नमस्ते दोस्तों, जिओ जो आज के समय मे देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क है इसके कई सारे प्रोडक्टस है उनमे से एक जिओ पेमेंट बैंक भी है जिसमे हम बिना एक रुपये खर्च किए फ्री मे सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है जिसके कई सारे फायदे है।
लेकिन कई सारे ऐसे लोग है जो की जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट तो खोलना चाहते है लेकिन खोल नहीं पाते है क्योंकि उन्हे जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे खोले? इस विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है।
लेकिन आप सभी को बता दे की जिओ पेमेंट बैंक हाल ही मे देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिसर्व द्वारा Approve किया गया है एवं जिसे एक पेमेंट बैंक की मान्यता मिल चुकी है जिसमे हम फ्री मे अकाउंट ओपन कर सकते है और उस अकाउंट का उपयोग हम गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे UPI Apps मे कर सकते है।
जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट ओपन करने पर हमें डेबिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिसका उपयोग हम ऑनलाइन किसी भी प्रकार का पेमेंट संबंधित कार्य के लिए कर सकते है, यह बैंक भी बिल्कुल पेटीएम पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक के जैसा ही है।
ऐसे मे अगर आपके पास भी अगर खुद का कोई बैंक अकाउंट नहीं है और आप खुद का ही एक बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है ताकि उसके जरिए पैसों का लेनदेन कर पाए तब आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे ओपन करे? यह जरूर जानना चाहिए।
जिओ पेमेंट बैंक क्या है?
जिओ पेमेंट बैंक बिल्कुल पेटीएम पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, NSDL पेमेंट बैंक के जैसा ही एक तरह का डिजिटल पेमेंट बैंक है जिसमे हम सेविंग अकाउंट बिल्कुल फ्री मे मोबाइल के माध्यम से ही खोल सकते है इस बैंक की शुरुआत 2018 मे रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा किया गया था एवं यह बैंक भारत के सभी बैंकों के बैंक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा Approved है।
आने वाले समय मे धीरे धीरे इस पेमेंट बैंक के Outlets देश के हर स्थानों पर खुलने वाला है, जिसकी वजह से इस बैंक पर अकाउंट खोलने से ग्राहकों को एक Physical बैंक जैसे एसबीआई, PNB, इत्यादि के जैसे ही कई सारे फायदे मिलने वाला है एवं अभी भी इस बैंक मे अकाउंट खोलने के कई सारे फायदे है।
जिओ पेमेंट बैंक का उपयोग कौन कौन से कार्य के लिए कर सकते है?
जिओ पेमेंट बैंक का उपयोग हम विभिन्न तरह के कार्य के लिए कर सकते है जैसे :-
- ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने के लिए।
- पैसों को निवेश करने के लिए।
- मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज इत्यादि।
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए।
- बिजली बिल, पानी का बिल पेमेंट करने के लिए।
- ट्रेन टिक बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग करने के लिए।
जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए हम कुछ दस्तावेजों की आवश्यक होती है जिसके आधार पर ही हम अकाउंट खोल सकते है जो की निम्नलिखित है :-
- आधार कार्ड होना चाहिए।
- पेन कार्ड होना चाहिए।
- एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे ओपन करे?
जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट ओपन करने के लिए हमें कही पर जाने की आवश्यकता नहीं है इसमे अकाउंट हम घर बैठे ही खोल सकते है और अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया Paperless यानि डिजिटल है साथ मे यह भी बता दे की यह एक प्रकार का वर्चुअल बैंक है जिसमे हम अपने बैंक अकाउंट को डिजिटल रूप से ही मोबाइल पर मैनेज कर सकते है। जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये :-
स्टेप 1. My Jio App को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिये.
जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर के माध्यम से अपने फोन मे My Jio App इंस्टॉल कीजिए और उसके बाद उस App को ओपन कीजिये फिर अपने जिओ वाले मोबाइल नंबर को दर्ज करके लॉगिन कीजिये।
स्टेप 2. अब जिओ पेमेंट बैंक मे जाइए.
My Jio App को फोन मे इंस्टॉल करके उसमे लॉगिन करने के बाद जहां पर Home का विकल्प दिखाई देगा उसके सबसे अंत मे Bank का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद Welcome to Jio payments bank का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की नीचे Lets get Started वाले विकल्प पर क्लिक कीजिये।
उसके बाद अगर आपके फोन मे दो सिम कार्ड्स है तब उसमे से एक सिम कार्ड का चयन कीजिये जिसके बाद आपने जिस सिम कार्ड का चयन किया है उस पर एक OTP मैसेज के जरिए आएगा जो की आपके मोबाइल पर Automatic Verify हो जाएगा। उसके बाद एक MPIN सेट कीजिये और Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आप जिओ पेमेंट बैंक के Dashboard पर आ जाएंगे।
स्टेप 3. अब Join Now वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और आगे बढ़िए.
जिओ पेमेंट बैंक के Dashboard पर जाने के बाद आपको एक Join Now का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए, अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपनिंग के समस्त Steps Mention रहेगा साथ मे उसके नीचे Next का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4. अब समस्त स्टेप्स को पूरा कीजिए.
जब आप Next के विकल्प पर क्लिक करते है तब उसके बाद Lets Start का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए OTO आएगा जो की Automatic ही Verify हो जाएगा फिर नीचे Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, उसके बाद कुछ Terms & Conditions आ जाएंगे जिन्हे Accept कीजिये।
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे Get My Document From Digilocker का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए अब Sign in Digilocker का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे अगर आपका पहले से अकाउंट है तब आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके Sign in कर सकते है लेकिन अगर आपका अकाउंट नहीं है तब Sign Up वाले विकल्प पर क्लिक कीजिये।
उसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज कीजिये और एक Security पिन सेट कीजिये और Submit पर क्लिक कीजिये फिर एक नया पेज आ जाएगा जिसमे नीचे के तरफ Allow का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए जिसके बाद My Jio आपके आधार कार्ड को Automatic Fetch कर लेगा अब पहला स्टेप पूरा हो जाएगा और दूसरा Personal Details का स्टेप आ जाएगा।
जिसमे आपके समस्त Personal Details दिखाई देगा जो की आधार कार्ड से Verify कर लिया गया है उसके बाद नीचे की ओर Email का विकल्प मिलेगा जिसमे अपना ईमेल Address दर्ज कीजिए और Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद अगला स्टेप Video KYC का आ जाएगा।
जिसमे अपने आप से संबंधित समस्त जानकारीयो को दर्ज कीजिये एवं यहाँ पर आपको पेन कार्ड Details भी दर्ज करना है जिसके बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए अब Nominee का विकल्प आ जाएगा जिसे No कर दीजिए क्योंकि इसे हम बाद मे भी Add कर सकते है उसके बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5. अब Video KYC पूरा कीजिए.
जब आप Next वाले विकल्प पर क्लिक करते है तब उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपने जो भी Details अब तक दर्ज किया है वह सब लिखा आ जाएगा अब Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए अब आपको अपना Full KYC वीडियो कॉल के जरिए पूरा करना होगा।
जिसके लिए आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड ये सभी होने चाहिए और साथ मे एक अच्छा इंटरनेट Connection भी होना चाहिए अब KYC को पूरा करने के लिए Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, उसके बाद Start call with the Agent वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए उसके बाद कुछ Permission को Allow कीजिए।
इतना करने के बाद आपका वीडियो कॉल जिओ एजेंट के साथ जुड़ जाएगा जहां पर वह आपके द्वारा दर्ज किया गया समस्त डिटेल्स आपसे पूछेगा और साथ मे वह आपको आपसे आपका आधार कार्ड व पेन कार्ड दिखाने को कहेगा जिसके बाद Video KYC पूरा हो जाएगा उसके 48 घंटों के अंदर मे ही आपका जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट सफल रूप से ओपन हो जाएगा।
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के फायदे
आज के समय मे जिओ पेमेंट बन अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाये दे रही है ऐसे मे जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने के कई सारे फायदे है जैसे :-
- इसमे हम बिल्कुल फ्री मे सेविंग अकाउंट खोल सकते है।
- जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने पर फ्री मे हमें वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसका उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते है।
- जिओ पेमेंट बैंक मे हम अकाउंट सिर्फ मोबाइल से ही घर बैठे खोल सकते है।
- इसमे किसी भी प्रकार का Minimum Balance Requirement नहीं है।
- इसमे हमें 4 प्रतिशत का Interest Rate मिलता है।
- हम इसके जरिए किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है।
निष्कर्ष
जिओ पेमेंट बैंक का अकाउंट हम बड़ी ही आसानी से खोल सकते है एवं खोलने के बाद आप अपने अकाउंट को My Jio App के माध्यम से मैनेज कर सकते है एवं My Jio App पर जाकर आप अपने अकाउंट नंबर, IFSC कोड, डेनित कार्ड इत्यादि डिटेल्स को देख सकते है, अब हमने आप सभी के साथ Jio Payment Bank Account Kaise Khole, से संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है।
उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़कर आपने काफी कुछ सीखा होगा और घर बैठे जिओ पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे खोले? यह भी जान लिया होगा। अब अंत मे आपसे यही कहना चाहूँगा की इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन मे है तो उसे नीचे Comment मे लिखिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिए।