को अनब्लॉक करना है और यह देखना है की आपने अब तक कितने मोबाइल नंबर को ब्लॉक कीया है तब इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए –

1. गलती से या जानबूझकर ब्लॉक किए हुए नंबर को अनब्लॉक करना काफी आसान है इसके लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल मे Phone वाले ऐप यानि जहां से आप कॉल संबंधित कार्य करते है उसे ओपन कीजिए।

2. अब आपको अपने फोन मे ऊपर की ओर देखना है आपको तीन बिन्दु (Three Dots) दिखाई देंगे जिसपर की क्लिक कर दीजिए, उसके बाद कुछ और विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Setting वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

3. Setting वाले विकल्प पर क्लिक करते ही और कई सारे विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से आपको Black Numbers या Black List नामक विकल्प को ढूँढना है और फिर उसपर क्लिक कर देना है।

4. क्लिक करते ही आपके सामने वे सभी नंबर आ जाएंगे जिन सभी को आपने ब्लॉक कर रखा है अब उन्हे अनब्लॉक करने हेतु उस पर क्लिक कीजिए या फिर साइड मे दिखाई दे रहे Unblock वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

5. कुछ इसी तरह आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने मोबाइल मे समस्त ब्लॉक किए हुए नंबर को अनब्लॉक कर सकते है।

क्या किसी ने हमारे नंबर को ब्लॉक कर दिया तो उसे खुद से अनब्लॉक कर सकते है?

आपको सबसे पहले मैं यह बता दूँ की किसी ने हमारे नंबर को ब्लॉक कर दिया तो उसे खुद से अनब्लॉक करने के लिए कोई भी ऑफिसियल तरीका नहीं है जिससे ऐसा कर पाए और न ही कोई थर्ड पार्टी ऐसा तरीका है जिससे की आप ऐसा कर पाए इसीलिए अगर किसी ने हमारे मोबाइल नंबर को जानबूझकर ब्लॉक कर दिया है तब खुद से उसे अनब्लॉक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिये क्योंकि वह उसकी अपनी मर्जी है।

आपने किसी के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कीया है और वह खुद से अपने मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करके आपको परेशान करके तब आपको खुद अच्छा नहीं लगेगा।

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसे अनब्लॉक कैसे करे?

हमने अब तक Block Number Ko Unblock Kaise Kare? इसके बारे मे तो काफी अच्छे से जान लिया लेकीन कई बार कोई अन्य व्यक्ति हमें जानबूझकर या गलती से ब्लॉक कर देता है और जिसकी वजह से हम उसके नंबर पर कॉल या मैसेज नहीं कर पाते है ऐसे मे उसे हम किस तरह अनब्लॉक कर सकते है। तो आप सभी को बता दे की ऐसी स्तिथि मे सीधे तो अपने मोबाइल नंबर को उससे अनब्लॉक नहीं कर सकते है।

लेकीन हाँ कुछ तरीकों को अपनाकर किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसे अनब्लॉक कर सकते है जिन तरीकों को मैंने नीचे Mention कीया हुआ है –

1. बातचीत करके अनब्लॉक कीजिए.

आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की अगर आपके मोबाइल नंबर को सामने वाले व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है तब ऐसे मे सामने वाला व्यक्ति ही आपके मोबाइल नंबर को दोबारा अनब्लॉक कर सकता है आप खुद से उसे सीधे अनब्लॉक नहीं कर सकते है इस वजह से अगर आपको अपने मोबाइल नंबर को सामने वाले व्यक्ति से अनब्लॉक करवाना है।

तब इसके लिए आप असल दुनिया मे सामने वाले व्यक्ति से मिलिये और उससे बात कीजिए की आपके मोबाइल नंबर को उसने क्यूँ ब्लॉक कीया है उससे पूछिए की उन्होंने जानबूझकर ब्लॉक कीया है फिर गलती से हुआ है और अगर उसने नाराजगी जताते हुए ऐसा कीया है तब उनसे माफी मांग कर समझौता करके अपने मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करवा लीजिए।

2. किसी दूसरे सिम से कॉल करके अनब्लॉक करे.

जैसा की मैंने बताया की ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसके जरिए आप सीधे आप अपने मोबाइल नंबर को खुद से अनब्लॉक कर सकते है क्योंकि वह सामने वाले व्यक्ति की मर्जी है की वह आपके नंबर को ब्लॉक करे या नहीं है, ऐसे मे अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है और उसे अनब्लॉक करवाना चाहते है तब इसके लिए किसी अन्य सिम का जुगाड़ कीजिए।

या फिर आप अपने परिवार मे से या फिर दोस्तों मे से किसी दूसरे का फोन मांगिए और उसके जरिए आप उसे कॉल कीजिए जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है जिसके बाद वे आपके कॉल को Receive करेंगे फिर आपको उनसे कॉल मे प्रेमपूर्वक बात करना है और उनसे कॉल पर ही पूछना है उन्होंने आपके मोबाइल नंबर को क्यूँ ब्लॉक कीया है।

जिसके बाद वे उसका कारण बताएंगे और फिर आप उनके गलतफहमी को दूर कर दीजिए और उन्हे आपके मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करने का निवेदन कीजिए जिसके बाद उन्हे लगता की उसने गलत कीया है तब वे आपके मोबाइल नंबर को अनब्लॉक कर देंगे।

3. मैसेज करके अनब्लॉक कीजिए.

अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप उनको असल दुनिया मे मिल नहीं सकते है और न ही वह Unknown Numbers के कॉल को स्वीकार कर रहा है तब ऐसी स्तिथि मे आप एक और तरीका अपनाकर उनसे बात कर सकते है और बात करके अपने मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करवा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले अलग अलग Messaging Social Media Apps जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट को ढूंढिए और वहाँ पर उन्हे मैसेज कीजिए, उसके जरिए आप उनसे यह पूछिए की उन्होंने आपका नंबर किस कारण से ब्लॉक कर दिया क्या आपने कोई गलती कीया है या नहीं इसके बारे मे पूछिए।

फिर आप उनके अनुसार समझौता कर लीजिए और उन्हे मैसेज पर ही अनब्लॉक करने को कहिए।

यहाँ पर ध्यान दे की आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का निर्णय सामने वाले व्यक्ति के ऊपर होता है इसमे आप कुछ नहीं कर सकते है उनके मर्जी के बिना कभी भी इधर उधर के तरीके से खुद के मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करने की कोशिश न करे। 

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

नंबर ब्लॉक करने पर क्या होता है?

जब हम अपने मोबाइल से किसी मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देते है तब वह मोबाइल नंबर वाला व्यक्ति उस नंबर से हमें कॉल और मैसेज दोनों ही नहीं कर पाएगा।

कैसे पता करें कि हमारा नंबर ब्लॉक है?

अगर आप अपने नंबर से कॉल कर रहे है और कॉल नहीं जा रहा है तब हो सकता है की सामने वाले व्यक्ति ने आपके नंबर ब्लॉक कर दिया है जिसे Confirm करने के लिए आप किसी दूसरे नंबर से कॉल कीजिए अगर कॉल जा रहा है और सामने वाला व्यक्ति उसे उठा भी रहा है तब आपके नंबर को पक्का ब्लॉक कर दिया गया है।

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने का क्या कोई ऐप है?

अगर सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है तब उसे अनब्लॉक करने के लिए कोई भी ऐप उपयोगी नहीं होगा।

निष्कर्ष

किसी को ब्लॉक करना या अनब्लॉक करना यह हर किसी की अपनी पर्सनल मर्जी है क्योंकि कई बार हमें खुद नकारात्मक लोगों को अपनी जिंदगी से निकालना पड़ता है जिसके लिए हम सबसे पहले उन्हे अपने मोबाइल से ब्लॉक कर देते है ताकि वह हमें परेशान और संपर्क न कर पाए इसी वजह से हमें सामने वाले व्यक्ति के मर्जी से प्रेमपूर्वक खुद के मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करवाना चाहिये यह सबसे अच्छा तरीका है खुद के मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करने का।

उम्मीद है की आप सभी पाठको ने किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसे खुद से अनब्लॉक कैसे करे? इस विषय मे विस्तार, सटीकता से सही जानकारी प्राप्त कर ली होगी और आपने इस लेख के जरिए काफी कुछ सीखा होगा। अभी भी आपके मन मे इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव देना चाहते है तब उसे आप बेझिझक नीचे Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment