ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए? ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर करना सीखिए

ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए? यह एक ऐसा सवाल बन चुका है जिसका जवाब आज के समय में हर कोई जानना चाहता है और मोबाइल ऑनलाइन मंगवाना सिखना चाहता है आज के इस लेख में हम ऑनलाइन मोबाइल खरिदना सिखने वाले है.

आज के समय में मोबाइल तो हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन जब कोई मोबाइल सेट ऑनलाइन मोबाइल खरिदना चाहता है तो वह खरिद नही पाता है क्योकि ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगवाते है यह नही आने के कारण इस वजह से और बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति है जो अभी भी इस डिजीटल समय में ऑनलाइन शॉपिंग पर विश्वास नही करते है.

आपको यह बता दे कि आज के समय में ऐसे भरोसेमंद ई काॅमर्स वेबसाइट्स है जिन से आप ऑनलाइन मोबाइल मंगवा सकते है वह भी बिना किसी परेशानी के और आप पैसा तभी देगें जब मोबाइल आपके दिए गये पते (Address) पर पहुंचता है अगर ऑनलाइन मोबाइल खरिदते या मंगवाते है तो हमें सस्ते दामो पर अच्छा फोन मिल जाता है जो कि एक अच्छी बात है और साथ में त्यौहारों पर बहुत ज्यादा discount भी मिलता है इसलिए हमें ऑनलाइन मोबाइल मंगवाना चाहिए तो चलिए सिखते है कैसे ऑनलाइन मोबाइल आर्डर करें.

ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए?

ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने के बहुत सारे अलग अलग ई काॅमर्स वेबसाइट है लेकिन जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ई काॅमर्स वेबसाइट है वह Amazon और Flipkart है यह पुरी तरह सुरक्षित है इन दोनो के माध्यम से आप कोई भी मोबाइल ऑनलाइन खरिद सकते है कुछ इस प्रकार.

1. Amazon से ऑनलाइन मोबाइल मंगाए

वर्तमान समय में जो सबसे पॉपुलर ई कॉमर्स वेबसाईट हैं वह amazon हैं जी हाँ आज के समय में सबसे बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon जिस पर आप ऑनलाइन मोबाइल खरीद सकते हैं amazon से ऑनलाइन मोबाइल कुछ इस प्रकार मँगवा सकते हैं.

amazon से ऑनलाइन मोबाइल मँगवाने के लिए amazon के वेबसाईट या फिर amazon मोबाईल एप पर जाए फिर आपको पहले amazon पर अकाउंट बनाना हैं  amazon में अकाउंट बनाने के लिए यह प्रोसेस फॉलो करे.

  1. Amazon की ऑफिसियल वेबसाईट या फिर एप में जाने के बाद log in पर क्लिक करें.
  2. सबसे नीचे दिख रहे create your amazon account पर क्लिक करे.
  3. अपना नाम, ईमेल आइडी या फोन नंबर डाले, एक पासवर्ड बनाए फिर बनाए हुए पासवर्ड को दोबारा लिखे.
  4. अगर आपने फोन नंबर नहीं add नहीं किया हैं तों अब खुद फोन नंबर add करे.
  5. फिर add किए हुए फोन नंबर पर 6 अंकों का ओटपी आएगा उसे लिखे.

और इतना सब करने के बाद amazon अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा amazon से अब कुछ इस प्रकार ऑनलाइन मोबाइल मँगवा सकते हैं.

  1. जो मोबाइल आप amazon से मंगवाना चाहते हैं उसे सर्च कर के उस पर क्लिक करे.
  2. amazon interfaceनीचे आपको अभी खरीदे (Buy Now) लिख मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  3. amazon interfaceअब आपको कुछ पेमेंट करने के कुछ तरीके मिल जाएंगे UPI, debit card/credit card इत्यादि.
  4. आप जिस पेमेंट मेथड से पेमेंट करना चाहते हैं वह पेमेंट मेथड सिलेक्ट करे और Conitinu) पर क्लिक करे.
  5. आप पे ऑन डिलीवरी भी सिलेक्ट कर सकते हैं इसमे आपको पैसा प्रोडक्ट आपके पास आने पर देना पड़ेगा.
  6. amazon interfaceअब एक पते (address) की जानकारी डाले जैसे नाम, फोन नंबर, पिनकोड, घर नंबर/फ्लैट नंबर, गाँव कालोनी, लैंडमार्क , शहर, राज्य इत्यादि.
  7. address की जानकारी सही तरह से भरने के बाद Order Now पर क्लिक करे.

यह सब प्रोसेस सफलतापूर्वक कम्प्लीट करने के बाद आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक हो जाएगा और अब आपने सफलतापूर्वक ऑनलाइन amazon से मोबाइल मँगवा लिया हैं कुछ दिनो के अंतर्गत आपके दिए गए पते (Address) पर आपका मोबाइल डिलीवर कर दिया जायेगा.

2. Flipkart से ऑनलाइन मोबाइल मंगाए

फ्लिपकार्ट भी एक पॉपुलर ई कॉमर्स वेबसाईट मे से एक हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन कुछ भी और कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं फ्लिपकार्ट से आप ऑनलाइन मोबाइल भी मँगवा सकते हैं फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए नीचे लिखे प्रोसेस को ध्यानपूर्वक फॉलो करे.

सबसे पहले फ्लिपकार्ट के एप को फोन में इंस्टॉल कर के मोबाईल Application को ओपन करे या फिर आप फ्लिपकार्ट के ऑफिसियल वेबसाईट में भी जा सकते हैं फ्लिपकार्ट की एप या फिर वेबसाईट में जाते ही log in इंटरफेस खुल जाएगा आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना हैं फ्लिपकार्ट में अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

  • New to flipkart? Create new account पर क्लिक करे फिर खुद का मोबाईल नंबर डाले.
  • फिर आपने जो मोबाईल नंबर डाला हैं उस पर ओटपी आएगा उसे डाले और continue पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम और आप male हैं या female यह सिलेक्ट करे.

और इतना सब करने के बाद आपका फ्लिपकार्ट में अकाउंट बन जाएगा अब अकाउंट बनाने के बाद फ्लिपकार्ट से कुछ भी ऑनलाइन मोबाइल मँगवा सकते हैं फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल मँगवाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

  1. फ्लिपकार्ट में उस मोबाईल को सर्च करे जो मोबाइल आप मंगवाना चाहते हैं.
  2. आपको नीचे आपके मोबाइल से जुड़ी जानकारी दिख जाएगा.
  3. उसके बाद buy Now पर क्लिक करें.
  4. अब आपको अपना पता (address) add करना हैं जिस पते पर आप अपना मोबाइल मंगवाना चाहते हैं.
  5. पते मे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी हैं . जैसे अपना नाम, फोन नंबर, पिनकोड, राज्य, शहर, मकान नंबर/बिल्डिंग का नाम, एरिया/कालोनी इत्यादि.
  6. पते की जानकारी सही भरने के बाद एड्रेस सेव करे (Save address) पर क्लिक करे फिर continue पर क्लिक करे.
  7. अब आपको पेमेंट करने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जैसे – Upi, Net banking, Wallet, Debit card/Credit card, कैश ऑन डिलीवरी इत्यादि जिनमे से कोई एक पेमेंट करने का तरीका सिलेक्ट करना हैं.
  8. कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट कर सकते हैं इसमे आपको पैसा तब देना होगा जब आपका मोबाइल आपके पास पहुच जाएगा.
  9. फिर continue पर क्लिक करे.
  10. अब आपको captcha डाले जो सामने लिखा हैं.
  11. captcha डालने के बाद place order पर क्लिक करे.
  12. यह सब प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपने जो मोबाइल मँगवाया हैं वह सफलतापूर्वक आपके Address कुछ दिनों में पहुँच जाएगा.

3. कंपनी की वेबसाईट से ऑनलाइन मोबाईल मंगाए

हर एक मोबाइल कंपनी का इंटरनेट पर खुद का ऑफिसियल वेबसाईट होता हैं जिस पर जाकर आप ऑनलाइन उस कंपनी का फोन खरीद सकते हैं किसी भी कंपनी का मोबाइल ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं तो आप उस कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर उस मोबाइल को पूरी सिक्युरिटी के साथ खरीद सकते हैं.

जैसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन कॉम्पनीया Apple, Samsung, Mi इन कॉम्पनियों का खुद का इंटरनेट पर एक वेबसाईट हैं जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से इन पॉपुलर कॉम्पनियों के स्मार्टफोन्स को खरीद सकता हैं जिस प्रकार Flipkart, amazon से मोबाईल ऑनलाइन खरीदते हैं कुछ उसी प्रकार जिस कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उस कंपनी के वेबसाईट मे जाकर उस स्मार्टफोन को मँगवा सकते हैं.

निष्कर्ष

उम्मीद हैं की आपने यह जान लिया हैं की ऑनलाइन मोबाइल कैसे मंगाए? वो भी बिना की समस्या के अगर आपको ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर करने मे कोई भी समस्या हो रही हैं तो आप हमे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर बता सकते हैं.

अगर आपके पास टेक्नॉलाजी से जुड़ा कोई भी समस्या है तो आप उस समस्या को नीचे कमेन्ट में लिखकर बता सकते हैं इस लेख को उन सभी लोगों के पास जरूर शेयर करे जो ऑनलाइन मोबाइल मँगवा सकते हैं ताकि वे भी सिख सके।

Leave a Comment