काफी सारे ऐसे लोग है जो की गूगल की सहायता से अपने सभी फोटोज की निकालना चाहते है जिस वजह से वे अक्सर गूगल से यह सवाल पूछते रहते है की मेरा फोटो निकालो गूगल? लेकिन इस सवाल का एक बेहतरीन जवाब उन सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है, दरअसल आज के समय मे अगर आप गूगल असिस्टेंट से यही सवाल पूछते है तब गूगल आपके फोन का कैमरा ओपन करके उससे फोटो खींच देगा।
तो यहाँ पर यह सवाल आता है की आखिर गूगल से अपना फोटो कैसे निकाले? क्योंकि हम सभी मे से अधिकतर स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओ के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है जिसमे हमें गूगल के ही प्रोडक्ट और सेवाये देखने को मिलते है ऐसे मे हमारा कई सारे फोटो मे ही Saved रहता है जिसके बारे मे अक्सर एक आम मोबाइल फोन उपयोगकर्ता को पता ही नहीं होता है।
इसके अलावा आप सभी लोगों के मन मे यह भी सवाल होगा की हम भी अपने फोटो को गूगल सर्च इंजन मे सर्च करके कैसे निकाल सकते है, क्योंकि गूगल पर हम किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम सर्च करके उसके काफी सारे फोटोज को निकाल सकते है ऐसे मे हम अपने फोटो कैसे इसी तरह निकाल सकते है इसी के बारे मे मैं आप सभी को एक एक कर के विस्तार से बताऊँगा।
तो फिर चलिए अब हम एक एक कर के विस्तार से उस विषय के बारे मे जानना शुरू करते है।
मेरा फोटो निकालो गूगल?
गूगल असिस्टेंट के बारे मे पता तो होगा ही जिससे अक्सर हम तरह तरह के सवाल पूछते है जिसका जवाब वे काफी जल्दी दे देती है और इसी तरह उससे अगर कुछ कार्य करवाना होता है जैसे गाना सुनना है, तब गाने का नाम बोलकर गाना लगाने के लिए हम कह सकते है जैसे गूगल यूट्यूब पर लुका छुपी गाना लगाइए, तो गूगल असिस्टेंट आपके फोन का यूट्यूब खोल के वहाँ पर लुका छुपी गाना प्ले कर देगा।
लेकिन इसी तरह अगर आप गूगल की सहायता से अपना फोटो निकालना चाहते है और उसके लिए आप गूगल असिस्टेंट से कहेंगे की गूगल मेरा फोटो निकालो? तब गूगल तुरंत ही आपके मोबाइल फोन का कैमरा आपका फोटो खींच देगा, न की आपका फोटो गूगल से ढूंढकर निकाल देगा और साथ मे अगर आप उसे मेरा फोटो दिखाओ गूगल ऐसा कहेंगे तब वह Google Photos को ओपन कर देगा जहां से आपके Gallery के फोटो दिखाई देने लगेगा।
तो यहाँ पर अगर गूगल से अपना फोटो निकलवाना चाहते है या निकालना चाहते है तब ऐसे काम नहीं चलेगा बल्कि हमें खुद से दिमाग लगाकर गूगल से अपने फोटो को निकालना सीखना होगा जिसके बारे मे मैंने आगे बताया है।
क्या गूगल से फ़ोटोज़ निकाल सकते है?
अगर आपका मोबाइल कहीं खो जाता है या फिर आपके मोबाइल मे मौजूद फ़ोटोज़ डिलीट हो जाते है तब ऐसे मे गूगल के जरिए हम उन फोटोज को दोबारा निकाल सकते है लेकिन इसके लिए जरूरी है की आपका फ़ोटोज़ Google Photos मे पहले से अपलोड रहना चाहिये एवं Google Photos से लॉगिन किया हुआ गूगल खाते का पासवर्ड और ईमेल आइडी भी आपको पता होना चाहिये।
दरअसल जब हम Google Photos मे अपना कोई फोटो अपलोड करते है तब वह गूगल खाते मे Cloud Storage पर Saved हो जाता है फिर जब मोबाइल खो जाता है तब भी हम अपने उस गूगल खाते को किसी और मोबाइल मे लॉगिन करके Google Photos के द्वारा अपने फ़ोटोज़ को दोबारा निकाल सकते है और इसी तरह आप अपने फोटो को गूगल ड्राइव मे Saved करके रखते है तब भी आप उसे इसी तरीके से किसी भी मोबाइल मे निकाल सकते है।
लेकिन अगर आपने गूगल ड्राइव या Google Photos मे अपने फ़ोटोज़ को Save करके नहीं रखा है तब उसे आप किसी दूसरे मोबाइल मे निकाल नहीं पाएंगे। लेकिन आप अपने गूगल प्रोफाइल के फ़ोटो बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है।
गूगल से अपना फोटो कैसे निकाले?
अगर आप गूगल सर्च इंजन से अपने फोटो को ढूंढकर निकालना चाहते है तब इसके लिए यह बेहद ही जरूरी है की आपका फोटो गूगल पर, आपके नाम के साथ अपलोड होना चाहिये ताकि जैसे ही आप अपना नाम सर्च करे तब आपका फोटो Photos वाले सेक्शन मे दिखाई दे, लेकिन गूगल सर्च इंजन पर आपका फोटो तभी अपलोड होगा जब कोई उसे किसी वेबसाइट पर अपलोड करता है।
ऐसे मे हर एक व्यक्ति का फोटो तो जरूरी नहीं है की किसी वेबसाइट ने अपलोड कर रखा हो, तब ऐसी स्तिथि मे गूगल सर्च इंजन के द्वारा हम अपना फोटो तो नहीं निकाल पाएंगे, लेकिन हाँ आप अपने गूगल का फोटो निकालकर उसे देख सकते है क्योंकि जब भी हम गूगल मे खाता बनाते है तब हम उसमे अपना प्रोफाइल फोटो जरूर लगाते है ऐसे मे आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके गूगल से अपना फोटो निकालकर देख सकते है –
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मे गूगल ऐप को ओपन कर लीजिए।
- जिसके बाद अब आपके सामने ऊपर सर्च का विकल्प मिलेगा और नीचे Articles मिल जाएंगे।
- जिसमे से ऊपर कोने के साइड मे आपका गूगल खाते का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके गूगल खाते का नाम और उससे जुड़ी जानकारी दिखाई देने लगेगी।
- जिसमे से आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपके गूगल का फोटो निकलकर सामने आ जाएगा।
- कुछ इस तरह आप गूगल से अपना फोटो निकालकर देख सकते है।
गूगल ड्राइव से अपने गूगल का फोटो निकालिए
इसके अलावा काफी सारे ऐसे लोग है जो की गूगल ड्राइव पर भी अपना फोटो अपलोड करके रखते है लेकिन उन्हे गूगल ड्राइव से फोटो निकालना नहीं आता है ऐसे मे भी वे गूगल मेरा फोटो निकाले, यह सर्च करते है उन सभी को बता दे की आप निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर गूगल ड्राइव से फोटो को अपने फोन मे वापिस ला सकते है –
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन मे गूगल ड्राइव को ओपन कर लीजिए।
- अब आपने उसमे अगर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन नहीं कर रखा है तब उसे कर लीजिए।
- जिसके बाद गूगल ड्राइव ओपन हो जाएगा और आप Home वाले सेक्शन मे पहुँच जाएंगे।
- जहां पर अगर आपने अपना कोई फोटो अपलोड कर रखा है तब वह आ जाएगा।
- अब आप अपने जिस भी फोटो को गूगल ड्राइव से बाहर निकालना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
- जिसके कुछ समय पश्चात लोड लेने के बाद अब वह फोटो बड़े साइज़ मे दिखाई देने लगेगा और ऊपर तीन लाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Download वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
- जिसके बाद वह फोटो आपके फोन के Gallery मे सेव हो जाएगा कुछ इस तरह आप गूगल ड्राइव से अपना फोटो निकाल सकते है।
निष्कर्ष
आज के समय मे अधिकतर मोबाइल इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के पास एंड्रॉयड फोन ही होता है जिसमे की गूगल के काफी सारे उत्पाद और सेवाये पहले से ही सिस्टम मे मौजूद होते है ऐसे मे हमारा नाम से लेकर फोटो तक काफी सारी चीजे गूगल के पास उनके डेटाबेस मे मौजूद होता है लेकिन यहाँ पर गूगल सर्च इंजन मे सर्च करके सीधे आप अपने फोटो को तभी निकाल जब आपका फोटो किसी वेबसाइट मे Uploaded रहेगा।
उम्मीद है की यह लेख जिसमे की मैंने गूगल से अपना फोटो कैसे निकालते है? एवं इससे जुड़े समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा किया है वह आपके लिए काफी काम का रहा होगा, अगर आपका कोई सवाल इस लेख से जुड़ा अभी भी रह गया है तब आप उसे बिना किसी हिचकिचाहट के नीचे Comment मे Type करके हमें बता सकते है।