आजकल हम सभी अपने मोबाइल मे तरह तरह ऐप्स एवं वेबसाइट्स का उपयोग करते है पहले के समय मे मोबाइल मे इतना अधिक Storage नहीं होता था जिस वजह से हम ऐसा नहीं कर पाते थे लेकीन आजकल कम से कम कीमत वाले मोबाइल मे भी हमें पर्याप्त स्टोरेज मिल जाता है जिस वजह से हम सभी के मोबाइल मे दिनभर फालतू मैसेज आते रहते है इस वजह से आपके भी मन मे फालतू मैसेज कैसे बंद करे? यह सवाल अवश्य ही आया होगा।
जब हम मोबाइल नया खरीदते है तब उस समय फालतू मैसेज या फालतू के नोटिफिकेशन बहुत ही कम आते है फिर जब थोड़ा पुराना होते जाता है तब फालतू के मैसेज या फालतू के नोटिफिकेशन काफी अधिक आने लगते है ऐसा इसीलिए होता है की जब मोबाइल नया होता है तब उसमे हम किसी भी ऐप या वेबसाइट को अनुमति नहीं दिए रहते है लेकीन समय के साथ हम तरह तरह के वेबसाइट और ऐप्स मे जाते है।
साथ मे हम उन ऐप्स और वेबसाइट्स को अपने फोन की काफी सारे अनुमति दे देते है जिस वजह से वे बेवजह का फालतू मैसेज या फालतू के नोटिफिकेशन समय समय पर भेजते रहते है ताकि उन पर हम क्लिक करके और उनका फायदा हो जिससे हम परेशान होकर मोबाइल मे फालतू के नोटिफिकेशन कैसे बंद करे? इस तरह के सवाल सर्च करते है।
इस वजह से आज के इस आर्टिकल को मैंने लिखे का सोचा जिसमे मैं आप सभी को इन्ही सभी के बारे मे बताने वाला हूँ जिसे जानने के बाद मोबाइल मे आने वाले फालतू मैसेज या नोटिफिकेशन कैसे बंद करे? इस तरह का सवाल दोबारा पूछने या सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
मोबाइल मे फालतू के मैसेज या नोटिफिकेशन क्यों आते है?
दरअसल हम अपने फोन मे तरह तरह के ऐप्स को इंस्टाल करते है, तरह तरह के वेबसाइट्स को Visit करते है दिक्कत इससे बिल्कुल भी नहीं है दिक्कत तब होती है जब हम इन ऐप्स और वेबसाइट्स को अपने फोन मे Notifications भेजने की अनुमति दे देते है ऐसे करने से ये ऐप्स बार बार हमारे फोन मे अपने तरह तरह के Deals का Notifications भेजते रहते है ताकि हम उन पर क्लिक करके इनके Deal मे शामिल हो जाए और इनकी बिक्री बढ़े।
इसी तरह अपने फोन मे इंस्टॉल करके ऐप्स और Visit करने वाले वेबसाइट्स मे जब अकाउंट बनाने हेतु अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देते है तब ये ऐप्स और वेबसाइट उसे अपने डेटाबेस मे स्टोर कर लेते है और बाद मे हमारे मोबाइल नंबर पर बार बार अपने Deals और Offers के Notifications भेजते रहते है इसी वजह से अक्सर मोबाइल मे फालतू के मैसेज या नोटिफिकेशन आते है।
मोबाइल मे फालतू के नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?
अगर आपके मोबाइल मे फालतू के Notifications आते है तो उसे आप बड़ी ही आसानी के साथ Permanent बंद कर सकते है इसके लिए सबसे पहले उन ऐप्स का पता लगा लीजिए जिन ऐप्स से बार बार फालतू के Notifications आ रहे है केवल ऐप्स से ही फालतू के Notifications आते है तो उन ऐप्स पहचानने के बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से मोबाइल मे आने वाले फालतू के Notifications को बंद कर सकते है –
1. सबसे पहले उन सभी ऐप्स को पहचानिए जिस ऐप्स से पहचानिए बार बार Notifications आ रहा है जिसके बारे मे मैंने ऊपर भी बताया है उसके बाद अपने फोन के सेटिंग मे चले जाइए।
2. अब अपने फोन के सेटिंग मे जाने के बाद आपको वहाँ पर Apps या App Manager वाले सेटिंग को ढूँढना है और फिर ढूँढने के बाद उस पर क्लिक कर दीजिए।
3. उसके बाद आपको उन सभी ऐप्स को ढूँढना है जो ऐप्स आपको बार बार फालतू के Notifications भेज रहे है और समस्त ऐप्स को ढूँढने के बाद उनमे से किसी एक पर क्लिक कर दीजिए।
4. अब क्लिक करने के बाद काफी सारे विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से आपको Notifications वाले विकल्प को ढूँढना है और उस पर क्लिक कर देना है।
5. फिर आपने उस ऐप को Notifications भेजने का अनुमति दे रखा है उसे बंद करने के लिए Allow Notifications को बंद कर देना है।
5. इसी तरह एक एक कर के सभी ऐप्स जो आपको फालतू के Notifications भेज रहे है उनके Notifications को बंद कर दीजिए जिसके बाद आपके मोबाइल मे फालतू के नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा।
मोबाइल मे फालतू के मैसेज कैसे बंद करे?
अक्सर करके आजकल हमारे मोबाइल मे फालतू के काफी सारे Text Messages आते रहते है जिनसे हम बार बार Disturb होते रहते है मैं उन Messages की बात नहीं कर रहा जो सिम कार्ड कंपनी एवं जरूरी चीज जैसे बैंक, अपने Contacts के, बीमा के, योजना के Messages आते है ये सभी महत्वपूर्ण Messages होते है मैं बात कर रहा हूँ फालतू Messages की जो की अलग अलग Websites और Apps द्वारा भेजे जाते है।
जैसे पैसों जीतो वाले मैसेज, Rummy एवं तरह तरह Fantasy gaming Apps के मैसेज और इसी तरह के आने वाले समस्त मैसेज जिनसे हम परेशान हो जाते है इन्हे अपने फोन मे आने से बंद करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज वाले ऐप को ओपन कीजिए।
2. उसके बाद किसी भी एक फालतू मैसेज पर क्लिक कीजिए जिसे आप बंद करना चाहते है।
3. जिसके बाद ऊपर तीन बिन्दु (Tree Dots) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
4. उसके बाद कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Details का विकल्प खुल जाएगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
5. अब ऊपर एक Block and Report Spam का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, फिर एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे से Ok पर क्लिक कर दीजिए।
इसी तरह सभी फालतू मैसेज को Block and Report Spam कर दे ऐसा करने से वे आपको उसी Message आइडी से दोबारा मैसेज नहीं भेज पाएंगे जिससे आपके फोन मे फालतू के मैसेज आना भी बंद हो जाएगा।
निष्कर्ष
मोबाइल मे कई बार उल्टे सीधे मैसेज और Notification भी मोबाइल के होम स्क्रीन मे ही आ जो की काफी अभद्रजनक होता है जिसे अगर हमारा कोई दोस्त या परिवार का सदस्य गलती से हमारे मोबाइल मे देख लेता है तब इससे हमें अपमानजनक महसूस हो सकता है इस वजह से इन फालतू के मैसेज और Notification को समय रहते बंद करना जरूरी है जिसके बारे मे ही हमने इस आर्टिकल मे बताने की कोशिश की है।
मुझे उम्मीद है की आप सभी पाठको ने इस आर्टिकल को अवश्य ही अंत तक पढ़ा होगा और पढ़कर फालतू मैसेज या नोटिफिकेशन कैसे बंद करे? इस बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल कर ली होगी, अब भी अगर आपके दिमाग मे किसी तरह का Doubt या कोई सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे जरूर से ही बिना किसी हिचकिचाहट के लिख दीजिए।