काफी सारे लोगों का यह सवाल है की ऑनलाइन जॉब कैसे करे? क्योंकि इन दिनों सारी चीजे ऑनलाइन आ चुकी है इसका कारण है इन्टरनेट का आसानी से Accessible होना. जो की हम सभी के लिए काफी अच्छी बात है ऐसे मे हम सभी के ऑनलाइन जॉब के कई सारे विकल्प आ चुके है जिसका फायदा पढ़ा लिखा और कम पढ़ा लिखा कोई भी व्यक्ति उठा सकता है एवं ऑनलाइन जॉब करके पैसा कमा सकता है।
इसमे कोई शक की बात नहीं है की आज के समय मे ऑफलाइन जॉब मे बढ़ोतरी तो हुई है एवं कंप्युटर और मशीनों की वजह से घटी भी है लेकीन ऑनलाइन मे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ऑनलाइन के क्षेत्र मे जॉब पिछले दस सालों मे काफी अधिक बढ़ी है और आज के समय मे ऑनलाइन जॉब काफी अधिक है लेकीन इसकी मांग उतना नहीं है।
क्योंकि आज भी लोग आमतौर पर ऑनलाइन जॉब पर विश्वास नहीं करते है जिसका कारण है की लोगों ने ऑनलाइन तरह तरह के Frauds के बारे मे सुन रखा है। लेकीन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की ऑनलाइन सिर्फ Frauds ही होते है बल्कि वर्तमान मे ऑनलाइन की अलग सी दुनिया बन गई है जिसमे एक से बढ़कर एक बढ़ी कंपनी कार्य कर रही है और लाभ प्राप्त कर रही है।
उसी तरह एक से बढ़कर एक लोग ऑनलाइन जॉब करके या काम करके पैसा कमा रहे है और अपने जरूरतों एवं शौक दोनों को ही पूरा कर रहे है, ऐसे मे लोगों का मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे? यह सवाल पूछना जायज है इसी वजह से मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया।
जिसमे मैं आप सभी प्रिय पाठकों के साथ मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे? के बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ तो चलिए फिर जानते है और कुछ नया सीखते है।
क्या मोबाइल से ऑनलाइन जॉब किया जा सकता है?
सबसे पहले हम Ghar Baithe Mobile Se Online Job Kaise Kare, यह जानने से पहले हम यह जान लेते है की क्या मोबाइल से ऑनलाइन जॉब किया जा सकता है? तो इसमे मेरा जवाब है हाँ, क्योंकि आज के समय मे मोबाइल एक कंप्युटर से कम नहीं है जिससे हम कई सारे ऑनलाइन कार्यों को करके पैसा कमा सकते है।
कई सारे लोग Already ऑनलाइन की दुनिया मे मौजूद है जिन्होंने मोबाइल से ऑनलाइन काम करना शुरू किया था और आज उसी के बदौलत ऑनलाइन की दुनिया मे उनका अच्छा खासा नाम है और वे उससे पैसा भी कमा रहे है।
घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने के लिए क्या होना चाहिए?
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके पैसा कमाना चाहते है तब आपके पास कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए जो की अक्सर हर किसी के पास मौजूद होता है जिन सभी जरूरी चीजों को मैंने नीचे Mention किया है :-
1. एक बढ़िया स्मार्टफोन होना चाहिए.
ऑनलाइन जॉब करने के लिए सबसे जरूरी है की हमारे पास एक अच्छा और बेहतर स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि इसी के माध्यम से हम ऑनलाइन जॉब का कार्य कर सकते है। लेकीन अब सवाल है की हमारे पास कैसा स्मार्टफोन होना चाहिए तो आपको बता दे की आपके पास अगर 3GB RAM वाला स्मार्टफोन है तब आप इसमे भी कार्य कर सकते है लेकीन इसमे आपको थोड़ा बहुत हैंग का सामना करना पड़ेगा।
अगर आपके पास मे 4GB या 6GB RAM वाला फोन है तब ऑनलाइन जॉब के लिए यह और अच्छा रहेगा और अगर आपके पास एक लैपटॉप या कंप्युटर है तब यह आपके लिए और अधिक अच्छा रहेगा।
2. एक बढ़िया इन्टरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.
आज कल मोबाइल मे बिना इन्टरनेट के कोई काम नहीं होता है ऐसे मे अगर आप ऑनलाइन भी जॉब या ऑनलाइन कार्य करना चाहते है तब इसके लिए आपको एक बेहतर इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी जो की आजकल हम सब के फोन मे होता ही है।
3. बैंक अकाउंट होना चाहिए.
ऑनलाइन जॉब हो या ऑफलाइन जॉब दोनों मे ही हमें बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है अपने कमाए हुए पैसों को Receive करने के लिए, ऑफलाइन मे तो हम पैसों को Cash मे भी प्राप्त कर सकते है लेकीन ऑनलाइन मे अपने कमाए हुए पैसों को प्राप्त करने के लिए हमारे पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
अगर आपके पास बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए पैसे भी नहीं है तब आप एयरटेल पेमेंट बैंक या जिओ पेमेंट बैंक मे भी अपना अकाउंट फ्री मे खुलवा सकते है। इसके अलावा आपको अपना Paypal का अकाउंट भी बना लेना चाहिए यह बिल्कुल पेटीएम की तरह ही है लेकीन यह International Payments के लिए है।
घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे?
घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने के अनेक तरीके है जिसमे से कुछ ऐसे तरीके है जिसमे आपको पहले दिन से काम के बदले पैसा मिलने लगेगा लेकीन वहीं पर कुछ ऐसे भी तरीके है जिसमे आपकी कमाई पहले दिन से नहीं होगी बल्कि आपको कुछ समय तक धैर्य रखकर काम करना पड़ेगा जिसके बाद जब आप अपने कार्य मे सफल होने लगेंगे तब पैसा भी आने लगेगा।
नीचे मैंने उन सभी चुनिंदा कार्यों को विस्तार से एक एक के बताया है जिन कार्यों को मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे जॉब की तरह करके पैसे कमा सकते है और एक समय के बाद इसे आप Full Time कर सकते है :-
1. यूट्यूब पर काम करना शुरू कीजिए मोबाइल से.
ऑनलाइन बिल्कुल ऑफलाइन जॉब की तरह पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका यूट्यूब था और आज भी है, आज एक से बढ़कर एक यूट्यूब पर अपना चेहरा दिखाकर एवं बिना चेहरा दिखाए वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे है क्योंकि ऑनलाइन की दुनिया मे यूट्यूब एक काफी अच्छा तरीका है जिसके जरिए ऑनलाइन घर बैठे हम इतना पैसा कमा सकते है जिसकी कोई भी सीमा नहीं है।
आज के समय मे तो हम मोबाइल से ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है, इसके लिए हमें एक रुपये भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे कई सारे यूट्यूब पर Creators पहले से मौजूद है जिन्होंने कुछ वर्ष पहले मोबाइल पर ही यूट्यूब शुरू किया था और आज वे महीनों के काफी अच्छा पैसा घर बैठे ऑनलाइन कमा रहे है।
ऐसे मे आप लगातार घर बैठे ऑनलाइन जॉब की तलाश कर रहे है तब आपके लिए यूट्यूब सबसे अच्छा विकल्प रहेगा जिसमे आपको शुरू मे तो बिना पैसे के ही मोबाइल से ही काम करना पड़ेगा लेकीन एक समय बाद जब आपका चैनल चलने लगेगा फिर आप एक अच्छा Amount तक पैसा कमाने लगेंगे।
2. फेसबुक पर काम करना शुरू कीजिए मोबाइल से.
यूट्यूब की ही तरह फेसबुक भी अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने वाले Creators को पैसे देता है मतलब यूट्यूब चैनल को जिस तरह हम Monetize करके पैसा कमा सकते है कुछ उसी तरह ही हम फेसबुक पर भी अपने पेज को Monetize कर सकते है और पैसे कमा सकते है, ऐसे मे अगर आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से करने वाला जॉब ढूंढ रहे है तब आप फेसबुक को आजमा सकते है।
फेसबुक एक काफी बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर रोजाना करोड़ों लोग Active रहते है इस वजह से मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन कार्य करके पैसे कमाने के लिए फेसबुक काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमे यूट्यूब जितना प्रतिस्पर्धा यानि Competition भी नहीं है लेकीन इनकी Monetization का Criteria यूट्यूब से अधिक कठिन है।
अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने के इच्छुक है तब फेसबुक पर काम करना शुरू कर सकते है, क्योंकि हम मोबाइल से ही फेसबुक पर काम शुरू कर सकते है।
3. ब्लॉगिंग शुरू कीजिए मोबाइल से.
इन्टरनेट के आने के बाद ब्लॉगिंग ही एक ऐसा तरीका था जिससे की ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता था और आज भी इससे ऑनलाइन घर बैठे जॉब की तरह कार्य करके पैसे कमा सकते है यह सबसे पुराना और सबसे भरोसेमंद तरीका है ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का। पहले के समय मे ब्लॉगिंग करने के लिए कंप्युटर या लैपटॉप होना जरूरी था लेकीन अब ऐसा नहीं है।
मोबाइल से ही हम ब्लॉगिंग का कार्य शुरू कर सकते है यहां तक की कई सारे लोगों ने मोबाइल से ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर लिया है और अभी वे ठीक ठाक पैसा कमा रहे है। ऐसे मे अगर आप भी मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन जॉब की तरह ही कार्य करके पैसा कमाना चाहते है तब इसके लिए ब्लॉगिंग काफी अच्छा है।
यूट्यूब की तरह ही ब्लॉगिंग मे भी पहले दिन से पैसा नहीं आने लगेगा लेकीन हाँ अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते है तब जरूर ही ब्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा कमाने लग जाएंगे और इसमे आपको जॉब की तरह ही कार्य करना होगा लेकीन इसमे आपको कोई Order देने वाला मालिक नहीं होगा।
4. Freelancing शुरू कीजिए मोबाइल से.
Freelancing यूट्यूब और ब्लॉगिंग से अलग है क्योंकि इसमे हमें यूट्यूब और ब्लॉगिंग की तरह शुरू मे बिना पैसो के कार्य नहीं करना होता है बल्कि Freelancing से हमें पहले दिन से ही पैसा आने लगता है लेकीन ध्यान देने वाली बात है की इसे भी हम घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से ही कर सकते है और अगर आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप है तब और भी काफी अच्छा रहेगा।
Freelancing के तहत हमें सर्वप्रथम कोई भी कार्य आना चाहिए जैसे वीडियो एडिटिंग, कंटेन्ट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग इत्यादि जिसके बाद हमें अपने कार्य के हिसाब से Freelancing websites जैसे Fiverr, Upwork इत्यादि मे रजिस्टर करना है वहाँ से हमें ऐसे ग्राहक मिल जाएंगे जिन्हे अपना कार्य जैसे वीडियो एडिटिंग, कंटेन्ट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग इत्यादि हमसे करवाना होगा।
जिसके लिए वे ग्राहक हमें एक अच्छा Amount तक का पेमेंट करेंगे, जिसके बाद हम उनके कार्य को करके पैसा कमा सकते है। अगर आपको किसी भी तरह का कोई Skill Based कार्य नहीं आता है तब इसे आप मोबाइल से ही इन्टरनेट के माध्यम से सिख सकते है और मोबाइल से ही शुरू कर सकते है जिसके बाद आप दूसरों के लिए ऑनलाइन घर बैठे जॉब की तरह ही कर करके पैसा कमा सकते है।
5. कंटेन्ट राइटिंग शुरू कीजिए मोबाइल से.
कंटेन्ट राइटिंग का कार्य काफी अच्छा कार्य है जिसमे हमें Articles के Form मे तरह तरह के अलग अलग विषयों पर आधारित कंटेन्ट लिखना होता है जैसे की आप जो आर्टिकल पढ़ रहे है वह भी एक तरह का कंटेन्ट है जिसे मेरे द्वारा लिखा गया है। यह एक ऐसा कार्य है जिसे हम मोबाइल से ही कर सकते है एवं इसे हम इन्टरनेट की मदद से फ्री मे सिख सकते है।
कंटेन्ट राइटिंग को सीखने के लिए हमें अधिक से अधिक कंटेन्ट लिखने का प्रयास करना होगा और दूसरों के लिखे गए कंटेन्ट पढ़ते रहना होगा, जिसके बाद हम जब सिख जाते है तब हम दूसरों के लिए मोबाइल से ही कंटेन्ट लिखकर पैसा कमा सकते है, इन्टरनेट पर ढेरों Blogs है जिनके लिए हम कंटेन्ट लिख सकते है और जिसके लिए वे आपको अच्छा खासा पैसा आपके काम के हिसाब से Payment करेंगे।
आज के समय मे कंटेन्ट राइटर की मांग काफी अधिक है ऐसे मे अगर आप घर बैठे मोबाइल से करने वाला जॉब की तलाश कर रहे है तब कंटेन्ट राइटिंग शुरू कर सकते है।
6. वीडियो एडिटिंग का जॉब कर सकते है मोबाइल से.
वीडियो एडिटिंग एक ऐसा Skill है जिसे हम मोबाइल से ही ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से सिख सकते है एवं मोबाइल पर ही कर भी सकते है जिसके लिए हमें किसी को भी एक रुपये देने की जरूरत नहीं है यहाँ तक की हम मोबाइल से ही आजकल वीडियो एडिटिंग का जॉब करके पैसे भी कमा सकते है क्योंकि सोशल मीडिया का जमाना है इस वजह से वीडियो एडिटर की आवश्यकता सभी तरह के डिजिटल Creators को पड़ रही है।
यहीं कारण है की आज वीडियो एडिटर की मांग काफी अधिक है ऐसे मे अगर आप मोबाइल पर ही कार्य करके घर बैठे ठीक ठाक पैसा कमाना चाहते है तब आप सबसे पहले Professional वीडियो एडिटिंग सीखिए जिसे आप ऑनलाइन इन्टरनेट की मदद से सिख सकते है फिर आप अलग अलग कंटेन्ट Creators जैसे YouTubers, Shorts Creators इन सब के लिए कार्य कर सकते है।
आजकल यूट्यूब पर कई सारे Short वीडियो बनाने वाले Creators है जिन्हे उनके Shorts वीडियोज को एडिट करने के लिए मोबाइल वीडियो एडिटर की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे आप उनके लिए भी कार्य कर सकते है जिसके लिए वे आपको ठीक ठाक आपके काम के हिसाब से पैसे देंगे।
7. Thumbnail Designing का जॉब कर सकते है मोबाइल से.
आजकल यूट्यूबर जो की यूट्यूब पर वीडियो बनाते है उन्हे Thumbnail Designers की काफी आवश्यकता रहती है क्योंकि यूट्यूबर के पास और भी कई सारे कार्य होते है जिस वजह से उन्हे अपने वीडियो के Thumbnail को बनाने के लिए समय नहीं मिल पाता है जिसके लिए वे अलग से Thumbnail Designers को Hire करते है और उनसे ही अपने वीडियोज का Thumbnail Design करवाते है।
Thumbnail Designing के तहत हमें वीडियो का पोस्टर जो की वीडियो से पहले दिखाई देता है जिस पर की क्लिक करके हम वीडियो को देखते है उसी को ही डिजाइन करना होता है जिसे हम मोबाइल पर ही डिजाइन कर सकते है और अगर डिजाइन करना नहीं आता है तब हम मोबाइल पर ही डिजाइन करना सिख भी सकते है।
सीखने के बाद अगर हमें Professional तरीके से Thumbnail को डिजाइन करना आता है तब हम यूट्यूबर के लिए Thumbnail Designing का कार्य कर सकते है, इसके लिए आप एक से बढ़कर एक यूट्यूबर को उनकी ईमेल आइडी पर ईमेल कर सकते है और उनको जब एक Thumbnail Designer की जरूरत होगी तब वह आपको Hire कर लेंगे।
8. मोबाइल से इंस्टाग्राम पर पेज शुरू कीजिए.
इंस्टाग्राम भी आज के समय मे दुनिया का काफी बड़ा सोशल मीडिया बन चुका है जिसका की इस्तेमाल अब सभी तरह के लोग करते है लिए अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल मोबाइल से अपना समय व्यतीत करने के लिए करते है एवं कई सारे ऐसे भी लोग है जो की इसका इस्तेमाल मोबाइल से ही करके पैसा कमा रहे है।
जी हाँ, हम वर्तमान मे मोबाइल से ही इंस्टाग्राम पर खुद का पेज बनाकर उस पर तरह तरह के कंटेन्ट पोस्ट कर सकते है और जब पेज की लोकप्रियता और Fan Following काफी अच्छी हो जाती है तब हम मोबाइल से ही अपने पेज पर तरह तरह के Promotion करके, E Book बेचकर, Affiliate Marketing करके इत्यादि साधनों से पैसा कमा सकते है।
काफी सारे लोगों ने इसी तरह का कार्य मोबाइल से ही इंस्टाग्राम पर करना शुरू कर दिया है और वर्तमान मे एक अच्छे लेवल पर मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब की तरह ही पैसा कमा रहे है तो आप भी अगर मोबाइल से ही ऑनलाइन जॉब की तरह कार्य करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तब आप अलग अलग विषयों पर इंस्टाग्राम पेज बनाकर उसे Grow कर सकते है।
9. ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाने का जॉब कीजिए.
इस इन्टरनेट की दुनिया मे अब शिक्षक भी एक Celebrity के रूप मे उभरकर आ रहे है कई सारे शिक्षक मोबाइल से ही यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया और आज के समय मे उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है और वे अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है ऐसे मे अगर आप शिक्षक या आपने एक अच्छे लेवल की पढ़ाई कर रखी है और मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे वाला जॉब ढूंढ रहे है।
तब आप मोबाइल से ही ऑनलाइन छात्र छात्राओ को पढ़ा सकते है, इसके लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते है जहां पर आप Day 1 यानि पहले दिन से पैसा नहीं कमा पाएंगे लेकीन हाँ आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो आप जरूर ही कुछ महीनों मे पैसा कमाने लग जाएंगे क्योंकि यूट्यूब पर स्टूडेंट्स Viewers काफी अधिक है।
आप चाहे तो Unacadomy जैसे Ed. Tech प्लेटफॉर्म मे घर बैठे मोबाइल से ही पढ़ाना शुरू कर सकते है और मोबाइल पर घर बैठे काम करके पहले ही दिन से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
10. मोबाइल से फोटो बेचकर पैसा कमा सकते है.
अगर आप मोबाइल से ही ऑनलाइन घर बैठे जॉब करके पैसा कमाना चाहते है तब आप मोबाइल से अलग अलग खूबसूरत फोटो खींचकर और उन्हे बहुत अच्छे से एडिट करके ऑनलाइन बेच सकते है और पैसा कमा सकते है क्योंकि आज के समय मे इन्टरनेट पर ढेरों वेबसाइट्स है जहां पर हम अपने द्वारा खींचे या बनाए गए फोटो को बेच सकते है और पैसा कमा सकते है।
फोटो बेचने के लिए Adobe Stocks, Sutterstock, Alamy ये कुछ लोकप्रिय वेबसाइट्स है। जिसमे की आप बेझिझक अपने फोटो को बेचने के लिए List कर सकते है फिर जब कोई भी उपयोगकर्ता को आपके द्वारा List किया गया Image पसंद आता है तब वह आपके image को खरीदेगा जिसमे से कुछ पैसा वह वेबसाइट रखेगी और बाकी आपको दे देगी।
कुछ इस तरह आप मोबाइल से फोटो बेचकर भी पैसा कमा सकते है।
11. Quora के जरिए मोबाइल से ही जॉब की तरह पैसा कमा सकते है.
Quora एक काफी लोकप्रिय सवाल जवाब वेबसाइट है जिस पर हम सवाल पुछ सकते है और उनका जवाब पा सकते है और उसी तरह हम लोगों के पूछे हुए सवालों का जवाब भी दे सकते है आज के समय मे Quora के करोड़ों Active Users है जिसमे से काफी सारे लोग Quora से पैसा कमाते है क्योंकि इससे पैसे कमाने के कई सारे तरीके है।
मोबाइल से ही हम Quora पर कार्य करना शुरू कर सकते है, अगर हम लोगों को मददगार कंटेन्ट दे पाते है तब हमारा Quora का अकाउंट काफी तेजी के साथ Grow होने लगेगा जिसके बाद हम अपने Quora अकाउंट को विभिन्न तरीकों से Monetize करके पैसा कमा सकते है यहाँ तक की Quora का खुद का Monetization Program है जिसके द्वारा भी हम पैसे कमा सकते है।
Quora से पैसे कमाने के लिए आपको कंप्युटर या लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि इसे आप मोबाइल से शुरू कर सकते है। काफी सारे लोग पहले ही इसमे कार्य कर रहे है और अच्छे खासे पैसे कमा रहे है, इसके बारे मे विस्तार से जानने के लिए “Quora से पैसे कैसे कमाए” इसे पढ़ सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
कंटेन्ट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डिज़ाइनिंग जैसे पदों पर हम घर बैठे जॉब कर सकते है।
ऑनलाइन जॉब के लिए क्या करना पड़ता है?
ऑनलाइन जॉब करने के लिए हमारे पास कंटेन्ट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, वेबसाइट डिज़ाइनिंग जैसा कोई Skill होना चाहिए जिसके आधार पर हम ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते है।
गूगल मे जॉब पाने के लिए हमारे पास कंप्युटर साइंस से जुड़ी स्किल होनी चाहिए जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, Illustration इत्यादि।
निष्कर्ष
मोबाइल से आजकल किसी भी तरह का कार्य या जॉब करके पैसे कमाना मुमकिन है क्योंकि सारी चीजे ऑनलाइन आ चुकी है और हमारा मोबाइल एक स्मार्टफोन बन है, ऐसे मे वे सभी जो की घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से जॉब कैसे करे? इस बारे मे जानना चाहते थे एवं ऑनलाइन जॉब करके पैसा कमाना चाहते थे, उन सभी के आज के लिए आज का यह आर्टिकल काफी काम का रहा होगा।
उम्मीद है की आपने आज के इस मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल से काफी कुछ सीखा और जाना होगा। अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी और किसी भी तरह का सवाल है तो दिल से गुजारिश है की उस सवाल को नीचे Comment मे जरूर लिखे और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा करे।