क्लाउड स्टोरेज क्या है, इसके प्रकार – What is Cloud Storage in Hindi

क्लाउड स्टोरेज क्या है, आपने भी जरूर क्लाउड स्टोरेज का नाम सुना होगा क्योंकि आज के समय मे यह काफी लोकप्रिय डेटा को स्टोर करने की टेक्नोलॉजी है, आज के समय मे लगभग एक से बढ़कर एक बड़ी कंपनी सभी अपने कई सारे डेटा को स्टोर करने के इसी क्लाउड स्टोरेज तकनीक का उपयोग करती है लेकीन क्या आपको इस बारे मे पता है।

पहले के समय मे डेटा को स्टोर करने मे काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, उस समय के हिसाब से पेन ड्राइव काफी अच्छा तकनीक साबित हुआ था डेटा को स्टोर करके एक स्थान से दूसरे स्थान मे ले जाने के लिए या फिर एक कंप्युटर से दूसरे कंप्युटर मे डेटा को ट्रांसफर करने के लिए लेकीन इसमे भी कुछ कमिया थी जैसे इसमे Store किए हुए डेटा को Access करने के लिए पेनड्राइव को कंप्युटर मे Attach करना पड़ता है।

पेन ड्राइव को हम किसी एक स्थान मे रखकर दूसरे स्थान से उसके डेटा को Access नहीं कर सकते थे और आज का समय ऐसा है की इंटरनेट पर हम अपने कितने भी Large Size वाले डेटा को Store करके रख सकते है और उसे कही पर भी घर बैठे इंटरनेट की मदद से कंप्युटर या मोबाइल पर Access कर सकते है यह सब क्लाउड स्टोरेज की वजह आज मुमकिन हो पाया है।

लेकीन अभी भी कई सारे ऐसे लोग है जिन्हे की क्लाउड स्टोरेज के विषय मे जानकारी नहीं है उनको जरूर आज के इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए क्योंकि क्लाउड स्टोरेज एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उस हर कोई कर रहा है।

इसी वजह से मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चुनाव किया जिसमे मैं आप सभी के साथ क्लाउड स्टोरेज से जुड़े सभी जानकारी जैसे क्लाउड स्टोरेज क्या है, क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है, इत्यादि को विस्तार से साझा करने वाला हूँ, तो चलिए फिर जानते है।

Contents दिखाए

क्लाउड स्टोरेज क्या है – What is Cloud Storage in Hindi

यह एक प्रकार का स्टोरेज टेक्नोलॉजी है जिसमे डिजिटल डेटा जैसे digital Files, Photo’s, Documents इत्यादि को एक Off Side Location यानि की Remote Server मे स्टोर किया जाता है जिसमे Store किए हुए डेटा को हम ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से किसी भी कंप्युटर या मोबाइल मे कभी भी और कही पर भी Access कर सकते है और यह Server एक Third Party Provider द्वारा Manage किया जाता है और यही Provider डेटा को Host, Manage और Secure करने के लिए Responsible होता है।

क्लाउड स्टोरेज के नाम को सुनकर ऐसा लगता है जैसे बादल मे डेटा को स्टोर किया जा रहा हो और काफी सारे लोग इसके नाम को सुनकर यही सोचते होंगे लेकीन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह एक Cloud Computing Model है जो की इंटरनेट पर डिजिटल डेटा जैसे digital Files, Photo’s, Documents इत्यादि को Cloud Computing Provider के माध्यम से स्टोर करने की अनुमति प्रदान करता है और उस स्टोर किए हुए डेटा को ऑनलाइन हम कभी भी और कहीं पर भी Access कर सकते है।

अगर हम क्लाउड स्टोरेज को एक आसान भाषा और सीधे शब्दों मे समझे तो यह एक स्टोरेज सिस्टम है जिसमे की डिजिटल डेटा ऑनलाइन Stored रहता है, मतलब मोबाइल या कंप्युटर मे अक्सर हमारे डेटा जैसे Photos, Videos Stored रहते है ये सभी Locally Stored रहते है वही पर क्लाउड स्टोरेज मे डेटा ऑनलाइन Stored रहते है जिसे हम जब चाहे इंटरनेट की मदद से Access कर सकते है।

काफी सारी क्लाउड स्टोरेज Provider हमे फ्री मे क्लाउड स्टोरेज की सुविधा एक सीमा तक प्रदान करती है जिसके बाद अगर हमें Large Scale पर क्लाउड स्टोरेज चाहिए तो Monthly Charge Pay करना होता है, आज के समय मे क्लाउड स्टोरेज का उपयोग काफी बड़ी संख्या मे बड़ी बड़ी कंपनी कर रही है।

क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है (Types)

वैसे तो अब हमने क्लाउड स्टोरेज को अच्छे से समझ लिया है लेकीन अब यह सवाल आता है की क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है? तो आपको बता दे की यह मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है जिन सभी प्रकारों को एक एक कर के समझते है :-

1. Private Cloud Storage.

इस तरह के क्लाउड स्टोरेज को Internal क्लाउड स्टोरेज या Enterprise Cloud के नाम से भी जाना जाता है, इसमे डेटा कंपनी के Intranet मे Stored रहता है जो की कंपनी के ही Firewall द्वारा Protect की जाती है इसमे Enterprise और Cloud Storage दोनों ही Integrated होते है, इसमे यूजर के पास ही पूरा Control होता है यह क्लाउड स्टोरेज कंपनी के लिए काफी अच्छा है।

2. Public Cloud Storage.

यह एक ऐसा क्लाउड स्टोरेज है जो की किसी सामान्य व्यक्ति के लिए बिल्कुल भी नहीं है बल्कि यह ऐसे बड़ी बड़ी कंपनीयो के लिए है जिन्हे की अपने महत्वपूर्ण Large डेटा को Stored करके रखना होता है इसमे Storage Management सबंधित कार्य Cloud Storage Provider के द्वारा किए जाते है, आपने AWS, Google Cloud इन सब का तो नाम सुना ही होगा ये सभी Public Cloud Storage Provider है।

3. Hybrid Cloud Storage.

आपने अभी तक Personal Cloud Storage और Public Cloud Storage के बारे मे जाना, दरअसल Hybrid Cloud Storage इन्ही दोनों का Combination होता है अगर कोई कंपनी चाहती है की यूजर का डेटा दो अलग अलग भाग मे स्टोर रहे तब वह इस Cloud Storage का उपयोग कर सकता है, जैसे यूजर के गोपनीय डेटा के लिए Personal Cloud और जो डेटा गोपनीय नहीं है उसके लिए Public Cloud।

4. Personal Cloud Storage.

यह एक काफी सामान्य क्लाउड स्टोरेज है जिसका उपयोग हर कोई कर रहा है ऊपर हमने Public Cloud Storage की बात की है दरअसल Personal Cloud Storage उसी का एक हिस्सा है इसे मोबाइल क्लाउड स्टोरेज भी कहा जाता है इसमे कोई भी एक यूजर अपने डेटा को अपलोड कर सकता है और उस डेटा को वह कही से भी Access कर सकता है। Google Drive, Windows Sky drive का तो नाम आपने सुन होगा ये सभी Personal Cloud Storage ही है।

क्लाउड स्टोरेज कैसे काम करता है (How its Work)

अब तक हमने क्लाउड स्टोरेज और इसके प्रकार के बारे मे तो जान लिया लेकीन अब यह सवाल आता है की आखिर यह क्लाउड स्टोरेज कैसे काम करता है? तो आपको बता दे की क्लाउड स्टोरेज प्रदान करने वाली कंपनी जैसे Amazon, Microsoft, Google इन सभी के पास काफी बड़े बड़े स्टोरेज सिस्टम मौजूद होते है जिन्हे हम एक तरह से Data Center कह सकते है।

यह बिल्कुल एक गोदाम की तरह ही होता है जिन गोदाम को काफी अधिक सुरक्षा प्रदान की जाती है और इन गोदामों मे काफी उच्च स्तर के Computers Server लगे होते है जिनकी Storage की क्षमता काफी अधिक होती है अब ये कंपनीया स्टोरेज सिस्टम जिसे Data Center भी कहते है इसे इंटरनेट नेटवर्क के साथ जोड़ देती है और इन्ही Storage को बेचती है।

अब जो भी उपयोगकर्ता इनके Cloud Storage मे अपने डेटा को Store करता है वे सभी डेटा इनके स्टोरेज सिस्टम यानि Data Center मे Stored होता है फिर उपयोगकर्ता जब चाहे उस डेटा को ऑनलाइन Access कर सकता है।

Data Center को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इनकी Team Data Center पर 24 घंटे निगरानी रखती है एवं उपयोगकर्ता का डेटा सिर्फ एक Computer Server पर Stored नहीं रहता है बल्कि अलग अलग Computer Server पर यूजर का डेटा Stored रहता है ताकि अगर किसी Server मे कोई दिक्कत हो जाए तो यूजर के डेटा को हानि न पहुंचे।

क्लाउड स्टोरेज के फायदे (Advantages)

अगर हम देखे तो क्लाउड स्टोरेज की वजह से स्टोरेज से संबंधित काफी सारी समस्याए का अब सामना पड़ता है ऐसे मे वर्तमान समय मे क्लाउड स्टोरेज के कई सारे फायदे है :-

1. स्टोरेज डिवाइस की अब आवश्यकता नही

large डेटा को स्टोर करने के लिए हमें स्टोरेज डिवाइस की आवश्यक होती है जिससे Maintain कर के रखना काफी कठिन है, ऐसे मे क्लाउड स्टोरेज मे हमें किसी भी तरह के डेटा को रखने के हमें कोई डिवाइस की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि यह Provider के Server पर Stored रहती है।

2. काफी सुरक्षित होता है

क्लाउड स्टोरेज मे हम जिस भी डेटा को स्टोर करते है वह बड़ी बड़ी कंपनी के Data center मे स्टोर रहता है जिसे उनकी टीम 24 मैनेज कर रही होती है जिसकी वजह से हमारा डेटा काफी अधिक सुरक्षित होता है।

3. एक ही फाइल को कई लोग Access कर सकते है

अगर कोई डेटा क्लाउड स्टोरेज मे Save है तब हम उस डेटा को कई सारे लोगों को Access करने की अनुमति प्रदान कर सकते है वह एक ही समय मे उस डेटा को Access कर सकते है इससे किसी भी तरह की सुरक्षा की भी कोई हानि नहीं होती है। गूगल ड्राइव का आपने उपयोग किया होगा उसमे स्टोर किए हुए फाइल को लिंक के माध्यम से किसी भी के लिए Accessible बना सकते है।

4. डेटा रिकवरी काफी बेहतरीन है

कई बार काफी महत्वपूर्ण डेटा किसी गलती की वजह से सिस्टम से डिलीट हो जाता है जिससे रिकवर करना सामान्य स्टोरेज मे कठिन होता है लेकीन वही पर क्लाउड स्टोरेज रिकवरी की काफी अच्छी सुविधा प्रदान करता है इसमे हम अपने डेटा का Full Recovery कर सकते है।

5. डेटा Management की समस्या से मुक्ति

क्लाउड स्टोरेज मे डेटा Management का कार्य पूर्ण रूप से Cloud Storage Provider कंपनी का होता है हमें मैनेजमेंट से संबंधित किसी भी समस्या से कोई मतलब नहीं होता है बल्कि हमें बस क्लाउड स्टोरेज मे अपने डेटा को स्टोर करना है और जिस अकाउंट मे हमने डेटा को स्टोर किया है उसके आइडी पासवर्ड को याद रखने की टेंशन होती है।

6. थोड़े समय के लिए भी हम क्लाउड स्टोरेज खरीद सकते है

कई बार क्या होता है की हमें कुछ ही समय के लिए स्टोरेज की आवश्यकता होती है ऐसे मे एक Permanent क्लाउड स्टोरेज खरीदने की आवश्यकता नहीं है बल्कि क्लाउड स्टोरेज को हम सिर्फ उतने ही दिनों के लिए खरीद सकते है जितने दिनों की हमें आवश्यकता है जिसकी वजह से पैसों की काफी बचत होती है।

7. कही भी और कभी भी Access कर सकते है

क्लाउड स्टोरेज मे स्टोर किए हुए डेटा को हम कही भी और कभी भी इंटरनेट का उपयोग करके Access कर सकते है इसमे किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है बस हमारे पास इंटरनेट होना चाहिए और डेटा को Access करने के लिए एक डिवाइस होना चाहिए।

क्लाउड स्टोरेज के नुकसान (Disadvantage)

वैसे तो क्लाउड स्टोरेज के फायदो की सामने इसके नुकसान बहुत कम है लेकीन इसके कुछ कुछ नुकसान है जो की निम्नलिखित है :-

1. यह किराये के जैसा होता है

क्लाउड स्टोरेज मे हमें जो स्टोरेज प्रदान की जाती है वह हमें कुछ समय के लिए किराये के रूप मे दी जाती है जिसका पेमेंट हमें समय समय पर करना होता है।

2. व्यवस्याओ के लिए अच्छा है लेकीन Individual के लिए नहीं

क्लाउड स्टोरेज की सुविधा किसी व्यवसाय के लिए अच्छा है लेकीन वही पर किसी Individual के लिए Rental Fee काफी महंगा होता है।

3. इंटरनेट पर निर्भर रहना पड़ता है

क्लाउड स्टोरेज मे किसी भी फाइल को अपलोड करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होती है और कुछ उसी तरह फाइल को Access करने के लिए भी हमें हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होती है मतलब हमें इंटरनेट पर निर्भर रहना पड़ता है।

4. डेटा Leak की समस्या

कई बार क्लाउड स्टोरेज मे स्टोर किया हुआ डेटा Leak भी हो जाता है क्योंकि डेटा आपके हाथ मे न होकर किसी दूसरे के पास है जो की काफी बड़ी समस्या है लेकीन Leak की समस्या हर एक Cloud Storage Provider के साथ नहीं होता है इसलिए Trusted Provider जैसे गूगल क्लाउड, Amazon AWS का ही उपयोग करना चाहिए।

5. Provider पूर्ण सहायता प्रदान नहीं करते है

वर्तमान समय मे क्लाउड स्टोरेज Provider अपने ग्राहकों को पूर्ण रूप से सहायता प्रदान नहीं करते है जैसा की होस्टिंग कंपनीया अपने ग्राहकों को प्रदान करती है जिस वजह से अगर ग्राहक को कोई समस्या होती है तब उसे खुद से उसका हल निकालना होता है।

क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण (Examples)

क्लाउड स्टोरेज के बारे मे हमने अभी तक काफी कुछ जाना लेकीन अब हम कुछ Cloud Storage Providers के बारे मे भी जान लेते है कुछ लोकप्रिय Cloud Storage Providers कंपनी को नीचे मैंने Mention कर दिया है :-

1. Google Cloud.

यह गूगल की ही कंपनी है जो की अपने ग्राहकों को क्लाउड स्टोरेज की सुविधा प्रदान करती है, जिसे गूगल द्वारा 2008 मे लॉन्च किया गया था आज के समय मे यह काफी लोकप्रिय Cloud Storage Providers है।

2. AWS.

इसका पूरा नाम Amazon web Service है यह भी काफी बड़ी और लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज प्रदान करने वाली कंपनी है जिसे Amazon INC. द्वारा 2006 मे लॉन्च किया गया था।

3. One Drive.

इसे Windows Sky Drive के नाम से भी जाना जाता है यह भी काफी बड़ी Cloud Storage Provider है जो की अपने ग्राहकों को फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी प्रादन करती है इसे माइक्रोसॉफ्ट INC. द्वारा 2007 मे लॉन्च किया गया था।

4. iCloud Drive.

यह भी एक काफी बड़ी क्लाउड स्टोरेज प्रदान करने वाली कंपनी है जिसे की Apple INC. द्वारा 2011 मे लॉन्च किया गया था।

क्लाउड स्टोरेज और क्लाउड कम्प्यूटिंग मे अंतर

आपको बता दे की क्लाउड स्टोरेज, क्लाउड कम्प्यूटिंग पर ही आधारित है, कई सारे लोगों को दोनों एक जैसे ही लगते है लेकीन इन दोनों मे काफी अंतर है जो निम्नलिखित है :-

Cloud StorageCloud Computing
यह एक प्रकार से इंटरनेट के माध्यम से दी जाने वाली स्टोरेज सर्विस है। यह एक प्रकार से इंटरनेट पर दी जाने वाली Computing Service है।
इसका इस्तेमाल Personal और Professional दोनों कार्यों के किया जाता है. इसका इस्तेमाल व्यवस्याओ के लिए ही किया जाता है.
क्लाउड स्टोरेज को अधिक स्टोरेज की आवश्यकता होती है। क्लाउड कम्प्यूटिंग को अधिक प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है।
इसके उदाहरण गूगल ड्राइव, i क्लाउड ये सभी है। इसके उदाहरण गूगल डॉक्स, आई चैट इत्यादि है।

निष्कर्ष

स्टोरेज की समस्याओ को दूर करने के ही क्लाउड स्टोरेज को बनाया गया है जिसका उपयोग अब एक से बढ़कर एक क्षेत्र मे किया जा रहा है, ऐसे मे क्लाउड स्टोरेज के बारे मे जानना हम सभी के लिए काफी आवश्यक है। अब मैंने आप सभी के साथ इस आर्टिकल के माध्यम से Cloud Storage Kya Hai, इससे संबंधित समस्त जानकारीयो Detailed मे साझा कर दिया है।

अब मुझे पूरा उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा और आपने इसे पढ़कर क्लाउड स्टोरेज क्या है (What is Cloud Storage in Hindi) इसके बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल कर ली होगी। अभी भी अगर आपके मन मे इस विषय से जुड़ा कोई स्वया या सुझाव है तो उसे Comment मे लिखिए।

1 thought on “क्लाउड स्टोरेज क्या है, इसके प्रकार – What is Cloud Storage in Hindi”

  1. बहुत ही सुंदर लेख! आपका ब्लॉग पढ़कर खुशी हुई और मन को शांति मिली। आपने इस विषय पर बहुत अच्छे रूप से लिखा है और मुझे यकीन है कि यह अन्य लोगों के लिए भी बहुत कुछ साबित होगा।

    Reply

Leave a Comment